7 days challenge
Top 10 weekly current affair
(14th - 21th February)
(1) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिया गुटेरस द्वारा किसे UNDP का सहायक प्रशासक और अंडर सेक्रेट्री जनरल नियुक्त किया है
(a) कमला हैरिस
(b) उषा राय मोनारी
(c) प्रीति सिन्हा
(d) जयंती घोष
व्याख्या : भारत की उषा राय मोनारी एमबीए की विद्यार्थी रही हैं। इन्होंने इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त की है। जिस कारण एंटोनिया गुटेरस द्वारा इन्हें संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का सहायक प्रशासक और अंडर सेक्रेट्री जनरल नियुक्त किया है।
(2) हाल ही में कोविड-19 के मैनेजमेंट को लेकर सार्क देशों के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई । सार्क का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) बीजिंग (चीन)
(b) ढाका (बांग्लादेश)
(c) नई दिल्ली (भारत)
(d) काठमांडू ( नेपाल)
व्याख्या : सार्क(SAARC ) की फुल फॉर्म है " South Asian Association for Regional Co-operation। यह एक अंतर सरकारी संगठन हैै।. इसमें 8 देश शामिल हैंं। भारत, नेपाल ,भूटान, बांग्लादेश , पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका एवं मालदीप। इसका मुख्यालय काठमांडू में है। और इसकी स्थापना 1985 में हुई थी। फरवरी 2021 में कोविड-19 के मैनेजमेंट को लेकर सार्क देशों के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसकी मेजबानी भारत ने कीी और मुख्य बात लंबे समय से विवादित सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया ।
(3) हाल ही में डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) कमला हैरिस
(c) डां. न्गोजी ओकोंजो-इबैला
(d) प्रीति सिन्हा
व्याख्या : डॉ. इबैला 1 मार्च से डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2025 को समाप्त हो जाएगा। यह डब्ल्यूटीओ की स्थापना के बाद सातवीं महानिदेशक होंगी । डब्ल्यूटीओ की स्थापना 1 जनवरी 1995 को GATT यानि General aggreement on tariff and trade के स्थान पर किया गया था। डॉ. न्गोजी बेला नाइजीरिया की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं। यह डब्ल्यूटीओ की पहली महिला निदेशक बनी हैं । इसके अलावा अफ्रीका से पहली बार महानिदेशक का पद संभालेंगी.
(4) खबरों में रहा कर्लापट वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
व्याख्या : वन्यजीव अभयारण्य उड़ीसा में स्थित है जहां मात्र 14 दिनों में 6 हाथियों की मौत हो गई है, जिसके कारण यह अभ्यारण चर्चा का विषय बन गया है। Haemorrhage septicemia एक जीवाणु जनित बीमारी मौत का कारण बताया जा रहा है।
(5) हाल ही में यूएनसीडीएफ ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को अपना कार्यकारी नियुक्त किया है यूएनसीडीएफ की स्थापना कब की गई थी
(a) 1995
(b) 1966
(c) 1945
(d) 1992
व्याख्या : हाल ही में UNCDF ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को अपना कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है। UNCDF की स्थापना 1966 में की गई थी। यूएनसीडीएफ विकासशील देशों को पूंजी सहायता उपलब्ध कराना है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है।
(6) WTO की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1 जुलाई 1945
(b) 8 अगस्त 1966
(c) 1 जनवरी 2000
(d) 1 जनवरी 1995
(7) खबरों में रही "चितौरा झील" उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) बहराइच
(d) बाराबंकी
व्याख्या : 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चितौरा झील के विकास कार्य को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया था।
(8) हाल ही में VLCC मिस इंडिया 2020 का खिताब किस मिला है ?
(a) मानसी वाराणसी
(b) मानुषी छिल्लर
(c) मान्या सिंह
(d) आयुषी जैन
(9) अभ्युदय योजना का संबंध किससे है ?
(a) स्वास्थ्य से
(b) कृषि से
(c) शिक्षा से
(d) विज्ञान से
व्याख्या : हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया गया है। इसके अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, यूपीपीसीएस की परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराई जाएगी।
(10) "legend of suheldev" नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अमीश त्रिपाठी
(b) शशि थरूर
(c) कृष्णकांत पाल
(d) अजीज कुरैशी
I'll nice information
जवाब देंहटाएं