सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

January current affair 2021 in hindi

 January current affair 2021 in hindi

मित्रों देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा weekly current affair सीरीज के साथ ही वर्ष 2021 के जनवरी महीने के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो Ssc , upsc , ukpcs , uppcs और railway परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही pdf file download कर सकते हैं । मित्रों बहुत ही जल्द आपको free mock test देवभूमि उत्तराखंड की ओर से ukpcs और uppcs के 10-10 set  उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के इतिहास के सभी नोट उपलब्ध है। अतः नीचे दिए गए सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

(1) 1 जनवरी 2021 से रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष का पदभार किसे मिला है?

(a) दिनेश कुमार खारा
(b) श्री सुनीत शर्मा
(c) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(d) अमिताभ चौधरी

Answer - b

(2) जनवरी 2021 में किस देश ने अपने राष्ट्रीय गान में एक शब्द का परिवर्तन किया है?

(a) अमेरिका
(b) मलेशिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer - d

(3) जनवरी 2021 में राघवेंद्र सिंह चौहान को किस राज्य के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है-

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड 
(d) उत्तर प्रदेश

Answer - c

(4) वर्तमान समय में इसरो के अध्यक्ष कौन है?

(a) के. सिवान
(b) उदय शंकर
(c) अनिल सोनी
(d) क्रिस गोपालकृष्णन

Answer - a

(5) बीते दिनों में किस राज्य सरकार द्वारा वर्ल्ड फ्लू के कारण एवियन इनफ्लुएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए देखते हुए आपदा घोषित कर दिया गया है

(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) नई दिल्ली

Answer - b

(6) जनवरी 2021 में किस राज्य ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए "किसान कल्याण मिशन" योजना की शुरुआत की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

Answer - c

(7) देश का पहला राज्य कौन सा है जिसने "वन नेशन वन राशन कार्ड " योजना लागू की है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - c

(8) 16वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी 2011 से वर्चुअल फॉर्मेट में किया जाएगा। तो इस सम्मेलन की थीम क्या है।

(a) आत्मनिर्भर भारत में योगदान'
(b) राष्ट्र निर्माण के लिए चैनलाइजिंग यूथ पावर
(c) राइजिंग इंडिया
(d) वसुदेव कुटुंबकम

Answer - a

(9) खबरों में रहा भीतरकनिका नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान 
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

Answer - c

(10) मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर बांध पर दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना तैयार की जा रही है यह बांध किस नदी पर स्थित है?

(a) नर्मदा
(b) सोन नदी
(c) चंबल नदी
(d) महानदी

Answer - a

(11) हाल ही में किसने तेलंगना उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला है?

(a) वर्षा जोशी
(b) अमृता कपूर
(c) हिमा कोहली
(d) अंजुला जैन

Answer - c

(12) हाल ही में भारत ने लिथियम के भंडार की खोज किस राज्य में की है?

(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Answer - b

(13) हाल ही में "The population Myth : Islam planning and politics in India " नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(a) चेतन भगत
(b) एस वाई कुरैशी
(c) शशि थरूर
(d) सुब्रमण्यम स्वामी

Answer - b

(14) हाल ही में CISF के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) सुबोध कुमार जयसवाल
(b) प्रदीप कुमार सक्सेना
(c) राजीव कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer - a

(15) हाल ही में दुनिया की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज कहां की गई है । जिसमें सूअर का चित्र दिखाया गया है ?

(a) मॉरिशस
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) भारत

Answer - b

(16) हाल ही में गूगल ने "एनिमेटेड डूडल" बनाकर डॉ. जेम्स नैस्मिथ को याद किया है। वह किस खेल से संबंध रखते हैं ?

(a) क्रिकेट
(b) बास्केटबॉल
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल

Answer - b

(17) जनवरी 2021 में "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" का तीसरा चरण शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब लांच की गई थी ?

(a) 15 जनवरी 2014
(b) 15 जनवरी 2016
(c) 15 जनवरी 2015
(d) 12 जनवरी 2014

Answer - c

(18) "Eco man of India" के नाम से प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरणविद एवं बिजनेसमैन कौन हैं ?

(a) ज़ीशान खान
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) एहसान कुरैशी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - a

(19) "राष्ट्रीय युवा दिवस" कब मनाया जाता है?

(a) 12 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 15 जनवरी
(d) 10 जनवरी

Answer - a

(20) खबरों में रहा "तीर्थन वन्य जीव अभ्यारण" भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

Answer - a

(21) हाल ही में sadyr zhaparo किर्गिस्तान के नए राष्ट्रपति बने हैं । किर्गिस्तान की राजधानी क्या है?

(a) ताशकंद
(b) विंश्केक
(c) अस्ताना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - b

(22) हाल ही में "नेल्सन मंडेला वर्ल्ड मटेरियल अवार्ड " किसको दिया गया है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमृता कपूर
(c) रवि गायकवाड
(d) रवीश कुमार

Answer - c

(23) जनवरी 2021 में किस राज्य सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है।

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

Answer - b

(24) हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है तो भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है?

(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 148

Answer - a

(25) हाल ही मैं जारी की गई इंडिया इन्नोवेशन 2020 की रिपोर्ट में किस राज्य को बड़े राज्य की श्रेणी में पहले स्थान पर रखा गया है।

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

Answer - d

(26) बहुचर्चित पुस्तक "द कॉमन वेल्थ ऑफ क्रिकेट" किसके द्वारा लिखी गई है।

(a) शशि थरूर
(b) रामचंद्र गुहा
(c) चेतन भगत
(d) प्रशांत भूषण

Answer - b

(27) जनवरी 2021 में उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो "100 days in heaven" का किसने होस्ट किया ?
(a) अक्षय कुमार
(b) अमिताभ बच्चन
(c) आयुष्मान खुराना
(d) आमिर खान

Answer -  b

(28) 72 वें गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट कौन थीं।

(a) अवनी चतुर्वेदी
(b) सुदीक्षा पांडे
(c) मोहना सिंह
(d) भावना कंठ

Answer - d

(29) हाल ही में किस राज्य ने पक्षियों को बचाने के लिए "करुणा अभियान" चलाया है।

(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Answer - C

(30) "one school one Ias " योजना की शुरुआत किस राज्य के द्वारा की गई है । जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की मदद करना है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार

Answer - a

(31) खबरों में रहा "महानंदा वन्य जीव अभ्यारण" भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड

Answer - b

(32) हाल ही में "पराक्रम दिवस" किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के रूप में मनाने की घोषणा की गई है?

(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) भगत सिंह
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) वी डी सावरकर

Answer - a

(33) गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) श्री अमित शाह
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री विजय रुपाणी
(d) श्री चंद्रशेखर राव

Answer - b

(34) "प्लास्टिक सर्जरी का पिता" किसे कहा गया है ?

(a) पंतजलि 
(b) धनवंतरी 
(c) चरक
(d) सुश्रुत

Answer - d

(35) पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम भारत पर्व 2021 का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया है। वर्तमान समय में लोकसभा अध्यक्ष कौन है?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) ओम बिरला
(c) एम वेंकैया नायडू
(d) राजीव कुमार

Answer - b

(36)"सुभाष चंद्रबोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021"के लिए 23 जनवरी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर किसको दिया गया?

(a) राजेंद्र कुमार भंडारी
(b) भावना कंठ
(c) अंजुला जैन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -a

(37) राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किसे उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था।

(a) विजयलक्ष्मी
(b) सृष्टि गोस्वामी 
(c) प्रियादर्शनी 
(d) आयुषी जोशी

Answer - b

(38) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) भारत रत्न
(b) पदम विभूषण
(c) पदम भूषण
(d) पदम श्री

Answer - c

(39) विश्व का सबसे बड़ा सफेद मगरमच्छ पाक भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) मणिपुर
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश

Answer - c

(40) निम्न में से किस संस्था द्वारा "वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक" की रिपोर्ट जारी की जाती है?

(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

Answer - d

(41) राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 26 जनवरी
(b) 24 जनवरी
(C) 28 जनवरी
(d) 30 जनवरी 

Answer -  b

(42) "ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021" में भारत को 2019 में हुए जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों में कौन-सा स्थान मिला है?

(a) सातवां
(b) आठवां
(c) पहला
(d) चौथा

Answer - a

(43) AFC महिला एशिया कप 2022 में कहां खेला जाएगा ?

(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(C) भारत
(d) बांग्लादेश

Answer - c

(44) गिरनार वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है।

(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

Answer - d

(45) हाल ही में अत्यधिक ठंड व कोहरे के कारण रेगिस्तानी इलाकों की सीमा में पाक की तरफ से घुसपैठ रोकने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई है?

(a) PANKH अभियान
(b) ऑपरेशन सर्द हवा
(c) करुणा अभियान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - b

(46) "सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार" गणतंत्र दिवस परेड 2021 में किस राज्य को दिया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) त्रिपुरा
(d) केरल

Answer - a


यदि आप उपयुक्त सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक अध्ययन करना चाहते हैं तो आप जनवरी महीने की weekly current affair in hindi सीरीज देख सकते हैं।  जहां सप्ताह के top10 most important question quiz व्याख्या सहित उपलब्ध है। लिंक नीचे दिए जा रहे हैं।

इन्हें भी जानें - 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...