UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
Uksssc 2021 (test-08)
समूह - ग (पटवारी एवं लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, स्नातक स्तरीय 854 पद , बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट - 08)
देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें ,
उत्तराखंड समूह ग प्रैक्टिस पेपर सीरीज -08
(1) नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) राव इंद्रजीत सिंह
(2) भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि 'भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-छोटे गणतंत्र हैं' ?
(a) चार्ल्स मैटकाफ
(b) बर्क
(c) मिल
(d) कनिंघम
(3) 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई ?
(a) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र
(b) 18 राज्य, 9 संघीय क्षेत्र
(c) 22 राज्य, 8 संघीय क्षेत्र
(d) 21 राज्य, 7 संघीय क्षेत्र
(4) उर्वरक उद्योग के लिए कौन सा कच्चा माल नहीं है?
(a) नेफ्था
(b) जिप्सम
(c) सल्फर
(d) कास्टिक सोडा
(5) निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है -
पर्वत शिखर महाद्वीप
(a) किलिंमजारो - अफ्रीका
(b) माउंट मैकिन्ले - उत्तरी अमेरिका
(c) एल्र्बुस - एशिया
(d) ऐकोनकागुआ - दक्षिण अमेरिका
(6) मनुष्य के कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पाई जाती है?
(a) 8
(b) 12
(c) 25
(d) 31
(7) किसी भी पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है?
(a) हमेशा सीधा
(b) शायद सीधा और उल्टा
(c) हमेशा उल्टा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(8) आपका प्रबंधन एक्ट बनाया गया था?
(a) 2006
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2009
(9) निम्नलिखित में से कौन सा जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत नहीं है ?
(a) लकड़ी
(b) नाभिकीय रिएक्टर
(c) गोबर गैस
(d) कोयला
(10) तारों का टिमटिमाना किस कारण से होता है ?
(a) तारों के प्रकाश की विशिष्ट आवृत्तियों के कारण
(b) महासागर की सतह से तारों के प्रकाश के परिवर्तन के कारण
(c) तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
(d) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के कारण
(11) बीज के अंकुरण के दौरान, भ्रुण का जो भाग जड़ के रूप में वर्धित होता है, वह हैं
(a) मूलांकुर
(b) प्रांकुर
(c) बीजपत्र
(d) बीजपत्रोपरिक
(12) निम्नलिखित में से कौनसा हड़प्पा स्थल से सीप की वस्तुएं बनाने के लिए विशिष्ट केंद्र था?
(a) लोथल
(b) बालाकोट
(c) अमरी
(d) कोट दीजी
(13) निम्नलिखित में से कौन सी लघु प्लेट नहीं है
(a) कोकोस प्लेट
(b) नाजका प्लेट
(c) कैरोलाइन फ्लेक
(d) अंटार्कटिक प्लेट
(14) निम्नलिखित में से किसे मीराबाई का गुरु माना जाता था?
(a) दादू
(b) रैदास
(c) रामानंद
(d) सूरदास
(15) भारतमाला परियोजना किस से संबंधित है
(a) उत्तर और दक्षिण भारतीय नदियों को माला के आकार में परंपरा जोड़ना
(b) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क
(c) भारत के सभी शहरों को रेलवे के माध्यम से परंपरा जोड़ना
(d) भारत के सभी औद्योगिक क्षेत्रों को पाइप लाइनों के द्वारा परंपरा जोड़ना
(16) गणतंत्र दिवस परेड 2021 में निम्नलिखित में से किस राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र की झांकी का सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चयन किया गया ।
(a) लद्दाख
(b) उत्तर प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) उत्तराखंड
(17) निम्नलिखित में से कौन सी टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 की विजेता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) तमिल नाडु
(d) बड़ौदा
(18) निम्नलिखित शब्दों को एक तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम से व्यवस्थित कीजिए (जनसंख्या के अनुसार) -
1. आंध्र प्रदेश
2. मध्य प्रदेश
3. अरुणाचल प्रदेश
4. उत्तर प्रदेश
5. हिमाचल प्रदेश
(a) 4, 1, 2, 5, 3
(b) 4, 1, 2, 3, 5
(c) 4, 2, 1, 5, 3
(d) 4, 2, 1, 3, 5
(19) निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) की जगह आने वाली संख्या का चयन कीजिए ।
1537, 1539, 1543, ?, 1557, 1567.
(a) 1549
(b) 1553
(c) 1550
(d) 1554
(20) किसी निश्चित कूट भाषा में, "EARTH" को 8201815 लिखा जाता है. उस भाषा को 'ORBIT' को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 18172372
(b) 20921815
(c) 17113912
(d) 37681026
(21) कुछ विकल्प का चयन कीजिए जिसमें जनसंख्या ओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है--
(17, 24, 45 )
(a) (19, 26, 34 )
(b) (18, 23, 46 )
(c) (15, 20, 43 )
(d) (12, 19, 40 )
(22) निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह की जगह आने वाले अक्षर समूह का चयन कीजिए ---
DAG FCI, ?, JGM, LIO.
(a) GDI
(b) HKE
(c) HEK
(d) IFL
(23) संपूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होते हैं?
(a) कच्चे तेल पर
(b) ग्रीष्मकालीन सक्रांत्ति (अयनांत) के दिन
(c) शीतकालीन संक्रांत्ति (अयनांत) के दिन
(d) विषुव के दिन
(24) उस समय ब्रिटिश भारत का तत्कालीन गवर्नर जनरल कौन था जब सती प्रथा अवैध और दंडनीय घोषित की गई थी?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड विलियम बैटिंक
(d) लार्ड वेलेजली
(25) भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?
(a) 2 अक्टूबर, 1947
(b) 26 नवंबर, 1949
(c) 26 नवंबर, 1950
(d) 15 अगस्त, 1947
(26) भारत के संविधान का कौन सा उपबंध यह व्यवस्था देता है कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे ?
(a) अनुच्छेद 53
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 361
(d) अनुच्छेद 363
(27) कौन सा कानून यह निर्धारित करता है कि उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्रवाई अंग्रेजी भाषा में होगी ?
(a) भारत के संविधान का अनुच्छेद 145
(b) भारत के संविधान का अनुच्छेद 348
(c) उच्चतम न्यायालय नियमावली 1966
(d) सांसद द्वारा पारित एक अधिनियम
(28) विटामिन B2 का रासायनिक नाम क्या है?
(a) थायमिन
(b) रेटिनोल
(c) एस्कोर्बिक एसिड
(d) राइबोफ्लेविन
(29) किस प्रक्रिया के द्वारा सौर गतिज ऊर्जा कार्बोहाइड्रेट की रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है ?
(a) केल्विन चक्र
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) क्लोरोसिन्थेसिस
(d) डार्क रिएक्शन
(30) निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में सविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) जेपी नारायण
(d) एम एन रॉय
(31) "वर्ल्ड वाइड वेब" का अविष्कार किसने किया ?
(a) टिम बर्नर्स-- ली
(b) मार्टिन कपूर
(c) आर सैम्यूल टाँमलिन्सन
(d) चार्ल्स बैबेज
(32) तालिका की पंक्ति कहलाती है ?
(a) रिकॉर्ड
(b) फील्ड
(c) टेबल
(d) सम्बन्ध
(33) कंप्यूटर का कौनसा अंग इसका मस्तिष्क कहलाता है ?
(a) की-बोर्ड
(b) मैमोरी
(c) सीपीयू
(d) मॉनिटर
(34) DNS का कार्य है -
(a) प्रक्षेत्र नाम को IP पते में परिवर्तित करना
(b) IP पते में प्रक्षेत्र नाम में परिवर्तित करना
(c) प्रक्षेत्र नाम को ई-मेल पते में परिवर्तित करना
(d) ई-मेल पते को प्रक्षेत्र नाम पते में परिवर्तित करना
(35) MS वर्ड का प्रयोग मूलतः निम्नलिखित में किया जाता है-
(a) डाटाबेस सृजित करना
(b) डाटा का विश्लेषण करना
(c) विभिन्न प्रलेख तैयार करना
(d) स्लाइड तैयार करने
(36) निम्नलिखित में से किस किस्म के प्रचालन तंत्र में कई प्रयोग का एक समय में एक साथ कार्य कर सकते हैं ?
(a) मल्टी प्रोसेसर प्रचालन तंत्र
(b) मल्टीयूजर प्रचालन तंत्र
(c) मल्टीटास्किंग प्रचालन तंत्र
(d) डेस्कटॉप प्रचालन तंत्र
(37) हाल ही में वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 24 वीं. बैठक की अध्यक्षता की, FSDC के गठन प्रस्ताव किस समिति ने दिया था?
(a) नचिकेत मोर समिति
(b) दामोदरन समिति
(c) उर्जित पटेल समिति
(d) रघुराम राजन समिति
(38) अकबर ने अपने दरबारी संगीतज्ञ के रूप में किसे नियुक्त किया था?
(a) अबुल फजल
(b) मियां तानसेन
(c) राजा बीरबल
(d) राजा टोडरमल
(39) उड़ीसा में स्थित भितरकनिका वन्य जीव अभ्यारण को किस वर्ष रामसर आर्द्रभूमि के रूप में नामित किया गया था?
(a) 1996
(b) 2002
(c) 2005
(d) 2014
(40) किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(a) हुमायूं का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
(41) 'कमल के फूल पर "भौंरे" मंडराते हैं' वाक्य के रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है --
(a) मधुकर
(b) मधुप
(c) जलज
(d) भ्रमर
(42) आज अकाश में छाए ............ हैं ।रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्दों से कीजिए ।
(a) जलज
(b) जल्दी
(c) जलद
(d) नीरज
(43) पैसे से मनुष्य की "जीवन जीने की इच्छा" बलवती होती है रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द है ----
(a) जिजीविषा
(b) चतुरानन
(c) जीविका
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
(44) "गंगातट" पर कुछ लोग भजन कर रहे थे' रेखांकित शब्द में से कौन सा समास है
(a) द्वंन्द्व
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) अव्ययीभाव
(45) वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द सही है?
(a) स्वातंत्रय
(b) स्वातंत्र्य
(c) स्वतंत्र्य
(d) स्वातंतृय
(46) शुद्ध वाक्य चुनिए
(a) वाह ! कितना सुंदर दृश्य हैं !
(b) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है
(c) 'वाह' कितना सुंदर दृश्य है
(d) वाह ? कितना सुंदर दृश्य है
(47) हिंदी स्वरों का वर्गीकरण जब जीव के भाग के आधार पर किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा भेद इसके अंतर्गत नहीं आएगा।
(a) अग्र स्वर
(b) मध्य स्वर
(c) पश्च स्वर
(d) विवृत स्वर
(48) निम्नलिखित में से पाशि्र्वक ध्वनि कौन सी है
(a) ण
(b) ल
(c) र
(d) च
(49) 'ऋषि की गाय "बहुत" दूध देती है । वाक्य में छायांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है ?
(a) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) सार्वनामिक
(d) परिणामबोधक
(50) जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है, तब है पहली किया क्या कहलाती है ?
(a) सहायक क्रिया
(b) नामबोधक क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) भूत काली क्रिया
(51) निम्नलिखित में से कौन सा 'उत्कंठित' का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) इच्छुक
(b) लालायित
(c) उत्सुक
(d) अभिलाषा
(52) निम्नलिखित में से कौन सा सही विलोम युग्म में नहीं है?
(a) सदाचार --- दुराचारी
(b) सम ----- विषम
(c) समर्थक ---- विरोधी
(d) समष्टि ---- व्यष्टि
(53) हिंदी साहित्य की भूमिका के लेखक कौन हैं?
(a) रामचंद्र शुक्ला
(b) डॉ रामकुमार वर्मा
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) रामविलास शर्मा
(54) पृथ्वीराज रासो हिंदी साहित्य के किस काल में लिखा गया
(a) आदिकाल
(b) भक्ति काल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
(55) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(a) काज
(b) आखर
(c) कान
(d) वायु
(56) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा आर्य भाषाओं के अंतर्गत नहीं आती है
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) लैटिन
(d) यूनानी
(57) निम्नलिखित भाषाओं को विकास के उनके क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
1. शौरसेनी
2. पहली प्राकृत
3. वर्तमान हिंदी
4. पूर्वी हिंदी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 1,2, 3
(d) 3, 1, 2, 4
(58) निम्नलिखित बोली बागों को उनसे संबंध गोलियों के साथ सुमेलित कीजिए ।
सूची--१ सूची--२
(A) राजस्थानी ------- (1) भोजपुरी
(B) पश्चिमी हिंदी ------- (2) छत्तीसगढ़ी
(C) पूर्वी हिंदी -------- (3) कन्नौजी
(D) बिहारी हिंदी -------- (4) मालवी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
A. B. C. D.
(a). 4 3 2 1
(b). 1 4 3 2
(c). 2 1 4 3
(d). 3 2 1 4
(59) माधुरी "अत्यंत" सुंदर गाती है.। रेखांकित शब्द है ---
(a) संज्ञा
(b) संबंधबोधक
(c) समुच्चयबोधक
(d) क्रिया विशेषण
(60) "उत" से निर्मित शब्द है--
(a) अवकाश
(b) उपकार
(c) उच्चारण
(d) अध्ययन
(61) हाल ही में सविता कांसवाल ने ल्होत्से पर्वत को फतह किया हैं, वह किस जनपद से हैं ?
(a) देहरादून
(b) उत्तरकाशी
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) टिहरी गढ़वाल
(62) झाली माली देवी की पूजा प्रसिद्ध की पांडुलिपि का पता लगाया -
(a) राजेंद्र प्रसाद बलोन्दी ने
(b) बद्री दत्त पांडे ने
(c) महेश्वर प्रसाद जोशी ने
(d) डॉ जसवंत सिंह कठौच ने
(63) शीतकाल में श्री बदरीनाथ की मूर्ति सांकेतिक रूप में किस स्थान पर स्थानांतरित है ?
(a) वैष्णव मंदिर जोशीमठ
(b) आदि मंदिर नई टिहरी
(c) नरसिंह मंदिर जोशीमठ
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
(64) सरकार ने भोटिया जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एस.टी. ) में अधिसूचित किया -
(a) वर्ष 1967 में
(b) वर्ष 1966 में
(c) वर्ष 1965 में
(d) वर्ष 1968 में
(65) राज्य में हिमालय दिवस मनाया जाता है?
(a) 1 सितंबर
(b) 2 सितंबर
(c) 9 सितंबर
(d) 17 सितंबर
(66) गेंदुवा मेला कहां लगता है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) उत्तरकाशी
(67) निम्न में से किस कुंड को पुराणों में मलिंग सरोवर कहा गया है?
(a) सूर्य कुंड
(b) देवकुंड
(c) नंदी कुंड
(d) सप्त ऋषि कुंड
(68) निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के बीच में स्थित है ?
(a) कालिंदी दर्रा
(b) श्रृंगकंठ दर्रा
(c) नेलांग दर्रा
(d) थांगला दर्रा
(69) देहरादून में हिंदी अकादमी की स्थापना कब की गई ?
(a) 2002
(b) 2006
(c) 2009
(d) 2016
(70) स्वतंत्रता संग्राम में जेल जाने वाली राज्य की प्रथम महिला थी ?
(a) गौरा देवी
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) विशानी देवी सहा
(d) इनमें से कोई नहीं
(71) उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?
(a) आचार्य देवव्रत
(b) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
(c) श्रीमती बेबी रानी मौर्य
(d) श्री बनवारी लाल पुरोहित
(72) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म स्थान है ?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) हरिद्वार
(73) दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने ज्ञान चंद्र को गरुड़ की उपाधि दी थी ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) अकबर
(74) पुरुषोत्तम पंत किस चंद्र शासक का सेनापति था ?
(a) लक्ष्मीचंद
(b) बालों कल्याण चंद
(c) रूद्र चंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(75) निम्न राजा और उनकी राजधानी में कौन सही सुमेलित नहीं है -
राजा - राजधानी
(a) कनकपाल ------- आलमनगर
(b) अजयपाल -------- श्रीनगर
(c) सोमचंद्र --------- चंपावत
(d) वसंतदेव ------- कार्तिकेयपुर
(76) निम्न में से किन्हे 1982 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से नवाजा गया था ?
(a) चंडी प्रसाद भट्ट
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) विशेश्वर दत्त सकलानी
(d) लीलाधर जगूड़ी
(77) उड्यार का मतलब होता है ?
(a) नदी
(b) दर्रा
(c) गुफा
(d) तालाब
(78) राज्य गीत चयन समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) हेमंत बिष्ट
(b) नरेंद्र सिंह नेगी
(c) अनुराधा निराला
(d) इनमें से कोई नहीं
(79) उत्तराखंड राज्य पक्षी मोनाल का वैज्ञानिक नाम है ?
(a) पैपिलियों बायनर
(b) लोफोरस इंपीजेनस
(c) मास्कस काइसोगास्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
(80) किस विद्रोह को 'कुमाऊं का बारदोली' कहा जाता है ?
(a) सकलाना
(b) तिलाड़ी
(c) सल्ट
(d) अस्कोट
(81) उत्तराखंड में प्रथम बार वन पंचायतों का गठन किया गया ?
(a) 1929 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1931 ई. में
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
(82) कौशिक समिति ने प्रस्तावित उत्तराखंड राज्य में कितने मंडलों की स्थापना की सिफारिश की थी ?
(a) दो मंडल
(b) तीन मंडल
(c) चार मंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
(83) फ्रेडरिक समेटा द्वारा स्थापित तितलियों का संग्रहालय कहां स्थित है ?
(a) खुर्पाताल
(b) नैनीताल
(c) सात ताल
(d) भीमताल
(84) 'सेम मुखेम प्रसिद्ध है ?
(a) देवी मंदिर
(b) नृसिंह मंदिर
(c) नागराजा मंदिर
(d) शिव मंदिर
(85) नल दमयंती ताल किस जनपद में स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) उत्तरकाशी
(86) उत्तराखंड में फॉरेस्ट ग्रीवेंस कमेटी का गठन हुआ ?
(a) 13 अप्रैल 1921
(b) 14 अप्रैल 1920
(c) 20 अप्रैल 1921
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
(87) राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती की गई ?
(a) जिरे नियम
(b) बेलाडोना
(c) पायरेथम
(d) कुटकी
(88) चमोली जनपद में स्कीइंग की प्रसिद्ध बुग्याल कौन सा है?
(a) बगजी
(b) दयारा
(c) औली
(d) वेदिनी
(89) राज्य स्तरीय ऊर्जा पार्क स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) उधम सिंह नगर
(90) नानक सागर किस जनपद में है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी
(c) उधम सिंह नगर
(d) चमोली
(91) बुलाक किस अंग पर पहनी जाती है?
(a) गला
(b) नाक
(c) कान
(d) पैर
(92) सूची मिलाकर सही उत्तर चुनिए।
सूची--१ सूची--२
(A) बग्वाल मेला --------- 1. डुण्डा
(B) पूर्णागिरि मेला ------- 2. देहरादून
(C) लोसर मेला ---------- 3. देवीधुरा
(D) झंडा मेला ---------- 4. टनकपुर के समीप
कूट
A. B. C. D
(a) 3. 4. 1. 2
(b) 4. 3. 2. 1
(c) 1. 2. 3. 4
(d) 3. 1. 4. 2
(93) निम्न में से कौन एक कुमाऊनी रचनाकार नहीं है ?
(a) गुमानी पंत
(b) गंगाधर उप्रेती
(c) शिवदत्त संती
(d) लीलानंद कोटनाला
(94) नंदा राज जात यात्रा कितने वर्ष पर आयोजित की जाती है ?
(a) 12
(b) 14
(c) 11
(d) 08
(95) 'मानोदय काव्य' की रचना की थी ?
(a) भरतकवि
(b) मौलाराम
(c) भूषण
(d) गुमानी कवि
(96) कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1943
(d) 1944
(97) चोराबाड़ी निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल है?
(a) अलकनंदा
(b) मंदाकिनी
(c) सरयू
(d) रामगंगा
(98) टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
(a) सुदर्शन शाह ने
(b) भवानी शाह ने
(c) प्रताप शाह ने
(d) नरेंद्र शाह ने
(99) एक हथिया नौला कहां स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चम्पावत
(c) बागेश्वर
(d) अल्मोड़ा
(100) नैनीताल की खोज श्रेय किसको दिया जाता है ?
(a) ई.गार्डनर
(b) जे. ट्रेल
(c) हैलट बेलन
(d) पी. बैरन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.