UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -09
उत्तरकाशी जनपद से संबंधित प्रश्न
उम्मीद है आपने उत्तरकाशी के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम उत्तराकाशी जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने उत्तरकाशी के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए।
Top 30 MCQ question uttrkashi
(1) उत्तरकाशी का सबसे प्राचीन नाम क्या है ?
(a) रुद्रावर्त
(b) मकरपुर
(c) बाडाहाट
(d) मोरध्वज
(2) पुराणों के अनुसार उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है?
(a) पुनाड़
(b) बाड़ाहाट
(c) मयूरपुर
(d) सौम्यकाशी
(3) ह्वेनसांग ने अपनी यात्रा वृतांत में उत्तरकाशी को किस नाम से उल्लेख किया है ?
(a) पृथ्वीपुर
(b) शत्रुघ्न
(c) राजगढ़ी
(d) वीरभद्र
(4) कुणिन्द शासक अमोघभूति की यज्ञ वेदिकाऐं कहां से प्राप्त हुई हैं ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) उत्तराखंड में तिलाड़ी कांड को निम्न में से किस की संज्ञा दी है?
(a) चोरा चोरी कांड
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) काकोरी कांड
(d) इनमें से कोई नहीं
(6) उत्तराखंड में तिलाड़ी कांड की घटना कब घटित हुई?
(a) 30 मई 1930
(b) 28 फरवरी 1929
(c) 30 मई 1929
(d) 28 फरवरी 1930
(7) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद का कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(8) उत्तरकाशी शहर की किस नदी के तट पर बसा हुआ है?
(a) अलकनंदा
(b) मंदाकिनी
(c) भागीरथी
(d) गंगोत्री
(9) कालिंदी दर्रा स्थित है-
(a) उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के बीच
(b) उत्तरकाशी और चमोली के बीच
(c) उत्तरकाशी और तिब्बत के बीच
(d) उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के बीच
(10) उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के बीच कौन सा दर्रा स्थित है?
(a) नेलांग दर्रा
(b) बरासू दर्रा
(c) सागचोकला दर्रा
(d) श्रृंगकंठ दर्रा
(11) निम्न में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी और तिब्बत के बीच स्थित नहीं है ?
(a) थांगला दर्रा
(b) नेलांग दर्रा
(c) कालिंदी दर्रा
(d) मुलिंगला दर्रा
(12) 'पहाड़ का रेगिस्तान' व 'उत्तराखंड का लद्दाख' निम्न में से किस घाटी को कहा जाता है ?
(a) भैरव घाटी
(b) नेलांग घाटी
(c) नीति घाटी
(d) बासपा घाटी
(13) निम्न में से सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित पर्वत कौन सा है?
(a) थलैया सागर
(b) गंगोत्री पर्वत
(c) बंदरपूंछ पर्वत
(d) जैलंग पर्वत
(14) निम्न में से किस नदी को पुराणों में से सूर्य की पुत्री व यम की बहन बताया गया हैै?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरयू
(d) गोमती
(15) उत्तराखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(d) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(16) निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल गोमुख है ?
(a) भागीरथी
(b) यमुना
(c) टोंस नदी
(d) जाड़ गंगा
(17) निम्न में से उत्तरकाशी में स्थित गर्म पानी का ताल कौन सा है?
(a) केदारताल
(b) फाचकंड़ी बयांताल
(c) सरताल
(d) मंगलाछु ताल
(18) यमुना नदी का उद्गम स्थल यमुनोत्री कांठा हिमनद किस पर्वत पर स्थित है?
(a) गंगोत्री पर्वत
(b) श्रीकंठ पर्वत
(c) बंदरपूंछ पर्वत
(d) केदारनाथ पर्वत
(19) गंगा नदी की भारत में कुल लंबाई है ?
(a) 2900 किलोमीटर
(b) 2525 किलोमीटर
(c) 2500 किलोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
(20) भागीरथी और अलकनंदा का संगम स्थल है?
(a) नंदप्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) कर्ण प्रयाग
(d) रुद्रप्रयाग
(21) उस ताल का नाम बताइए जिसका नाम "हिमालय ब्राउन ट्राउन" प्रजाति की मछलियों के नाम पर रखा गया है तथा इस जिसे 6 कोनों वाला ताल भी कहा जाता है
(a) भीमताल
(b) श्याम ताल
(c) डोडीताल
(d) सरताल
(22) सूर्य कुंड व देवकुंड स्थित है -
(a) रुद्रप्रयाग
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
(23) निम्न में से किस कुंड को पुराणों में "मलिंग सरोवर" कहा गया है
(a) सूर्य कुंड
(b) देवकुंड
(c) नंदी कुंड
(d) सप्तऋषि कुंड
(24) राज्य का सबसे बड़ा ग्लेशियर है -
(a) बंदरपूंछ ग्लेशियर
(b) गंगोत्री ग्लेशियर
(c) कीर्ति ग्लेशियर
(d) दूनागिरी ग्लेशियर
(25) 'मां गंगा हवाई पट्टी' उत्तराखंड में कहां स्थित है ?
(a) पुरोला
(b) बड़कोट
(c) चिन्यालीसौड़
(d) भटवाड़ी
(26) उत्तरकाशी में किस वर्ष 'नेहरू पर्वतारोहण संस्थान' स्थापना की गई है ?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1968
(d) 1969
(27) उत्तरकाशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर किस शैली में बनाया गया है?
(a) नागर शैली
(b) द्रविड़ शैली
(c) चालुक्य शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
(28) गेंदुवा मेला कहां लगता है ?
(a) चंपावत
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) हरिद्वार
(29) निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना भागीरथी नदी पर नहीं बनी है ?
(a) लोहारी नाग पाला परियोजना (600 मेगा वाट)
(b) लिमचीगाड़.परियोजना
(c) पाला मनेरी परियोजना (480 मेगा वाट)
(d) नटवार मोरी जल विद्युत परियोजना ( 60 मेगावाट)
(30) उत्तरकाशी में गोमुख तक के क्षेत्र को कब "इको सेंसेटिव जोन" घोषित किया ?
(a) 8 दिसंबर 2012
(b) 8 दिसंबर 2013
(c) 8 दिसंबर 2015
(d) 8 दिसंबर 2016
Answer
(01)c. (02)d. (03)b. (04)c. (05)b. (06)a. (07)a. (08)c. (09)b. (10)d. (11)c. (12)b. (13)a. (14)b. (15)c. (16)a. (17)b. (18)c. (19)b. (20)b. (21)c. (22)b. (23)d. (24)b. (25)c. (26)b. (27)d. (28)c.(29)d. (30)a.
यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर उत्तराकाशी के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और यदि हमारे द्वारा उपलब्ध जानकारी आपको संतुष्ट करती है तो शेयर कीजिए। उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.