उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Top 10 current affairs april month
18th April - 25th April
7 days challenge quiz के अंतर्गत यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 18th -25th April के करंट अफेयर हैं। जिन का विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) महामारी से संबंधित पुस्तक "द लिविंग माउंटटेन : एक फैबल फोर ओवर टाइम" के लेखक कौन है ?
(a) हामिद अंसारी
(b) चेतन भगत
(c) अमिताभ घोष
(d) रमेश पोखरियाल निशंक
Answer -( c )
व्याख्या : "द लिविंग माउंटटेन : एक फैबल फोर ओवर टाइम" के लेखक अमिताभ घोष है। अमिताभ घोष वर्तमान समय में एक प्रसिद्ध लेखक है जो अतीत को अपने उपन्यासों से जोड़कर प्रसांगिक तरीकों से उल्लेख करने के लिए प्रसिद्ध है। अभी तक साहित्य के लिए इन्हें पदम श्री ज्ञान पीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुस्तक में जीवित पहाड़ के बारे में एक काल्पनिक कहानी का वर्णन किया गया है । जिनके पतन का मुख्य कारण मनुष्य को बताया गया है।
(2) निम्नलिखित में से किन्हें भारतीय बैंकिंग के सेक्टर में सुधारों का जनक कहा जाता है
(a) डॉ मनमोहन सिंह
(b) एम. नरसिंहम
(c) निर्मला सीतारमण
(d) अरुण जेटली।
Answer - (b)
व्याख्या : हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एम. नरसिंहम का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। एम. नरसिंहम को भारतीय बैंकिंग सेक्टर में सुधारों का जनक कहा जाता है। 1990 के दशक में एम. नरसिंहम ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एकीकरण और उनकी स्वायता सुझाव दिया था।
(3) हाल ही में रेलवे मंत्रालय की पहली "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" व कहां से कहां तक चलाई जाएगी ?
(a) मुंबई से विशाखापट्टनम
(b) अहमदाबाद से मुंबई
(c) दिल्ली से मुंबई
(d) मुंबई से हैदराबाद
Answer - (a)
व्याख्या : हाल ही में कोरोना महामारी के चलते देश में राज्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम तक "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" चलाई जा रही है ।
(4) सिविल सर्विस दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 18 अप्रैल
(b) 19 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 21 अप्रैल
Answer - (d)
व्याख्या : भारत सरकार प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाती है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2006 से दिल्ली के विज्ञान भवन से हुई थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को याद करना है। भारत में सिविल सेवा का जन्मदाता लॉर्ड कार्नवालिस को कहा जाता है।
(5) हाल ही में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। वर्ष 2021 के पृथ्वी दिवस की थीम क्या है ?
(a) Restore our earth
(b) save earth save life
(c) value of Earth and environment
(d) life of Earth
Answer - (a)
व्याख्या : पृथ्वी दिवस प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य मनाया जाता है। यह दिवस प्रथम बार 1970 में मनाया गया था। इसकी शुरुआत अमेरिकी सीनेटर गेराल्ड नेल्सन ने की थी । वर्ष 2021 की पृथ्वी दिवस की थीम है - "रिस्टोर अवर अर्थ" इसका अर्थ यह हुआ कि - विश्व की पारिस्थितिकी तंत्र को पुनः स्थापित करने के लिए प्राकृतिक प्रक्रियाओं, उभरती हुई हरित प्रौद्योगिकी और नई सोच पर जोर दिया जाए।
(6) वर्तमान समय में वायु सेना के एयर चीफ मार्शल कौन है ?
(a) बी.एस. धनोआ
(b) आरकेएस भदौरिया
(c) बिपिन चंद्र रावत
(d) अजय माथुर
Answer - (b)
व्याख्या : हाल ही में आरकेएस भदौरिया फ्रांस की यात्रा पर गए थे। जहां भारत के लिए चार राफेल लड़ाकू जेट विमान भारत लाए गए । सितंबर 2016 में भारत और फ्रांस ने 59000 करोड रुपए की लागत से 36 विमानों की खरीद के लिए फ्रांस के साथ एक अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके तहत यह विमान लाए गए।
(7) हाल ही चर्चा में रहा खजुराहो मंदिर का निर्माण किस राजवंश के द्वारा कराया गया था ?
(a) गुप्त वंश
(b) चंदेल राजवंश
(c) पाल वंश
(d) राष्ट्रकूट वंश
Answer - (b)
व्याख्या : हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा "देखो अपना देश योजना" के तहत खजुराहो के मंदिरों पर एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का शीर्षक था - "खजुराहो में बने मंदिरों की वास्तुशिल्प भव्यता" इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य - "एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान" के अंतर्गत भारत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा था। मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं द्वारा लगभग 950 से 1050 कराया गया था।
(8) भारत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाने की शुरुआत कब से की गयी थी ?
(a) 24 अप्रैल 1972
(b) 24 अप्रैल 1973
(c) 24 अप्रैल 1992
(d) 24 अप्रैल 1993
Answer - (d)
व्याख्या : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समस्त भारत में 24 अप्रैल को मनाया जाता है। पंचायती व्यवस्था का स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक राजनीतिक शक्ति को पहुंचाना था । 24 अप्रैल 1992 को संविधान संशोधन के तहत संविधान में 11 अनुसूची जोड़ी गई। इसके 1 साल बाद 1993 से प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गती थी।
(9) खबरों में रही नीती घाटी जहां हिम भूस्खलन की घटना घटित हुई भारत में कहां स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) लद्दाख
(d) जम्मू-कश्मीर
Answer - (b)
व्याख्या - आपदाओं से ग्रसित उत्तराखंड में एक बार फिर चमोली जिले की नीति घाटी की सीमा से सटे इलाके में । हाल ही में हिमभूस्खलन की घटना घटित हुई है । इस प्राकृतिक आपदा से 384 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जिसमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है और 8 लोगों के सब प्राप्त हुए हैं।
(10) विदाउट बॉर्डर्स द्वारा प्रकाशित विश्व प्रेस स्वतंत्रता 2021 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
(a) 138वां
(b) 142वां
(c) 150वां
(d) 172वां
Answer - (b)
व्याख्या : हाल ही में रिपोर्ट विदाउट बॉर्डर्स द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक जारी किया गया। इंडेक्स में भारत को 180 देशों में स्थान प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस वर्ष भारत का पत्रकारिता में खराब प्रदर्शन रहा है रिपोर्ट में पहला स्थान नार्वे तथा दूसरा और तीसरा क्रमशः फिनलैंड व डेनमार्क को मिला है।
उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , world affairs के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.