उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
7 days challenge
Weekly current affair in hindi
29 March - 4 April
7 days challenge के अंतर्गत यहां देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 7th -8th March के करंट अफेयर हैं। जिन का विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) हाल ही में "सरस्वती सम्मान 2020" का पुरस्कार किन्हें दी जाने की घोषणा की गई है?
(a) डॉ. शरण कुमार लिंबाले
(b) अमीश त्रिपाठी
(c) शशि थरूर
(d) अमिताभ चौधरी
व्याख्या : सरस्वती सम्मान के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाने वाला साहित्यिक सम्मान है । वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान डॉ. शरण कुमार लिंबाले को उनके मराठी उपन्यास "सनातन" के लिए दिया गया हैै। इस पुरस्कार के साथ "प्रशस्ति पत्र" , "पत्रिका" और 15 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती हैै। -- डॉ. शरण कुमार लिंबाले का जन्म 1956 में महाराष्ट्र के शोलापुर जिले में हुआ था। यह एक उपन्यासकार, के अलावा कवि व आलोचक हैं । मराठी भाषा में इन्होंने अनेक छोटी-छोटी कहानियां लिखी हैं।
(2) हाल ही में नरेंद्र मोदी द्वारा "जेशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ" मंदिर के दर्शन किए हैं यह मंदिर कहां स्थित है ?
(a) कंबोडिया
(b) इंडोनेशिया
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
व्याख्या : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे। जहां उन्होंने यह "जेशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ मंदिर" के दर्शन किए। व इस मंदिर में उन्होंने हाथ से निर्मित सोने की परत लगा हुआ एक चांदी का मुकुट भी चढ़ाया । जेशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ एक प्रसिद्ध मंदिर है । पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। कहा जाता है माता सती की हथेलियों और पैरों के तलवे गिरे गिरने से यहां मंदिर बना था। 12 वीं शताब्दी में मंदिर का निर्माण अनारी नाम के एक ब्राह्मण ने कराया था। यह मंदिर बांग्लादेश के सतखिरा जिले के ईश्वरीयपुर गांव में स्थित है।
(3) निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 जारी किया जाता है ?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) यूएनडीपी
(c) डब्ल्यूएचओ
(d) आईएमएफ
व्याख्या : ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया जाता हैै। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में आईसलैंड ने 156 देशों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि भारत को 140 वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत का प्रदर्शन कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष की तुलना में 28 पायदान नीचे आ गया है। वर्ष 2020 में भारत का 153 देशों में 112वां स्थान थाा। ग्लोबल जेंडर इंडिया के मुख्य आयाम -
- आर्थिक भागीदारी और अवसर
- शैक्षिक योग्यता
- स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता
- राजनीतिक सशक्तिकरण
(4) हाल ही में ESIC के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
(a) मुखमित एस भाटिया
(b) उदय शंकर
(c) अनिल सोनी
(d) उर्जित पटेल
व्याख्या : ईएसआईसी भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान समय में श्री मुखमित एस. भाटिया 1990 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी को कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ESIC) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। (ESIC की फुल फॉर्म - Employees State Insurance Cader)
(5) 27 जनवरी को माउंट मेरापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था यह किस देश में स्थित है ?
(a) इंडोनेशिया
(b) इक्वाडोर
(c) जापान
(d) फ्रांस
व्याख्या : इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी है । जो 27 जनवरी की रात को तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ था । साल 2010 में इस ज्वालामुखी की विस्फोट की वजह से 347 लोगों की मौत हो गई थी हालांकि इस बार ऐसे नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है इस बार सबसे ज्यादा लावा विस्तारित हुआ है।
(6) "51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार" निम्नलिखित में से किन्हें दिया जाएगा ?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) रजनीकांत
(c) परेश रावल
(d) मुकेश खन्ना
व्याख्या : हाल ही में वर्ष 2020 का 51वां दादा साहेब पुरस्कार से सुपरस्टार रजनीकांत को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। रजनीकांत यह पुरस्कार पाने वाले दक्षिण भारतीय के 12वें कलाकार हैं। रजनीकांत एक एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं। इससे पहले इन्हें पदम भूषण और पदम विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। यह अवार्ड भारतीय "सिनेमा के पितामह"- धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर भारतीय सिनेमा के विकास और विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है इस पुरस्कार में स्वर्ण कमल ₹10 लाख, प्रमाण पत्र, सिल्कक, स्क्रॉल और 1 शाल शामिल है वर्ष 2018 का 50 वां पुरस्कार अमिताभ बच्चन को दिया गया था। जबकि पहला अवार्ड देविका रानी को दिया गया था।
(7) फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मेजबान शहरों में करने की घोषणा की गई है। इस बार महिला विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी।
(8) 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना के समय मुख्यालय कहां था ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद
व्याख्या : आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 के तहत की गई थी । जिसके उपलक्ष में 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना दिवस मनाया जाता है। प्रारंभ में आरबीआई का मुख्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया ठीक 2 वर्ष बाद 1937 में स्थाई रूप से मुंबई का मुख्यालय बनाया गया।
(9) खबरों में रहा बांधवगढ़ नेशनल पार्क भारत में कहां स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
व्याख्या : हाल ही में मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क में आग लग गई थी। परंतु सूत्रों के मुताबिक इस आग से किसी भी जानवर के मरने की खबर नहीं आई है और समय से आग पर काबू कर लिया गया है । बता दें कि 1968 में इसे नेशनल पार्क घोषित किया गया था। यहां सर्वाधिक मात्रा में रॉयल टाइगर पाए जाते हैं।
(10) खबरों में रही "डल झील" कहां पर स्थित है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) उत्तराखंड
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
व्याख्या : डल झील जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है। हाल ही में डल झील को संरक्षित आर्द्रभूमि घोषित किया गया है। डल झील श्रीनगर में स्थित है इसे "श्रीनगर का गहना" व "कश्मीर का मुकुट" भी कहा जाता है यह झील 26 वर्ग किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में फैली हुई है।
उपयुक्त सभी dhirsti Ias notes , edu teria test series , or indresh RC notes , के प्रतिदिन करंट अफेयर के प्रश्नों के गहन अध्ययन से तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों में अतिरिक्त जानकारी जोड़कर उपयोगी प्रश्न तैयार किए गए। यदि आपको प्रतिदिन के करंट अफेयर पढ़ने हो तो यूट्यूब में दृष्टि आईएएस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.