सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध

Uttrakhand police solved paper 2022

Uttrakhand police solved paper 2022

(Paper set -D)

मित्रों उत्तराखंड पुलिस पेपर 2022 का साल्वड प्रश्न पत्र व्याख्या सहित उपलब्ध कराया जा रहा है। 98% शुद्धता के साथ उत्तर कुंजी तैयार की गई। व्याख्या सहित देखने के लिए दो दिन का इंतजार करें। इसके अलावा जिनका भविष्य में उत्तराखंड का कोई भी एक्जाम है । वह पूरे प्रश्न पत्र को अंत तक जरूर देखें।

उत्तराखंड पुलिस पेपर 2022 - एक नजर 

उत्तराखंड पुलिस परीक्षा 2022 का पेपर बेहद शानदार था।
उत्तराखंड पुलिस का पेपर जिस प्रकार होना चाहिए था पेपर उसी के अनुरूप है। जिसने ध्यानपूर्वक सभी टॉपिक का अध्ययन किया है। उनके लिए आसान था। जिसमें 15-16 प्रश्न ही कठिन थे। 20-25 के प्रश्न औसत दर्जे के थे। और 50-60 प्रश्न बहुत सरल थे। आमतौर पर सरल प्रश्नों की संख्या 40 ही रखी जाती है। लेकिन उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल को देखते हुए प्रश्नों की संख्या 60 रखी गई है। इसलिए यह मानकर चलिएगा। उत्तराखंड की लिखित परीक्षा में 60 मार्क्स तो लगभग 75% अभ्युर्थी के आएंगे। और कट ऑफ मार्क्स कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है।

संभावित उत्तराखंड पुलिस पेपर 2022 कट ऑफ मार्क्स 

Cut off marks for boys - (158-165)

Cutt off marks for girls - (165- 172)


(1) कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं?
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानश्रयी
(c) रामश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी

Answers (b)

(2) "श्री कृष्ण गीतावली" के रचयिता हैं?
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान

Answers (c)

(3) "कर्मभूमि" के लेखक का नाम है?
(a) सत्यजीत राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चंदर
(d) प्रेमचंद्र

Answers (d)

(4) "हिम किरीटिनी" की रचयिता का नाम है?
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(c) दुष्यंत कुमार
(d) भवानी प्रसाद मिश्र

Answers (a)

(5) महादेवी वर्मा के रेखाचित्र 'भक्तिन' के प्रमुख पात्र 'भक्तिन' का वास्तविक नाम है;
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया

Answers (c)

(6) भारतीय आर्यभाषा के विकास क्रम में 'पालि' व 'प्राकृत' के उपरांत तीसरी भाषा है;
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी

Answers (c)

(7) 'कुमाऊनी' बोली का प्रमुख क्षेत्र है?
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमांडू
(d) मसूरी और शिमला

Answers (b)

(8) 'देवनागरी' लिपि का जन्म हुआ है?
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से

Answers (c)

(9) जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिन्ह प्रयुक्त होता है?
(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद

Answers (d)

(10) भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई जिसके खंड न किया जा सके, कहलाती हैं
(a) पद
(b) शब्द
(c) वर्ण
(d) वाक्य

Answers (c)

(11) अंतिम शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन

Answers (b)

(12) निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है?
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चंबल

Answers (d)

(13) रेलगाड़ी किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़े से बना है?
(a) हिंदी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिंदी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिंदी + उर्दू

Answers (b)

(14) निम्नलिखित में 'अग्नि' का पर्यायवाची नहीं है:
(a) अनल
(b) आग
(c) अनिल
(d) वैश्वानर

Answers (c)

(15) 'सदानंद' में संधि है?
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

Answers (a)

(16) 'आपकी यात्रा मंगलमय हो,'किस प्रकार का वाक्य है?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक

Answers (d)

(17) "आकाश के तारे तोड़ना" मुहावरे का अर्थ है?
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना
(b) भरसक प्रयत्न करना
(c) अपना काम निकाल लेना
(d) चुनौती स्वीकार करना

Answers (a)

(18) टिप्पणी की भाषा होना चाहिए?
(a) भाव प्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक

Answers (a)

(19) शब्दावली का अर्थ है?
(a) भाषा का केंद्रीय अंश
(b) अन्य भाषाएं मिलकर
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(d) शब्दों का समूह

Answers (d)

(20) कंप्यूटर के संदर्भ में 'चाणक्य' नाम है?
(a) कंप्यूटर के एक प्रकार का
(b) कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का
(c) कंप्यूटर के एक फाॅण्ट पर का
(d) कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का

Answers (c)


(21) जस्टिस पी. सी. घोष का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोकपाल के अध्यक्ष का प्रभार किसे दिया गया?
(a) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
(b) जस्टिस अभिलाषा कुमारी
(c) जस्टिस रंजना देसाई
(d) जस्टिस सी.के. प्रसाद

Answers (a)

(22) निम्न में से किसे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
(c) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
(d) प्रख्यात संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा

Answers (a)

(23) किस शहर ने 12वें डिफेंस एक्सपो 2022 की मेजबानी की?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) गुरुग्राम, हरियाणा
(c) गांधीनगर, गुजरात
(d) इंदौर, मध्य प्रदेश

Answers (c)

(24) निम्न में से किसने जनवरी 2022 में आयोजित सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) साइना नेहवाल
(d) अश्विनी पोनप्पा

Answers (a)

(25) निम्न में से किस ऑपरेशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था?
(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन हिमालय
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन गोदावरी

Answers (a)

(26) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प "ऑपरेटिंग सिस्टम" का उदाहरण है?
(a) विंडोज
(b) लिनक्स
(c) मैक OS
(d) ऊपर के सभी

Answers (d)

(27) एक टेराबाइट में शामिल है?
(a) 1024 गीगाबाइट
(b) 1024 किलोबाइट
(c) 1024 मेगा बाइट
(d) 1024 बाइट

Answers (a)

(28) ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अवांछित वाणिज्यिक संदेशों को कहा जाता है?
(a) पीजीपी
(b) पीओपी
(c) एम आई एम ई
(d) स्पैम

Answers (d)

(29) भारत का आई.टी. अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(a) 1995
(b) 2000
(c) 2002
(d) 2003

Answers (b)

व्याख्या :- भारत का आईटी अधिनियम 17 अक्टूबर 2000 को अस्तित्व में आया था।

(30) महावीर का जन्म हुआ था?
(a) पावापुरी
(b) गया
(c) लुंबिनी
(d) वैशाली

Answers (d)

व्याख्या :- महावीर का जन्म पावापुरी में 540 ईसा पूर्व वैशाली के निकट कुंड ग्राम में हुआ था इनके पिता का नाम सिद्धार्थ था और माता का नाम त्रिशला था। वर्धमान महावीर की मृत्यु 72 वर्ष की आयु में बिहार के पावापुरी में कार्तिक मास की अमावस्या को हुई थी ।

(31) कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार का नाम है?
(a) कुतुब दरवाज़ा
(b) बुलंद दरवाज़ा
(c) अलाई दरवाज़ा
(d) सीरी दरवाज़ा

Answers (c)

व्याख्या :- कुतुबमीनार का प्रवेश द्वार अलाई दरवाजा को कहा जाता है। अलाई दरवाजा का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था जबकि कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू किया था। और इल्तुतमिश ने इसको पूरा करवाया था। तथा चौथी और पांचवी मंजिल का निर्माण फिरोज़ शाह तुगलक ने करवाया था।

(32) निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) सूर्य का प्रकाश

Answers (d)

(33) भारतीय उपग्रह कलामसैट-वी 2 के प्रक्षेपण की तिथि है?
(a) 12 जनवरी 2018
(b) 24 जनवरी 2019
(c) 22 मई 2019
(d) 22 जुलाई 2019

Answers (b)

(34) कोविशील्ड, भारत की कोविड वैक्सीन का उत्पादन किसके द्वारा किया जा रहा है?
(a) भारत बायोटेक द्वारा
(b) पानेशिया बायोटेक द्वारा
(c) सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा
(d) जायडस कैडिला द्वारा

Answers (c)

(35) गेहूं के दाने होते हैं?
(a) बीज
(b) फल
(c) रूपांतरित फल
(d) संपूर्ण बीज

Answers (b)

(36) मिट्योर अभियान निम्न में से किससे संबंधित था?
(a) प्रशांत महासागर में गहराई का मापन से
(b) अंध महासागर का जैविक अध्ययन से
(c) क्रायोस्फीयर प्रदेश में आइस कोर अध्ययन से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answers (*)

(37) शिवासमुद्राम जलप्रपात निम्न नदियों में से किस पर स्थित है?
(a) चंबल
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) कृष्णा

Answers (c)

(38) निम्न में से कौन लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष था?
(a) रवि राय
(b) जी.वी. मावलंकर 
(c) मीरा कुमार
(d) पी. ए. संगमा

Answers (b)

(39) भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 42

Answers (c)

(40) शहरी स्थानीय स्वशासन से संबंधित 74वे संवैधानिक संशोधन अधिनियम के पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) राजीव गांधी
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) चंद्रशेखर
(d) ए.बी. बाजपेई

Answers (b)

व्याख्या :- 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव थे। यह भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे। जिनका कार्यकाल 1991 से 1996 के बीच रहा है। इन्हीं के कार्यकाल में भारत में एलपीजी लागू की गई थी।

(41) अब तक सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीश महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं

Answers (d)

(42) आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार कौन सा देश भारत का सर्वोच्च निर्यातक गंतव्य है?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Answers (c)

(43) निम्न में से कौन सा भारत सरकार की काश्तकारी व्यवस्था में सुधार का अंग नहीं है?
(a) लगान का नियमन
(b) काश्त अधिकार की सुरक्षा
(c) भूमि की चकबंदी
(d) काश्तकारों को स्वामित्व अधिकार 

Answers (c)

व्याख्या :- भारत सरकार की काश्तकारी व्यवस्था में लगान का नियमन, काश्त अधिकार की सुरक्षा एवं काश्तकारों का स्वामित्व अधिकार के अभिन्न अंग हैं। लेकिन भूमि की चकबंदी भू सुधार से संबंधित है।

(44) किन दो बैंकों का हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया है?
(a) केनरा बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एक्सिस बैंक एवं कोटक महिंद्रा बैंक

Answers (b)

(45) निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में संघीय वित्त की समस्या नहीं है?
(a) राज्य सरकारों की आवश्यकता व साधनों में अंतर
(b) राज्यों की स्वायत्तता का प्रश्न
(c) क्षेत्रीय असंतुलन के समाधान में असफलता
(d) वित्त आयोग का बढ़ता हुआ महत्व

Answers (d)

(46) उस एकमात्र विदेशी शक्ति का नाम बताएं जिसने सन 1857 के विद्रोह को दबाने हेतु अंग्रेजों की सक्रिय रूप से सहयोग दिया?
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) बर्मा

Answers (c)

(47) बोस्टन चाय पार्टी किससे संबंधित थी?
(a) अमेरिकी क्रांति
(b) फ्रांसीसी क्रांति
(c) रूसी क्रांति
(d) गौरवशाली क्रांति

Answers (a)

(48) बुसमैन का क्षेत्र है?
(a) सहारा मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) गोबी मरुस्थल
(d) कालाहारी मरुस्थल

Answers (d)

(49) भारत वन स्थिति सर्वेक्षण, 2021 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) तेलंगाना
(d) झारखंड

Answers (b)

(50) नीचे दी गई सूचना के आधार पर निर्णय कीजिए कि पास दोस्तों A,B,C,D तथा E कौन सबसे लंबा है?
(1) D, A और C से लंबा है।
(2) B, E से छोटा है लेकिन D से लंबा है।

(a) A
(b) B
(c) D
(d) E

Answers (d)

(51) जब एक समतल दर्पण में देखा जाता है तो एक घड़ी 8:30 का समय दिखाती है सही समय है?
(a) 2:30
(b) 3:30
(c) 5:30
(d) 8:30

Answer - (b)

(52) दिए गए आदेशों में से कौन सा आरेख तरल पिज्जा दूध के बीच के संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है?


(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer - (d)

(53) गायों और मुर्गियों के एक समूह में पैरों की संख्या शिरोकी संख्या के दुगने से 14 अधिक है गायों की संख्या है:-
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 12

Answer - (b)

(54) दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या है?



(a) 38
(b) 34
(c) 32
(d) 28

Answer - (c)

(55) एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है वह वामावर्त दिशा में 135° मुड़ता है और इसके पश्चात 180° दक्षिणा व्रत मुर्दा है अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(a) उत्तर पूरब
(b) उत्तर पश्चिम
(c) दक्षिण पूरब
(d) दक्षिण पश्चिम

Answer - (d)

(56) मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं
(a) कॉर्निया पर
(b) परितारिका पर
(c) पुतली पर
(d) दृष्टि पटल पर 

Answer - (d)

(57) अनुक्रम : 1/2, 3/4, 5/8, 7/16, ? में अगली कौन सी भिन्न आएगी ?
(a) 9/32
(b) 10/17
(c) 11/32
(d) 12/35

Answer - (a)

(58) यदि + का अर्थ ×, × का अर्थ -, ÷ का अर्थ +, तथा - का अर्थ ÷ है, तब 175-25÷5+20×3+10  का मान क्या है?
(a) 77
(b) 160
(c) 240
(d) 2370

Answer - (a)

(59) निम्नलिखित में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।


(a) 98
(b) 73
(c) 75
(d) 82

Answer - (b)

(60) एक कार दो स्टेशनों के बीच 7 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत साल से जाती है और 90 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत चाल से वापस आती है पूरी यात्रा के दौरान कार की औसत चाल क्या है?
(a) 85 किलोमीटर प्रति घंटा
(b) 80 किलोमीटर प्रति घंटा
(c) 72 किलोमीटर प्रति घंटा
(d) 75 किलोमीटर प्रति घंटा

Answer - (c)


(61) निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है
(a) डोडीताल  - टिहरी गढ़वाल 
(b) देवरिया ताल - रुद्रप्रयाग 
(c) हरीश ताल - चम्पावत 
(d) बेनीताल - पौड़ी गढ़वाल 

Answer - (a)

(62) निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा गोरी जलागम से संबंधित नहीं है?
(a) उण्टाधुरा
(b) बेल्चाधुरा
(c) मुलिंग ला
(d) रालम पास/ दर्रा 

Answer - (c)

(63) निम्नलिखित हिमनद एवं जनपद में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
         हिमनद।      जनपद 
(a) कफनी  -      बागेश्वर 
(b) रालम  -       पिथौरागढ़ 
(c) खतलिंग  -    उत्तरकाशी   
(d) अल्कापुरी -  चमोली   

Answer - (c)

(64) उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer - (b)

(65) निम्न में से किस मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में पंचायतों में महिला का आरक्षण 35% से बढ़ाकर 50% किया गया था
(a) विजय बहुगुणा 
(b) भुवन चंद्र खंडूरी
(c) हरीश रावत 
(d) नित्यानंद स्वामी 

Answer - (d)

(66) उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्न में से कौन थे?
(a) श्री रसैल वेलेंटाइन गार्डनर
(b) सुश्री केरन हिल्टन मेयर
(c) श्री गगन सिंह रजवार
(d) हाजी तसलीम अहमद

Answer - (a)

(67) निम्न में से कौन उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) नित्यानंद स्वामी
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) गोविंद बल्लभ पंत

Answer - (b)

(68)  उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) अजय भट्ट
(b) बंशीधर भगत
(c) प्रकाश पंत
(d) गोविंद सिंह कुंजवाल

Answer - (c)

(69) उत्तराखंड से राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer - (b)

(70) जमीदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम उत्तराखंड में निम्न में से किस वर्ष लागू किया गया
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2021

Answer - (d)

(71) उत्तराखंड में नंदा देवी शिखर की ऊंचाई क्या है
(a) 7816 मीटर 
(b) 7756 मीटर
(c) 7355 मीटर
(d) 7120 मीटर

Answer - (a)

(72) भारतीय हिमालय की पूर्वी व पश्चिमी सीमाएं क्या है
(a) नंदा देवी व अन्नपूर्णा 
(b) नंगा पर्वत व नामचा बारवा
(c) मकालू व त्रिशूल 
(d) केदारनाथ व शिलांग 

Answer - (b)

(73) निम्नलिखित जनपदों में से नंदा देवी शिखर किस में स्थित है
(a) चमोली 
(b) पौड़ी गढ़वाल 
(c) टिहरी गढ़वाल 
(d) अल्मोड़ा 

Answer - (a)

(74) पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी कटाव को रोका जा सकता है ?
(a) गहन कृषि द्वारा 
(b) पशुचारण द्वारा 
(c) ऊपर-नीचे खेती करके 
(d) सीढ़ीनुमा खेती करके 

Answer - (d)

(75) नीति आयोग द्वारा अगस्त 2022 में उत्तराखंड के किस जिले को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया
(a) हरिद्वार 
(b) देहरादून 
(c) नैनीताल 
(d) उत्तरकाशी 

Answer - (a)

(76) भारत के प्रथम रक्षा सेवा प्रमुख जनरल बिपिन रावत निम्न में से किस जिले से हैं
(a) पौड़ी 
(b) टिहरी 
(c) अल्मोड़ा 
(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer - (a)

(77) लोक संगीत में अपने योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे 9 अप्रैल 2022 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
(a) नरेंद्र सिंह नेगी 
(b) मीना राणा 
(c) बी. के. सामंत
(d) रेखा धस्माना उनियाल 

Answer - (a)

(78) भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है
(a) पांचवें 
(b) ग्यारहवें 
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें 

Answer - (d)

(79) उत्तराखंड में आईटी पार्क कहां स्थित है
(a) हरिद्वार 
(b) पौड़ी 
(c) देहरादून 
(d) नैनीताल 

Answer - (c)

(80) उत्तराखंड के किस जिले में हथकरघा उद्योग के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च 2021 तक सर्वाधिक संख्या है
(a) हरिद्वार 
(b) अल्मोड़ा 
(c) ऊधम सिंह नगर 
(d) पिथौरागढ़ 

Answer - (c)


(81) भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड के किस जिले में लिंगानुपात सबसे कम है
(a) अल्मोड़ा 
(b) देहरादून 
(c) बागेश्वर 
(d) हरिद्वार 

Answer - (d)

(82) उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है
(a) हरिद्वार 
(b) उत्तरकाशी 
(c) देहरादून 
(d) पिथौरागढ़ 

Answer - (c)

(83) 2019-20 में किस क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया
(a) प्राथमिक क्षेत्र 
(b) द्वितीयक क्षेत्र 
(c) तृतीयक क्षेत्र 
(d) निर्माण क्षेत्र 

Answer - (b)

(84) निम्न में से किसे उत्तराखंड का गांधी नाम से जाना जाता है
(a) सुंदर लाल बहुगुणा 
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा 
(c) के.सी. पंत
(d) इन्द्रमणि बड़ौनी 

Answer - (d)

(85) क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
(a) देहरादून 
(b) ऊधम सिंह नगर 
(c) चमोली 
(d) हरिद्वार 

Answer - (c)

(86) उत्तराखंड का निर्माण भारतीय राज्यों के किस क्रम में हुआ है
(a) 24वं
(b) 28वें
(c) 22वें
(d) 27वें

Answer - (d)

Uttrakhand police solved paper 2022


(87) उत्तराखंड के किस क्षेत्र में पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थिति जननीय जागरूकता वेधशाला स्थापित की जाएगी ।
(a) कुमाऊं 
(b) गढ़वाल 
(c) (a) और (b) दोनों 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer - (b)

(88) 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊं के कमिश्नर कौन थे
(a) जे. एन. विस्फोट 
(b) सर हेनरी रैम्जे 
(c) सर लुशिंगटन
(d) सर फिशर

Answer - (b)

(89) मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़ वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1960 में गढ़वाल भ्रांत मंडल की स्थापना की -
(a) देहरादून 
(b) मेरठ
(c) दिल्ली 
(d) लखनऊ 

Answer - (d)

(90) अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार पत्र प्रकाशित करने का श्रेय किसे दिया जाता है
(a) हरिबल्लभपंत
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) बुद्धि बल्लभ पंत
(d) बद्री दत्त पांडे

Answer - (c)

(91) कौन 'कुर्मांचल केसरी' के नाम से प्रसिद्ध हुआ
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) मुकुंदी लाल 
(d) बद्रीदत्त पांडे 

Answer - (d)

(92) गढ़वाल कांग्रेस कमेटी के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुगड्डा आए थे
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939

Answer - (c)

(93) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगर पालिका के भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थी
(a) मंगला देवी 
(b) होमवती देवी 
(c) रेवती देवी 
(d) जीवंती देवी 

Answer - (b)

(94) गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है
(a) भागीरथी एवं अलकनंदा देवप्रयाग में
(b) भागीरथी एवं अलकनंदा कर्णप्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनंदा गंगोत्री में
(d) भागीरथी और अलकनंदा रुद्रप्रयाग में

Answer - (a)

(95) श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है
(a) गंगा 
(b) भागीरथी 
(c) अलकनंदा 
(d) गंडक

Answer - (c)

(96) बागेश्वर इसके तट पर स्थित है
(a) गंगा 
(b) यमुना 
(c) काली 
(d) सरयू-गोमती के संगम पर 

Answer - (d)

(97) निम्नलिखित में से किसने गढ़वाल की दिव्य दंत विभूतियां पुस्तक की रचना की
(a) बद्रीदत्त पांडे
(b) गंगा दत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन 
(d) चंद्र सिंह गढ़वाली

Answer - (c)

(98) 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टंडन ने की थी ?
(a) दुगड्डा
(b) श्रीनगर 
(c) जयरीखाल
(d) लैंसडाउन 

Answer - (a)

(99) 'गढ़वाल का बारदोली' के रूप में विख्यात स्थल है
(a) दुगड्डा
(b) गुजडु
(c) ढोरीं
(d) सितोनस्यूं

Answer - (b)

(100) 'डोला - पालकी' आंदोलन संबंधित था-
(a) कृषक अशांति से
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से 
(d) क्रांतिकारी आंदोलन से 

Answer - (c)


Related posts:-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाऐं उत्तराखंड की टॉप 10 सबसे महत्वपूर्ण योजना उपयुक्त लेख में उत्तराखंड की प्रमुख योजनाओं की व्याख्या की गई है। जो उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। अतः लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें व उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।  (1) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को किया गया। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुन: शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। जिस कारण यह योजना प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक हो जाती है। उद्देश्य मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुन: शुभारंभ होने से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आँचल बच्चे का धूपछाँव से बचाव करता है, उसी प्रकार ‘आँचल अमृत योजना’ बच्चों में कुपोषण को द