उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
Uttrakhand mock test series - 2021
उत्तराखंड पुलिस स्पेशल टेस्ट सीरीज
Mock test -14
देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह उत्तराखंड पुलिस, बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा उत्तराखंड पुलिस के पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free uksssc mock test series उपलब्ध करायी जा रही है।
Pdf file available
Free Mock test series - (cutt off marks - 65)
(1) निम्नलिखित में से हाथी का पर्यायवाची नहीं है
(a) दन्ती
(b) कुंजर
(c) करी
(d) मही
(2) 'कल्लोलिनी' का अर्थ है ?
(a) चांदनी
(b) रात्रि
(c) धरती
(d) नदी
(3) 'नैतादृशाः' का संधि विच्छेद है-
(a) न+एतादृशाः
(b) नै+एतादृशा
(c) नत+एतादृशाः
(d) नैत+दृशाः
(4) निम्नलिखित में से कौन से दो वर्ण अयोगवाह कहलाते हैं ?
(a) अ, आ
(b) अं, ऋ
(c) आ, अः
(d) अं, अः
(5) देवनागरी लिपि में मूल लिपि चिन्ह हैं ?
(a) 44
(b) 45
(c) 46
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(6) शनै: शनै: शब्द है -
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) आगत
(7) निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द विशेषण नहीं है ?
(a) गवैया
(b) केसरिया
(c) ओजस्वी
(d) कथन
(8) वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है -
(a) नर्क
(b) आधीन
(c) उनन्नयन
(d) पर्यवसान
(9) हिंदी में शब्दों का लिंग का निर्धारण किसके आधार पर होता है ?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) प्रत्यय
(10) 'रुक्ष' किसका विलोम शब्द है?
(a) कठिन
(b) खराब
(c) कठोर
(d) मृदुल
(11) 'किसी साहित्य कृति की समालोचना करने वाला'- वाक्यांश के लिए एक शब्द है -
(a) प्रेक्षक
(b) उपेक्षक
(c) समीक्षक
(d) परीक्षक
(12) रिक्त स्थान को भरिए।
सभी धर्मों में................ प्रवणता को महत्व दिया गया है ।
(a) आचार
(b) विचार
(c) सत्कार
(d) व्यवहार
(13) तुलसीदास ने कहा कि "विनाश काल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है" ।
(a) साधारण वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
(14) "कन्दु इन्दु सन देह, उमा रमन वरुण अमन" में कौनसा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उदाहरण
(15) 'पल्लव' के रचयिता हैं ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) निराला
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा
(16) 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है?
(a) क्+ष
(b) क्+च
(c) क्+छ
(d) क्+क्ष
(17) हिंदी गद्य विकास के लिए आरंभिक प्रयास करने वाली संस्था का नाम है -
(a) फोर्ट विलियम कॉलेज (कोलकाता)
(b) नागरी प्रचारिणी सभा (काशी)
(c) हिंदी साहित्य सम्मेलन (प्रयाग)
(d) दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा (चेन्नई)
(18) 'मृगनयनी' में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
(19) किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को याद करना संचार है-
(a) मौखिक संचार
(b) अंत: वैयक्तिक संचार
(c) अंतर वैयक्तिक समाचार
(d) सांकेतिक संचार
(20) 'एंकर बाइट' कहते हैं ?
(a) एंकर द्वारा मुख्य समाचार पढ़ने को
(b) एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु वीडियो या कथन दिखाने को
(c) एंकर द्वारा विस्तृत समाचार दिखाने को
(d) उपरोक्त में से कोई
(21) श्रंखला में रिक्त स्थान पर क्या होगा ?
4, 9, 15, 22, ...............39, 49, 60
(a) 31
(b) 32
(c) 30
(d) 29
(22) उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से वही संबंध रखता है, जो दूसरे शब्द पहले शब्द से रखता है
अपराध : सजा : : करतव : ?
(a) आलोचना
(b) तिरस्कार
(c) इनाम
(d) उपेक्षा
(23) उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से वही संबंध रखता है, जो दूसरे शब्द पहले संबंध से रखता है
12 : 30 : : 16 : ?
(a) 64
(b) 40
(c) 60
(d) 50
(24) इन प्रश्नों के दो विधान दिए गए हैं, जिन के बाद दो l और ll निष्कर्ष दिए गए हैं दिए गए विधान को सत्य मानें, भले ही वे आमतौर पर ज्ञात तथ्यों से भिन्न हूं निष्कर्ष पढ़ें और फिर तय करेगी दिए गए निष्कर्षों में से कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से दिए गए विधान ओं का अनुसरण करते हैं, आमतौर पर ज्ञात तथ्यों को अनदेखा करते हुए ?
विधान : सभी बैगन आलू हैं. कोई आलू प्याज नहीं है.
निष्कर्ष : कुछ आलू बैगन है.
कुछ प्याज बैगन है.
(a) केवल निष्कर्ष l है
(b) केवल निष्कर्ष ll है
(c) निष्कर्ष l एवं ll दोनों हैं
(d) ना तो निष्कर्ष l न ही निष्कर्ष ll है
(25) किसी संकेतिक भाषा में ENGLISH को FOHLHRG लिखा जाता है उसी भाषा में SPANISH को कैसे लिखा जाएगा
(a) TQBMHTI
(b) ROZNHRH
(c) ROZMHTI
(d) TQBNHRG
(26) रमेश ने अपने कार्यालय से दक्षिण की तरफ चलना शुरू किया. 5 किलोमीटर की दूरी को तय करने के बाद, वह बाईं ओर मुड़ा और 5 किलोमीटर की दूरी तय की, इसके बाद वह दाई ओर मुड़ा और 7 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा गया । रमेश का घर उसके कार्यालय के संबंध में किस दिशा में स्थित है ?
(a) उत्तर - पश्चिम
(b) उत्तर - पूर्व
(c) दक्षिण - पूर्व
(d) दक्षिण - पश्चिम
(27) अवंती ने जारा से कहा, "आप मेरे पति की सास इकलौती संतान की बेटी हो." जारा अवंती से कैसे संबंधित है?
(a) बेटी
(b) मौसी
(c) मां
(d) चचेरी बहन
(28) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
(a) 52 वर्ष
(b) 54 वर्ष
(c) कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं
(d) 57 वर्ष
(29) निम्नलिखित में से किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) गोवा अधिवेशन ,1922
(c) इलाहाबाद अधिवेशन, 1921
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(30) दीपोरबील वन्य जीव अभ्यारण भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) नागालैंड
(d) असम
(31) सरकारिया आयोग निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(a) केंद्र और राज्य संबंध
(b) चुनाव सुधार
(c) भारत में प्रेस की स्वतंत्रता
(d) बैंक और वित्तीय क्षेत्र
(32) भारतीय सरकार द्वारा करो और अन्य प्राप्तियों से प्राप्त राजस्व किसमें रखा जाता है?
(a) भारतीय संचित निधि
(b) भारतीय आकस्मिक निधि
(c) भारतीय सार्वजनिक खाता
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(33) भारतीय संविधान के पंचवर्षीय योजनाओं को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) रूस
(34) किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी अपराधी के अपराध को क्षमा प्रतिलंबन परिहार और कम कर सकता है?
(a) अनुच्छेद 72
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 111
(d) अनुच्छेद 61
(35) किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्री परिषद की सदस्य संख्या 15% निर्धारित की गई है?
(a) 91 वा संशोधन
(b) 92 वा संशोधन
(c) 89 वा संशोधन
(d) 98 वा संशोधन
(36) व्यक्ति की गरिमा को सबसे उपयुक्त रूप से उद्देशिका में किस शब्द से सुनिश्चित किया गया है?
(a) बंधुता
(b) क्षमता
(c) स्वतंत्रता
(d) न्याय
(37) भारत में सरकार निशक्त वृद्ध और कभी-कभी बेरोजगारों के लिए पेंशन प्रदान करती है किस संवैधानिक अनुच्छेद के तहत इसे राज्य का कर्तव्य माना गया है?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 41
(c) अनुच्छेद 38
(d) अनुच्छेद 45
(38) कौन सा नीति निदेशक तत्व 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से नहीं जोड़ा गया है?
(a) बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए अवसरों को सुनिश्चित करना
(b) समान न्याय एवं गरीबों को निशुल्क विधिक सहायता को प्रोत्साहन
(c) वनों और वन्यजीवों की रक्षा करना
(d) कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक रूप से संगठित करना
(39) निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को अंध या काला महाद्वीप कहा जाता है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
(40) सागरमाला परियोजना निम्न लिखित में से किससे संबंधित है?
(a) भारतीय राजमार्गों के विकास से
(b) नदियों की सफाई से
(c) पर्यावरण स्वच्छता से
(d) बंदरगाहों की चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से
(41) रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब हुई थी
(a) 1893
(b) 1897
(c) 1886
(d) 1906
(42) सिंधु सभ्यता का कौनसा पुरास्थल तीनों भागों में विभाजित था?
(a) सुरकोटदा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) दैमाबाद
(d) धौलावीरा
(43) वायरस लॉर्ड रिपन ने 'इल्बर्ट बिल' कब जारी किया था?
(a) 1860
(b) 1862
(c) 1883
(d) 1833
(44) 'पदमा' किस फसल की उन्नत किस्म है?
(a) मक्का
(b) धान
(c) गेहूं
(d) सरसों
(45) किसी साख के क्षेत्रों में शीर्षस्थ संस्था कौन-सी है?
(a) नाबार्ड
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) सिडबी
(46) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है।
(a) ऑपरेशन फ्लड का संबंध दूध उत्पादन से है
(b) भारत में हरित क्रांति का प्रारंभ वर्ष 1988 में माना जाता है
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक वृद्धि पर प्रदर्शित की है
(d) भारत में हरित क्रांति का जनक एम एस स्वामीनाथन को माना जाता है
(47) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य के लिए अधिक से अधिक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है?
(a) 1200 करोड़ रुपए
(b) 3400 करोड़ रुपए
(c) 2400 करोड़ रुपए
(d) 4000 करोड़ रुपए
(48) भारत में महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में किस देश को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
(49) मछली उत्पादन के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(50) हाल ही में किस देश में महात्मा गांधी के जीवन पर समर्पित गांधी संग्रहालय खोला गया है ?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
(51) एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
(a) ईरान
(b) कतर
(c) भारत
(d) श्रीलंका
(52) निम्नलिखित में से कौन एक सही सम्मिलित नहीं है
झील / बांध। नदी
(a) गोविंद सागर - सतलुज
(b) इकाई परियोजना - ताप्ती
(c) बुलर झील - झेलम
(d) कोलेरू झील - कृष्णा
(53) गांधीजी ने अपनी हरिजन यात्रा कहां एवं कब शुरू की थी
(a) नवंबर 1933 वर्धा
(b) जुलाई 1934 अहमदाबाद
(c) मई 1933 सूरत
(d) जुलाई 1934 पुणे
(54) किसे भारतीय बिस्मार्क के रूप में जाना जाता है ?
(a) बल्लभ भाई पटेल
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) दयानंद सरस्वती
(d) बाल गंगाधर तिलक
(55) फिक्की (FICCI) क्या है?
(a) दीर्घकालिक वित्त उपलब्ध कराने वाली एक भारतीय संस्था
(b) विकास वित्त उपलब्ध कराने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संस्था
(c) दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक समूह
(d) उद्योग व्यापार जगत एक संगठन
(56) विपणन वर्ष 2022–23 के लिए गेहूं के लिए कितना न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी (MSP) सरकार द्वारा सितंबर 2021 में घोषित किया गया था?
(a) रुपए 2015 प्रति क्विंटल
(b) रुपए 2025 प्रति क्विंटल
(c) रुपए 2045 प्रति क्विंटल
(d) रुपए 2065 प्रति क्विंटल
(57) भारत में खाद्यान्नों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(58) विदेशी मुद्रा के सापेक्ष अपनी मुद्रा का मूल्य बढ़ाने से देश के -
(a) निर्यात में वृद्धि होती है
(b) निर्यात घटते हैं
(c) आयात घटती हैं
(d) a व c दोनों
(59) टीसीपी (TCP) का अर्थ है?
(a) टेक्स्ट कंट्रोल प्रोटोकोल
(b) ट्रांस मिशन कंट्रोल प्रोटोकोल
(c) ट्रांसमिशन कम्युनिकेशन प्रोटोकोल
(d) ट्रांसमिशन कैलिबरेटेड प्रोटोकॉल
(60) निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रामिंग की भाषा नहीं है
(a) वी.बी (VB)
(b) सी (C)
(c) ओरेकल
(d) जावा
(61) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नही है ?
(a) अनिल प्रकाश जोशी - पद्म भूषण 2020
(b) कल्याण सिंह रावत - पद्मश्री 2020
(c) शीतल राज - तेनजिंग नोर्गे 2021
(d) वन्दना कटारिया - ध्यानचंद खेलरत्न 2021
(62) निम्न में से किसने गौचर में चारागाह निर्माण के लिए किसानों को प्रेरित किया था?
(a) होल्ड्सवर्थ
(b) मारग्रेट लेग
(c) लेडी विलंग्टन
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(63) निम्न में से किस स्थान पर आदि गुरु शंकराचार्य को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(a) केदारनाथ
(b) गोपेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) जोशीमठ
(64) उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा बुग्याल कौन सा है ?
(a) केदारकांडा बुग्याल
(b) कसनी खर्क
(c) चोपता बुग्याल
(d) बेदनी बुग्याल
(65) निम्न में से किस लेख से ज्ञात होता है कि कत्यूरी शासकों की प्राचीनतम राजधानी जोशीमठ चमोली में थी?
(a) पांडुकेश्वर ताम्र लेख
(b) गोपेश्वर त्रिशूल लेख
(c) कंडारा
(d) कालसी अभिलेख
(66) पौड़ी जनपद के श्री राम प्रसाद नौटियाल ने निम्न में से कौन से आंदोलन की शुरुआत की थी ?
(a) गुजडु आन्दोलन
(b) रक्षा सूत्र आंदोलन
(c) डाडामंडी आंदोलन
(d) हेवलघाटी आंदोलन
(67) 'कर्मभूमि समाचार पत्रिका का संपादन किनके द्वारा किया गया था ?
(a) रायबहादुर पितांबर
(b) भक्त दर्शन
(c) भैरव दत्त धुलिया
(d) b और c दोनों
(68) राज्य में सर्वाधिक चीनी मिल किस जनपद में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) ऊधम सिंह नगर
(d) पौड़ी गढ़वाल
(69) हरिद्वार में वह क्षेत्र है जहां बाढ़ का पानी आता है वहां की मिट्टी को-----------कहा जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) उपजाऊ
(d) इनमें से कोई नहीं
(70) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) आनंद सिंह रावत
(b) नरेंद्र सिंह बिष्ट
(c) प्रो.जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
(71) ह्वेनसांग ने अपनी यात्रा वृतांत में उत्तरकाशी को किस नाम से उल्लेख किया है ?
(a) पृथ्वीपुर
(b) शत्रुघ्न
(c) राजगढ़ी
(d) वीरभद्र
(72) गंगा नदी की भारत में कुल लंबाई है ?
(a) 2900 किलोमीटर
(b) 2525 किलोमीटर
(c) 2500 किलोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
(73) राज्य का सबसे बड़ा ग्लेशियर है -
(a) बंदरपूंछ ग्लेशियर
(b) गंगोत्री ग्लेशियर
(c) कीर्ति ग्लेशियर
(d) दूनागिरी ग्लेशियर
(74) उत्तरकाशी में किस वर्ष "नेहरू पर्वतारोहण संस्थान" स्थापना की गई है ?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1968
(d) 1969
(75) 'चोराबाड़ी' निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल है?
(a) अलकनंदा
(b) मंदाकिनी
(c) सरयू
(d) रामगंगा
(76) उत्तरायणी मेले का जिक्र 1905 ई. में सर्वप्रथम किस ने अपनी पुस्तक में किया?
(a) सेरमन ओकले
(b) सर हेनरी रैमजे
(c) फ्रेडरिक विल्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
(77) किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि राजा त्रिभुवन के समय बंगाल के पाल वंश के शासक धर्मपाल ने गढ़वाल पर आक्रमण किया था ?
(a) नालंदा अभिलेख
(b) कालसी शिलालेख
(c) हाथी गुम्फा अभिलेख
(d) इनमें से कोई नहीं
(78) कत्यूरी राजवंश में "भोगपति" व "शौल्किक" का क्या कार्य होता था ?
(a) राज्य तथा जनता की सुरक्षा का दायित्व।
(b) गुप्त सूचनाओं का पता लगाना ।
(c) कर वसूलना ।
(d) पहाड़ों की रक्षा करना।
(79) श्री हरिदत्त शर्मा किस गढ़वाल शासक दरबार में राजकवि थे?
(a) श्री सुदर्शन शाह
(b) फतेह शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) महीपत शाह
(80) निम्नलिखित में से किस शासक ने बागेश्वर में स्थित बालेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था?
(a) जगत चंद
(b) गरुण ज्ञानचंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) लक्ष्मी चन्द
(81) पहाड़ों की रानी मसूरी किस श्रेणी का अंग है ?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) मध्य हिमालय श्रेणी
(c) वृहत हिमालय श्रेणी
(d) इनमें से कोई नहीं
(82) काठगोदाम रेलवे स्टेशन की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1854
(b) 1882
(c) 1884
(d) 1894
(83) अजयपाल ने चांदपुरगढ़ से सर्वप्रथम अपनी राजधानी से कहां स्थानांतरित की थी ?
(a) देवलगढ़
(b) श्रीनगर
(c) चंपावत
(d) भिलंग घाटी
(84) "मानोदय काव्य" पुस्तक की रचना किसके द्वारा की गई थी ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) कल्हण
(c) भरतकवि
(d) कालिदास
(85) गढ़वाल के किस शासक की मृत्यु मलेरिया की बीमारी से हुई थी ?
(a) फतेहशाह
(b) जयकृत शाह
(c) उपेंद्र शाह
(d) ललिपतशाह
(86) निम्नलिखित में से किसे "उत्तराखंड का जनरल डायर" किसे कहा जाता है ?
(a) श्री देव सुमन
(b) मोहन सिंह
(c) चक्रधार जुयाल
(d) नरेंद्र शाह
(87) निम्नलिखित में से किसे आधुनिक नेपाल का जनक कहा जाता है
(a) प्रताप शाह
(b) पृथ्वी नारायण शाह
(c) फतेहशाह
(d) बहादुर शाह
(88) निम्न में किस स्थान पर आदि गुरु शंकराचार्य को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(a) केदारनाथ
(b) गोपेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) जोशीमठ
(89) उत्तराखंड राज्य बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य कब बना था
(a) 1 जुलाई 2018
(b) 1 अगस्त 2019
(c) 13 अगस्त 2019
(d) 13 अगस्त 2018
(90) निम्न में से कौन सी जनजाति अपने आप को पांडवों का वंशज मानते हैं
(a) बुक्सा
(b) राजी जनजाति
(c) जौनसारी
(d) भोटिया जनजाति
(91) निम्न में से किस जनजाति में मातृसतात्मक समाज की व्यवस्था है
(a) जौनसारी जनजाति
(b) थारू जनजाति
(c) बुक्सा जनजाति
(d) इनमें से कोई नहीं
(92) उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था
(a) त्रेपन सिंह नेगी
(b) डॉ देवी दत्त पंथ
(c) सोवन सिंह जीना
(d) कांची सिंह ऐश
(93) तराई भाबर के विकास के लिए हेतु "तराई इंप्रूवमेंट फंड" की स्थापना किसने की
(a) ट्रेल
(b) जॉन हैलिट बैटन
(c) सर हेनरी रैम्जे
(d) लुशिंगटन
(94) मुर्खली आभूषण को किस अंग में पहना जाता है
(a) नाक
(b) कान
(c) कमर
(d) गले में
(95) "ब्रिटिश ऑन गढ़वाल" कुमाऊं में आधिपत्य स्थापित कब किया ?
(a) 26 अप्रैल 1814
(b) 27 अप्रैल 1815
(c) 25 मार्च 1817
(d) उपरांत में से कोई नहीं
(96) 16वीं वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार किस जनपद में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) नैनीताल
(97) 'भवाली सेनेटोरियम' की स्थापना कब हुई?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1912
(d)1920
(98) डॉ. आर. एस. टोलिया ने किताब लिखी है?
(a) ब्रिटिश कुमाऊं गढ़वाल
(b) गढ़वाल का इतिहास
(c) कुमाऊं का इतिहास
(d) हिमालय का इतिहास
(99) "मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना" की शुरुआत कब की गई?
(a) 15 अगस्त 2019
(b) 16 नवंबर 2010
(c) 7 मार्च 2019
(d) 2 जून 2017
(100) निम्न में से किस मंदिर के कपाट भैया दूज (दीपावली) के दिन बंद होते हैंं?
(a) बद्रीनाथ मंदिर
(b) केदारनाथ मंदिर
(c) गंगोत्री मंदिर
(d) यमुनोत्री मंदिर
यदि आप देवभूमि उत्तराखंड मॉक टेस्ट सीरीज में जुड़े रहना चाहते हैं । हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कीजिए। जहां आपको देवभूमि उत्तराखंड की सभी अपडेट मिलते रहेंगे -
Mock test pdf download करने के लिए
Nice questions , great work and thank u
जवाब देंहटाएंThanks for this mock test
जवाब देंहटाएं