सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध

Uttrakhand patwari/lekhpal solved paper 2023

Uttrakhand patwari/lekhpal solved paper 2023

(Paper set -C)

मित्रों पटवारी एवं लेखपाल पेपर 2023 प्रश्न पत्र व्याख्या सहित उपलब्ध कराया जा रहा है। यह 98% शुद्धता के साथ उत्तर कुंजी तैयार की गई। व्याख्या सहित देखने के लिए दो दिन का इंतजार करें। इसके अलावा जिनका भविष्य में उत्तराखंड का कोई भी एक्जाम है । वह पूरे प्रश्न पत्र को अंत तक जरूर देखें।

उत्तराखंड पटवारी एवं लेखपाल पेपर 2023 - 

उत्तराखंड पटवारी एवं लेखपाल परीक्षा 2023 का पेपर बेहद शानदार था। पटवारी का पेपर जिस प्रकार होना चाहिए था पेपर उसी के अनुरूप है। जिसने ध्यानपूर्वक सभी टॉपिक का अध्ययन किया है। उनके लिए आसान था। जिसमें 15-16 प्रश्न ही कठिन थे। 20-25 के प्रश्न औसत दर्जे के थे। और 50-60 प्रश्न बहुत सरल थे। आमतौर पर सरल प्रश्नों की संख्या 40 ही रखी जाती है। उत्तराखंड की लिखित परीक्षा में 60 मार्क्स तो लगभग 70% अभ्युर्थी के आएंगे। और कट ऑफ मार्क्स कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है।

संभावित उत्तराखंड पुलिस पेपर 2022 कट ऑफ मार्क्स Cut off marks for boys - (72-75)Cutt off marks for sc/st - (65-70)

(1) महर्षि का सही संधि विच्छेद होगा
(a) मह+ऋषि
(b) महा+ऋषि
(c) महान+ऋषि 
(d) महत्+ऋषि 

Answer -(b)

(2) 'सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा' कौन सा वाक्य रूप है
(a) सरल वाक्य 
(b) मिश्र वाक्य 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) साधारण वाक्य 

Answer -(c)

(3) "कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।
 या खाए बौराय जग, वा बौराय।
इसमें कौनसा अलंकार है?
(a) अनुप्रास 
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) यमक

Answer -(d)

(4) 'तीर' शब्द का पर्यायवाची है?
(a) तार
(b) टुकडा
(c) शर
(d) सिर

Answer -(c)

(5) 'बर्बर' शब्द का विलोम शब्द है
(a) बेबस
(b) सभ्य
(c) जानकार
(d) आधुनिक 

Answer -(b)

(6) वागीश का संधि विच्छेद है?
(a) वाक्+ईश
(b) वाक+ईश
(c) वाक्+इश
(d) वा+गीश

Answer -(a)

(7) "अंग अंग खिल उठना" मुहावरे का अर्थ है
(a) थक जाना
(b) प्रसन्न होना
(c) नीद आना
(d) क्रोधित होना

Answer -(b)

(8) निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत क्या नहीं आता?
(a) रेडियो 
(b) टेलीविजन 
(c) समाचार पत्र 
(d) इंटरनेट 

Answer -(c)

(9) 'कठिनाई' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(a) आई
(b) ई
(c) नाई
(d) अई

Answer -(a)

(10) 'कीर्ति' का विपरीतार्थक शब्द कौन सा है?
(a) अपकीर्ति 
(b) सुकीर्ति 
(c) अनुकीर्ति
(d) प्रकीर्ति

Answer -(a)

(11) शुद्ध शब्द का चयन करें?
(a) अनुकुल
(b) अनूकूल
(c) अनुकूल 
(d) अनुकुलु

Answer -(c)

(12) इनमें वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है?
(a) संसारिक 
(b) साप्ताहिक 
(c) सप्ताहिक 
(d) परिवारिक 

Answer -(b)

(13) सरकारी या स्वायत्तशासी निकायों या संस्थानों के निर्णय प्रतिवेदन आदि को जब जन-साधारण के सूचनार्थ समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) प्रेस-विज्ञप्ति
(b) निविदा
(c) प्रस्ताव 
(d) टिप्पणी 

Answer -(a)

(14) 'अल्पविराम' का प्रयोग वाक्य के किस खंड में क्या जाता है?
(a) अंत में
(b) मध्य मे
(c) प्रारंभ में
(d) कहीं भी

Answer -(b)

(15) अनाजी शब्द का विलोम है?
(a) फलाहारी
(b) सनाजी
(c) नियाजी
(d) कामकाजी

Answer -(a)

(16) मंद-गंध-पुष्प-माल
        पाट-पाट-शोभा श्री 
        पट नहीं रही है। 
इन पंक्तियों के रचनाकार हैं?
(a) नागार्जुन
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(c) मंगलेश डबराल
(d) ऋतुराज

Answer -(b)

(17) 'साहित्य लहरी' रचना के रचयिता है?
(a) प्रेमचंद
(b) सूरदास
(c) देव
(d) बिहारी

Answer -(b)

(18) 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे' लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) दूसरों को सीख देते रहो।
(b) दूसरों को सीख देना सरल है।
(c) दूसरों से सीख लो।
(d) कुछ सीखा भी करो।

Answer -(b)

(19) जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है उसे कौन सा सर्वनाम कहा जाता है?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) संबंधवाचक
(d) प्रश्नवाचक

Answer -(b)

(20) जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो उसे कौन सी संज्ञा कहा जाता है?
(a) जातिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक

Answer -(c)


(21) निम्न में से एक विश्व जैव विविधता का हॉट स्पॉट है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) सिन्धु गंगा का मैदान
(c) थार रेगिस्तान
(d) मालाबार

Answer -(a)

(22) कौन सा सूक्ष्मजीवी बीटी कपास के उत्पादन से संबंधित है?
(a) फफूद
(b) बैक्टीरिया
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु

Answer -(b)

(23) पादप जगत का सबसे बड़ा फूल है?
(a) रेफ्लेसिया
(b) अमोर्फोफैलस
(c)  ड्रेसीना
(d) बोरहाविया

Answer -(a)

(24) जब जीवमंडल मानव वर्चस्व वाले वातावरण में बदल जाता है तो इसे कहा जाता है?
(a) नोस्फीयर
(b) क्षोभमंडल
(c) मीसोस्फीयर
(d) बाह्य वायुमंडल 

Answer -(a)

(25) निम्नलिखित में से कौन सा जैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित है?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c)  हरा शैवाल
(d) नील हरित शैवाल

Answer -(d)

(26) ___________वोलाटाइल मेमोरी है?
(a) रोम
(b) ऐपरोम
(c)  रैम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(c)

(27) निम्न में से कौन इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ा है?
(a) एमआईटी (MIT)
(b) फायरवॉल (Firewall)
(c) डीएसएल(DSL)
(d) डब्ल्यू3सी (w3c)

Answer -(b)

(28) निम्नलिखित में से कौन सीपीयू (CPU) और मेमोरी(memory) के बीच डाटा आदान-प्रदान करने के लिए बस नहीं है?
(a) डेटा बस
(b) ऐड्रेस बस
(c) नियंत्रण बस
(d) अनियंत्रण बस

Answer -(d)

(29) किसी भाषा में GRASP को BMVNK से गठित किया जाता है CRANE का कूट होगा?
(a) FUDGH 
(b) HWFSJ
(c) GVERI
(d) XMVIZ

Answer -(d)

(30) निम्न श्रेणी में कितने पद हैं?
         201, 208, 215, ......, 369
(a) 25
(b) 24
(c) 26
(d) 23

Answer -(a)

(31) अगला पद होगा?
       Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P

(a) N2676S
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N

Answer -(a)

(32) भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु किस राज्य के साथ जनजाति से संबंधित है?
(a) ओडिशा व संथाली
(b) ओडिशा व भील
(c) ओडिशा व ओरोन
(d) ओडिशा व भोटिया 

Answer -(a)

(33) सार्क निम्न में से किस राजनेता के मस्तिष्क की उपज था?
(a) इंदिरा गांधी
(b) जिया-उर-रहमान
(c) अब्दुल गय्यूम 
(d) जियाउल हक

Answer -(b)

(34) निम्न में से किस तिथि को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकार आयोग स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया?
(a) 10 मार्च 2006
(b) 5 मार्च 2006
(c) 15 मार्च 2006
(d) 9 मार्च 2006

Answer -(c)

(35) शक-क्षत्रप के सिक्कों में सोने चांदी का अनुपात क्या था?
(a) 1:20
(b) 1:14
(c) 1:10
(d) 1:35

Answer -(d)

(36) जहांगीर के दरबारी चित्रकार उस्ताद मंसूर किस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध थे?
(a) पशु पक्षी
(b) राजकीय रूप चित्रण
(c) बाजारी जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)

(37) निम्न में से किस तिथि को हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत सरकार ने राज्य में शांति एवं व्यवस्था पुनस्थापित करने के लिए पुलिस कार्रवाई की थी?
(a) 13 सितंबर 1948
(b) 17 सितंबर 1948
(c) 18 सितंबर 1948
(d) 26 जनवरी 1950 

Answer -(b)

(38) निम्न में से कौन फ्रांस की क्रांति से पूर्व चर्च का सबसे बड़ा आलोचक था?
(a) रूसो
(b) मांटेस्क्यू 
(c) वाल्टेयर 
(d) डाइडराॅट

Answer -(c)

(39) लूनी नदी निम्नलिखित में से मानसून के समय किस में गिरती है?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) गंगा सागर 
(d) अरब सागर

Answer -(d)

(40) पुलिकट झील मध्य में स्थित है:
(a) ओडिशा –पश्चिम बंगाल के
(b) केरल – कर्नाटक के
(c) तमिलनाडु –आंध्र प्रदेश के
(d) कर्नाटक –महाराष्ट्र के 


Answer -(c)

(41) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक जैव विविधता है?
(a) समशीतोष्ण वर्षावन
(b) टैगा
(c)  उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(d)  शीतोष्ण मिश्रित वन

Answer -(c)

(42) बांग्लादेश में गंगा नदी कहलाती है:
(a)  हुगली
(b) सांगपो
(c) पदमा
(d) लोहित

Answer -(c)

(43) बी. आर. अंबेडकर के अनुसार निम्न में से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का दिल एवं आत्मा है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 32

Answer -(d)

(44) एक व्यक्ति एक विशेष स्थान से 1 किमी पूर्व की ओर चलता है उसके पश्चात 5 किमी दक्षिण की और फिर 2 किमी पूरब की ओर तथा अंत में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है वह आरंभिक स्थान से अंतिम स्थिति तक कितना दूर है?
(a) 6 किमी
(b) 18 किमी 
(c) 12 किमी
(d) 5 किमी

Answer -(d)

(45) वर्ग में प्रत्येक पंक्ति आश्रम में संख्याएं एक नियम के अनुसार लिखी गई है लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए?

(a) 85
(b) 92
(c) 99
(d) 70

Answer -(b)

(46) यदि + का अर्थ गुणा , × का अर्थ ऋणात्मक, - का अर्थ ÷ तथा विभाजन का अर्थ + है तो (36×4)-8×4/4+8×2+16÷1 का मान है:
(a) 1
(b) 0
(c) 13/5
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(b)

(47) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) केवल सामाजिक न्याय
(b) केवल आर्थिक न्याय
(c) केवल राजनीतिक न्याय
(d) इन सभी से

Answer -(d)

(48) निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सामान आचार संहिता से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 10
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 24

Answer -(c)

(49) भारत में राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की न्यूनतम संख्या है?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70

Answer -(a)

(50) बंदी प्रत्यक्षीकरण निम्न में से किसके द्वारा जारी किया जाता है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) (a) एंव (b) दोनों 

Answer -(d)

(51) संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा शर्ते तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) गृहमत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्त मंत्रालय

Answer -(c)

(52) राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी?
(a) 25 जून 1952
(b) 15 अगस्त 1953
(c) 26 जनवरी 1954
(d) 30 सितंबर 1955

Answer -(d)

(53) भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण जोन की स्थापना 1965 में हुई थी:
(a) विशाखापट्टनम में
(b) मुंबई में
(c) चेन्नई में
(d) कांडला में

Answer -(d)

(54) निम्नलिखित में से कौन सा मानव पूंजी का एक स्रोत नहीं है?
(a) स्वास्थ्य में निवेश
(b) अंतः कार्य प्रशिक्षण
(c) कर्मचारी को दिया गया ऋण 
(d) शिक्षा में निवेश

Answer -(c)

(55) विश्व फार्मा उत्पादन में मात्रा के आधार पर भारतीय फार्मा उद्योग का स्थान है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा

Answer -(c)

(56) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को अंतिम रूप देने एवं स्वीकार करने हेतु सन फ्रांसिस्को सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) विजयलक्ष्मी पंडित
(d) सर रामास्वामी मुदलियार 

Answer -(d)

(57) भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के 2022 में अध्यक्ष कौन है?
(a) के सिवन
(b) कमलेश नीलकंठ व्यास
(c) अजीत कुमार
(d) रमन नायडू

Answer -(b)

(58) निम्न में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
(a) गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली
(b) एकात्मक शासन
(c) एकल व एकीकृत न्यायालय
(d) मौलिक कर्तव्य

Answer -(b)

(59) निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) संपत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer -(a)

(60) भारत के मौलिक अधिकारों के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(a) सामाजिक आर्थिक न्याय
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता का बल
(c) औचित्य पूर्ण प्रतिबंध
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा


Answer -(a)

(61) निम्न में से कौन सा पंचायती राज दिवस है?
(a) 5 जून
(b) 24 अक्टूबर
(c) 24 अप्रैल
(d) 10 दिसंबर

Answer -(c)

(62) वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में नगर निगम की कुल संख्या क्या है?
(a) नौ
(b) सात
(c) आठ 
(d) छः 

Answer -(a)

(63) वर्ष 2020-22 (संशोधित बजट अनुमान) के आधार पर उत्तराखंड सरकार को निम्न में किस मद से अधिकतम राजस्व प्राप्त हुआ?
(a) प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर
(b) ब्याज व संपत्ति प्राप्तियां 
(c) भारत सरकार से राज्यस्व अनुदान
(d) अन्य राजस्व प्राप्तियां

Answer -(c)

(64) उत्तराखंड सरकार की वात्सल्य योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है?
(a) 5000₹
(b) 2000₹
(c) 3000₹
(d) 1500₹

Answer -(c)

(65) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में शिशु लिंगानुपात क्या था?
(a) 963
(b) 980
(c) 890
(d) 950

Answer -(c)

(66) पलायन की समस्या के निराकरण हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में गठित आयोग का संशोधित नाम क्या रखा गया?
(a) पलायन आयोग
(b) ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग
(c) ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग
(d) ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज आयोग

Answer -(b)

(67) निम्नलिखित में से कौन सा एक ग्राम्या-1 के उद्देश्य से संबंधित नहीं है?
(a) प्राकृतिक संसाधनों की संभावित उत्पादकता में सुधार करना
(b) ग्रामीण निवासियों की आय में वृद्धि करना
(c) पर्यावरण धारणीय दृष्टिकोण
(d) वर्षा पर आधारित कृषि की उत्पादकता बढ़ाना

Answer -(c)

(68) श्री तीरथ रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कितने दिनों तक थे?
(a) 225
(b) 86 
(c) 116
(d) 316

Answer -(c)

(69) निम्नलिखित में से किसे 7 जनवरी 2021 को उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई?
(a) जस्टिस बी.आर. राय
(b) जस्टिस धूलिया
(c) जस्टिस आर. एस. चौहान
(d) जस्टिस आरसी पाठक

Answer -(c)

(70) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) जौनसारी
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) थारू

Answer -(d)

(71) निम्न में से किस वर्ष पंचायती राज्य पर अशोक मेहता समिति का गठन हुआ?
(a) 1976
(b) 1977
(c) 1978
(d) 1981

Answer -(b)

(72) निम्न में से किस राज्य ने भारत में सबसे पहले पंचायती राज को लागू किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब

Answer -(b)

(73) निम्न में से किस वर्ष उत्तराखंड नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1984
(d) 1988

Answer -(a)

(74) उत्तराखंड में श्री नंदा देवी रज जात यात्रा मेले का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर होता है?
(a) बागेश्वर
(b) चंबा
(c) कोटद्वार
(d) चमोली

Answer -(d)

(75) निम्न में से किसे प्रथम बार उत्तराखंड से खेल रतन पुरस्कार दिया गया?
(a) जसपाल राणा
(b) एकता बिष्ट
(c) मीर रंजन नेगी
(d) चंद्रप्रभा एतवाल

Answer -(a)

(76) निम्न में से उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(a) रमेश भंडारी
(b) मोतीलाल वोरा
(c) अर्जुन सिंह
(d) सुरजीत सिंह बरनाला

Answer -(d)

(77) भागीरथी नदी पर टिहरी बांध निर्माण के विरोध में गंगासागर से गंगोत्री तक साइकिल रैली का नेतृत्व निम्न में से किसने किया?
(a) अनिल जोशी
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) राजेंद्र प्रसाद

Answer -(c)

(78) उत्तराखंड के निम्न में से किस जनपद में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या निवास करती है
(a) उधम सिंह नगर
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार

Answer -(a)

(79) 2021 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले राष्ट्रीय उद्यानों में कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का स्थान निम्न में से क्या था?
(a) दूसरा
(b) पांचवा
(c) पहला
(d) चौथा

Answer -(a)

(80) बचेंद्री पाल को पदम श्री पुरस्कार कब मिला?
(a) 1982
(b) 1996
(c) 1988
(d) 1984

Answer -(d)


(81) उत्तराखंड मे तीलू रौतेली पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) लोक संगीत
(b) लोक नृत्य
(c) उल्लेखनीय कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(c)

(82) निम्नलिखित में से उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस निदेशक कौन थी?
(a) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(b) बेबी रानी मौर्य
(c) मारग्रेट अल्वा
(d) राधा रतूड़ी

Answer -(a)

(83) भारत के लिंग-अनुपात 2018 के अनुसार उत्तराखंड का क्रम क्या था?
(a) 13वां
(b) 17वां
(c) 25वां
(d) 20वां

Answer -(a)

(84) प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) नायर नदी
(b) कोसी नदी
(c) टोंस नदी
(d) पिंडारी नदी

Answer -(b)

(85) निम्नलिखित में से कुमाऊं का इतिहास पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) डॉ मदनचंद्रभट्ट
(b) डॉ डी डी शर्मा
(c) डॉ शिव प्रसाद
(d) बद्री दत्त पांडे

Answer -(d)

(86) 1790 में कुमाऊं पर विजय के पश्चात गोरखो ने वहां का सुब्बा  किसे नियुक्त किया?
(a) रितुराज थापा
(b) बम शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) रूद्रवीर शाह

Answer -(c)

(87) निम्नलिखित में से कौन सा स्थान गढ़वाल की बारदोली के नाम से विख्यात है?
(a) गुजडू
(b) लैंसडाउन
(c) दशोली
(d) ककोड़ा खाल

Answer -(a)

(88) निम्नलिखित में से किस चंद शासक ने पट्टी नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना की?
(a) त्रिमल चंद
(b) दिलीप चंद
(c) उद्दोत चंद
(d) बाज बहादुर चंद

Answer -(d)

(89) स्टेशन पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित समुद्र तल से ऊंचाई क्या कहलाती है?
(a) स्पॉट हाइट
(b) बेंच प्वाइंट 
(c) बेंच मार्क
(d) स्पोट  मार्क

Answer -(c)

(90) एक मैदान जिसकी लंबाई 1 किमी और चौड़ाई 1/2 किमी है का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 1½ किमी 
(b) 1/2 किमी 
(c) 3 किमी 
(d) 2 किमी 

Answer -(b)

(91) उत्तराखंड राज्य की सबसे पुरानी नहर निम्न में से कौन सी है
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) पूर्वी गंगा नहर
(c) राम गंगा नहर
(d) शारदा नहर

Answer -(a)

(92) उत्तराखंड की सर्वाधिक लंबी नदी निम्न में से कौन सी है?
(a) काली
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) अलकनंदा

Answer -(a)

(93) निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान

Answer -(b)

(94) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय ज्योलोजि --- देहरादून
(b) विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान --- पिथौरागढ़
(c) भारतीय सैन्य अकादमी ---- हरिद्वार
(d) हाई अल्टीट्यूड प्लांट फीजियोलॉजी रिसर्च सेंटर ---  चमोली

Answer -(a)

(95) टोंस निम्न में से किसकी सहायक नदी है?
(a) धौलीगंगा
(b) पिंडारी
(c) यमुना
(d) मंदाकिनी

Answer -(c)

(96) जनपद अल्मोड़ा का ऊपरी भाग स्थित है?
(a) महान हिमालय में
(b) शिवालिक श्रेणी में
(c) लघु हिमालय में 
(d) ट्रांस हिमालय में

Answer -(c)

(97) मनेरी भाली परियोजना निम्न में से किस जनपद में स्थित है?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी

Answer -(d)

(98) गोबासा ताम्रपत्र शिलालेख शक संवत 1340 किस राजा के दान का उल्लेख करता है?
(a) त्रिलोक चंद्र
(b) कल्याण चंद्र
(c) ज्ञान चंद्र
(d) अभय चंद्र

Answer -(c)

(99) बद्री का खंड किस पुराण का अंश है?
(a) वायु पुराण
(b) कर्म पुराण 
(c) स्कंद पुराण
(d) पदम पुराण

Answer -(c)

(100) ब्रिटिश शासन के दौरान कुमाऊं में भूमि को क्या कहते थे?
(a) क्षेत्र
(b) थात
(c) भूमि
(d) जोत

Answer -(b)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाऐं उत्तराखंड की टॉप 10 सबसे महत्वपूर्ण योजना उपयुक्त लेख में उत्तराखंड की प्रमुख योजनाओं की व्याख्या की गई है। जो उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। अतः लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें व उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।  (1) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को किया गया। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुन: शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। जिस कारण यह योजना प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक हो जाती है। उद्देश्य मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुन: शुभारंभ होने से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आँचल बच्चे का धूपछाँव से बचाव करता है, उसी प्रकार ‘आँचल अमृत योजना’ बच्चों में कुपोषण को द