उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
7 days challenge
weekly current affair in hindi
(16th - 22th may )
यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 9th -16th may के करंट अफेयर हैं। जिन का विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) वर्ष 2020 का Millennium technology prize किने प्रदान किया जाएगा ?
(a) शंकर बाला सुब्रमण्यम
(b) डेविड क्लेनरमैन
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- 2020 का Millennium technology prize संयुक्त रुप से शंकर बालासुब्रमण्यम और डेविड क्लनेरमैन को दिया जाएगा। यह पुरस्कार उनके द्वारा सीक्वेंसिंग तकनीक के विकास के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इनके द्वारा विकसित की गई तकनीक की वजह से अब DNA को सुपरफास्ट टाइम में पढ़ा जा सकता है । यह पुरस्कार हर 2 साल बाद टेक्नोलॉजी एकेडमी फिनलैंड द्वारा दिया जाता है। बता दें कि सर बाला सुब्रमण्यम औषधीय रसायन विज्ञान के भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रोफेसर हैं जबकि सर क्लीनर में एक ब्रिटिश बाय फिजिकल केमिस्ट हैं।
Answer - (c)
(2) अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2022 किस देश में खेला जाएगा?
(a) ब्राजील
(b) मलेशिया
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या :- अंडर 17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में किया जाएगा फीफा परिषद ने घोषणा की है कि यह टूर्नामेंट भारत में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
Answer - (c)
(3) हाल ही में मलेरकोटला को किस राज्य सरकार द्वारा 23 वा जिला घोषित किया गया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या :- पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में मलेरकोटला को पंजाब का 23 वा जिला घोषित किया गया है जिससे पंजाब में अब कुल जिलों की संख्या 23 हो गई है। मलेरकोटला का अपना एक ऐतिहासिक इतिहास रहा है । यहां के स्थानीय लोग काफी समय से मलेरकोटला को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। स्टेट ऑफ मलेरकोटला की स्थापना 1657 की गई थी। यह पहले एक देसी रियासत था । आजादी के बाद 1948 में देसी रियासतों का विघटन हो गया और इसे PEPSO का हिस्सा बनाया गया। बता दें कि पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा राज्यपाल बी. पी. बदनौर है।
Answer - (b)
(4) 2020 का विंटर ओलंपिक किस देश में होने वाला है ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्राजील
व्याख्या :- 2020 का विंटर ओलंपिक चीन में आयोजित किए जाएगा। दरअसल यह खबर चर्चा में इसलिए बनी हुई है क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता नैंसी पेलोसी ने अमेरिका राजनैतिक एवं वैश्विक नेताओं से चीन में होने वाले 2022 के विंटर ओलंपिक का बहिष्कार करने की अपील की है। चीन की आलोचना करते हुए यह कहा गया है कि जो वैश्विक नेता इसमें शामिल होंगे । अपना नैतिक अधिकार खो देंगें। बता दे कि 2024 के समर ओलंपिक गेम्स पेरिस में होगें।
Answer - (a)
(5) निम्नलिखित में से किसने 69 वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है ?
(a) एडलिन कैस्टेलिनो
(b) एड्रिया मेजा
(c) जोजिबिनी टूंजी
(d) जूलिया गामा
व्याख्या :- 69वां मिस यूनिवर्स का खिताब मैक्सिको की एड्रिया मेजा ने अपने नाम कर लिया है । 2019 का 68 वां मिस यूनिवर्स का ताज जोजिबिनी टूजी को बनाया गया था। दरअसल 2020 में कोरोनावायरस के कारण मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष 2021 में भारत ने भी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप -5 में जगह बनाई भारत की एडलिन कैस्टेलिनो चौथे स्थान पर रहीं। अब तक भारत से मिस यूनिवर्स का किताब दो बार जीता गया है। जिसमें 1994 में सुष्मिता सेन द्वारा तथा सन 2000 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया था।
Answer - (b)
(6) अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 23 मई
(d) 24 मई
व्याख्या :- प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्रीय ने जैव विविधता के मुद्दों की समझ और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को मनाने की घोषणा की थी। वर्ष 2021 की थीम है- "हम समाधान का हिस्सा है" अर्थात we are part of the solution।
Answer -(b)
(7) सुर्खियों में रहे राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1946
(b) 1948
(c) 1954
(d) 1974
व्याख्या :- राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की स्थापना 1954 में की गई थी.। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर ऑडियो वीजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए दर्शक अब गैलरी में प्रदर्शित होने वाली कथा और कहानियों को अपने स्मार्टफोन पर भी सुन सकते हैं।
Answer - (c)
(8) वर्ष 2021 के इंटरनेशनल इनविजिबल गोल्ड मेडल से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) डॉ हर्षवर्धन
(c) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
(d) श्री रामनाथ कोविंद
व्याख्या :- केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल को इस साल के इंटरनेशनल इनविजिबल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है । निशंक को उनके लेखन सामाजिक एवं सार्वजनिक जीवन के माध्यम से मानवता के लिए काम करने के लिए एवं साधन प्रतिबद्धता के लिए यह सम्मान दिया गया है।
Answer - (c)
(9) खबरों में रहा प्रसिद्ध गैलापागोस द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है ?
(a) हिंद महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
व्याख्या :- गैलापागोस दीप समूह प्रशांत महासागर में स्थित है। हाल ही में इस दीप समूह का प्रसिद्ध Darwin's Arch आज टूट कर गिर गया है । यह प्राकृतिक रूप से चट्टान से बना हुआ था । लगभग 60000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ यह दीप समूह इक्वाडोर का हिस्सा है । यह दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी पर प्रशांत महासागर में स्थित है।
Answer - (d)
(10) चिपको आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 1971
(b) 1973
(c) 1975
(d) 1983
व्याख्या -: चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के चमोली जिले से 1973 में की गई थी। हाल ही में चिपको आंदोलन के समर्थक सुंदरलाल बहुगुणा का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है। इनका जन्म 1927 में टिहरी के मरोड़ा गांव में हुआ था। सुंदरलाल बहुगुणा एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् थे इन्हें "वृक्ष मित्र" के नाम से भी जाना जाता था। स्वतंत्रता से पूर्व यह टिहरी रियासत के स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े रहे उसके बाद अपने जीवन को पर्यावरण के लिए समर्पित कर दिया। हिमालयी पर्यावरण के लिए संभावित खतरे के रूप में टिहरी बांध के विरुद्ध अनेकों बार अपना प्रदर्शन सत्याग्रह भाषणों लेखों का पद यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहे।
Answer - (b)
उपयुक्त सभी प्रश्न dhirsti Ias notes , world affairs के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.