March current affairs 2021 in hindi
(1) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ?
(a) कुमार विश्वास
(b) मोहन कृष्णा बोहरा
(c) मृदुला भंडारी
(d) अमिताभ बच्चन
Answer - b
(2) सिंधु नेत्रा निम्न में से क्या है ?
(a) पनडुब्बी
(b) फाइटर विमान
(c) कृत्रिम उपग्रह
(d) मिसाइल
Answer - (c)
(3) वर्तमान समय में AIBA के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मैरी कॉम
(b) उदय शंकर
(c) अनिल सोनी
(d) अमरेश मित्तल
Answer -(a)
(4) प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(a) जगदीश चंद्र बसु
(b) सी. वी. रमन
(c) डॉ हरगोविंद खुराना
(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
Answer - (c)
(5) हाल ही में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है इसमें किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है
(a) बेंगलुरु
(b) इंदौर
(c) शिमला
(d) अहमदाबाद
Answer -(a)
(6) हाल ही में भारत से ऑस्ट्रेलिया का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जगदीश भटनागर
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मनप्रीत बोहरा
(d) अजय चौहान
Answer - (c)
(7) हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के द्वारा उन्हें वर्ष 2019 का भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की गई है
(a) डॉ सूर्यवाला
(b) श्री दयानंद पांडे
(c) श्री तरुण विजय
(d) श्री रामेश्वर प्रसाद मिश्र
Answer - (a)
(8) हाल ही चर्चा में रहा सिमलीपाल नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
Answer - (c)
(9) हाल ही में "घरोकी पहचान चेलिकी" नामक कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Answer - (a)
(10) the pain - free mindset पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) वर्षा जोशी
(b) मेघना पंत
(c) डॉ दीपक रविंद्रन
(d) राम माधव
Answer - (c)
(11) निम्नलिखित में से किसे "इंटरनेशनल वूमेन ऑफ कॉरेज 2021" का अवार्ड दिया गया है?
(a) मिताली राज
(b) गौशल्या शंकर
(c) विनेश फोगाट
(d) ललिता जोशी
Answer - (b)
(12) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) हरीश रावत
(b) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(c) तीरथ सिंह रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी
Answer - (d)
(13) निम्नलिखित में से किन्हें "भारत का सैटेलाइट मैन" कहा जाता है?
(a) सतीश धवन
(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(c) डॉ. उडुपी रामचंद्र राव
(d) के. सिवान
Answer - (c)
(14) हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंण्डई बांध का उद्घाटन किया है । बंण्डई बांध उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) ललितपुर
(b) हमीरपुर
(c) बलरामपुर
(d) चंदौली
Answer - (a)
(15) रोड मैप फॉर एंटरप्राइज (Road map for enterprise) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) जितेंद्र गुप्ता
(b) शशि थरूर
(c) नितिन गडकरी
(d) मेघना पंत
Answer - (a)
(16) 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है इसकी थीम क्या है ?
(a) आई एम जनरेशन इक्वलिटी : "रिलाइजिंग टू मेंस राइट"
(b) वूमेन इन लीडरशिप : "अचिविंग एंड इक्वल फ्यूचर इन अ कोविड-19 वर्ल्ड"
(c) थिंक इक्वल, बिल्ड स्मार्ट, इनोवेटिव फॉर चेंज
(d) टाइम इज नाओ : "रूलर एंड अर्बन एक्टिविटीज ट्रांसफॉर्मिंग वूमस लीव्स"
Answer - (b)
(17) भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) ओडिशा
Answer - (c)
(18) हाल ही में Sangay ज्वालामुखी विस्फोट हुआ यह किस देश में स्थित है?
(a) इक्वाडोर
(b) इंडोनेशिया
(c) सेशल्स
(d) मालदीव
Answer -(a)
(19) खबरों में रही "नेलांग घाटी" उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चंपावत
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Answer - (c)
(20) हाल ही में मनु भाकर ने बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है मनु भाकर किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) शूटिंग
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Answer - (a)
(21) अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना शुरुआत भारत के किस राज्य में की गई है
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Answer - (c)
(22) निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक कौन हैं ?
(a) दिनेश कुमार खारा
(b) अजय माथुर
(c) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(d) अमिताभ चौधरी
Answer - (b)
(23) हाल ही में जारी विश्व खुशहाली रिपोर्ट-2021 के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश में प्रथम स्थान किसे मिला है?
(a) अमेरिका
(b) फिनलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer - (b)
(24) निम्नलिखित में से किस राज्य को वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Answer - (c)
(25) CRPF के नए महानिदेशक किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) कुलदीप सिंह
(b) उदय शंकर
(c) अनिल सोनी
(d) एम. ए. गणपति
Answer - (a)
(26) हाल ही में ओरूनोदोई योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा लांच की गई है ?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) नई दिल्ली
Answer - (b)
(27) हाल ही में साहित्य अकादमी सम्मान - 2020 की घोषणा की गई है। इस बार हिंदी श्रेणी - साहित्य का पुरस्कार किसे मिला है ?
(a) वीरप्पा मोइली
(b) हरीश मीणा
(c) कमलकांत झां
(d) अनामिका
Answer - (d)
(28) हाल ही में fruit cake - Movement की शुरुआत किस राज्य की सरकार ने किसानों की आय वृद्धि के उद्देश्य से की है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Answer - (b)
(29) प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाता है ? इस वर्ष की थीम है -
(a) प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना
(b) राष्ट्र निर्माण के लिए चैनलाइजिंग यूथ पावर
(c) राइजिंग इंडिया
(d) वसुदेव कुटुंबकम
Answer - (a)
(30) हाल ही में संगीत जगत में विश्व का सबसे प्रतिष्ठित 63 वां ग्रैमी अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ?
(a) रिहाना
(b) चेरिस ब्राउन
(c) बियान्से
(d) ब्रूनो मार्स
Answer - (c)
(31) महिलाओं की कुछ विशेष श्रेणियों के लिए मेडिकल टर्मिनल ऑफ प्रेगनेंसी बिल- 2020 (MTP bill-2021) के तहत गर्भपात की अधिकतम सीमा कितनी कर दी गई है ?
(a) 24 सप्ताह
(b) 21 सप्ताह
(c) 14 सप्ताह
(d) 18 सप्ताह
Answer - (a)
(32) हाल ही में उत्तराखंड का पहला बालमित्र पुलिस थाना राज्य में कहां खोला गया है ?
(a) देहरादून
(b) श्रीनगर
(c) लैंसडाउन
(d) डाउनवाला
Answer - (d)
(33) प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है इस वर्ष विश्व जल दिवस की थीम है -
(a) save water save life
(b) valuing water
(c) catch the rain , where it falls when it falls
(d) the clock is tickling
Answer - (b)
(34) वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार निम्नलिखित में से किन्हें दिया जाएगा ?
(a) सुल्तान काबूस बिल सईद अल सईद
(b) शेख हसीना
(c) बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान
(d) नरेंद्र मोदी
Answer - (c)
(35) ब्रिटिश कालीन किस षड्यंत्र केस में अमर शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी ?
(a) नासिक षड्यंत्र
(b) काकोरी षड्यंत्र
(c) लाहौर षड्यंत्र
(d) कानपुर षड्यंत्र
Answer - (c)
(36) शेफाली वर्मा का संबंध किस खेल से है ?
(a) तीरंदाजी
(b) एथलेटिक्स
(c) बैटमिंटन
(d) क्रिकेट
Answer - (d)
(37) हाल ही में 67 वें राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। निम्नलिखित में से किन्हें बेस्ट अभिनेत्री के पुरस्कार सम्मानित किया गया ?
(a) आलिया भट्ट
(b) अनुष्का शर्मा
(c) कंगना रनौत
(d) दीपिका पादुकोण
Answer - (c)
(38) एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
Answer - (b)
(39) विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 24 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 24 मई
(d) 22 मई
Answer - (a)
(40) खबरों में रही स्वेज नहर का निर्माण कब शुरू किया गया था।
(a) 1869
(b) 1885
(c) 1992
(d) 1921
Answer - (a)
(41) खबरों में रहा कान्हा राष्ट्रीय पार्क भारत में कहां स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
Answer - (c)
(42) हाल ही में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा व्यास सम्मान 2020 देने की घोषणा की गई । निम्नलिखित में से यह पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई ?
(a) अमीश त्रिपाठी
(b) डॉक्टर सुभाष
(c) शरद पगारे
(d) अजय कुमार
Answer - (c)
यदि आप उपयुक्त सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक अध्ययन करना चाहते हैं तो आप जनवरी महीने की weekly current affair in hindi सीरीज देख सकते हैं। जहां सप्ताह के top10 most important question quiz व्याख्या सहित उपलब्ध है। लिंक नीचे दिए जा रहे हैं।
Nice work sunil bhyaa
जवाब देंहटाएं