सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

ग्यासुद्दीन बलवन - गुलाम वंश (भाग-3)

 सल्तनत काल

गुलाम वंश -(भाग -3)

मोइजुद्दीन बहरामशाह

रजिया सुल्तान के बाद अगला शासक एक तुर्क नेता मोइजुद्दीन बहरामशाह बना। ऐतगीन नामक एक तुर्क नेता ने बहरामशाह को सुल्तान बनाने में मदद की। बदले में सुल्तान ने ऐतगीन को नायब-ए-मामलिकात के पद पर नियुक्त किय। ऐतगीन के इस पद पर आते ही सत्ता अनौपचारिक रूप से सत्ता अपने हाथ में ले ली। इसी से तंग आकर बहरामशाह ने उसका वध कर दिया । इस घटना के बाद तुर्क बहरामशाह से ईर्ष्या करने लगे । यह ईर्ष्या कुछ समय बाद विद्रोह कर रूप धारण कर लिया। अंततः दिल्ली में विद्रोह के दौरान बहरामशाह का कत्ल हो गया।

अलाउद्दीन मसूदशाह 

बहरामशाह के उत्तराधिकारी अलाउद्दीन मसूदशाह का पतन भी उसी तरह हो गया । इसी के समय में बलवन आसिर-ए-हाजिब (दरबारी शिष्टाचार का प्रमुख) नियुक्त हुआ । धीरे-धीरे सभी अधिकार उसने अपने हाथों में ले लिया।

नासिरुद्दीन महमूद 

बलबन ने साम्राज्य के अधिकतर अपने हाथों में तो ले लिया था किंतु विद्रोह से बचने के कारण उसने उत्तराधिकारी नासिरुद्दीन महमूद को सशर्त सुल्तान बनाया । सुल्तान ने अमीरों से समझौता तथा समर्पण करके अपनी सत्ता को स्पष्ट कर लिया था। इसलिए लगभग 20 साल तक सत्ता में बना रहा। बलबन भी अपनी पुत्री का विवाह सुल्तान से करा दिया। सुल्तान ने बलबन को "उल्लुग खां" की उपाधि दी। इसी के शासनकाल में बलवान एक शक्तिशाली के रूप में उभरा। इसकी मृत्यु 1665 ईसवी में हो गई जिसके बलवन पश्चात गद्दी पर बैठा।

ग्यासुद्दीन बलवन

सन् 1265 में सुल्तान ग्यासुद्दीन बलबन के नाम से दिल्ली की राजगद्दी संभाली।  इसका वास्तविक नाम बहाउद्दीन था। यह इल्तुतमिश का गुलाम था । इल्तुतमिश की भांति बलबन भी एक इल्बरी तुर्क था। उसने नवीन राजवंश बलवनी वंश की नींव डाली। बलवन ने "रक्त और लोहे की नीति" अपनाई थी। बलवन बचपन में ही मंगोलों द्वारा पकड़ा गया जिसे उन्होंने गजनी के बसरा के निवासी ख्वाजा जमालुद्दीन के हाथों में दे दिया था बाद में उसे दिल्ली लाया गया उसे ग्वालियर के पास ग्वालियर विजय के पश्चात लौटते समय उसे खरीद लिया गया । इस प्रकार बलबन भी किसी का गुलाम था। 

बलवन के राजस्व सिद्धांत की दो विशेषताएं थीं - 
  •  सुल्तान का का पद ईश्वर के द्वारा प्रतीत होता है। 
  • सुल्तान का निरंकुश होना आवश्यक है। 
बलवन ने शक्ति को केंद्रित करने के लिए "जिल्ले इल्लाही" ईश्वर का प्रतिबिंब की उपाधि धारण की। बलबन ने राजा को नियामत खुदाई अर्थात ईश्वर का प्रतिनिधि माना । बलवान के अनुसार मान मर्यादा में वो पैगंबर के बाद है। सजदा (सिर झुकाकर बैठना) और पैगौस (सुल्तान के चरणों) को चुमना जैसी रीतियां प्रारंभ की थी। बलबन के मंगोलो के आक्रमण की रोकथाम करने के उद्देश्य से उत्तर-पश्चिम सीमा पर सुदृढ़ दुर्गों का निर्माण करवाया । अपने साम्राज्य की सभी गतिविधियों को जानकारी प्राप्त करने के लिए उसने एक शक्तिशाली गुप्तचर विभाग बरीद -ए-मुमालिक का गठन किया। बलबन इल्तुतमिश द्वारा शुरू किया गया "गुलाम चालीसा दल" के गठन को समाप्त कर दिया।

बलवान के दो पुत्र थे। मुहम्मद खा और बूगरा ख़ां । मुहम्मद खां  दुर्ग बनवाने के बावजूद भी सन 1286 ई में मंगोल आक्रमण से जूझते हुए मुहम्मद खाां मारा गया। इसके अधीन मुल्तान +सिधं +लाहौर राज्य थे। इसी के आश्रय में आमीर खुसरो +आमीर हसन थे। जो कि बाद में बलवन के पास चले गए। पुत्र के विक्षोभ में सन 1287 ई में मर गया। बलवन ने फारसी रीति रिवाज पर आधारित नवरोज उत्सव प्रारंभ किया । बलवन ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर शिलालेख में स्वयं को खलीफा का सहायक कहा। बलवन के दरबार में प्रसिद्ध फारसी कवि "अमीर खुसरो" और "अमीर हसन" रहते थे। गुलाम वंश का अंतिम शासक शम्मुशुद्दीन कैर्मुस  था। 

अमीर खुसरो

अमीर खुसरो इनका जन्म 1253 इसकी में बदायूं के समीप हुआ था। यह प्रसिद्ध सूफी संत निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे । उन्होंने बलवान से लेकर मोहम्मद तुगलक तक दिल्ली के साथ शासकों के दरबार में सेवा की। अमीर खुसरो को तूती-ए-हिंद हिंद का ताता तोता-ए-हिंदुस्तान व भारत का तोता कहा जाता है । सितार एवं तबले के आविष्कार का श्रेय अमीर खुसरो को कहा जाता है।

              खिलजी वंश का उदय

इसका संस्थापक जलालुद्दीन खिलजी को कहा जाता है। जलालुद्दीन फिरोज खिलजी 17 वर्ष का व्रत था उदार व्यक्ति था मैं ज्यादा दिन तक शासन ना कर सका क्योंकि महत्वकांक्षी भतीजे अलाउद्दीन खिलजी ने सन 1296 में उसकी हत्या कर यहां सन पर अधिकार कर लिया जलालुद्दीन का राजस्व उधार निरंकुशवाद था निरंकुशवाद था ऐसी विचारधारा का प्रथम सुल्तान था जलालुद्दीन के समय में ही अलाउद्दीन खिलजी ने सन 12 से 96 ईसवी में दक्षिण भारतीय राजवंश देवगिरि के यादव वंशी रामचंद्र देव के राज्य पर आक्रमण किया यहीं से लौटने के बाद अलाउद्दीन जलालुद्दीन की हत्या कर दी मोहम्मद सलीम उद्दीन सूट

अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316)

खिलजी का भतीजा अलाउद्दीन खिलजी था। सुल्तान बनते समय इसके पास कड़ाबा मानिकपुर की सूबेदारी दी थी।  इसके बचपन का नाम अली गुर्साप  था। धन की लालच में इसने ने चाचा की हत्या कर दी और दिल्ली के सिंहासन पर बैठ अलाउद्दीन अली खान इब्राहिम खाकर जलालुद्दीन के पुत्रों को मरवा दिया । अलाउद्दीन भी सिकंदर की तरह विजेता की तरह ही चाहत रखता था उसने सिकंदर ऐसा ही की उपाधि धारण की और इसे अपने सिक्कों पर अंकित करवाया। 

अलाउद्दीन ने पैगंबर के भांति एक नया धर्म चलाना चाहता था लेकिन उसका मित्र अलार्म उनके कहने पर विचार किया गया। अलाउद्दीन का एक प्रमुख सेनापति जाफर खान था जो मंगोलों के विरुद्ध लड़ता हुआ मारा गया । जाफर का अपने समय का श्रेष्ठ एवं साहसी सेनापति था उसके सॉरी एवं वीरता से मंगोल इतने प्रभावित थे कि उसी रात के 30 कोस पीछे हट गए अलाउद्दीन खिलजी खलीफा से मानपत्र भले ही ना प्राप्त किया हो किंतु वह अपने आपको नासिर अमीरुल मोमिनीन कथा यामीन उन खिलाफत घोषित किया।

गुलाम वंश से संबंधित प्रश्न -

(1) दिल्ली सल्तनत किस शासक द्वारा रक्त और लोहे की नीति अपनाई गई ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) बलवन
(d) इल्तुतमिश

(2) निम्नलिखित में से बलवन के राजस्व सिद्धांत की  विशेषताएं थीं -
(a) सुल्तान का का पद ईश्वर के द्वारा प्रतीत होता है। 
(b) सुल्तान का निरंकुश होना आवश्यक है। 
(c) केवल a
(d) a‌ और b दोनों

(3) सितार एवं तबले का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
(a) अमीर हसन
(b) अमीर खुसरो
(c) शेख निजामद्दीन फारूकी
(d) शेख अब्दुल

(4) तोता-ए-हिन्दस्तान के नाम से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती
(c) अमीर खुसरो
(d) अमीर हसन

(5) भारत में सजदा और पैगौस की रीति किसके द्वारा चलाई गई थी ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलवन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

(6) अमीर खुसरो किनके शिष्य थे ?
(a) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती
(b) निजामुद्दीन औलिया
(c) बाबा फरीद
(d) ख्वाजा मुहम्मद बकी बिल्लाह

(7) गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन  था?
(a) ग्यासुद्दीन बलवन
(b) नासिरुद्दीन महमूद 
(c) अलाउद्दीन मसूदशाह
(d) शम्मुशुद्दीन कैर्मुस

(8) निम्नलिखित से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(a) ग्यासुद्दीन बलवन एक इल्बरी तुर्क नेता था
(b) बलवन ने शक्ति को केंद्रित करने के लिए "जिल्ले इल्लाही"  ईश्वर का प्रतिबिंब की उपाधि धारण की। 
(c) प्रशासन को चलाने के लिए गुलाम चालीसा दल गठन किया 
(d) बलवन ने फारसी रीति रिवाज पर आधारित नवरोज उत्सव प्रारंभ किया ।

Source : NCERT books

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...