महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
उत्तराखंड समूह ग
मॉडल पेपर 2021 - (mock test - 11)
Uksssc 2021 (test-11) समूह - ग (पटवारी एवं लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक 746 पद , स्नातक स्तरीय 854 पद , बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट - 11)
देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पद व 746 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें .।
उत्तराखंड समूह ग प्रैक्टिस पेपर सीरीज - (11)
(1) जैविक ऊर्जा.............है ?
(a) डीएनए
(b) आर एन ए
(c) एटीपी
(d) कार्बोहाइड्रेट
(a) डीएनए
(b) आर एन ए
(c) एटीपी
(d) कार्बोहाइड्रेट
(2) निम्नलिखित में से कौन सा मानव अंग एंजाइमों के साथ ही हार्मोन स्रावित करता है?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) गुर्दा
(d) हृदय
(3) पुष्पित पौधे का कौन सा हिस्सा इसके प्रजनन के लिए जिम्मेदार है?
(a) तना
(b) पत्ते
(c) जड़
(d) फूल
(4) निम्नलिखित में से कौन जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है?
(a) ओजोन छिद्र
(b) ग्लोबल वार्मिंग
(c) अम्ल वर्षा
(d) चक्रवात
(5) जिंक के साथ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर कौन सी गैस उत्पन्न होती है
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(6) ग्राम सभा जो की पंचायती राज प्रणाली की नींव है इस निकाय में निम्नलिखित में कौन शामिल होते हैं?
(a) पंचायत के क्षेत्र में शामिल गांव में रहने वाले व्यक्ति
(b) पंचायत के चुने हुए सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुने गए सदस्य
(c) पंचायत के क्षेत्र में शामिल गांव की निर्वाचक सूची में पंजीकृत व्यक्ति
(d) गांव के व्यक्तियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने गए सदस्य
(7) 19वीं शताब्दी के मध्य में दीनबंधु मित्रा द्वारा लिखित बंगाली नाटक 'नील दर्पण' निम्नलिखित में से किसके बारे में है?
(a) सन्यासी विद्रोह
(b) नील विद्रोह
(c) बंगाल अकाल
(d) बंगाल में सिपाही विद्रोह
(8) रेपो दर तथा रिवर्स रेपो दर भारतीय रिजर्व बैंक के किस विषय के तहत् आते हैं
(a) गुणात्मक उधार नियंत्रण उपायों के तहत
(b) मात्रात्मक उधार नियंत्रण उपायों के तहत
(c) राजकोषीय नीति उपायों के तहत
(d) विनिमय दर प्रबंधन उपायों के तहत
(9) पूना संधि के बारे में निम्न विकल्पों में से क्या सही है
(a) महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना वंचित वर्गों के लिए अलग निर्वाचक वर्गों का सृजन करेंगे
(b) महात्मा गांधी और डॉ. बी. आर. अंबेडकर हिंदू संयुक्त निर्वाचन वर्ग कायम रखें और वंचित वर्गों को आरक्षित सीट दे
(c) महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक रूप से वंचित वर्गों द्वारा पानी निकालने के लिए अधिकार को सुरक्षित करें
(d) महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना मुस्लिम समुदाय के लिए सांप्रदायिक अवार्ड(पृथक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रावधान) देने हेतु सहमत हो
(10) मुगल सम्राट अकबर के हिंदू सलाहकार बीरबल का जन्म का नाम इनमें से क्या था ?
(a) इंद्रेश दास
(b) महेश दास
(c) सुरेश दास
(d) मुकेश दास
(11) मिनिकॉय और अमनदिवी दीप कौन से दीप समूह का हिस्सा है
(a) अंडमान व निकोबार
(b) इंडोनेशिया
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) फिजी
(12) निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है जिसमें Y,H,W,M,A शामिल है
(a) V
(b) P
(c) T
(d) U
(13) P एक के बराबर हैं और सभी व्यंजन शून्य के बराबर हैं तो निम्नलिखित में से किस का मान 0 नहीं है
(a) P+B×F-Q-E
(b) O×R+C×S - E+A
(c) (M+P)×(F - H+B)
(d) (U-E)×(P+S+D)
(14) यदि FIRST को GJSTU को रूप में कोड दिया जाता है तो CEMENT का कोड क्या होगा?
(a) DFNFOU
(b) DENTLE
(c) BDLDMS
(d) BFNFOU
(15) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द FORTHCOMING के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है (एक अक्षर का उपयोग सिर्फ उतनी बार ही किया जा सकता है जितनी बार वह दिए शब्द में प्रयुक्त हुआ है)
(a) SHOOTING
(b) THRONG
(c) IGNORANT
(d) NOTHING
(16) दी गई श्रंखला में अगला पद क्या होगा
4096, 3072, 2304, 1728, 1296...........
(a) 972
(b) 729
(c) 243
(d) 486
(17) आय का वितरण मापा जाता है-
(a) फिलिप वक्र से
(b) लोरेंज वक्र से
(c) मार्शल वक्र से
(d) लाफर वक्र से
(18) संविधान में किस अनुच्छेद में वयस्क मताधिकार को मान्यता दी गई है-
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 325
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 327
(19) संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है
(a) अनुच्छेद 12
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 15
(20) कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है
(a) अंग्रेजी
(b) हिंदी
(c) संस्कृत
(d) उर्दू
(21) धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) मंत्री परिषद
(22) संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्ति नहीं है?
(a) संसद का सत्र आहूत करना
(b) संसद का सत्रावसान करना
(c) संसद की बैठक स्थगित करना
(d) अध्यादेश जारी करना
(23) भारत में निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी नवीनतम है?
(a) अरावली
(b) विद्यांचल श्रेणी
(c) हिमालय श्रेणी
(d) पूर्वी घाट
(24) महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार पत्र का नाम क्या था ?
(a) दी इंडियन ओपिनियन
(b) लीडर
(c) नेशनल हेराल्ड
(d) दि पायनीयर
(25) आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की ?
(a) सिकंदर लोदी
(b) अकबर
(c) फिरोज तुगलक
(d) शाहजहा
(a) सिकंदर लोदी
(b) अकबर
(c) फिरोज तुगलक
(d) शाहजहा
(26) निम्नलिखित में से किसने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना की थी?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(27) सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की?
(a) केशव चंद्र सेन
(b) पंडिता रमाबाई
(c)डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(d) ज्योतिबा फुले
(28) न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) शंकर
(d) बल्लभ
(29) वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार उत्तराखंड के कितने क्षेत्रफल पर वनावरण तथा वृक्षावरण का विस्तार पाया जाता है?
(a) 24303 वर्ग किलोमीटर
(b) 25144 वर्ग किलोमीटर
(c) 26705 वर्ग किलोमीटर
(d) 28350 वर्ग किलोमीटर
(30) उत्तराखंड में प्राचीन ऐतिहासिक स्थान जो कत्यूरी राजाओं का मुख्य स्थान भी रहा है?
(a) दूनागिरी
(b) बागेश्वर
(c) द्वाराहाट
(d) जागेश्वर
(31) कल्याण चंद्रोदयम की रचना किसने की थी?
(a) भीष्म चद
(b) कवि शिव
(c) कल्याण चंद
(d) गुरु वज्ञान चंद
(32) चांदपुर गढ़ का राज्य स्थित था?
(a) पौड़ी गढ़वाल में
(b) पिथौरागढ़ में
(c) चमोली में
(d) अल्मोड़ा में
(33) गोरखा शासन के संबंध में कौन सा कथन सही है?
1. गोरखा नेपाल के लड़ाकू थे।
2. जो कमल शाह कुमाऊ का पहला नियुक्त सूबेदार था ।
3. सेनापति अमर सिंह ने उन 1791 ई. में गढ़वाल पर शासन किया था ।
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 , 2 और 3
1. गोरखा नेपाल के लड़ाकू थे।
2. जो कमल शाह कुमाऊ का पहला नियुक्त सूबेदार था ।
3. सेनापति अमर सिंह ने उन 1791 ई. में गढ़वाल पर शासन किया था ।
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 , 2 और 3
(34) चैतू तथा माणकू नामक चित्रकार को किस राजा ने अपने दरबार में आश्रय दिया था ?
(a) फतेहशाह
(b) प्रीतम शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) कीर्ति शाह
(a) फतेहशाह
(b) प्रीतम शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) कीर्ति शाह
(35) अल्पसंख्यक आयोग का गठन उत्तराखंड में कब हुआ ?
(a) 27 मई 2003
(b) 18 अगस्त 2006
(c) 30 मई 2008
(d) 12 फरवरी 2009
(36) नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किसे अपना निजी सहायक नियुक्त किया गया था?
(a) पितृ शरण रतूड़ी
(b) बुद्धि शरण रावत
(c) चंद्र सिंह नेगी
(d) बद्री दत्त पांडेय
(37) निम्नलिखित में से किसने बच्चों के लिए हिंदी पत्र बोध बाल पत्रिका तथा सुमन सौरभ नाम से कविता संग्रह प्रकाशित किया था?
(a) भवानी सिंह रावत
(b) बलदेव सिंह आर्य
(c) श्री देव सुमन
(d) प्रयाग दत्त पंथ
(38) 'नशा नहीं रोजगार दो' का नारा कब दिया गया था?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1984
(d) वर्ष 1986
(39) कौन कत्यूरी राजाओं की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती थी
(a) कामाख्या
(b) सरस्वती
(c) लक्ष्मी
(d) नंदा देवी
(40) गोरखा शासक और गढ़वाल के राजा के मध्य किस वर्ष संधि हुई थी
(a) 1792 ई
(b) 1793 ई
(c) 1815 ई
(d) 1818 ई
(41) आधा राज्य अंग्रेजो के कब्जे में जाने के पश्चात गढ़वाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर कहां स्थापित की
(a) पौड़ी
(b) चमोली
(c) टिहरी
(d) उत्तरकाशी
(42) अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना हुई
(a) 1870 ई
(b) 1871 ई
(c) 1875 ई
(d) इनमें से कोई नहीं
(43) कुमाऊं परिषद की स्थापना कब हुई
(a) वर्ष 1912 में
(b) वर्ष 1914 में
(c) वर्ष 1916 में
(d) वर्ष 1918 में
(44) व्यक्तिगत सत्याग्रह आरंभ करने हेतु उत्तराखंड में प्रथम बैठक कहां बुलाई गई थी
(a) डाडामंडी
(b) गुजडूं
(c) जयहरीखाल
(d) खैरासैंण
(45) निम्नलिखित में से कौन सही सम्मिलित नहीं है
स्वतंत्रता सेनानी उपनाम
(a) हर्ष देव औली। काली कुमाऊं का शेर
(b) पंडित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पुत्र
(c) बद्री दत्त पांडे कुर्मांचल केसरी
(d) इंद्रमणि बडोनी। हिंम पुत्र / धरती पुत्र
(46) वर्ष 1914 में प्रारंभ हुए सड़क आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था
(a) मोटर मार्ग का निर्माण
(b) पगडंडियों का निर्माण
(c) यात्री सुरक्षा
(d) सड़क किनारे बिजली की व्यवस्था
(47) पहाड़ी डालो पर जल को रोककर जल संचय हेतु बनाया जाता है
(a) गाड गधेरा
(b) चाल खाल
(c) पाटा
(d) पोखर
(48) पोखर को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(a) ताल
(b) नाल
(c) ढाक
(d) खाल
(49) पूर्वी गंगा नहर की शाखाएं हैं-
(a) चंदोक
(b) नगीना
(c) नहटोर
(d) ये सभी
(50) उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब प्रारंभ कब हुआ?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
(51) टिहरी में बांध विरोधी समिति का गठन कब हुआ था?
(a) वर्ष 1975
(b) वर्ष 1977
(c) वर्ष 1978
(d) वर्ष 1979
(52) मनेरी-भाली परियोजना किस जिले में निर्मित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) चमोली
(53) आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार कृषि का राज्य सकल घरेलू उत्पाद में योगदान है
(a) 5.9
(b) 8.91
(c)10.57
(d)12.50
(54) राज्य में उत्पादित मडुआ (कोदो) अनाज का निर्यात किया जाता है-
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) सिंगापुर
(55) राज्य में निम्न में से कौन सी कृषि का समस्याएं हैं-
(a) वित्त की कमी
(b) वैज्ञानिक विधि का अभाव
(c) अवसंरचनात्मक विकास का अभाव
(d) उपरोक्त सभी
(56) निम्न में से कौन राज्य में पलायन को रोकने में सहायक है
(a) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(b) रोजगार हेतु विशेष फंड
(c) अटल आवास योजना
(d) उपयुक्त सभी
(57) कमर का आभूषण 'तगड़ी' किस धातु का बना होता है
(a) सोना
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) पीतल
(a) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(b) रोजगार हेतु विशेष फंड
(c) अटल आवास योजना
(d) उपयुक्त सभी
(57) कमर का आभूषण 'तगड़ी' किस धातु का बना होता है
(a) सोना
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) पीतल
(58) निम्नलिखित में से किस त्यौहार /पर्व में को चाचरी का आयोजन किया जाता है?
(a) खतडुवा
(b) सारा
(c) नुणाई
(d) आठू
(59) भुवनेश्वरी देवी का मेला किस जिले में लगता है?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) पौड़ी गढ़वाल
(60) गढ़वाल क्षेत्र के लोकनृत्यों में कौन-सा नृत्य उस समय किया जाता है जब हाल ही में विवाहित लड़की प्रथम बार मायके आती है?
(a) चौफुला
(b) जागर
(c) झुमैला
(d) थड़िया
(61) भारत में अंग्रेजों के आगमन के पूर्व कैसी व्यवस्था स्थापित थी
(a) पूर्व परंपरागत भूमि व्यवस्था
(b) लगान व्यवस्था
(c) जमाखोरी व्यवस्था
(d) अनौपचारिक व्यवस्था
(62) स्थाई बंदोबस्त को कार्नवालिस ने किस वर्ष लागू किया?
(a) 1793
(b) 1772
(c) 1790
(d) 1780
(a) चौफुला
(b) जागर
(c) झुमैला
(d) थड़िया
(61) भारत में अंग्रेजों के आगमन के पूर्व कैसी व्यवस्था स्थापित थी
(a) पूर्व परंपरागत भूमि व्यवस्था
(b) लगान व्यवस्था
(c) जमाखोरी व्यवस्था
(d) अनौपचारिक व्यवस्था
(62) स्थाई बंदोबस्त को कार्नवालिस ने किस वर्ष लागू किया?
(a) 1793
(b) 1772
(c) 1790
(d) 1780
(63) टिहरी गढ़वाल देहरादून उत्तरकाशी में पटवारी नहीं रखे जाने का क्या कारण था?
(a) रजवाड़ा होने के कारण
(b) पूर्व राज्य न होने के कारण
(c) क्षेत्रफल कम होने के कारण
(d) खंडित होने के कारण
(64) निम्न में से इनपुट आउटपुट तथा प्रोसेसिंग डिवाइस साथ मिलकर क्या निरूपित करते हैं ?
(a) मोबाइल डिवाइस
(b) सर्किट बोर्ड
(c) कम्प्यूटर सिस्टम
(d) इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग साइकिल
(65) कंप्यूटर में कौन-सी यूनिट मेमोरी तथा अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट के मध्य संसार में सहायता करती है ?
(a) CMU
(b) CCU
(c) UPS
(d) CPU
(66) DPI दर्शाता है -
(a) डॉट प्रति इंच
(b) डिजिटल प्रति यूनिट
(c) डॉट्स पिक्सल इंक
(d) डॉट प्रति इंक
(67) जब आप कंप्यूटर को बंद करते हैं तो बूट रूटीन इस प्रक्रिया को प्रर्दशित करेगा -
(a) रैम प्रक्रिया
(b) डिस्क ड्राइव प्रक्रिया
(c) मेमोरी प्रक्रिया
(d) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
(68) निम्न में से कौन इंटरनेट तथा ईमेल से संबंधित है?
(a) बूटअप
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) वायरस
(69) सक्रीय विंडो को बंद करने के लिए प्रयुक्त शॉर्टकट कीज कौन सी है ?
(a) Ctrl + F5
(b) Alt + F4
(c) Ctrl + F4
(d) Alt + F5
(70) वर्ड डॉक्युमेंट्स के लिए डिफॉल्ट एक्सटेंशन क्या है ?
(a) .doc
(b) .txt
(c) .wrd
(d) .fil
(71) जून 2021 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(a) अजय माथुर
(b) राजीव कुमार
(c) अरुण कुमार मिश्र
(d) एनके सिंह
(72) निम्नलिखित में कौन सम्मिलित नहीं है ?
(a) भाविना बेन पटेल - टेबल टेनिस
(b) अवनि लेखरा। - शूटिंग
(c) प्रमोद भगत। - बैटमिंटन
(d) सुमित अंतिल। - हाई जंप
(73) निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा 'शून्य अभियान' की शुरुआत की गई है ?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) नीति आयोग
(74) 9 सितंबर 2021 को किसकी अध्यक्षता में 13 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया ?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन
(75) हाल ही में आयोजित 'यूएस ओपन 2021' के पुरुष विजेता कौन रहे ?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) राफेल नडाल
(c) एंडी मरे
(d) डेनियल मेदवदेव
(76) हाल ही में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को देश का 53वां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है यह किस राज्य में है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
(77) वर्ष 2021 में किन्हें फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा?
(a) भानुमति घीवाल
(b) डॉ. शैला कैनी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(78) उत्तराखंड राज्य मे प्रत्येक वर्ष 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष हिमालय दिवस की थीम थी-
(a) जैव विविधता
(b) अपनी आवाज उठाओ, ना कि समुन्द्र स्तर की
(c) हिमालय : विज्ञान और ज्ञान
(d) बेहतर पर्यावरण के लिए प्रयत्न
(79) प्रसिद्ध पुस्तक "गीत गोविंद" के लेखक कौन थे?
(a) जीमूतवाहन
(b) मलिक मोहम्मद जायसी
(c) सुब्रमण्यम भारती
(d) जयदेव
(80) भारत की सबसे बड़ी ओपन - एयर फर्नरी का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तराखंड
(a) बै
(b) बैठ
(c) अक
(d) क
(82) 'तैरती चलती है इसलिए नाव को .................कहते हैं' रिक्त स्थान में निर्णय वित्त में से कौन सा शब्द आएगा ?
(a) तरणी
(b) तरुणी
(c) तरणि
(d) तरुणि
(83) 'पानी न बरसता तो धान सूख जाता' किस प्रकार का वाक्य है?
(a) आज्ञा वाचक
(b) संकेतवाचक
(c) संदेह वाचक
(d) इच्छा वाचक
(84) निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(a) सारा राज्य उसके लिए थाती था
(b) ऐसी अघात बात और देखने में आती है
(c) इन दोनों में केवल यही अंतर है
(d) मैं आपके दर्शन करने आया हूं
(85) अवधी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है
(a) मागधी
(b) अर्धमागधी
(c) शौरसेनी
(d) ब्राचड़
(86) "तुम आ जाते एक बार।
(a) मागधी
(b) अर्धमागधी
(c) शौरसेनी
(d) ब्राचड़
(86) "तुम आ जाते एक बार।
कितनी करुणा, कितने संदेश,
पथ में बिक जाते बन पराग"
इन पंक्तियों में कौन सा रस सृजित होता है?
(a) श्रृंगार रस
(b) वीर रस
(c) अद्भुत रस
(d) वीभत्स रस
(a) श्रृंगार रस
(b) वीर रस
(c) अद्भुत रस
(d) वीभत्स रस
(87) 'वह हमेशा अपने भाई के गीत गाता रहता है' वाक्य में.............अव्यय पद है.
(a) वह
(b) हमेशा
(c) अपने
(d) गीत
(88) 'नीली कमीज वाला लड़का अभी-अभी गया है' छायांकित पद.......... है?
(a) संज्ञा उपवाक्य
(b) विशेषण उपवाक्य
(c) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(d) प्रधान उपवाक्य
(89) 'साहित्य अजर अमर है' वाक्य में आए 'अजर' शब्द का अर्थ क्या है ?
(a) जिसे जंग न लगे
(b) जिसे मृत्यु का भय न हो
(c) जो कभी बूढ़ा न हो
(d) जो जर्जर हो गया हो
(90) 'साहित्य से नवजीवन प्राप्त होता है' वाक्य के छायांकित शब्द में कौन सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
(91) पवन शब्द का पर्यायवाची.................नहीं है-
(a) समीर
(b) अनल
(c) मारुत
(d) वात
(92) कडुआहट शब्द में........... प्रत्यय है?
(a) हट
(b) ट
(c) आहट
(d) आह
(93) 'का बरखा जब कृषि सुखाने' तब कहा जाता है जब कोई--
(a) समय पर काम नहीं हो
(b) समय को व्यर्थ गंवा दिया गया हो
(c) समय का लाभ नहीं उठाता हो
(d) समय का पालन करता है
(94) 'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग कब होता है जब कोई--
(a) पाव दबाता है
(b) चापलूसी करता है
(c) इधर उधर की हाॅकता है
(d) तलवों में छाले हो जाते हैं
(95) सम् उपसर्ग का 'म्' किस शब्द में सुनाई पड़ता है
(a) संयम
(b) संवाद
(c) संभावना
(d) संख्या
(96) नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए उसका सारा सौंदर्य उसकी....... में है?
(a) आंखों
(b) बालों
(c) हंसी
(d) मुख मंडल
(97) ऐसे शब्द जो संस्कृत और प्राकृत से विकृत होकर हिंदी में आए हैं उन्हें कहते हैं ?
(a) तत्सम
(b) देशज
(c) विदेशी
(d) तद्भव
(98) इनमें से कौन संधि का गुण है?
(a) संधि निरर्थक अक्षरों को मिलाकर सार्थक शब्द बनाती है
(b) संधि में समास होता है
(c) संदीप 2 पदों का योग होता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(99) निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द बताइए
(a) अनधिकार
(b) उज्वल
(c) अनुसरण
(d) उपलक्ष्य
(100) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्वीकारोक्ति संयोजन (बोधक) नहीं है?
(a) हहो
(b) है
(c) हू
(d) हाय
Related posts -:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.