सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uksssc Mock Test - 132

Uksssc Mock Test -132 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। और टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। Join telegram channel - click here उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।              सूची-I.                  सूची-II  A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग          1. फल्दाकोटी B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग       2. असकोटी  C. दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग       3. जोहार D. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग.        4.  रचभैसी कूट :        A.   B.  C.   D  (a)  1.    2.  3.   4 (b)  2.    1.  4.   3 (c)  3.    1.   2.  4 (d) 4.    2.   3.   1 (2) बांग्ला भाषा उत्तराखंड के किस भाग में बोली जाती है (a) दक्षिणी गढ़वाल (b) कुमाऊं (c) दक्षिणी कुमाऊं (d) इनमें से कोई नहीं (3) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है 2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है? (a) केवल 1 (b) केवल 2  (c) 1 और 2 द

Ukpsc ARO 2021 practice paper

Ukpsc ARO 2021 practice paper

updated test 2021 to 2023 with updated current affairs



देवभूमि उत्तराखंड द्वारा ukpsc RO/ARO परीक्षा 2023 के लिए  test series प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट pdf file में उपलब्ध कराए जाएंगे। टेस्ट पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए ₹99 फीस के रूप में सहायता राशि देनी होगी।

सभी टेस्ट में बीते वर्षों में हो चुकी लोकसेवा सेवा आयोग के सभी प्रश्न पत्रों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं। जिसमें वर्तमान सिलेबस के अनुसार 25% पूर्व परीक्षाओं में आए प्रश्न, 40% अन्य राज्यों में आयोजित समस्त समूह ग के प्रश्न पत्रों और 10% अपटेड करेंट अफेयर्स के संयोजन के साथ तैयार किए गए हैं। और देवभूमि उत्तराखंड की टीम द्वारा अन्तिम 25% प्रश्न एक लम्बे समय से पैटर्न में हुए बदलाव को देखते हुए नये प्रश्न जोड़े गये  हैं ।

Test series से जुड़ने के लिए संपर्क करें -9568166280

Total - 150 questions     -    time - 2 hours

According to syllabus .

(1) कैंसर और ट्यूमर के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) आणविक जीव विज्ञान
(b) अर्बुद विज्ञान
(c) अस्थि विज्ञान
(d) सूक्ष्म जीव विज्ञान

(2) क्रोमोसोम कहां पाए जाते हैं?
(a) न्यूक्लियस
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) कोशिका झिल्ली
(d) गॉल्जी बॉडी

(3) बर्ड फ्लू बीमारी जो प्रभावित करती हैं और फैलती है?
(a) मवेशी से
(b) झींगा से
(c) रेशम के कीड़े से
(d) मुर्गो से

(4) अबिंदुकता मनुष्य के ......…......... की खराबी है?
(a) आंखें
(b) पेट
(c) मस्तिष्क
(d) हृदय

(5) ह्यूमरस हड्डी कहां होती है?
(a) जांग
(b) घुटने
(c) ऊपरी भुजा
(d) अग्र भुजा

(6) इनमें से कौन मानव शरीर के लिए ईंधन का कार्य करता है?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) जल

(7) ............... सबसे बड़ा पुष्प है?
(a) सूरजमुखी
(b) फूल गोभी
(c) कमल
(d) रेम्लेसिया

(8) सबसे पहला क्लोण्ड स्तनधारी है?
(a) बोनी
(b) डॉली
(c) अलिसा
(d) इनमें से कोई नही

(9) .............. एक तेल उपजाऊ पौधा है?
(a) आम
(b) मूंगफली
(c) आलू
(d) टमाटर

(10) कंप्यूटर वायरस क्या है?
(a) एक वायरस
(b) कंप्यूटर का प्रकार
(c) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(d) मेमोरी डिवाइस

(11) कंप्यूटर चिप बनाने में किसका प्रयोग होता है?
(a) तांबा
(b) प्लास्टिक
(c) एलुमिनियम
(d) सिलिकॉन

(12) एक्सल में सारे सूत्र शुरू होते हैं?
(a) ÷ से
(b) + से
(c) = से
(d) - से

(13) C-DAC (सीडैक) पूरा नाम क्या है?
(a) सेंटर फॉर डिकेन्स एंड कंप्यूटिंग
(b) कंप्यूटर ड्राफ्टिंग एंड सर्टिफिकेशन
(c) सेंटर फॉर डेवलपमेंट एडवांस कंप्यूटिंग
(d) कॉमन डाटाबेस आर्किटेक्चर कंप्यूटिंग

(14) माइक्रोसॉफ्ट किंग किसे कहते हैं?
(a) बिल डेट्स
(b) पौल गैटी
(c) डॉ. केनेथ ऑल्सेन
(d) इनमें से कोई नहीं

(15) अल्टा विस्टा है एक ?
(a) एप्लीकेशन
(b) सॉफ्टवेयर
(c) ब्राउज़र
(d) सर्च इंजन

(16) विश्व प्रसिद्ध कंप्यूटर कंपनी 'एप्पल' के संस्थापक कौन थे?
(a) बिल गेट्स
(b) स्टीव जॉब्स
(c) लैरी पेज
(d) चेतन भगत

(17) निम्नलिखित में से कौन सी MS-DOS एक बाह्य कमांड नहीं है?
(a) copy can
(b) f disk
(c) disk copy
(d) x copy

(18) 'एस्किमो' कहां निवास करते हैं?
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) स्वीडन
(d) कनाडा

(19) 'झूमिगं' निम्न की एक किस्म है?
(a) नृत्य
(b) कृषि
(c) भाषा
(d) भोजन

(20) दिल्ली स्थित जंतर-मंतर को किसने बनाया था?

(a) महाराणा प्रताप

(b) महाराणा रंजीत सिंह ने

(c) महाराजा जयसिंह द्वितीय

(d) सवाई भान सिंह ने


(21) राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति है?

(a) अनुच्छेद 54(2)

(b) अनुच्छेद 78(1)

(c) उपरोक्त दोनों में

(d) इनमें से कोई नहीं


(22)  निम्नलिखित में से कौन सा कथन उड़ान योजना के बारे में सही है।

(a) UDAN का पूरा नाम "उड़े देश का आम नागरिक" है

(b) उड़ान योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी

(c) उड़ान योजना के तहत पहली उड़ान 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए शुरू हुई थी

(d) उपर्युक्त सभी कथन सही है

(23) भारतीय मानक मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) भोपाल

(24) एकमात्र मुख्य न्यायाधीश जिन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला ?

(a) बी०एन० भगवती

(b) एम हिदायतुल्ला

(c) संजीव रेड्डी

(d) के० सुब्बा राव

(25) विश्व की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी कहां स्थित है?
(a) नेपाल में
(b) चीन में
(c) भारत में
(d) पाकिस्तान

(26) दक्षिणी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन कब होता है?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसंबर
(c) 21 मार्च
(d) 23 दिसंबर

(27) भारत का एक मात्र सुसुप्त ज्वालामुखी किस द्वीप पर है-

(a) नारकोण्डम द्वीप

(b) मध्य अंडमान

(c) पम्बन द्वीप

(d) लक्ष्यद्वीप

(28) अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर स्थित शहर है?
(a) देवप्रयाग
(b) नंदप्रयाग
(c) रुद्रप्रयाग
(d) विष्णु प्रयाग

(29) राॅकेट्री : द नांबी इफेक्ट फिल्म के निर्देशक कौन है

(a) आर. माधवन

(b) एस. एस. राजामौली 

(c) अजय देवगन 

(d) करण जौहर 


(30) इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन-2023 युगल खिताब किसकी जोड़ी ने जीता?

(a) किदांबी श्रीकांत - लक्ष्यसेन

(b) सात्विक - चिराग

(c) पीवी सिंधु - एच. एस. प्रणय

(d) पीवी सिंधु - चिराग


(31) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 22 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 15 मार्च

(32) निम्नलिखित देशों के समूह में BRIC किसे सूचित करता है?
(a) ब्राजील, रूस ,भारत ,चीन
(b) ब्रिटेन, रोमानिया, इंडोनेशिया, कोलंबिया
(c) ब्राजील, रूस, भारत, क्यूबा
(d) बेल्जियम, रूस, आइसलैंड, चीन

(33) टपक-सिंचाई प्रणाली किस देश से शुरू हुई?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) इजराइल

(34) बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अलकनंदा
(b) हुगली
(c) भागीरथी
(d) पदमा

(35) हाल ही में तमिल लेखिका शिव शंकरी को उनकी कृति सूर्यवंशम के लिए किस प्रकार से सम्मानित किया गया ?

(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022

(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022

(c) मैन बुकर पुरस्कार 2023

(d) सरस्वती सम्मान 2022


(36)  इजरायल से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सरकार ने किस ऑपरेशन को शुरू किया

(a) ऑपरेशन विजय

(b) ऑपरेशन अजय

(c) ऑपरेशन प्रहार

(d) ऑपरेशन विक्रम

(37) भारत का कौन सा प्रदेश रबर का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) तमिल नाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

(38) भाखड़ा-नागल परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) गंगा
(d) प्यास

(39) निम्नलिखित में से कौन सा मिलान सही नहीं है?
(a) मारमागोआ।    -   गोवा
(b) पारदीप।          -  असोम
(c) हल्दिया।          -  पश्चिम बंगाल
(d) कांडला।          -   गुजरात

(40) भारत में निम्नलिखित जलप्रपातों में सबसे अधिक ऊंचाई किसकी है?
(a) बारंचीपानी प्रपात
(b) जोग प्रपात
(c) मीनमुट्टी प्रपात
(d) कूचिकल प्रपात

(41)  नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।

कथन (A) : इसरो की स्थापना 1965 में हुई थी।

कथन (R) : इसरो की स्थापना के समय विक्रम साराभाई को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है 

(42) भारत में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरल

(43) किस नदी को बिहार का शोक भी कहते हैं?
(a) अलकनंदा
(b) तीस्ता
(c) महानदी
(d) कोसी

(44) दोद्दाबेट्टा शिखर कहां स्थित है?
(a) नीलगिरी
(b) शेवारोज
(c) अन्नामलाई
(d) महेंद्र गिरी

(45) निम्नलिखित में से कौन सा कथन जीएसटी के बारे में सत्य नहीं है ?

1. सम्पूर्ण भारत में जीएसटी (GST) 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

2. जीएसटी (GST) एक प्रत्यक्ष कर है।

3. जीएसटी स्लैब के तहत सभी वस्तुओं और सेवाओं के लिए चार स्तरीय कर संरचना 5%, 12%, 18% और 28% है।


उपर्युक्त में से कितने कथन सही है ?

(a) केवल 1

(b) 2 और 3 

(c) केवल 2

(d) 1 और 3

(46) महासभा परिषद और सचिवालय मुख्य अंग थे?
(a) राष्ट्रसंघ के
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ के
(c) रूस के
(d) भारतीय प्रशासन के

(47) भारत में कौन सी तिथि का अवलोकन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में करते हैं?
(a) 31 अक्टूबर
(b) 26 नवंबर
(c) 30 जनवरी
(d) 21 मई

(48) 2001-11 के दौरान दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर है?
(a) 15.24%
(b)16.13%
(c)17.64%
(d)18.67%

(49) जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में स्त्री साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश

(50) राजीव गांधी खेल रत्न आवार्ड में कितनी धन राशि प्रदान की जाती है?
(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 11 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं

(51) अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में शामिल है

(a) कृषि

(b) वन

(c) उत्खनन

(d) ये सभी


(52) राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है ?

(a) 2011-2012

(b) 1993-1994

(c) 1999-2000

(d) 2002-2003


(53) भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया था ?

(a) के.एन. राज

(b) के.एम.मुंशी

(c) आर.सी.दत्त

(d) दादाभाई नौरोजी


(54) भारत में किस प्रकार बेरोजगारी पाई जाती है ?

(a) ग्रामीण अल्प रोजगार

(b) चक्रीय बेरोजगारी

(c) संरचनात्मक बेरोजगारी

(d) ऐच्छिक बेरोजगारी


(55) वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?

(a) विश्व बैंक

(b) विश्व मुद्रा कोष

(c) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन

(d) संयुक्त राष्ट्रीय संघ


(56) मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है?

(a) एडम स्मिथ

(b) अमर्त्य सेन

(c) मार्शल

(d) महबूब उल हक


(57) भारत में मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य कौन था ?

(a) केरल

(b) मध्य प्रदेश

(c) गोवा

(d) महाराष्ट्र


(58) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को कब प्रारंभ किया गया

(a) 25 दिसंबर 2000

(b) 25 दिसंबर 2001

(c) 23 दिसंबर 2001

(d) 15 अगस्त 2001


(59) योजना आयोग की स्थापना कब हुई?

(a) 10 मार्च 1950

(b) 15 मार्च 1950

(c) 16 मार्च 1951

(d) 20 मार्च 1950


(60) भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई?

(a) 1 अप्रैल 1951

(b) 1 मई 1951

(c) 1 जून 1952

(d) 1 जून 1953


(61) भारत में वैट कब से लागू हुआ था?

(a) 28 मार्च 2004

(b) 1 अप्रैल 2004

(c) 1 अप्रैल 2005

(d) 31 मार्च 2005


(62) बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है ?

(a) नासिक

(b) देवास

(c) नोएडा

(d) मुंबई


(63) नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1980

(b) 1981

(c) 1982

(d) 1983


(64) सिकंदर एवं पोरस के बीच हुआ 326 ईसा पूर्व का युद्ध किस नाम से जाना जाता है?

(a) पानीपत का युद्ध
(b) वितस्ता का युद्ध
(c) देशराज का युद्ध
(d) अरवेला का युद्ध

(65) अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(a) पाद्रेदी बेन्थेलर
(b) विलियम जोन्स
(c) चार्ल्स विल्किन्स
(d) जेम्स प्रिंसेप

(66) गुप्त वंश का संस्थापक कौन था?
(a) घटोत्कच गुप्त
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) श्री गुप्त
(d) राम गुप्त

(67) एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) कृष्णा प्रथम
(b) इंद्र प्रथम
(c) इंद्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

(68) दायभाग के रचयिता हैं-
(a) कालिदास
(b) जीमूतवाहन
(c) बाणभट्ट
(d) दण्डिन

(69) इक्तादारी प्रथा किसने प्रारंभ की थी?

(a) मोहम्मद गौरी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) इल्तुतमिश

(70) गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किस सिख गुरु ने किया?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु हरि राय
(d) गुरु गोविंद सिंह

(71) मयूर सिंहासन का निर्माण किसने करवाया था?
(a) शेरशाह
(b) औरंगजेब
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां

(72) भारत में सर्वप्रथम आने वाले यूरोपीय व्यापारी कौन थे?
(a) अंग्रेज
(b) पुर्तगाली
(c) डच
(d) फ्रांसीसी

(73) शाह आलम द्वितीय और अंग्रेजों के बीच इलाहाबाद की संधि कब हुयी थी?
(a) 1765 ई
(b) 1764 ई
(c) 1758 ई.
(d) 1766 ई.

(74) बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली की समाप्ति किसने की?

(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलीजली

(75) भारत में पहली रेल किस वर्ष चली ?
(a) 1852 ईसवी
(b) 1853 ईसवी
(c) 1854 ईसवी
(d) 1855 ईसवी

(76) बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ में किस विद्रोह का उल्लेख है ?
(a) पागलपंथी
(b) संथाल
(c) मुंडा
(d) सन्यासी

(77) नील आंदोलन (1859-60) का नेतृत्व किसने किया था?

(a) नील विश्वास
(b) दिगंबर विश्वास
(c) विष्णु विश्वास
(d) b एवं c दोनों

(78) दिल्ली दरबार 1911 ई. के समय भारत के वायसराय थे -
(a) लॉर्ड कर्ज़न
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड हार्डिंग

(79) गांधी जी किसके निमंत्रण पर चंपारण गए थे ?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) राम दयालु सिंह
(c) धर्मवीर प्रसाद
(d) राजकुमार शुक्ल

(80) यूरोपीय भाषा में अनुवादित प्रथम भारतीय ग्रंथ कौन सा है?
(a) भगवतगीता
(b) अभिज्ञान शकुंतलम
(c) कुमारसंभवम्
(d) कामसूत्र

(81) भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद गौरी

(82) दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

(83) डिस्कवरी ऑफ इंडिया किसने लिखी है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) लिओ टॉलस्टॉय
(d) महात्मा गांधी

(84) प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार निहित है ?
(a) अनुच्छेद 19 (1)
(b) अनुच्छेद 19 (2)
(c) अनुच्छेद 21 (1)
(d) अनुच्छेद 24 (2)

(85) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?
(a) अनुच्छेद 109
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 124

(86) राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(87) भारतीय संघ की शक्ति किसमें निहित है?
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) मंत्रिमंडल

(88) नॉर्मन बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है

(a) कृषि

(b) साहित्य

(c) समाज सेवा

(d) खेलकूद


(89) उत्तराखंड की महिलाओं का प्रसिद्ध परंपरागत आभूषण तिलहरी पहना जाता है

(a) नाक में

(b) पाव में

(c) गले में

(d) हाथ में


(90) प्रसिद्ध जौलजीबी मेला निम्न में से किस जनपद में संपन्न होता है

(a) पिथौरागढ़

(b) अल्मोड़ा

(c) चमोली

(d) देहरादून


(91) कटारमल का प्रसिद्ध मंदिर निम्न में से किस का देवता है

(a) शिव

(b) सूर्य

(c) गणेश

(d) इनमें से कोई नहीं


(92) केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान उत्तराखंड में कहां स्थित है

(a) रुड़की

(b) देहरादून

(c) अल्मोड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं


(93) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में महिला साक्षरता प्रतिशत है

(a) 78.54

(b) 79

(c) 78

(d) 70


(94) मोलाराम एक प्रसिद्ध -

(a) चित्रकार थे

(b) पर्वतारोही थी

(c) कत्यूरी शासक थी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


(95) नैनी सैनी हवाई पट्टी परियोजना निम्न में से किस जनपद में स्थित है

(a) उत्तरकाशी

(b) पिथौरागढ़

(c) चमोली

(d) रुद्रप्रयाग


(96) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (नेशनल डिफेंस एकेडमी) कहां स्थित है ?

(a) वेलिंगटन

(b) देहरादून

(c) नई दिल्ली

(d) खडकवासला


(97) उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना कौन सी है ?

(a) कोटली भेल जल विद्युत परियोजना

(b) विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना

(c) टिहरी जल विद्युत परियोजना

(d) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना


(98) सुमेलित कीजिए

          वन्य जीव विहार       -       जनपद

(a) केदारनाथ वन्य जीव विहार -   अल्मोड़ा

(b) अस्कोट वन्य जीव विहार    -   पौड़ी गढ़वाल

(c) सोना नदी बनी जी बिहार    -   पिथौरागढ़

(d) बिनसर वन्य जीव विहार।    -  चमोली


           A.          B.           C.         D

(a).      1.          2.           3.          4

(b).      4.          3.           2.          1

(c).      3.          4.           1.          2

(d).      4.          2.           3.          1


(99) निम्नलिखित में से किन्हें उत्तराखंड के किस कलाकार को संगीत नाटक अकादमी अमृत अवार्ड 2023 से सम्मानित नहीं किया गया है ?

(a) भैरव दत्त तिवारी 

(b) जगदीश ढौंडियाल 

(c) नरेंद्र सिंह नेगी 

(d) नारायण सिंह बिष्ट 


(100) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने सितंबर 2023 को भारत के किन स्थलों को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया ?

1. गुजरात का धोलावीरा

2. पश्चिम बंगाल का शांतिनिकेतन

3. कर्नाटक का 'होयसल का पवित्र मंदिर समूह'


(a) केवल 1

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 3  

(d) 1, 2 और 3


(101) यदि 'प्रकाश' को 'सुबह' कहते हैं 'सुबह' को 'अंधेरा'; 'अंधेरे' को 'रात', 'रात' को 'धूप'; तो सामान्यतः हम कब सोते हैं ? 

(a) धूप

(b) रात

(c) अन्धेरा

(d) सुबह


(102) एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार बेटे और उनकी पत्नियों हैं परिवार के प्रत्येक बेटे के तीन बेटे और एक बेटी है परिवार में सभी पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

(a) 5

(b) 10

(c) 16

(d) 17

 

(103) AFHO : GBDJ : : CHFM : ? 

(a) GBIM

(b) GBLD  

(c) GPLD

(d) IDBH 


(104) रमेश, अमित का भाई है। सुषमा, सतीश की बहन है। अमित, सुषमा का पुत्र है। सुषमा से रमेश का क्या संबंध है? 

(a) पिता 

(b) भाई

(c) पुत्र 

(d) भतीजा

 

(105) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा? 

     C, F, I, L, O, 

(a) R

(b) S 

(c) P 

(d) T 


(106) एक लड़की की ओर इशारा करते हुए दिव्या ने कहा,"वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र की बेटी है" दिव्या से लड़की का क्या संबंध है ?

(a) भाई 

(b) बहन

(c) मौसी 

(d) चचेरी बहन  


(107) दो धनात्मक संख्याओं का अनुपात 11 : 12 है। इसका गुणनफल 4752 है। सबसे छोटी संख्या क्या है? 

(a) 55

(b) 60

(c) 66

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

(108) एक धनराशि 20 वर्षों में साधारण ब्याज पर चार गुना हो जाती है। ब्याज की दर प्रतिवर्ष ज्ञात कीजिए

(a) 10%

(b) 12%

(c) 14%

(d) इनमें से कोई नहीं 


(109) सीमा जलधारा की दिशा में 9 किमी/घंटा तथा जलधारा के विपरीत में 5 किमी/घंटा के दर से तैर सकती है। जलधारा की गति की गणना कीजिए।

(a) 2 किमी/घंटा

(b) 5 किमी/घंटा

(c) 7 किमी/घंटा

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

(110) कोयले की मात्रा में कितनी कमी कर दी जाए कि  एक परिवार के बजट में परिवर्तन न हो, जब कोयले की कीमत में 25% की वृद्धि होती है ।

(a) 15%

(b) 20%

(c) 25%

(d) इनमें से कोई नहीं 


(111) K, N और X का भाई हैं। Y, N की माता हैं और Z, K का पिता हैं। निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

(a) K, Z का पुत्र है 

(b) Y, Z की पत्नी हैं 

(c) N सदैव X का भाई है 

(d) Z, X का पिता है 


(112) पुल की लंबाई क्या होगी, जिसे एक आदमी 15 किमी/घंटा की दर से सवारी करके 5 मिनट में पार कर सकता है?

(a) 850 मी 

(b) 1250 मी 

(c) 1050 मी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

(113) 5 के प्रथम 9 गुणकों का औसत क्या होगा ?

(a) 20

(b) 25

(c) 30

(d) इनमें से कोई नहीं 


(114) पांच संख्याओं का योग 555 है। प्रथम दो संख्याओं का औसत 75 तथा तीसरी संख्या 105 है। अंतिम दो संख्याओं का औसत क्या होगा ? 

(a) 140

(b) 145

(c) 150

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

(115) यदि एक कार्य को 80 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करके 16 दिन में पूरा करते हैं, तो कितने घंटे प्रतिदिन कार्य कर इस कार्य को 64 व्यक्ति, 15 दिन में पूरा करेंगे ?

(a) 6 घंटे

(b) 7 घंटे

(c) 8 घंटे

(d) इनमें से कोई नहीं 


(116) एक धनराशि A की 21 दिन की मजदूरी के लिए पर्याप्त है तथा B की 28 दिन की मजदूरी के लिए पर्याप्त है। यह धनराशि दोनों के .......  दिन की मजदूरी के लिए पर्याप्त है।

(a) 12

(b) 12.25

(c) 14

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

(117) एक स्कूल में, 504 छात्रों में लड़के तथा लड़कियों का अनुपात 13 : 11 का है। यदि 12 लड़कियाँ और प्रवेश लेती हैं, तब नया अनुपात क्या होगा? 

(a) 93 : 83

(b) 91 : 81

(c) 54 : 68

(d) इनमें से कोई नहीं 


(118) निम्नलिखित चित्र में कुल कितने वर्ग हैं ?





(a)  8

(b) 12

(c) 15

(d) 18


(119) एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार बेटे और उनकी पत्नियों हैं परिवार के प्रत्येक बेटे के तीन बेटे और एक बेटी है परिवार में सभी पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

(a) 5

(b) 10

(c) 16

(d) 17


(120) प्रश्न चित्र में लुप्त चित्र, उत्तर चित्र में से चुनिए।



(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1


(121) तीसरे त्रिभुज में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।


(a) 18

(b) 46

(c) 80

(d) 70


(122) लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8


(123) एक आदमी का मुंह पश्चिम की ओर है और वह 45 डिग्री दक्षिणावर्त घूमता है और फिर 180 डिग्री दक्षिणावर्त घूमता है तदोपरान्त  315 डिग्री वामावर्त घूमता है अब उसका मुंह किस दिशा की ओर है? 

(a) पश्चिम 

(b) पश्चिम-दक्षिण 

(c) दक्षिण 

(d) उत्तर 


(124) इस श्रृंखला का अगला पद है 

      B2E, D5H, F12K, H27N, ?

(a) Q62J

(b) J56Q

(c) I62Q 

(d) J58Q


(125) पंकज किसी दूरी को 84 मिनट में तय कर सकता है। जिसमें दूरी का 2/3 भाग 4 किलोमीटर प्रति घंटा तथा शेष 5 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से तय किया गया है ? कुल दूरी की गणना कीजिए

(a) 6 किलोमीटर

(b) 8 किलोमीटर

(c) 9 किलोमीटर

(d) इनमें से कोई नहीं


(126) 30 व्यक्ति एक कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं परंतु 24 दिनों के बाद 30 व्यक्तियों में से कुछ ने कार्य छोड़ दिया । बाकी बचे हुए लोगों ने कार्य को पूरा करने के लिए 40 दिन और लिया कार्य छोड़ने वाले व्यक्तियों की संख्या क्या है ?

(a) 24

(b) 12

(c) 18

(d) 6


(127) यदि एक आयत की लंबाई और चौड़ाई को काम से आधा तथा दोगुना कर दिया जाए तो परिणाम क्षेत्रफल क्या होगा ?

(a) 25%

(b) 50%

(c) 75%

(d) इनमें से कोई नहीं


(128) एक दुकानदार ने ₹30 प्रति दर्जन अंडे खरीदे और उसे 12% के लाभ पर प्रति सैकड़ा की दर से बेच दिया । विक्रय मूल्य क्या होगा ?

(a) 280

(b) 250

(c) 300

(d) इनमें से कोई नहीं


(129) x किसी कार्य का 1/4 भाग 10 दिन में पूरा कर सकता है । Y इसी कार्य का 40% 40 दिनों में पूरा कर सकता है । z किसी कार्य का 1/3 भाग 13 दिनों में पूरा कर सकता है तो कौन कार्य को पहले पूरा करेगा।

(a) x

(b) y

(c) z

(d) इनमें से कोई नहीं


(130) BJH : ELI : : RVW : ?

(a) UWY

(b) UXX

(c) SWX

(d) QUV


(131) जिस प्रकार DA संबंधित है IF से उसी प्रकार NK संबंधित है

(a) SP

(b) PS

(c) PR

(d) SR


(132) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

7, 6, 10, 27, 104, (?)

(a) 520

(b) 525

(c) 523

(d) 515


(133) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

1, 4, 9, 16, 25, (?)

(a) 28

(b) 12

(c) 36

(d) 49


(134) दी गई श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

OBC,. PBD, QCE, RDF, (?) 

(a) SGH

(b) SEG

(c) SHI

(d) SIJ


(135) जिस प्रकार बीज संबंधित है "पौधे" से उसी प्रकार कली संबंधित है .....से

(a) पत्ती से

(b) फल से

(c) फूल से

(d) जड़ से


(136) 81 : 9 : : 49 : ?

(a) 11

(b) 13

(c) 7

(d) 5


(137) एक टोकरी में 400 अंडे हैं इनमें से 8 दर्जन सड़ गए टोकरी में सही अंडों का प्रतिशत निकालिए।

(a) 50%

(b) 68%

(c) 76%

(d) 78%


(138) तीन अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक की बत्तियां कर्म से प्रत्येक 48 सेकंड 72 सेकंड तथा 108 सेकेंड पर बदलती है यदि वे सुबह 7:00 बजे एक साथ बदलती है तो इसके पश्चात फिर एक साथ कब बदलेंगे-

(a) 8 मिनट 22 सेकंड

(b) 10 मिनट 50 सेकंड

(c) 7 मिनट 12 सेकंड

(d) 6 मिनट 22 सेकंड


(139) दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द चुनिए

बिस्मिल्लाह खान - शहनाई

रवि शंकर - ?

(a) सरोद

(b) सितार

(c) बांसुरी

(d) सन्तूर


(140) यदि MARCH का कोड LZQBD हो, तो APRIL का कोड क्या होगा ?

(a) ZOQHK

(b) ZQDHK

(c) ZQOJK

(d) ZQHOK


(141) एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए विपुल ने कहा वह मेरे दादा की इकलौते पुत्र की बेटी है । विपुल तस्वीर की लड़की से कैसे संबंधित है?

(a) पिता

(b) भाई 

(c) चचेरा भाई

(d) चाचा


(142) सभी कुत्ते गधे हैं और सभी गधे बेल हैं निम्न में से कौन सा कथन सही है?

(a) कुछ गधे कुत्ते हैं

(b) कुछ बैल गधे हैं

(c) सभी कुत्ते और गधे बैल हैं 

(d) उपरोक्त सभी


(143) यह गए विकल्पों में से विषम अक्षर समूह चुनिए -

(a) बीजगणित

(b) गणित

(c) रेखागणित

(d) अंकगणित


(144)  यदि 2 वर्ष के लिए चक्रवर्ती ब्याज तथा साधारण ब्याज के बीच अंतर  225 रूपए है तो मूलधन ज्ञात कीजिए-

(a) 75000 रूपए

(b) 80000 रूपए

(c) 85000 रूपए

(d) 90000 रूपए


(145) रिक्त स्थान भरें

1, 4, 9, 16, 25,.......49.

(a) 30

(b) 35

(c) 36

(d) 37


(146) निम्नलिखितत में से (?) लुप्त अक्षर होगा ?

ACAEAGAIA(?)

(a) I

(b) J

(c) K

(d) L


(147) एक परीक्षा में आभा ने रिया से ज्यादा अंक प्राप्त किए और राहुल ने आभा से कम अंक प्राप्त किए तो सबसे कम अंक किसे मिले ?

(a) आभा

(b) रिया

(c) राहुल

(d) जानकारी पर्याप्त नहीं


(148) यदि M का अर्थ +, N का अर्थ - , और P का अर्थ * हो, तो 15N10P3M5P4 का मान है - 

(a) 15

(b) 5

(c) 10

(d) 60


(149) 3 के प्रथम 5 गुणजों का योग होता है -

(a) 45

(b) 65

(c) 75

(d) 90


(150) 25 छात्रों की औसत आयु 17 वर्ष है यदि इसमें हम अध्यापक की आयु भी जोड़ दें, तो यह औसत 1 वर्ष बढ़ जाता है तो अध्यापक की आयु कितने वर्ष होगी ?

(a) 43

(b) 35

(c) 40 

(d) 45


Download Answer key - click here


join telegram channel - click here


Related post ;-


Uksssc mock test - 107


Ukpsc RO/ARO mock test - 01


Ukpsc RO/ARO Mock test - 03



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानी

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं हेतु उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों का वर्णन 2 भागों में विभाजित करके किया गया है । क्योंकि उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं में 3 से 5 मार्क्स का उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अवश्य ही पूछा जाता है। अतः लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। दोनों भागों का अध्ययन करने के पश्चात् शार्ट नोट्स पीडीएफ एवं प्रश्नोत्तरी पीडीएफ भी जरूर करें। भाग -01 उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी [1] कालू महरा (1831-1906 ई.) कुमाऊं का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) "उत्तराखंड का प्रथम स्वतंत्रा सेनानी" कालू महरा को कहा जाता है। इनका जन्म सन् 1831 में चंपावत के बिसुंग गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम रतिभान सिंह था। कालू महरा ने अवध के नबाब वाजिद अली शाह के कहने पर 1857 की क्रांति के समय "क्रांतिवीर नामक गुप्त संगठन" बनाया था। इस संगठन ने लोहाघाट में अंग्रेजी सैनिक बैरकों पर आग लगा दी. जिससे कुमाऊं में अव्यवस्था व अशांति का माहौल बन गया।  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम -1857 के समय कुमाऊं का कमिश्नर हेनरी रैम्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

Uttrakhand current affairs in Hindi (May 2023)

Uttrakhand current affairs (MAY 2023) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आपको प्रतिमाह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। जो आगामी परीक्षाओं में शत् प्रतिशत आने की संभावना रखते हैं। विशेषतौर पर किसी भी प्रकार की जॉब करने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 की पीडीएफ फाइल प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।  उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 ( मई ) (1) हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है। (a) चमोली  (b) उत्तरकाशी  (c) रुद्रप्रयाग  (d) पिथौरागढ़  व्याख्या :- तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 3640 मीटर (12800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित एशिया का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिवालय हैं। उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासकों ने लगभग 8वीं सदी में करवाया था। हाल ही में इस मंदिर को राष्ट्रीय महत्त्व स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र सरकार ने 27 मार्च 2023

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु