उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Current affairs 2021
Month - September (week -2)
नमस्कार मित्रों जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके करंट अफेयर की तैयारी नहीं हो पाती है । किसी कारणवश उन्हें करंट अफेयर की तैयारी करने का समय नहीं मिलता है। उन परीक्षार्थियों के लिए हर सप्ताह के विशेष 11 questions की तैयारी कराई जाएगी। जिनकी 90% संभावना प्रतियोगी परीक्षाओं में आने का होती है। कोई फालतू क्वेश्चन नहीं होंगे। केवल उन्हीं प्रश्नों पर बात की जाएगी। जो आते ही आते हैं। यदि आप सप्ताह में इन 11 most important question को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो इतना दावा कर सकता हूं कि परीक्षा में 15 नंबर की सामान्य ज्ञान के questions में से 10+ ला सकते हो । और जो प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ते हैं उनके लिए यह क्वेश्चन एक अच्छा रिवीजन साबित होंगे।
Most important weekly current affairs (8th - 15th sept)
(1) भारत की सबसे बड़ी ओपन - एयर फर्नरी का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तराखंड
व्याख्या :- हाल ही में उत्तराखंड के रानीखेत में भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फर्नरी का उद्घाटन किया । फर्नरी एक प्रकार का गार्डन होता है जिसमें बड़ी संख्या में फर्न (एक प्रकार का पौधा ) प्रजातियां होती हैं। रानीखेत की फर्नरी में पाई जाने वाली कुछ फर्न औषधियां लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है जबकि कुछ पर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है इसके संरक्षण की जरूरत है।
Answer= (d)
(2) गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(a) विजय रुपाणी
(b) वसुंधरा राजे
(c) भूपेंद्र पटेल
(d) आनंदीबेन पटेल
व्याख्या :- हाल ही में भूपेंद्र पटेल को गुजरात का 17वां मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई है। यह मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का स्थान ग्रहण करेंगे । विजय रुपाणी 7 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री बने थे । बता दें भूपेंद्र पटेल 2017 में अहमदाबाद शहर में घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार विधायक बने थे।
Answer= (c)
(3) वर्ष 2021 में किन्हें फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा?
(a) भानुमति घीवाल
(b) डॉ. शैला कैनी
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- गुजरात राज्य में स्थित बडोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल में कार्यरत नर्स "भानुमति घीवाल" को फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार के लिए चुना गया है। हैं, उन्होंने कोविड-19 के दौरान को भी पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ-साथ नवजात शिशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से की थी ।
बता दें ! कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार नर्सिंग परिषद द्वारा दिया जाता है। भारतीय नर्सिंग परिषद स्वच्छता और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत वैधानिक एजेंसी है। इस पुरस्कार का नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल (1820 - 1910 ) याद में दिया जाता है। वह एक ब्रिटिश नर्स, समाज सुधारक और साख्यिकीविद् थी, जिन्हें आधुनिक नर्सिंक का संस्थापक माना जाता है। वर्तमान में यह पदक उन लोगों को दिया जाता है , जो नर्सिग के पेशे में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, पिछले साल यह पुरस्कार " डॉ सैला कैनी " को दिया गया था ।
Answer = (a)
(4) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी।
(a) अनुच्छेद-343 (1)
(b) अनुच्छेद-243 (1)
(c) अनुच्छेद -343 (3)
(d) अनुच्छेद-243 (3)
व्याख्या :- हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। क्योंकि हिंदी को 14 सितंबर 1949 को संविधान द्वारा अपनाया गया था । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343(1) के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदी भाषा पर अधिक जोर दिया और हिंदी को जनता की भाषा बताया। हिंदी दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों आदि द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में घोषित किया गया। पहला राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था। इसके अतिरिक्त 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है ( प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन - 10 जनवरी 1975 नागपुर (भारत में)
Answer = (a)
(5) उत्तराखंड राज्य मे प्रत्येक वर्ष 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष हिमालय दिवस की थीम थी-
(a) जैव विविधता
(b) अपनी आवाज उठाओ, ना कि समुन्द्र स्तर की
(c) हिमालय : विज्ञान और ज्ञान
(d) बेहतर पर्यावरण के लिए प्रयत्न
व्याख्या :- पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 9 सितंबर 2014 को हिमालय दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी उस समय से प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड में 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है इस वर्ष हिमालय दिवस की थीम थी - हिमालय : विज्ञान और ज्ञान
Answer- (c)
(6) वर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा 'गांव की सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव की श्रेणी पुरस्कार' में निम्न में से किसे सम्मानित नहीं किया है?
(a) लधपुरा खास गांव (मध्य प्रदेश)
(b) कोंगथोंग (मेघालय)
(c) माणा गांव (उत्तराखंड)
(d) पोंचमपल्ली (तेलंगाना)
व्याख्या :- विश्व पर्यटन संगठन ने भारत के 3 गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव की श्रेणी में पुरस्कार के लिए नामित किया है इन 3 गांव के नाम है -
- लधपुरा खास गांव (मध्य प्रदेश) - मधेपुरा खास गांव मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो ओरछा जनपद से करीब 7 किलोमीटर दूर है
- कोंगथोंग (मेघालय) - कोंगथोंग गांव अपने मनोहर परिदृश्य के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है । यह गांव धुन देने या 'जिंजरबाई इवानेई' की एक प्राचीन परंपरा का स्थल है । यहां के ग्रामीणों की पहचान इसी खास धुन के जरिए की जाती है। इसलिए कोंगथोंग गांव को भारत के सिटी गांव के रूप में भी जाना जाता है।
- पोंचमपल्ली (तेलंगाना) - पोंचमपल्ली गांव तेलंगना यादाद्री भुवनगिरि जिले का एक गांव है। जहां पारंपरिक बुनाई के लिए वस्त्र प्रसिद्ध है। जिसमें रंगाई 'इकत शैली' का प्रयोग किया जाता है।
Answer = (c)
(7) डेनियल मेहवेदेव किस देश के खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूएस ओपन 2021 टेनिस के फाइनल मैच में सर्बिया के नोवाच जेकोविच को कैलेंडर ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने से रोका ?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) रूस
(d) अमेरिका
व्याख्या :- हाल ही में डेनियल मेहवेदेव ने नोवाक जैकोबिन (सर्बिया) को हराकर यूएस ओपन 2021 के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है । इसके साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविन का कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा ना होने से रोका। डेनियल मेहवेदेव रूस के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं।
बता दें कि यदि कोई खिलाड़ी यदि 1 साल में चारों प्रमुख ग्रैंड स्लैम जीत ले तो उसे कैलेंडर ग्रैंडस्लैम कहते हैं और यदि ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीत ले तो उसे गोल्डन ग्रैंड स्लैम कहा जाता है। अब तक कैलेंडर ग्रैंडस्लैम उपाधि डॉन बज ( 1938 ) और रोड लेवर (1962, 1969 ) ने हासिल की है ।
Answer = (c)
(8) निम्न में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा?
(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 161
(c) अनुच्छेद 153
(d) अनुच्छेद 163
व्याख्या :- हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के डां. आर. एन. रवि और उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमीत सिंह नए राज्यपालों की नियुक्ति की है । भारत के संविधान अनुच्छेद 153 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा।
Answer = (c)
(9) निम्नलिखित में किस वर्ष से सितंबर महीने में हर साल पोषण माह या राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020
व्याख्या :- वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण माह या राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के महीने में मनाया जाता है। पोषण अभियान एक बहु-मंत्रालयी पहल है, और इसका उद्देश्य 2022 तक देश के कुपोषण को दूर करना है। यह पोषण अभियान किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और रत्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत की प्रमुख योजना है।
Answer = (b)
(10) दीपोर बील वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश
व्याख्या :- हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दीपोर वन्यजीव अभ्यारण को Eco - sensitive zone अधिसूचित किया है । जिस कारण यह चर्चा में बना हुआ हैं। यह अभ्यारण यह गुवाहाटी शहर, असम के दक्षिण - पश्चिम में स्थित है एवं ब्रह्मपुत्र नदी की पूर्ववर्ती वाटर चैनल है।
Answer = (a)
(11) प्रसिद्ध पुस्तक "गीत गोविंद" के लेखक कौन थे?
(a) जीमूतवाहन
(b) मलिक मोहम्मद जायसी
(c) सुब्रमण्यम भारती
(d) जयदेव
व्याख्या :- गीत गोविंद पुस्तक के रचयिता जयदेव हैं । इस पुस्तक में भगवान कृष्ण और राधा के बीच संबंधों के बारे में बताया गया है। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में गीत गोविंद की 18वीं शताब्दी की हस्तलिखित कॉपी प्रदर्शित की गई है । हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर अवॉर्ड्स नई दिल्ली में ""Gita Govinda Jaydeva's Divine Odyssey"" नामक पुस्तक का विमोचन किया।
Answer = (d)
Sources - the Hindu , Dainik Jagran, PIB news
Nice information
जवाब देंहटाएं