7 days challenge quiz
Weekly current affair in hindi
11th April - 18th April
7 days challenge quiz के अंतर्गत यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 4th -11th April के करंट अफेयर हैं। जिन का विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) अप्रैल 2021 में भारत के नए मुख्य निर्वाचक आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुनील अरोड़ा
(b) श्री सुशील चंद्रा
(c) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(d) अमिताभ चौधरी
व्याख्या : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारत में निर्वाचन आयोग का गठन का उल्लेख है । हाल ही में इस आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में सुशील चंद्र को नियुक्त किया गया है । जबकि इससे पहले सुनील अरोड़ा थे। जिनका कार्यकाल 12 अप्रैल 2021 को समाप्त हो गया । सुशील चंद्र इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
(2) खबरों में रहा E-SANTA पोर्टल क्या है ?
(a) जलीय खेती करने वाले किसानों एवं खरीदारों को जोड़ने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करने वाला इलेक्ट्रॉनिक बाजार उपलब्ध कराता है।
(b) गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने वाला पोर्टल है।
(c) कोरोना के दौरान ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया पोर्टल है।
(d) जनजातीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने वाला प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।
व्याख्या - E-SANTA की फुल फॉर्म - Electronic Solution for Augamating NaCSA farmers ' Trade in Agriculture। हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जलियां खेती करने वाले किसानों एवं खरीदारों को जोड़ने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक बाजार के रूप में E-SANTA पोर्टल लॉन्च किया है । जहां किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलेगा एवं निर्यातक भी सीधे किसानों से उत्पादों को खरीद सकेंगे।
(3) ई-पंचायत पुरस्कार 2021 निम्नलिखित में से किस राज्य को प्रदान किया गया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : उत्तर प्रदेश को इस वर्ष category-1 में ई-पंचायत पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ।category-1 में दूसरे स्थान पर असम और छत्तीसगढ़ जबकि तीसरे स्थान पर उड़ीसा और तमिलनाडु है। प्रत्येक वर्ष केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायतों के विकास व सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विस्तार के लिए राज्यों को प्रदान करता है।
(4) प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष 2021 की थीम है -
(a) world of hevan
(b) save place save future
(c) Rising world
(d) complex pasts : Diverse future
व्याख्या : प्रत्येक वर्ष यूनेस्को द्वारा 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है। यह दिवसकिसी सभ्यता के स्मारकों और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण वस्तु को संरक्षित करने के लिए मनाया जाता है । भारत विश्व विरासत स्थलों की सबसे अधिक संख्या वाला छठां देश है । भारत को यूनेस्को द्वारा 30 सांस्कृतिक, एक मिश्रित , और 7 प्राकृतिक स्थलों को मान्यता प्राप्त है । इसकी शुरुआत 1982 में की गई थी। विश्व विरासत दिवस 2021 की थीम है - complex pasts : Diverse future अर्थात जल बोर्ड विविध वायदा।
(5) भारत और किस देश ने हाल ही में "गगनयान मिशन" में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) जापान
(6) हाल ही में निम्नलिखित में से किस नदी पर रोपैक्स जेट्टी परियोजना को शुरू किया गया है ?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गोदावरी
(c) धामरा
(d) चिनाब
व्याख्या : रोपेक्स जेट्टी परियोजना ओडिशा में धामरा नदी पर बनेंगी। भारत सरकार के पतन , पोत , परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय ने सागरमाला पहल के तहत उड़ीसा के भद्रक जिले के कनिकली और केंद्रपाड़ा जिले के तलचुआ को जोड़ने के लिए हर मौसम में काम करने वाले और उससे जुड़ी बुनियादी ढांचे को विकसित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।
(7) हाल ही में निम्नलिखित में से किस की नियुक्ति आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में किया गया है ?
(a) प्रदीप कुमार सिन्हा
(b) राजीव गोवा
(c) अजय सेठ
(d) आदित्य नेगी
व्याख्या : 16 अप्रैल 2011 को अजय सेठ को आर्थिक मामलों का सचिव बनाया गया है। अजय सेठ की नियुक्ति तरुण बजाज के स्थान पर की गई है। सन् 2000 से 2004 के दौरान अजय सेठ वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव और निदेशक रह चुके हैं। 2004 से 2008 के दौरान वह एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार भी थे।
(8) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 224
व्याख्या : संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 में निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है। अनुच्छेद 325 से 329 तक गठन संबंधी प्रक्रियाओं का प्रावधान किया गया है। इसकी स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गई थी। इसके वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुशील चंद्र को नियुक्त किया गया है।
(9) खबरों में रहा doomsday glacier विश्व में कहां स्थित है ?
(a) अमेरिका
(b) ग्रीनलैंड
(c) अंटार्कटिका
(d) रूस
व्याख्या : doomsday glacier अंटार्कटिका में स्थित है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है और इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन माना जा रहा है शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके पिघलने से वैश्विक समुद्री जलस्तर आधे मीटर से अधिक बढ़ सकता है अर्थात बहुत सारी भूमि जलमग्न हो जाएगी।।
(10) लीलावती पुस्तक के रचयिता कौन थे ? वर्तमान समय में इनकी पुस्तक के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली में लीलावती पुरस्कार प्रदान किए गए हैं -
(a) भास्कराचार्य
(b) रामानुजम
(c) आर्यभट्ट
(d) पाणिनि
व्याख्या : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में महिला सशक्तिकरण से संबंधित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा लीलावती पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया। लीलावती पुरस्कार गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रदान किया जाता है । लीलावती पुरस्कार भास्कराचार्य द्वारा रचित पुस्तक लीलावती के नाम से लिया गया है जिसकी रचना 12 वीं सदी में हुई थी।
उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , edu teria test series , or unacedmy , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Nice information
जवाब देंहटाएं