सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan

 भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ।  चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए।  परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये।  उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये।  मतों का अंतर 152 रहा।  सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है।  पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...

march current affairs 2021 in hindi

 March current affairs 2021 in hindi

नमस्कार मित्रों देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा weekly current affair सीरीज के साथ ही वर्ष 2021 के जनवरी महीने के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो Ssc , upsc , ukpcs , uppcs और railway परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही pdf file download कर सकते हैं । मित्रों बहुत ही जल्द आपको free mock test देवभूमि उत्तराखंड की ओर से ukpcs और uppcs के 10-10 set उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के इतिहास के सभी नोट उपलब्ध है। अतः नीचे दिए गए सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

(1) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ?

(a) कुमार विश्वास

(b) मोहन कृष्णा बोहरा

(c) मृदुला भंडारी

(d) अमिताभ बच्चन

Answer - b

(2) सिंधु नेत्रा निम्न में से क्या है ?

(a) पनडुब्बी

(b) फाइटर विमान

(c) कृत्रिम उपग्रह

(d) मिसाइल

Answer - (c)

(3) वर्तमान समय में AIBA के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) मैरी कॉम

(b) उदय शंकर

(c) अनिल सोनी

(d) अमरेश मित्तल

Answer -(a)

(4) प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) जगदीश चंद्र बसु

(b) सी. वी. रमन

(c) डॉ हरगोविंद खुराना

(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

Answer - (c)

(5) हाल ही में इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है इसमें किस शहर को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है

(a) बेंगलुरु

(b) इंदौर

(c) शिमला

(d) अहमदाबाद

Answer -(a)

(6) हाल ही में भारत से ऑस्ट्रेलिया का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) जगदीश भटनागर

(b) आंध्र प्रदेश

(c) मनप्रीत बोहरा

(d) अजय चौहान

Answer - (c)

(7) हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के द्वारा उन्हें वर्ष 2019 का भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की गई है

(a) डॉ सूर्यवाला

(b) श्री दयानंद पांडे

(c) श्री तरुण विजय

(d) श्री रामेश्वर प्रसाद मिश्र

Answer -  (a)

(8) हाल ही चर्चा में रहा सिमलीपाल नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान 

(c) ओडिशा

(d) उत्तराखंड

Answer - (c)

(9) हाल ही में "घरोकी पहचान चेलिकी" नामक कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?

(a) उत्तराखंड

(b) असम

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

Answer - (a)

(10) the pain - free mindset पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) वर्षा जोशी

(b) मेघना पंत

(c) डॉ दीपक रविंद्रन

(d) राम माधव

Answer - (c)

(11) निम्नलिखित में से किसे "इंटरनेशनल वूमेन ऑफ कॉरेज 2021" का अवार्ड दिया गया है?

(a) मिताली राज

(b) गौशल्या शंकर

(c) विनेश फोगाट

(d) ललिता जोशी

Answer - (b)

(12) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) हरीश रावत

(b) त्रिवेंद्र सिंह रावत

(c)  तीरथ सिंह रावत

(d) पुष्कर सिंह धामी

Answer  - (d)

(13) निम्नलिखित में से किन्हें "भारत का सैटेलाइट मैन" कहा जाता है?

(a) सतीश धवन

(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(c) डॉ. उडुपी रामचंद्र राव

(d) के. सिवान

Answer - (c)

(14) हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंण्डई बांध का उद्घाटन किया है । बंण्डई बांध उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

(a) ललितपुर

(b) हमीरपुर

(c) बलरामपुर

(d) चंदौली

Answer - (a)

(15) रोड मैप फॉर एंटरप्राइज (Road map for enterprise) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) जितेंद्र गुप्ता

(b) शशि थरूर

(c) नितिन गडकरी

(d) मेघना पंत

Answer - (a)

(16)  8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है इसकी थीम क्या है ?

(a) आई एम जनरेशन इक्वलिटी : "रिलाइजिंग टू मेंस राइट"

(b) वूमेन इन लीडरशिप : "अचिविंग एंड इक्वल फ्यूचर इन अ कोविड-19 वर्ल्ड"

(c) थिंक इक्वल, बिल्ड स्मार्ट, इनोवेटिव फॉर चेंज

(d) टाइम इज नाओ : "रूलर एंड अर्बन एक्टिविटीज ट्रांसफॉर्मिंग वूमस लीव्स"

Answer - (b)

(17) भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट किस राज्य में बनाया जा रहा है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) तेलंगाना

(d) ओडिशा

Answer - (c)

(18) हाल ही में Sangay ज्वालामुखी विस्फोट हुआ यह किस देश में स्थित है?

(a) इक्वाडोर 

(b) इंडोनेशिया

(c) सेशल्स

(d) मालदीव

Answer -(a)

(19) खबरों में रही "नेलांग घाटी" उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ?

(a) रुद्रप्रयाग

(b) चंपावत

(c) उत्तरकाशी

(d) चमोली

Answer - (c)

(20) हाल ही में मनु भाकर ने बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है मनु भाकर किस खेल से संबंधित हैं ?

(a) शूटिंग

(b) बैडमिंटन

(c) क्रिकेट

(d) हॉकी

Answer - (a)

(21) अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना शुरुआत भारत के किस राज्य में की गई है

(a) उत्तराखंड

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer - (c)

(22) निम्नलिखित में से  अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक कौन हैं ?

(a) दिनेश कुमार खारा

(b) अजय माथुर

(c) यशवर्धन कुमार सिन्हा

(d) अमिताभ चौधरी

Answer - (b)

(23) हाल ही में जारी विश्व खुशहाली रिपोर्ट-2021 के अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश में प्रथम स्थान किसे मिला है?

(a) अमेरिका

(b) फिनलैंड

(c) न्यूजीलैंड

(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer - (b)

(24) निम्नलिखित में से किस राज्य को वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

Answer - (c)

(25) CRPF के नए महानिदेशक किन्हे नियुक्त किया गया है

(a) कुलदीप सिंह

(b) उदय शंकर

(c) अनिल सोनी

(d) एम. ए. गणपति

Answer - (a)

(26) हाल ही में ओरूनोदोई योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा लांच की गई है ?

(a) तमिलनाडु

(b) असम

(c) महाराष्ट्र

(d) नई दिल्ली

Answer - (b)

(27) हाल ही में साहित्य अकादमी सम्मान - 2020 की घोषणा की गई है। इस बार हिंदी श्रेणी - साहित्य का पुरस्कार किसे मिला है ?

(a) वीरप्पा मोइली

(b) हरीश मीणा

(c) कमलकांत झां

(d) अनामिका

Answer - (d)

(28) हाल ही में fruit cake - Movement की शुरुआत किस राज्य की सरकार ने किसानों की आय वृद्धि के उद्देश्य से की है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) केरल

Answer - (b)

(29) प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाता है ? इस वर्ष की थीम है -

(a) प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना

(b) राष्ट्र निर्माण के लिए चैनलाइजिंग यूथ पावर

(c) राइजिंग इंडिया

(d) वसुदेव कुटुंबकम

Answer - (a)

(30) हाल ही में संगीत जगत में विश्व का सबसे प्रतिष्ठित 63 वां ग्रैमी अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ?

(a) रिहाना

(b) चेरिस ब्राउन

(c) बियान्से

(d) ब्रूनो मार्स

Answer - (c)

(31) महिलाओं की कुछ विशेष श्रेणियों के लिए मेडिकल टर्मिनल ऑफ प्रेगनेंसी बिल- 2020 (MTP bill-2021) के तहत गर्भपात की अधिकतम सीमा कितनी कर दी गई है ?

(a) 24 सप्ताह

(b) 21 सप्ताह

(c) 14 सप्ताह

(d) 18 सप्ताह

Answer - (a)

(32) हाल ही में उत्तराखंड का पहला बालमित्र पुलिस थाना राज्य में कहां खोला गया है ?

(a) देहरादून

(b) श्रीनगर

(c) लैंसडाउन

(d) डाउनवाला

Answer - (d)

(33) प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है इस वर्ष विश्व जल दिवस की थीम है -

(a) save water save life

(b) valuing water

(c) catch the rain , where it falls when it falls

(d) the clock is tickling

Answer - (b)

(34) वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार निम्नलिखित में से किन्हें दिया जाएगा ?

(a) सुल्तान काबूस बिल सईद अल सईद

(b) शेख हसीना

(c) बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान

(d) नरेंद्र मोदी

Answer - (c)

(35) ब्रिटिश कालीन किस षड्यंत्र केस में अमर शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी ?

(a) नासिक षड्यंत्र

(b) काकोरी षड्यंत्र

(c) लाहौर षड्यंत्र

(d) कानपुर षड्यंत्र

Answer - (c)

(36) शेफाली वर्मा का संबंध किस खेल से है ?

(a) तीरंदाजी

(b) एथलेटिक्स

(c) बैटमिंटन

(d) क्रिकेट

Answer - (d)

(37) हाल ही में 67 वें राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। निम्नलिखित में से किन्हें बेस्ट अभिनेत्री के पुरस्कार सम्मानित किया गया ?

(a) आलिया भट्ट

(b) अनुष्का शर्मा

(c) कंगना रनौत

(d) दीपिका पादुकोण

Answer - (c)

(38) एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?

(a) लद्दाख

(b) जम्मू कश्मीर

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तराखंड

Answer - (b)

(39) विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 24 मार्च

(b) 22 मार्च

(c) 24 मई

(d) 22 मई

Answer - (a)

(40) खबरों में रही स्वेज नहर का निर्माण कब शुरू किया गया था।

(a) 1869

(b) 1885

(c) 1992

(d) 1921

Answer - (a)

(41) खबरों में रहा कान्हा राष्ट्रीय पार्क भारत में कहां स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान 

(c) ओडिशा

(d) उत्तराखंड

Answer - (c)

(42) हाल ही में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा व्यास सम्मान 2020 देने की घोषणा की गई । निम्नलिखित में से यह पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई ?

(a) अमीश त्रिपाठी

(b) डॉक्टर सुभाष

(c) शरद पगारे

(d) अजय कुमार

Answer - (c)

यदि आप उपयुक्त सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक अध्ययन करना चाहते हैं तो आप जनवरी महीने की weekly current affair in hindi सीरीज देख सकते हैं। जहां सप्ताह के top10 most important question quiz व्याख्या सहित उपलब्ध है। लिंक नीचे दिए जा रहे हैं।

Related post :-



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...

पौरव वंश का इतिहास (उत्तराखंड का इतिहास)

 उत्तराखंड का इतिहास पौरव राजवंश अल्मोड़ा जनपद के तालेश्वर नामक (वर्तमान पिथौरागढ़) स्थान से तांबे एवं अष्टधातु के अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें यह उल्लेख मिलता है कि छठी शताब्दी में ब्रह्मपुर में पौरवों का शासन था। इस वंश के प्रमुख शासकों में विष्णुवर्मन प्रथम, वृषवर्मन, अग्निवर्मन, धुतिवर्मन तथा विष्णुवर्मन द्वितीय का नाम आता है। इसके अतिरिक्त मार्कंडेय पुराण में भी पौरवों का उल्लेख मिलता है। तालेश्वर ताम्रपत्रों में कत्यूरियों की राजधानी कार्तिकेयपुर का उल्लेख एक ग्राम के रूप में हुआ है। पौरव वंश की पृष्ठभूमि  उम्मीद है आपने उत्तराखंड के इतिहास की अध्ययन सीरीज में कुणिंद वंश का इतिहास विस्तार पूर्वक पढ़ लिया होगा। जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड में शासन करने वाली पहली राजनीतिक शक्ति कुणिंद थी जिसका सबसे शक्तिशाली शासक  अमोघभूति था। अमोघभूति की मृत्यु के पश्चात कुणिंद शासकों का विघटन प्रारंभ हो गया। जहां एक तरफ कुणिंद शासकों का साम्राज्य सिकुड़ता जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ बाहरी शक्तियों का आक्रमण बढ़ता जा रहा था। उत्तरवर्ती कुणिंदो के समकालीन कुणिंदों के आधे भाग पर ...