Ukpsc 2021 (test-40)
समूह - ग (उत्तराखंड पुलिस, पटवारी एवं लेखपाल, बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए
(मॉक टेस्ट सीरीज - 40)
देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा प्रत्येक सप्ताह समूह-ग, बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है।
उत्तराखंड पुलिस प्रैक्टिस पेपर सीरीज -40
(1) मन्मथ पंथ किसने चलाया था ?
(a) गुमानी पंत ने
(b) मौलराम ने
(c) अजयपाल ने
(d) सुदर्शन शाह ने
Answer (b)
(2) भगवान शिव की भुजाओं की पूजा किस केदार में होती है ?
(a) रुद्रनाथ में
(b) कल्पनाथ में
(c) तुंगनाथ में
(d) केदारनाथ में
Answer (c)
(3) 'जियारत' शब्द का निम्नलिखित में से सही अर्थ क्या है?
(a) सूफी संतों की मजारों की यात्रा
(b) राजस्व कृषि (Revenue farming) प्रथा
(c) किसी सूफी शेख की बरसी
(d) एक प्रकार का इस्लामी तलाक
Answer (a)
(4) निम्नलिखित में से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) मानस नदी
(b) कामेंग नदी
(c) महानंदा नदी
(d) सुबनसिरी नदी
Answer (c)
(5) निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 21 (क)
(b) अनुच्छेद 20 (क)
(c) अनुच्छेद 22 (क)
(d) अनुच्छेद 17
Answer (a)
(6) 'आइन-ए-अकबरी' के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसके रचयिता अबुल फजल थे।
(b) यह एक वृहत् कृति अकबरनामा का एक भाग है।
(c) इसमें उल्लेख किया गया है कि मुगल साम्राज्य में विविध जनसमुदाय थे और समाजिक संस्कृति भी
(d) बाद में, शाहजहां के आदेश पर सदुल्लाह खान द्वारा इसमें संशोधन किए गए
Answer (d)।
(7) स्थलमंडल की अधिकतम गहराई कहां पाई जाती है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) साइबेरियाई मैदान
(c) पेटागोनिया मरुस्थल
(d) हिमालय पर्वत
Answer (a)
(8) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'पूर्ण स्वराज' की मांग कब और कहां रखी?
(a) मुंबई, 1885
(b) लाहौर, 1929
(c) खेड़ा, 1917
(d) मुंबई, 1942
Answer (b)
(9) चौथ व सरदेशमुखी कर किसने लगाए थे
(a) मुगलों ने
(b) निजामों ने
(c) मराठों ने
(d) लोदियों ने
Answer (c)
(10) भारत के संविधान के संबंध में निम्नलिखित में, से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) समाजवादी और पंथनिरपेक्ष शब्द प्रारंभ में संविधान के अंश नहीं थे।
(b) उद्देशिका में भारत के संविधान के उद्देश्यों का उल्लेख है
(c) उद्देशिका न्यायालय में परिवर्तनीय है।
(d) गणराज्य का संबंध जनता से है, जो संविधान के अधीन सभी प्राधिकार का स्रोत है।
Answer (c)
(11) निम्नलिखित में से कौन सी लोकसभा अध्यक्ष की शक्ति नहीं है?
(a) अध्यक्ष, लोक सभा की अध्यक्षता करेगा
(b) अध्यक्ष सदन में प्रथमतः मत देगा
(c) अध्यक्ष को लोकसभा में व्यवस्था बनाए रखने की शक्ति होगी
(d) अध्यक्ष तब तक सदन को स्थगित कर सकता है या अधिवेशन को निलंबित कर सकता है, जब तक गणपूर्ति नहीं हो जाती है
Answer (b)
(12) किसी निश्चित कूट भाषा में "JUPITER" को "JVOJSFR" लिखा जाता है. उस भाषा में 'NEPTUNE' को कैसे लिखा जाएगा?
(a) NFOUTOE
(b) NGOUTOE
(c) NDPSVME
(d) NFOSTOE
Answer (a)
(13) निम्न में प्रश्न चिन्ह (?) की जगह आने वाले अक्षर का चयन कीजिए
A, E, J, ?, W.
(a)Q
(b)P
(c)S
(d)R
Answer (b)
(14) नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़िए. यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सही है, भले ही यह आम तौर पर स्थापित तथ्यों से भिन्न दिखाई देती है, तय कीजिए कि कौनसा /से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से इन कथनों का अनुसरण/ करते हैं /हैं.
कथन : सभी गायक, नर्तक हैं.
कोई नर्तक, प्लंबर नहीं हैं.
निष्कर्ष :
I. कोई प्लंबर , गायक नहीं हैं.
II. कुछ गायक , प्लंबर है.
III. कुछ नर्तक , गायक हैं.
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
(c) केरल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
Answer (d)
(15) उस विकल्प का चयन करें, जिसमें शब्दों का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिए गए शब्द युग्म के शब्दों के बीच हैं -
दंत चिकित्सक : डॉक्टर
(a) जीव विज्ञान : ज्योतिष शास्त्र
(b) रसायन विज्ञान : विज्ञान
(c) बीजगणित : ज्यामिती
(d) रेखा : वृत्त
Answer (b)
(16) उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से और छठी संख्या का पांचवी संख्या से है -
72 : 14 :: 87 : ? :: 96 : 54.
(a) 52
(b) 56
(c) 15
(d) 29
Answer (b)
(17) निम्नलिखित में से कौन सा मुगल शासकों का गलत अनुक्रम है।
(a) अकबर, शाहजहां, जहांगीर
(b) अकबर, जहांगीर, शाहजहां
(c) जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब
(d) बाबर, हुमायूं, अकबर
Answer (a)
(18) भारतीय मुद्रा निर्गमन किस प्रणाली पर आधारित है?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) मुद्रास्फीति
(c) न्यूनतम कोष प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(19) किस पर्वतारोही का निधन एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा चोटी पर हुआ ?
(a) शीतलराज
(b) सविता कंसवाल
(c) साक्षी नेगी
(d) देवेंद्र जोशी
Answer (b)
(20) बथुकम्मा किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है ?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) तेलंगाना
Answer (d)
(21) हाल ही में दिलीप तिर्की को किस संस्था का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) हॉकी इंडिया
(b) बीसीसीआई
(c) भारतीय एथलीट महासंघ
(d) भारतीय बैडमिंटन महासंघ
Answer (a)
(22) वर्ष 2022 में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया।
(a) जॉन क्लॉसर
(b) एलेन एस्पेक्ट
(c) एंटोन जिंलिंगर
(d) उपरोक्त सभी
Answer (d)
(23) वर्तमान मुख्य न्यायधीश यूयू ललित ने इन्हें 50 केजी जस्टिस बनाने की घोषणा की है ?
(a) राजीव कुमार
(b) डीवाई चंद्रचूड़
(c) रघुराम राजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (b)
(24) आठवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) डॉ मनमोहन सिंह
(c) एमएस स्वामीनाथन
(d) अरुण जेटली
Answer (a)
(25) दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश 15
Answer (a)
(26) वेनेजुएला के घास के मैदान कहलाते हैं ?
(a) लानोस
(b) सवाना
(c) पम्पास
(d) वेल्ड
Answer (a)
(27) भारत में 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में हुआ-
(a) 1969
(b) 1979
(c) 1981
(d) 1991
Answer (a)
(28) पाक जलडमरूमध्य किस राज्य के नजदीक है-
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) गोवा
(d) हरियाणा
Answer (b)
(29) 'तारीख-ए-फिरोजशाही' नामक कृति किसकी रचना है ?
(a) अमीर खुसरो
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) अलबरूनी
(d) मलिक मोहम्मद जायसी
Answer (b)
(30) 'सिडबी' (SIDBI) क्या है?
(a) एक विकास बैंक
(b) दिव्यांगों के हितार्थ शुरू किए गए कार्यक्रम
(c) सरकारी संस्थाओं के लिए नियामक निकाय
(d) कोरोन महामारी के दौरान चिकित्सक क्षेत्र के विकास हेतु शुरू की गई एक योजना
Answer (a)
(31) भारत का सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा किस आयात पर खर्च होती है ?
(a) पेट्रोलियम
(b) वस्त्र
(c) चाय
(d) आभूषण
Answer (a)
(32) निम्न में से 29 अगस्त को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
(b) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(c) राष्ट्रीय खेल दिवस
(d) राष्ट्रीय मजदूर दिवस
Answer (c)
(33) भारतीय संविधान की पंचवर्षीय योजनाओं को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) रूस
Answer (d)
(34) भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मंत्री, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों आदि के पद ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का वर्णन मिलता है -
(a) प्रथम अनुसूची
(b) द्वितीय अनुसूची
(c) तृतीय अनुसूची
(d) चतुर्थ अनुसूची
Answer (c)
(35) ऋग्वेद में श्लोक हैं
(a) 1028
(b) 2400
(c) 1800
(d) 108
Answer (a)
(36) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गैर नवीकरणीय ऊर्जा की हानियों के बारे में गलत है -
(a) यह हरितगृह गैसों का उत्पादन करता है
(b) यह मौसम पर निर्भर करता है
(c) एक बार समाप्त हो जाने के बाद आसानी से उनकी आपूर्ति नहीं की जा सकती है
(d) इनके उत्पादों से पर्यावरण को नुकसान होता है
Answer (b)
(37) कराकोरम पास स्थित है -
(a) जम्मू कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
Answer (a)
(38) भारत से उपबंध पूरा चुंबकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थल पिण्ड सरका है-
(a) पूरब की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) उत्तर की ओर
(d) दक्षिण की ओर
Answer (c)
(39) उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है-
(a) तराई
(b) भाबर
(c) खादर
(d) बांगर
Answer (b)
(40) पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही है-
(a) शिवालिक, लघु हिमालय, महान हिमालय,
(b) महान हिमालय, लघु हिमालय, शिवालिक,
(c) शिवालिक, महान हिमालय, लघु हिमालय,
(d) लघु हिमालय, महान हिमालय, लघु हिमालय,
Answer (a)
(41) भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया था?
(a) सिद्धार्थ
(b) परम
(c) अर्जुन
(d) आकाश
Answer (b)
(42) पहला दूरसंचार उपकरण था-
(a) टेलीफोन
(b) टेलाग्राफ
(c) कंप्यूटर
(d) टेलीविजन
Answer (b)
(43) कंप्यूटर की भाषा में 'बग' (Bug) क्या है
(a) कंप्यूटर वायरस
(b) कंप्यूटर त्रुटि
(c) कंप्यूटर डाटा
(d) कंप्यूटर हार्डवेयर
Answer (b)
(44) लक्षदीप की राजधानी है-
(a) शिलांग
(b) कवारत्ती
(c) सिलवासा
(d) चंडीगढ़
Answer (b)
(45) छंद कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer (c)
(46) श्रंगार रस का स्थाई भाव क्या है ?
(a) उत्साह
(b) शोक
(c) हास
(d) रति
Answer (d)
(47) 'पेट में दाढ़ी' होना का अर्थ है -
(a) धूर्त प्राणी
(b) रोगग्रसित होना
(c) पेट में लम्बी दाढ़ी होना
(d) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना
Answer (d)
(48) लिपि की आवश्यकता होती है -
(a) भाषा बोलने में
(b) भाषा लिखने में
(c) भाषा संकेत में
(d) तीनों में
Answer (b)
(49) "ठीक-ठीक न्याय हो जाना के लिए" उचित लोकोक्ति चुने-
(a) तेल देखो तेल की धार
(b) दूल्हा को पत्थल नहीं बनिए को थाल
(c) दूध का दूध पानी का पानी
(d) तू डाल डाल, मैं पात पात
Answer (c)
(50) निम्नलिखित में से कौन सी रचना नागार्जुन की नहीं है?
(a) रतिनाथ की चाची
(b) बाबा बटेसरनाथ
(c) इमरतिया
(d) दादा कामरेड
Answer (d)
(51) "एक पेड़ की याद" के रचयिता कौन हैं?
(a) मंगलेश डबराल
(b) शेखर जोशी
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) इनमें से कोई
Answer (b)
(52) इस कथन में 'अच्छा' पद संज्ञा-रूप में आया है?
(a) वह अच्छा लड़का है ।
(b) वह लड़का अच्छा है।
(c) अच्छों के साथ अच्छा है।
(d) अच्छे बनो।
Answer (c)
(53) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें ई + इ स्वरों का मेल है ?
(a) कवींद्र
(b) रविंद्र
(c) महीन्द्र
(d) अतीव
Answer (c)
(54) 'आजकल भारत की "जनता" भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है'
रेखांकित शब्द का वचन है -
(a) एक वचन
(b) बहुवचन
(c) द्विवचन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (a)
(55) बालक किस पुस्तकालय में पड़ रही है वाक्य में ............क्रिया है ।
(a) संयुक्त
(b) सहायक
(c) अकर्मक
(d) सकर्मक
Answer (d)
(56) 'दृश्य बहुत ही "मनोरम" था' वाक्य के रेखांकित शब्द का विशेषण भेद है-
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) परिमाणवाचक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer (a)
(57) 'बादल घिर आए और बारिश होने लगी' रचना की दृष्टि से वाक्य है
(a) सरल
(b) आज्ञा वाचक
(c) निषेधवाचक
(d) संयुक्त
Answer (d)
(58) 'शाम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है, उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर............... थी'. 'यदि खान के शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(a) क्रोध
(b) रिक्त
(c) ग्लानि
(d) विरक्ति
Answer (d)
(59) 'मैं श्री रामचंद्र जी के चरणकमल की वंदना करती हूं' रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है -
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) अव्ययीभाव
Answer (a)
(60) 'भौंरा' का सही पर्यायवाची शब्द बताइए।
(a) कुंज
(b) आली
(c) भ्रमर
(d) खद्योत
Answer (c)
(61) 'नीली कमीज वाले छात्र कोई है कलम दे दो'. रचना के आधार पर वाक्य का सही है पहचानिए -
(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) आज्ञावाचक वाक्य
Answer (a)
(62) सघोष वर्ण कौनसा है?
(a) प
(b) थ
(c) ब
(d) श
Answer (c)
(63) उष्म व्यंजन कौनसा हैं ?
(a) ह
(b) ल
(c) म
(d) ज
Answer (a)
(64) 'शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है' रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer (b)
(65) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी की स्थापना कब हुई ?
(a) 14 नवंबर 1951
(b) 14 नवंबर 1965
(c) 9 नवंबर 2000
(d) 9 नवंबर 1991
Answer (b
(66) बाजपुर का पुराना नाम क्या है ?
(a) ग्रास्टीनगंज
(b) मकरपुर
(c) तिकसेन
(d) मुन्डिया
Answer (d)
(67) उत्तराखंड मैं किस जनपद का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) टिहरी गढ़वाल
Answer (a)
(68) हरिद्वार पर आधारित पुस्तक न्यूज़ इन इंडिया लिखी है
(a) जॉब फ्रांसिस ह्वाइट
(b) ऐनी बेसेंट
(c) सलमान रुश्दी
(d) बेगम समस
Answer (a)
(69) उत्तराखंड के सेवा का अधिकार अधिनियम में कितने विभागों को चिन्हित किया गया है?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (d)
(70) जागेश्वर का मृत्युंजय मंदिर किस राजा ने बनवाया था?
(a) शालिवाहन
(b) शक्तिवाहन
(c) कटारमल
(d) जय सिंह
Answer (a)
(71) शंकराचार्य ने बद्रिका आश्रम में स्थापित मूर्ति को कहां से निकाला था ?
(a) नारद कुंड
(b) गौरीकुंड
(c) हेमकुंड
(d) गंगा नदी
Answer (a)
(72) 'बूंखाल मेला' उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चंपावत
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(73) उत्तराखंड में 5 सितंबर को शहीद दिवस कहां मनाया जाता है?
(a) सल्ट (अल्मोड़ा)
(b) बाजपुर
(c) मसूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (a)
(74) उत्तराखंड के आई आई एम (भारतीय प्रबंध संस्थान) की स्थापना हुई है ?
(a) काशीपुर
(b) नैनीताल
(c) पौढ़ी
(d) हरिद्वार
Answer (a)
(75) "उत्तराखंड देव भूमि मातृभूमि शत शत वंदन अभिनंदन" को उत्तराखंड के राज्य गीत दर्जा किस वर्ष दिया गया है?
(a) 9 नवंबर 2000
(b) 1 जनवरी 2007
(c) 6 फरवरी 2016
(d) 1 सितंबर 2018
Answer (c)
(76) कस्तूरी मृग का वैज्ञानिक नाम है -
(a) रोडोडेड्रान
(b) मास्कस काइसोगास्टर
(c) लोफोफोरस इंपीजेनस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (b)
(77) 2016 में बटरफ्लाई पार्क की स्थापना कहां की गई है ?
(a) लाखामंडल
(b) चकराता
(c) कोटद्वार
(d) लच्छीवाला
Answer (d)
(78) इनमें से किस घाटी को पहाड़ों का रेगिस्तान कहा जाता है?
(a) भैरव घाटी
(b) नेलांग घाटी
(c) नीति घाटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (b)
(79) एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की प्रथम महिला बछेंद्रीपाल का जन्म कहां हुआ था ?
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer (d)
(80) राज्य का सबसे छोटा मसूरी वन्य जीव विहार की स्थापना कब की गई थी
(a) 1988
(b) 1993
(c) 1996
(d) 1999
Answer (b)
(81) आसन आर्द्रभूमि संरक्षण आरक्षित स्थित है-
(a) उधम सिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) पौढी
Answer (c)
(82) देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना किसने की थी ?
(a) सर फिलिप चेटवुडबर्ड
(b) फ्रेडरिक विल्सन
(c) ट्रेल
(d) हेनरी रैमजे
Answer (a)
(83) उत्तराखंड राज्य की पहली महिला लोको पायलट कौन है?
(a) भावना गुरुनानी
(b) संतोष चौहान
(c) वर्तिका जोशी
(d) अंजली शाह
Answer (d)
(84) गढ़वाल का प्रेमचंद किन्हे कहा गया है। ?
(a) यशोधर मठपाल
(b) विद्यासागर नौटियाल
(c) बद्रीदत्त पांडे
(d) शिवप्रसाद डबराल
Answer (b)
(85) ओलंपिक में एकल स्वर्ण पदक जीतने वाला देश व राज्य का एकमात्र खिलाड़ी कौन है?
(a) के.सी. सिंह बाबा
(b) लक्ष्य सेन
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (c)
(86) हिमालय का इतिहास पुस्तक के लेखक हैं-
(a) मदन चंद्र भट्ट
(b) यशवंत सिंह कठौच
(c) काका साहब कालेलकर
(d) सेरमन ओटले
Answer (a)
(87) "लाखु गुफा" किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) सरयू नदी
(b) सुयाल नदी
(c) कोसी नदी
(d) पनार नदी
Answer (b)
(88) निम्न में से गढ़वाल का अकबर किसे कहा जाता है?
(a) अजयपाल
(b) महिपत शाह
(c) फतेह शाह
(d) नरेन्द्र शाह
Answer (c)
(89) "बग्वाली पोखर का युद्ध" किनके बीच हुआ था?
(a) मानशाह और लक्ष्मीचंद
(b) बहादुर चंद और पृथ्वीपति शाह
(c) फतेह सा और गुरु गोविंद सिंह
(d) ललित शाह और मोहनचंद
Answer (d)
(90) ब्रिटिश पर्यटक मूल क्राफ्ट किस गढ़वाल शासक के समकालीन टिहरी आया था ?
(a) प्रधुम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) प्रताप शाह
(d) नरेंद्र शाह
Answer (b)
(91) निम्न में से किस ब्रिटिश कमिश्नर काल को "कुमाऊं का स्वर्ण काल" है?
(a) ट्रेल
(b) हेनरी रैमजे
(c) हैलिट बैटन
(d) कैम्पवेल
Answer (b)
(92) कुमाऊं में स्वतंत्रता के बाद 1947 से 1948 ईस्वी के बीच कुमाऊं कमिश्नर का पद किसने संभाला ?
(a) के.एल. मेहता
(b) मानवेंद्र शाह
(c) डब्लू फिनले
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer (a)
(93) सप्ताहिक पत्रिका 'स्वाधीन प्रजा' का प्रकाशन किसने किया था ?
(a) मुकुंदी लाल
(b) विशाल कीर्ति
(c) विक्टर मोहन जोशी
(d) पितांबर दत्त
Answer (c)
(94) डाडामंडी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सत्य प्रसाद रतूड़ी
(b) राम प्रसाद नौटियाल
(c) उमराव सिंह रावत
(d) सच्चिदानंद भारती
Answer (c)
(95) कौशिक समिति ने निम्न में से किस शहर को राज्य की राजधानी बनाने के लिए प्रस्ताव रखा था जिसको 68% लोगों ने स्वीकार किया था?
(a) देहरादून
(b) रामनगर
(c) गैरसैंण
(d) काशीपुर
Answer (c)
(96) निम्न में से किस जनजाति का मुख्य वा वाद्य यंत्र 'हुड़का' है
(a) थारू जनजाति
(b) भौटिया जनजाति
(c) राजी जनजाति
(d) बोक्सा जनजाति
Answer (b)
(97) हिंरू देउबा किस चंद शासक का सेनापति था ?
(a) भारती चंद
(b) लक्ष्मीचंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) उद्योत चंद
Answer (d)
(98) कुमाऊं में रेशम उत्पादन व रेशमी वस्त्र का व्यापार किसने शुरू कराया ?
(a) कीर्ति चंद
(b) ज्ञानचंद
(c) इन्द्र चंद
(d) भीष्म चंद
Answer (c)
(99) कुमाऊंनी में चंद्रमा को क्या कहा जाता है ?
(a) ज्यून
(b) जोनी
(c) चंदा
(d) इनमेंमें से कोई नहीं
Answer (a)
(100) गढ़वाली में "बड़े भाई" को कहा जाता है -
(a) द्-युराण
(b) भैजी
(c) भुला
(d) इनमें से कोई नहींं
Answer (b)
Related posts :-
Ukpsc Mock test -06
Ukpsc 2022 Mock test - 05
Ukpsc Mock test - 04
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.