सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc test series 2021 (mock test -12)

 समूह-ग मॉडल पेपर 2021

               Mock test -12

Total practice set - 12

देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पद व 746 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें .।

Free Mock test series - 100 questions

(1) कीर्तिनगर प्राचीन नाम क्या था ?
(a) ढांगधार
(b) बिडोलीसैंण
(c) ओड़ाकली
(d) कालों-डांडा

(2) रूड़की इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2002 में दर्जा प्राप्त किया है, देश के
(a) 5वें आईआईटी का
(b) 6वें आईआईटी का
(c) 7वें आईआईटी का
(d) 8वें आईआईटी का

(3) हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 2001

(4)  पर्यावरणविद् सुन्दर लाल बहुगुणा का जन्म कब हुआ था?
(a) 1925
(b) 1927
(c) 1931
(d) 1935

(5) श्री देव सुमन ने बच्चों के लिए कौन सी बाल पत्रिका प्रकाशित की थी ?
(a) सुमन सौरभ
(b) हिंदी पत्र बोध
(c) हिलांस
(d) इनमें से कोई नहीं

(6) मुकुंदी लाल ने गढ़वाल पेंटिंग्स नामक पुस्तक का प्रकाशन कब किया ?
(a) 1969
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1976

(7) तपोभूमि गढ़वाल पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) शिवानंद नौटियाल
(b) शैलेश मटियानी
(c) गिरिराज शाह
(d) महावीर प्रसाद गैरोला

(8) उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की स्थापना कहां की गई है
(a) अल्मोड़ा
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) रूड़की

(9) निम्न में से परमार शासक को अंग्रेजी सरकार ने 18वीं गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट का मानद लेफ्टिनेंट घोषित किया था?
(a) सुदर्शन शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह

(10) कश्मीर के शासक ललितादित्य मुक्तापीठ द्वारा गढ़वाल विजय का उल्लेख किस पुस्तक से मिलता है ?
(a) इंडिका
(b) स्कंद पुराण
(c) मानस खंड
(d) इनमें से कोई नहीं

(11) श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना की थी ?
(a) स्वामी मन्मथनाथ
(b) स्वामी निगमानंद
(c) स्वामी नित्यानंद
(d) स्वामी श्रद्धानंद

(12) उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
(a) गोविंद राष्ट्रीय पार्क
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क

(13) उत्तराखंड में काचुलां खर्क है 
(a) एक राष्ट्रीय उद्यान
(b) एक बांध
(c) एक दर्रा
(d) कस्तूरी मृग प्रजनन केंद्र

(14) उत्तराखंड में विकास खंडों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 80
(b) 85
(c) 90 
(d) 95

(15) राज्य लोक सेवा आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करता है ?
(a) मुख्यमंत्री को
(b) गृहमंत्री को
(c) राज्य के राज्यपाल को
(d) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(16) केशोराय मठ की स्थापना किसने की ?
(a) मानशाह
(b) महिपति शाह
(c) श्यामशाह
(d) पृथ्वीपति शाह

(17) राज्य में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रा कौन सा है ?
(a) नीति दर्रा
(b) थांगला दर्रा 
(c) सागचोकला दर्रा
(d) बरासू दर्रा

(18) निम्न में से कौन-सा मंदिर रानीखेत के पास स्थित है ?
(a) कालिका मंदिर
(b) कोट माई
(c) होकारा देवी
(d) गोरा माई

(19) लिंगा अनुपात की दृष्टि से उत्तराखंड भारत के किस स्थान पर है?
(a) 13वें
(b) 17वें
(c) 25वें
(d) 20वें

(20) जागर निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) शिव-पार्वती से
(b) क्षेत्रीय देवी-दवताओं से
(c) विष्णु-लक्ष्मी से
(d) राम-सीता से

(21) निम्न में से जौनसारी नृत्य नहीं है ?
(a) रासो
(b) बराड़ी
(c) हुमकिया
(d) झुमैली

(22) पूर्वी गंगा नहर की लंबाई कितनी है?
(a) 45.25 किलोमीटर
(b) 48.55 किलोमीटर
(c) 52.85 किलोमीटर
(d) 55.95 किलोमीटर

(23) वर्ष 1930 में डोला पालकी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) जयानंद भारती
(b) हरिप्रसाद मनोयिया
(c) हरगोविंद पंत
(d) देव सुमन

(24) चंद वंश का अंतिम शासक कौन था
(a) भीष्म चंद
(b) रूप चंद
(c) कल्याण चंद
(d) महेन्द्र चंद

(25) अल्मोड़ा में कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) वर्ष 1912
(b) वर्ष 1916
(c) वर्ष 1925
(d) वर्ष 1934

(26) हनुमानगढ़ जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) गंगा 
(b) यमुना
(c) भागीरथी
(d) नयार

(27) सुमेलित कीजिए
          सूची -1                            सूची -2
A. मिलम ग्लेशियर                  1. पिथौरागढ़
B. सुन्दरढूंगी ग्लेशियर              2. बागेश्वर
C. गंगोत्री ग्लेशियर।                 3. उत्तरकाशी
D. दूनागिरी ग्लेशियर।               4. चमोली
कूट 
          A.    B.    C.       D
(a)     1     2      3        4
(b)     2     1      3        4
(c)     3     4      2        1
(d)     4     3      2        1

(28) राज्य महिला आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थी
(a) अरूणा बहुगुणा
(b) संतोष चौहान
(c) सुधा पांडे
(d) इंद्रा हृदेयश

(29) परिमार्जन नेगी का संबंध किस खेल से है
(a) फुटबॉल
(b) शूटिंग
(c) शतरंज
(d) बॉक्सिंग

(30) रामेश्वर मेला का आयोजन कहां होता है
(a) बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत

(31) हरीपुरा जलाशय स्थित है
(a) चंपावत
(b) देहरादून
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) उधम सिंह नगर

(32) राज्य में उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं
(a) श्री राघवेंद्र सिंह चौहान
(b) के.एम. जोसेफ
(c) जगदीश सिंह खेहर
(d) एस. एच. कपाड़िया

(33) उत्तराखंड का राज्य वाद्य यंत्र है
(a) बांसुरी
(b) तबला
(c) सितार
(d) ढोल

(34) उत्तराखंड ज्योति समाचार पत्र प्रकाशित होता है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार

(35) मांझी बन फूलों की घाटी स्थित है
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) नैनीताल

(36) तांबाखाणी सुरंग कहां स्थित है ?
(a) चंपावत
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़

(37) भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का आदर्श वाक्य है
(a) पराक्रम और साहस
(b) सत्यमेव जयते
(c) वीरता और बुद्धि
(d) शौर्य और साहस

(38) कर्णप्रयाग में किन नदियों का संगम है?
(a) अलकनंदा और मंदाकिनी
(b) अलकनंदा और नंदाकिनी
(c) अलकनंदा और पश्चिमी गंगा
(d) अलकनंदा और पिंडर नदी

(39) उत्तराखंड का चाणक्य किन्हें कहा जाता है ?
(a) मुकुंदी लाल
(b) तारा दत्त गैरोला
(c) पुरिया नैथानी
(d) पी.बी. काटले

(40) उत्तराखंड का कौन सा नृत्य गुजरात के गरबा नृत्य एवं असम के बिहू नृत्य के समान है ?
(a) थडिया
(b) चौंफल
(c) छोलिया
(d) हरूल

(41) डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने की शॉर्टकट कमांड है ?
(a) कंट्रोल + डी
(b) अल्ट + पी
(c) शिफ्ट + बी
(d) कंट्रोल + पी

(42) LAN का अर्थ है ?
(a) least area network
(b) large area network
(c) local area network
(d) light area network

(43) निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है ?
(a) इनपुट यूनिट
(b) आउटपुट यूनिट
(c) स्टोरेज सिस्टम
(d) मॉनिटर

(44) निम्नलिखित में से अस्थाई आउटपुट कौन सा है ?
(a) प्रोजेक्टर
(b) प्रिंटर
(c) स्कैनर
(d) वीडियो कैमरा

(45) ............. वह प्रोग्राम है जो कंप्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है?
(a) एप्लीकेशन
(b) यूटिलिटी
(c) नेटवर्क
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

(46) अगला पद ज्ञात करें-
40,  60,  47,  53,  54, (?)
(a) 33
(b) 39
(c) 46
(d) 61

(47) अगला पद ज्ञात करें -
8,  15,  36,  99,  288, (?)
(a) 368
(b) 676
(c) 855
(d) 908

(48) एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाय पढ़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था .
(a) पश्चिम
(b) पूरब
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

(49) एक चित्र की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है कि, 'वह चित्र उसके पिता के इकलौते पुत्र की दादी जी की बहू का है' महिला की, चित्र वाली महिला कौन है ?
(a) मां
(b) दादी
(c) बुआ
(d) भाभी

(50) यदि BANARAS का कोड 7262524 लिखा जाए, तो किस शब्द का कोड 426425 होगा?
(a) SNASAR
(b) SANSRA
(c) SANRAS
(d) SANSAR

(51) वर्ष 2021 के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार किन्हे सम्मानित किया गया है?

(a) बेंजामिन 
(b) डेविड मैकमिलन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(52) हाल ही में पहले रेशम यार्न उत्पादन केंद्र का उद्घाटन में किया गया है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश

(53) हाल ही में किन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास (SDGs) के लक्ष्यों का अधिवक्ता नियुक्त किया है?
(a) डॉ अजय माथुर
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) एन.के. सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

(54) निम्न में से किस खिलाड़ी का संबंध हॉकी से नहीं है?
(a) सीमा पूनिया
(b) गुरजीत कौर
(c) सविता पूनिया
(d) शर्मिला देवी

(55) भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास अजेय वॉरियर का छठा संस्करण कहां आयोजित किया गया है?
(a) चकराता
(b) पिथौरागढ़
(c) चौबटिया
(d) गोपेश्वर

(56) 'तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य' किस राज्य में है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़

(57) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) वियना 
(b) लुसाने
(c) जेनेवा
(d) मैड्रिड

(58) राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) विधानसभा का अध्यक्ष
(c) गृह मंत्रालय का प्रभारी
(d) राज्यपाल

(59) हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है ?
(a) 30 दिन
(b) 45 दिन
(c) 60 दिन
(d) 90 दिन

(60) राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है ?
(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
(b) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2019
(c) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2020
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(61) बिंदुसार के शासनकाल में अशोक ने अवंती महाजनपद जीतकर मौर्य साम्राज्य में मिला दिया था इसका उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
(a) बुद्ध घोष की समन्त पासादिका
(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) पाणिनि की अष्टाध्यायी
(d) पंतजलि का महाभाष्य

(62) मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 'पनही' तथा 'उपानह' का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है?
(a) वस्त्र
(b) आभूषण
(c) आवास
(d) जूता

(63) भारत शासन अधिनियम 1919 के अंतर्गत विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1930
(b) 1934
(c) 1945
(d) 1947

(64) संविधान सभा के प्रथम मनोनीत अध्यक्ष कौन थे?
(a) टी.टी. कृष्णमाचारी
(b) वी.टी. कृष्णमाचारी 
(c) एच.सी. मुखर्जी
(d) फ्रैंक एंथोनी

(65) निम्नलिखित में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है?
(a) राष्ट्रपति का आशय
(b) राष्ट्रपति के निर्देश
(c) राष्ट्रपति का विवेक
(d) राष्ट्रपति की सहमति

(66) भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 जोखिम पूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है ऐसा निषेध है-
(a) पूर्ण निषेध
(b) आंशिक निषेध
(c) युक्तियुक्त निषेध
(d) नैतिक निषेध

(67) अधात्विक खनिज है-
(a) संगमरमर
(b) मैंगनीज
(c) चांदी
(d) शीशा

(68) निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल टमाटर से प्रमुख रूप में पाया जाता है?
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) आक्सिक अम्ल

(69) निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घतम अक्षांश है?
(a) 90 डिग्री अक्षांश
(b) 23.5 डिग्री अक्षांश
(c) 0.0  डिग्री अक्षांश
(d) 66.5 डिग्री अक्षांश

(70) नीति आयोग द्वारा 3 जून 2021 को जारी संपोषणीय विकास लक्ष्य भारत सूचकांक 2020-21 में भारत का कौन सा राज्य सबसे निचले पायदान पर है ?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

(71) भारत में निम्नलिखित में से किसे प्रति व्यक्ति आय की गणना हेतु प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) सकल घरेलू उत्पाद
(b) निवल घरेलू उत्पाद
(c) सकल राष्ट्रीय आय
(d) निवल राष्ट्रीय आय

(72)ओरूनोदोई निम्नलिखित में से किस राज्य की योजना है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) मेघालय
(d) नागालैंड

(73) हसन निजामी और फख-ए- मुदब्बिर किसके दरबारी कवि थे ?
(a) अकबर
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

(74) गौतम बुध के गृह त्याग को कौन सा चिन्ह इंगित करता है ?
(a) घोड़ा
(b) सांड
(c) कमल
(d) इनमें से कोई नहीं

(75) के मंत्री के वेतन एवं भक्तों का निर्धारण कौन करता है ?
(a) राज्य का राज्यपाल
(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) राज्य का विधान मंडल

(76) प्रोटीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी होती है ?
(a) गोइटर
(b) क्वाशिओरकोर
(c) एनीमिया
(d) ब्रोंकाइटिस

(77) मध्यकालीन सूफी परंपरा के संदर्भ में 'वली' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) संत
(b) क्रम
(c) शिष्य
(d) आश्रम

(78) उपग्रह को जब एक बार कक्षा में स्थापित कर दिया जाता है तो इसकी गति को नियंत्रित करने वाला एकमात्र बल................... होता है।
(a) घर्षण
(b) गुरुत्वाकर्षण बल
(c) लोच
(d) ईंधन चालित

(79) निम्नलिखित में से किस प्रौगतिहासिक भारतीय स्थल पर 'होमो इरेक्टस' मानव की खोपड़ी पाई गई थी ?
(a) पंचमढ़ी
(b) पटने
(c) हथनौरा
(d) संगनकल्लू

(80) निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारत के संविधान की समवर्ती सूची में उल्लेखित नहीं है?
(a) दाण्डिक कानून
(b) बैंकिंग
(c) दिवालियापन और दिवाला
(d) आपराधिक प्रक्रिया

(81) 'तारीख़' निम्नलिखित में से किस भाषा का मूल शब्द है?
(a) पोर्तुगीज
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) फारसी

(82) 'तर्क के द्वारा जो माना गया हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से क्या होगा-
(a) तर्कसम्मत
(b) तर्कसंगत
(c) तकावी
(d) कतली

(83) 'बहुत तुच्छ होना' के लिए उचित मुहावरा चुने-
(a) थूक कर चाटना
(b) तलवे चाटना
(c) दमड़ी के तीन होना
(d) दांत तालू में जमुना

(84) दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) मैसूर

(85) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है ?
(a) बुन्देली
(b) ब्रज
(c) कन्नौजी
(d) बघेली

(86) 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है-
(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बांग्ला

(87) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(a) अध्येता
(b)  अधियेता
(c) अध्यात
(d) अध्ययेता

(88) निम्न में से कर्तृवाच्य वाच्य का चयन कीजिए-
(a) मोहन पुस्तक पढ़ता है
(b) आपके द्वारा मालूम हुआ
(c) नींद नहीं आती
(d) पुस्तक पढ़ी गई

(89) 'यामिनी' पर्यायवाची शब्द है ?
(a) रानी
(b) रात्रि
(c) यमुना
(d) नदी

(90) तन्मय का सही संधि विच्छेद है -
(a) तन् + मय
(b) तम् + मय
(c) तत् + मय
(d) तन् + अमय

(91) जलोर्मि में कौनसी संधि प्रयुक्त  है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) यण संधि
(d) अयादि संधि

(92) निम्न में से नासिक्य व्यंजन कौन सा है ?
(a) ष
(b) ज
(c) ग
(d) इनमें से कोई नहीं

(93) निम्न में से अल्पप्राण कौन-कौन से हैं ?
(a) अ, आ
(b) क, ग
(c) थ, ध
(d) फ, भ

(94) 'अनुकरण' शब्द है
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज

(95) निम्नलिखित में से कौन कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है ?
(a) नीलकमल
(b) महावीर
(c) नीलगाय
(d) पीताम्बर

(96) शोकाकुल शब्द में कौन सा समास है ?
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) द्वंद
(d) द्विगु


(97) 'छंद शास्त्र' के प्रणेता आचार्य माने जाते हैं ?
(a) पतंजलि
(b) पिंगल
(c) पाणिनि
(d) मनु

(98) नील परिधान बीच सुकुमार,
 खुल रहा मृदुल अधखुला अंग , 
खिला हो ज्यों बिजली का फूल, 
मेघ वन बीच गुलाबी रंग ,
इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(a) उत्प्रेक्षा
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) उपमा

(99) 'नए पत्ते' के रचनाकार हैं ?
(a) मंगलेश डबराल
(b) मुक्तिबोध
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(100) लिपि का अर्थ है -
(a) वर्ण लिखने की कला
(b) ध्वनि चिह्नों का लिखित रूप
(c) भाषा का अर्थ पूर्ण रूप
(d) वर्णमाला का लिखित रूप





दोस्तों वी.डी.ओ/ वीं.पी.डी.ओ. , पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, बंदीरक्षक तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। 
यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। 
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें -

Related posts:-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...