February current affair 2021 in hindi
(1) हाल ही में भारत का पहला आद्र भूमि संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र चेन्नई में स्थापित की जाने की घोषणा की है तो आद्र भूमि दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 30 जनवरी
(b) 2 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 1 फरवरी
Answer - b
(2) हाल ही में किस की आत्मकथा "By Many Happy Accident" लांच की गई है
(a) एम वेंकैया नायडू
(b) श्री रामनाथ कोविंद
(c) मनोहर पारिकर
(d) हामिद अंसारी
Answer - d
(a) एस जयशंकर
(b) श्री पीयूष गोयल
(c) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(d) श्री नरेंद्र मोदी
Answer - c
(4) आर्थिक समीक्षा के अनुसार कोरोना काल में भारतीय अर्थव्यवस्था द्वारा किस प्रकार की रिकवरी का अनुमान लगाया गया है ?
(a) V आकार रिकवरी
(b) C आकार रिकवरी
(c) T आकार रिकवरी
(d) W आकार रिकवरी
Answer - a
(5) चोरा चोरी कांड की घटना भारत में कब घटी थी ?
(a) 22 फरवरी
(b) 4 फरवरी
(c) 30 जनवरी
(d) 2 फरवरी
Answer - b
(6) हाल ही में "the little book of encouragement" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई
(a) गुवेंद्र सिंह
(b) अजीत जोशी
(c) शशि थरूर
(d) दलाई लामा
Answer - d
(a) 2.8%
(b) 5.6%
(c) 3.4%
(d) 4.3%
Answer - c
(8) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
(a) अजय सिंह
(b) जयंती घोष
(c) सुनील सिन्हा
(d) विद्युत मोहन
Answer - a
(9) खबरों में रहा लिंगराज मंदिर कहां स्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
Answer - c
(10) अमेजन के नए सीईओ वर्तमान में कौन होंगे ?
(a) ऐंडी जस्सी
(b) जैफ बेजॉस
(c) सुंदर पिचाई
(d) मार्केट एलिक्स
Answer - a
(11) फरवरी 2021 में भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष कौन बने हैं।
(a) प्रवीण सिन्हा
(b) अजय त्यागी
(c) एसएन सुब्रमण्यम
(d) राजीव कुमार
Answer - c
(12) हाल ही में "महात्मा गांधी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 2021" किसे दी जाने की घोषणा की है?
(a) संदीप कुमार
(b) मृदुल सिन्हा
(c) प्रदीप सरदाना
(d) सुनील अरोड़ा
Answer - c
(13) 10 फरवरी को भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री द्वारा "क्वाड" में सहयोग की चर्चा की गई । क्वाड समूह में निम्न में से कौन सा देश शामिल नहीं है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) रूस
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer - c
(14) खबरों में रहा "पोवितारा वन्य जीव अभ्यारण" कहां स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
Answer - c
(15) कोविड-19 महामारी के दौरान जान बचाने वाले रक्षकों के लिए covid-19 war memorial बनाने की घोषणा किस राज्य के द्वारा की गई है ?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) झारखंड
Answer - a
(16) मध्य प्रदेश सरकार किस योजना के द्वारा आशा है बुजुर्गों बाद दिव्यांगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
(a) अम्मा भोजनालय
(b) मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना
(c) करुणा अभियान
(d) मुख्यमंत्री आवास योजना
Answer - b
(17) शहतूत बांध निम्न में से किस नदी पर बनाने का भारत-अफगानिस्तान के मध्य समझौता हुआ है।
(a) सतलुज नदी
(b) रावी नदी
(c) चिनाब नदी
(d) काबुल नदी
Answer - d
(18) हाल ही में विश्व के सबसे पुराने जीवाश्म की खोज की गई है। वह स्थान भारत में कहां स्थित है ?
(a) हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
Answer - b
(19) हाल ही में स्टीव स्मिथ को तीसरी बार एलन बॉर्डर पदक से नवाजा गया है । वह किस देश के खिलाड़ी है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) वेस्टइंडीज
Answer - a
(20) श्रीविल्लपुपुर मेघमलाई टाइगर रिजर्व को किस राज्य में स्थापित किये जाने की मंजूरी मिली है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तराखंड
Answer - c
(21) संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक लंबी अवधि से चर्चा में बना हुआ है ? इसकी स्थापना कब हुई थी
(a) 1945
(b) 1951
(c) 1965
(d) 1976
Answer - a
(22) हाल ही में नंदा देवी ग्लेशियर के टूटने से धौलीगंगा ऋषि गंगा और अलकनंदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई यह ग्लेशियर उत्तराखंड में कहां स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) हरिद्वार
Answer - c
(23) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिया गुटेरस द्वारा किसे UNDP का सहायक प्रशासक और अंडर सेक्रेट्री जनरल नियुक्त किया है ?
(a) कमला हैरिस
(b) उषा राय मोनारी
(c) प्रीति सिन्हा
(d) जयंती घोष
Answer - b
(24) हाल ही में कोविड-19 के मैनेजमेंट को लेकर सार्क देशों के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई । सार्क का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) बीजिंग (चीन)
(b) ढाका (बांग्लादेश)
(c) नई दिल्ली (भारत)
(d) काठमांडू ( नेपाल)
Answer - d
(25) फरवरी 2021 में डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) कमला हैरिस
(c) डां. न्गोजी ओकोंजो-इबैला
(d) प्रीति सिन्हा
Answer - c
(26) खबरों में रहा कर्लापट वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
Answer - a
(27) हाल ही में यूएनसीडीएफ ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को अपना कार्यकारी नियुक्त किया है यूएनसीडीएफ की स्थापना कब की गई थी
(a) 1995
(b) 1966
(c) 1945
(d) 1992
Answer - b
(28) WTO की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1 जुलाई 1945
(b) 8 अगस्त 1966
(c) 1 जनवरी 2000
(d) 1 जनवरी 1995
Answer - d
(29) खबरों में रही "चितौरा झील" उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) बहराइच
(d) बाराबंकी
Answer - d
(30) हाल ही में VLCC मिस इंडिया 2020 का खिताब किस मिला है ?
(a) मानसी वाराणसी
(b) मानुषी छिल्लर
(c) मान्या सिंह
(d) आयुषी जैन
Answer - a
(31) अभ्युदय योजना का संबंध किससे है ?
(a) स्वास्थ्य से
(b) कृषि से
(c) शिक्षा से
(d) विज्ञान से
Answer - c
(32) "legend of suheldev" नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अमीश त्रिपाठी
(b) शशि थरूर
(c) कृष्णकांत पाल
(d) अजीज कुरैशी
Answer - a
(33) निम्न में से किसे हाल ही में बेस्ट एक्टर के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
(a) राजकुमार राव
(b) अक्षय कुमार
(c) अमिताभ बच्चन
(d) इमरान खान
Answer - b
(34) हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया है ?
(a) विदिशा
(b) राजगढ़
(c) चंबल
(d) होशंगाबाद
Answer - d
(35) हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
(a) सुभाष रामनाथ पारधी
(b) अंजू बाला
(c) विजय सांपला
(d) अरुण हलदर
Answer - c
(36) हाल ही में ग्रैंड स्लैम का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सेरेना विलियम्स
(c) जेनिफर ब्रैडी
(d) स्टैफी ग्राफ
Answer - a
(37) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के किस शहर में स्थित है ?
(a) ईटन गार्डन (पश्चिम बंगाल)
(b) अहमदाबाद (गुजरात)
(c) धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
(d) फिरोज शाह कोटला (नई दिल्ली)
Answer - b
(38) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति शासन का उल्लेख किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 356
Answer - d
(39) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इसका उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 341
(b) अनुच्छेद 242
(c) अनुच्छेद 338
(d) अनुच्छेद 340
Answer - c
(40) निम्न में से कौन सा राज्य हाल ही में महिलाओं को मालिकाना हक देने वाला पहला राज्य बना है-
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer - a
(41) निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) अनंतपुरम
(d) गांधीनगर
Answer - c
(42) दुनिया का सर्वाधिक ऊंचाई वाला रेलवे पुल किस नदी पर बनाया जा रहा है ?
(a) चिनाब नदी
(b) रावी नदी
(c) चंबल नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
Answer - a
(43) grains of stardust नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
(a) शशि थरूर
(b) रोहित शेट्टी
(c) विस्मया मोहनलाल
(d) अजय त्रिपाठी
Answer - c
Download February current 2021 pdf.file
यदि आप उपयुक्त सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक अध्ययन करना चाहते हैं तो आप जनवरी महीने की weekly current affair in hindi सीरीज देख सकते हैं। जहां सप्ताह के top10 most important question quiz व्याख्या सहित उपलब्ध है। लिंक नीचे दिए जा रहे हैं।
इन्हें भी जानें -
Week -2 (7th - 14 th February)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.