सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uksssc Mock Test - 132

Uksssc Mock Test -132 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। और टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। Join telegram channel - click here उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।              सूची-I.                  सूची-II  A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग          1. फल्दाकोटी B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग       2. असकोटी  C. दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग       3. जोहार D. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग.        4.  रचभैसी कूट :        A.   B.  C.   D  (a)  1.    2.  3.   4 (b)  2.    1.  4.   3 (c)  3.    1.   2.  4 (d) 4.    2.   3.   1 (2) बांग्ला भाषा उत्तराखंड के किस भाग में बोली जाती है (a) दक्षिणी गढ़वाल (b) कुमाऊं (c) दक्षिणी कुमाऊं (d) इनमें से कोई नहीं (3) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है 2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है? (a) केवल 1 (b) केवल 2  (c) 1 और 2 द

July current affair (week-2)

 Most important current affairs Quiz 2021

Weekly current affair quiz with notes

(7th - 14th july)

यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से मई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 1st-7th june के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।

(1) केम्प्टी फॉल्स उत्तराखंड में कहां स्थित है ?

(a) नैनीताल

(b) चमोली

(c) टिहरी

(d) अल्मोड़ा

व्याख्या :- केम्पटी फाल्स मसूरी के निकट टिहरी गढ़वाल में स्थित है । यमुनोत्री मार्ग पर मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उच्ची पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा सर्वाधिक मनोहर एवं विशाल जलप्रपात है। केंम्प्टी फॉल्स समुद्र तल से 1364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मसूरी उत्तराखंड राज्य के देहरादून जनपद में एक प्रमुख हिल स्टेशन है। हाल ही में लॉकडाउन से राहत पाने के बाद पर्यटकों की बढ़ती भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए कोविड-19 के चलते केंम्प्टी फाल्स में केवल 50 पर्यटकों को आने की अनुमति का निर्णय लिया गया है।

Answer - (c)

(2) भारत में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?

(a) पटना

(b) बक्सर

(c) प्रयागराज

(d) वाराणसी

व्याख्या :- डॉल्फिन मछली को भारत के राष्ट्रीय जल जीव की मान्यता मिली है। डॉल्फिन मछली के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र बिहार की राजधानी पटना में स्थापित किया जा रहा है। यह केन्द्र रिवर डॉल्फिन के संरक्षण को बढ़ावा देगा साथ ही गहन शोध करने में मदद करेगा।

Answer - (a)

(3) फाजिल आम की किस्म का उत्पादन मुख्यतः भारत के किस राज्य में किया जाता है ?

(a) गुजरात

(b) केरल

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तर प्रदेश

व्याख्या : फाजिल आम का उत्पादन पश्चिम बंगाल में किया जाता है। हाल ही में जीआई टैग से प्रमाणित फाजिल आम को बहरीन में निर्यात किया गया है। बता दें कि आम को "फलों का राजा" कहा जाता है। भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में सर्वाधिक मात्रा में आम का उत्पादन किया जाता है।

Answer - c

(4) प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1989

(b) 1991

(c) 2001

(d) 2011

व्याख्या :- हाल ही में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया है। इस दिवस की शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तत्कालीन गवर्नर परिषद द्वारा की गई थी। बाद में दिसंबर  1995 के एक प्रस्ताव द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय महासभा ने विश्व जनसंख्या दिवस को जारी करने का निर्णय लिया । यह दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या से जुड़े मुद्दों की आवश्यकता और महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है।

Answer - (a)

(5) निम्नलिखित में से बोनालु किस राज्य का त्योहार है ?

(a) केरल

(b) असम

(c) तेलंगाना

(d) तमिलनाडु

व्याख्या :- बोनालु  तेलंगाना राज्य का एक धार्मिक पर्व है। यह मुख्य  रूप से हैदराबाद और सिकंदराबाद तथा तेलंगान के अन्य हिस्सों में आषाढ़ माह में मनाया जाता है ।

Answer - (c)

(6) माजुली द्वीप भारत की किस नदी पर स्थित है ?

(a) गंगा नदी

(b) ब्रह्मपुत्र नदी

(c) महानदी

(d) कृष्णा नदी

व्याख्या :- माजुली द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी में असम राज्य में स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है । हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुत्र यह द्वीप नदी में बाढ़ के प्रभावों के कारण विलुप्त होने की कगार पर है। जिसके कारण है चर्चा में बना हुआ है।

Answer -(b)

(7) हाल ही में पुरुष वर्ग में विंबलडन 2021 का खिताब किसने जीता है ?

(a) नोवाक जोकोविच

(b) रोजर फेडरर

(c) रोहन बोपन्ना

(d) मेटेयो बेरेटिनी

व्याख्या :- हाल ही में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटली के मेटेयो बेरेटिनी को हराकर विंबलडन 2021 का खिताब जीत लिया है । बता दें कि नोवाक जोकोविच सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही जेकोविच ने 20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल के साथ पुरुषों में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Answer - (a)

(8) निम्नलिखित में से कौन से देश को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी करने की घोषणा की गयी है ?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) जापान

व्याख्या :- बैडमिंटन महासंघ ने 2026 के लिए भारत को विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की घोषणा की है। यह दूसरी बार होगा जब भारत इस प्रीमियम टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ।प्रथम बार 2009 में हैदराबाद में मेजबानी की थी। विश्व चैंपियनशिप ओलंपिक को छोड़कर हर वर्ष आयोजित की जाती है । 

Answer - (a)

(9) हाल ही में कूनो राष्ट्रीय उद्यान चीता पुनर्स्थापित परियोजना के कारण चर्चा में है यह राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?

(a) ओडिशा

(b) असम

(c) मध्य प्रदेश

(d) गुजरात

व्याख्या :- हाल ही में बना कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित है । मध्य प्रदेश की सरकार ने घोषणा में कहा है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुर्नस्थापना परियोजना के तहत मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को अफ्रीका से 10 चीते लाकर बसाय जाएंगे। इस पुनर्स्थापना में जो भी व्यय आएगा उसके लिए इंडियन ऑयल कंपनी ने प्रबंध करने की सहमति दी है।

Answer - (c)

(10) निम्नलिखित में से किस कंपनी ने लद्दाख में देश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट की स्थापना करने की घोषणा की है ?

(a) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड

(b) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

(c) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम

(d) एनटीपीसी रिन्यूअल एनर्जी (NTPC REL)

व्याख्या -: बिजली कंपनी एनटीपीसी की सहायता से कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम अक्षय ऊर्जा लिमिटेड (NTPC REL) लद्दाख में देश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट की स्थापना करने की घोषणा की है । यह प्रोजेक्ट नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों और ग्रीन हाइड्रोजन के आधार पर लद्दाख को कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद करेगा । यह प्रोजेक्ट में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही यह ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी को लागू करने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा

Answer - (d)



Source - the Hindu news paper, Dainik Jagran, pib news

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानी

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं हेतु उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों का वर्णन 2 भागों में विभाजित करके किया गया है । क्योंकि उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं में 3 से 5 मार्क्स का उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अवश्य ही पूछा जाता है। अतः लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। दोनों भागों का अध्ययन करने के पश्चात् शार्ट नोट्स पीडीएफ एवं प्रश्नोत्तरी पीडीएफ भी जरूर करें। भाग -01 उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी [1] कालू महरा (1831-1906 ई.) कुमाऊं का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) "उत्तराखंड का प्रथम स्वतंत्रा सेनानी" कालू महरा को कहा जाता है। इनका जन्म सन् 1831 में चंपावत के बिसुंग गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम रतिभान सिंह था। कालू महरा ने अवध के नबाब वाजिद अली शाह के कहने पर 1857 की क्रांति के समय "क्रांतिवीर नामक गुप्त संगठन" बनाया था। इस संगठन ने लोहाघाट में अंग्रेजी सैनिक बैरकों पर आग लगा दी. जिससे कुमाऊं में अव्यवस्था व अशांति का माहौल बन गया।  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम -1857 के समय कुमाऊं का कमिश्नर हेनरी रैम्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

Uttrakhand current affairs in Hindi (May 2023)

Uttrakhand current affairs (MAY 2023) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आपको प्रतिमाह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। जो आगामी परीक्षाओं में शत् प्रतिशत आने की संभावना रखते हैं। विशेषतौर पर किसी भी प्रकार की जॉब करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 की पीडीएफ फाइल प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।  उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 ( मई ) (1) हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है। (a) चमोली  (b) उत्तरकाशी  (c) रुद्रप्रयाग  (d) पिथौरागढ़  व्याख्या :- तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 3640 मीटर (12800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित एशिया का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिवालय हैं। उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासकों ने लगभग 8वीं सदी में करवाया था। हाल ही में इस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने 27 मार्च 2023

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु