Uttrakhand Mock Test Series
Mock test -15
Uksssc Free Mock test series - 100 questions
(1) निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. शंकराचार्य का ज्योति पीठ हरिद्वार में स्थित है।
2. महाभारत काल में हरिद्वार को गंगाद्वार कहा गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा सही है
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों सही हैं
(d) A और B दोनों गलत हैं
(2) निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों को स्थापना के बढ़ते वर्षों के क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
2. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
3. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
4. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
कूट
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) इनमें से कोई नहीं
(3) निम्नलिखित में से कौन सा कथन फूलों की घाटी के बारे में गलत है।
1. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान 187.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है ।
2. इसे 1982 में यूनेस्को में विश्व धरोहर घोषित किया।
3. मेघदूत में फूलों की घाटी को पुष्पावली कहा गया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 सभी
(4) सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (नैनीताल) की स्थापना किसने की ?
(a) जगमोहन सिंह नेगी
(b) जोगमल शाह
(c) जयमल्ल सिंह
(d) शोबन सिंह जीना
(5) उत्तराखंड में राजकीय डिजाइन केंद्र कहां स्थित है
(a) हल्द्वानी
(b) काशीपुर
(c) लोहाघाट
(d) नैनीताल
(6) ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1954
(c) वर्ष 1956
(d) इनमें से कोई नहीं
(7) उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उत्तरायणी मेला मनाया 14 जनवरी को जाता है। इस मेले में मुख्यतः कौन सा नृत्य आयोजित किया जाता है
(a) चांचरी
(b) छोलिया नृत्य
(c) भगनौल नृत्य
(d) चौंफला नृत्य
(8) निम्नलिखित में से कौन सी नदी दूध टोली श्रृंखला से नहीं निकलती है
(a) पश्चिमी रामगंगा
(b) पूर्वी रामगंगा
(c) पूर्वी नयार
(d) वूनों
(9) उत्तराखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा हाथ का आभूषण है?
(a) मुर्खीर
(b) गुण्ठी
(c) पौण्टा
(d) इनमें से कोई नहीं
(10) निम्न में से कौन-सी संस्था सामाजिक आंकेक्षण के लिए उत्तरदायी है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायत समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) भारत में कृषि में कम उत्पादकता के लिए कारण हैं-
(a) आपर्याप्त सिंचाई सुविधाएं
(b) मानसून पर अत्यधिक निर्भर रहना
(c) नई प्रौद्योगिकी का अभाव
(d) उपयुक्त सभी
(12) पेशावर कांड कब घटित हुआ?
(a) 20 अप्रैल 1930
(b) 23 अप्रैल 1930
(c) 25 अप्रैल 1930
(d) 20 मई 1930
(13) निम्न में से कौन-सा युग में सही सुमेलित है?
(a) काली नदी - लिपुलेख
(b) पिण्डर नदी - पिंडारी ग्लेशियर
(c) कोसी नदी - कौसानी एवं विनसर श्रंखला
(d) उपयुक्त सभी सुमेलित है।
(14) कुमाऊं रेजिमेंट की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1936
(b) 1945
(c) 1949
(d) 1950
(15) श्रीनगर को बसाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) पी. बर्न
(b) ट्रेल
(c) ई. पौ
(d) हैलिट बैटन
(16) निम्न में से पौड़ी गढ़वाल को किस आयोग का मुख्यालय बनाया गया ?
(a) पलायन आयोग
(b) राज्य अल्पसंख्यक आयोग
(c) राज्य योजना आयोग
(d) राज्य महिला आयोग
(17) निम्न में से किस पत्रिका का संपादन 1922 में बैरिस्टर मुकंदी लाल द्वारा लैंसडाउन से किया ?
(a) समय विनोद पत्र
(b) विशाल कृति पत्रिका
(c) तरूण कुमाऊं पत्रिका
(d) इनमें से कोई नहीं
(18) नेहरू जी ने पंतनगर (उधम सिंह नगर) में देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की।
(a) 1960
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1970
(19) निम्न में से किस कुंड को पुराणों में "मलिंग सरोवर" कहा गया है
(a) सूर्य कुंड
(b) देवकुंड
(c) नंदी कुंड
(d) सप्त ऋषि कुंड
(20) गांधीजी ने किस लेख में कौसानी को "भारत का स्विट्जरलैंड" कहा है
(a) यंग इंडिया
(b) मेरे सपनों का भारत
(c) सत्य के प्रयोग
(d) हिंद स्वराज
(21) जोशीमठ से बैजनाथ (बागेश्वर) में किस कत्यूरी शासक ने अपनी राजधानी स्थापित की -
(a) नरसिंह देव
(b) वसंत देव
(c) भूदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) सरकार ने भोटिया जनजाति को कब अनुसूचित जनजाति (एस.टी. ) में अधिसूचित किया -
(a) वर्ष 1967 में
(b) वर्ष 1966 में
(c) वर्ष 1965 में
(d) वर्ष 1968 में
(23) श्री बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण हुआ है -
(a) पंवार शैली में
(b) मुगल शैली में
(c) उत्तराखंड शैली में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(24) पिथौरागढ़ के सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) कंडाली उत्सव
(b) हिलजात्रा उत्सव
(c) गबलादेव उत्सव
(d) छलिया उत्सव
(25) उत्तराखंड राज्य में कौन-सा शोध संस्थान स्थित नहीं है?
(a) भारतीय पेट्रोलियम संस्थान
(b) आर्यभट्ट खगोलीय वेधशाला
(c) वाडिया हिमालयन भूगर्भ संस्थान
(d) केंद्रीय डेयरी शोध संस्थान
(26) गढ़वाली भाषा और उसका साहित्य पुस्तक किसने लिखी?
(a) डॉ योगेश धस्माना
(b) शेखर पाठक
(c) हरिदत्त भट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
(27) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) दुधातोली शिखर। - गढ़वाल जनपद
(b) भागीरथी नदी। - टिहरी बांध
(c) खतलिंग ग्लेशियर। - टिहरी गढ़वाल
(d) रूपकुंड झील। - बागेश्वर
(28) निम्नलिखित में से कौन को कुणिंद नरेशों से संबंधित है
(a) विग्रहराज। - पृथ्वीराज
(b) धनभूति। - अमोघभूति
(c) कृष्ण देव राय। - रामराय
(d) अशोक चल्ल। - क्राचल्ल
(29) निम्नलिखित में से सुमेलित युग चुने -
(a) सोमेश्वर मंदिर ताम्रपत्र। - पवार राजवंश
(b) हाटगांव ताम्रपत्र। - चंद्र राजवंश
(c) पांडुकेश्वर ताम्रपत्र। - गोरखा राजवंश
(d) तालेश्वर ताम्रपत्र। - पर्वताकार (ब्रह्मपुर राज्य)
(30) निम्न में से यह वाक्य किसका है "कीर्ति शाह" जैसा शासक मैंने पूरे भारत में नहीं पाया"।
(a) लॉर्ड लैंसडाउन
(b) हेनरी रैमजे
(c) कैम्पबेल
(d) गार्डनर
(31) उत्तरकाशी में हिमालय संग्रहालय स्थापित किया गया था
(a) 15 नवम्बर, 1966
(b) 14 नवम्बर, 1965
(c) 20 नवम्बर, 1964
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(32) निम्न में कौन- सा युग्म में सुमेलित नहीं है
(a) भुवनेश्वरी मेला - पौड़ी
(b) लोसर मेला - अल्मोड़ा
(c) जखोली मेला - देहरादून
(d) गेदुवां मेला - उतरकाशी
(33) निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है
1. बालचा, लमलंग, शलशला दर्रा चमोली व पिथौरागढ़ के बीच स्थित है ।
2. कालिंदी दर्रा उत्तरकाशी व चमोली के बीच स्थित है।
3. लासपा दर्रा बागेश्वर व पिथौरागढ़ के बीच स्थित है।
कूटों की सहायता से उत्तर दीजिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 सभी सही है।
(34) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
नदी सहायक नदी
A. भागीरथी नदी 1. कूटी नदी
B. अलकनंदा नदी 2. लक्ष्मण गंगा
C. यमुना नदी 3. टोंस नदी
D. काली नदी 4. केदार गंगा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(35) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. देवरिया ताल ऊखीमठ के निकट स्थित है।
2. पुराणों में इस ताल को इंद्र सरोवर कहा गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(36) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : रुद्रप्रयाग जनपद की पुरुष साक्षरता दर 96.90 प्रतिशत है
कारण (R) : रुद्रप्रयाग जनपद पुरुष साक्षरता की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है ।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।
(37) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
(कुंड) (जनपद)
A. देवीकुंड 1. रुद्रप्रयाग
B. सरस्वती कुंड 2. उत्तरकाशी
C. सूर्य कुंड 3. बागेश्वर
D. वैतरणी कुंड 4. चमोली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(38) पंच केदारों में निम्नलिखित में से कौन-सा केदार रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है ।
i. केदारनाथ
ii. तुंगनाथ
iii. रुद्रनाथ
iv. कल्पेश्वर नाथ
v. मद्महेश्वरनाथ
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (v)
(c) (i) (iii) और (v)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(39) रुद्रगैरा पर्वत पर्वत श्रृंखला स्थित है ?
(a) काली और गौरी नदी के मध्य
(b) सरयू और गोमती नदी के मध्य
(c) गढ़वाल क्षेत्र में गंगोत्री से दक्षिणी की ओर स्थित
(d) केदारनाथ के निकट
(40) निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. जी आई टैग अधिनियम 13 सितंबर 2003 में लागू हुआ
2. 2012 में उत्तराखंड के तेजपत्ता को पहले जीआई टैग प्राप्त हुआ।
3. हाल ही में उत्तराखंड राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3
(41) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में एक लाख से कम जनसंख्या वाले 3970 शहरों में से पहला पुरस्कार किस शहर ने जीता?
(a) सासवड (महाराष्ट्र)
(b) पाटन (छत्तीसगढ़)
(c) लोनावला (महाराष्ट्र)
(d) दतिया (मध्य प्रदेश)
(42) गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 19वां शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) कम्पाला (युगाण्डा)
(b) कैरो (मिस्र)
(c) जकार्ता (इण्डोनेशिया)
(d) बेलग्रेड (सर्बिया)
(43) देशों पर विचार कीजिए।
I. संयुक्त राज्य अमेरिका
II. सोवियत संघ
III. चीन
IV. भारत
V. जापान
उपर्युक्त में से कितने देशों के स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की सतह पर उतर चुके हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) सभी 5
(44) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हेक्टर मुनरो - बक्सर का युद्ध
(b) लार्ड हेस्टिंग्स - आंग्ल-नेपाल युद्ध
(c) लार्ड वेलेजली - चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लार्ड कार्नवालिस - तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(45) भारतीय संविधान में 'राज्यों का संघ' की संकल्पना को प्राप्त किया गया है-
(a) अमेरिका के संविधान से
(b) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(c) ब्रिटिश नार्थ अमेरिकी अधिनियम से
(d) स्विट्जरलैंड के संविधान से
(46) निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है
(a) विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात - टुगेला प्रपात
(b) विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील - सुपीरियर झील
(c) देश की सबसे ऊंची नावगम्य झील। - टिटीकाका झील
(d) विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील - टांगानिका झील
(47) निम्नलिखित में से कौन स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बैंक लिंकेज कार्यक्रम को कार्य वंचित नहीं करता है?
(a) नाबार्ड
(b) व्यापारिक बैंक
(c) आरआरबी
(d) सहकारिता बैंक
(48) निम्नलिखित में से कौन सा भारत में भूमि सुधार का हिस्सा नहीं है?
(a) जमीदारी प्रथा का उन्मूलन
(b) भूमि जूतों की अधिकतम सीमा का निर्धारण
(c) काश्तकारी सुधार
(d) बहुफसलीय योजना
(49) निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है?
(a) जनसंख्या का घनत्व
(b) रहन-सहन का स्तर
(c) लिंगानुपात
(d) ग्रामीण शहरी जनसंख्या
(50) महावीर स्वामी ने चतुर्विद संघ की स्थापना कहां की थी
(a) पावा में
(b) वल्लभी में
(c) वैशाली में
(d) पाटलिपुत्र में
(51) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं हैं
(a) चार आश्रमों का सबसे पहला उल्लेख जाबालोपनिषद में मिलता है
(b) ऋग्वैदिक काल में कुरू, भरत कबीले के विरुद्ध युद्ध करने वाले कबीलोन में से एक था।
(c) चार वर्ण, ऋग्वेद के दसवें मंडल में उल्लेखित हैं।
(d) ऋग्वेद में 33 देवों का उल्लेख है।
(52) वर्ष 2024 को अंतरराष्ट्रीय कैमेलिड (उष्ट्रगण) वर्ष किसने घोषित किया ?
(a) यूएन (UN)
(b) यूनेस्को (UNESCO)
(c) डब्ल्यूएचो (WHO)
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(53) निम्नलिखित में से कौनसा भारत का विश्व स्तर पर स्वीकृत राष्ट्रीय 'हॉटस्पॉट' नहीं है?
(a) हिमालय
(b) नारो हिल्स
(c) सुंदरलैंड
(d) पश्चिमी घाट
(54) भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा न्यायपालिका कानून को अद्यतन बना दिया गया है ?
(a) 71वें
(b) 72वें
(c) 74वें
(d) 73वें
(55) खाद्य संरक्षण आयोग निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित एक वैधानिक निकाय है ?
(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
(b) खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011
(c) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006
(d) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2011
(56) निम्नलिखित में से कौन सा साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमें उपयोगकर्ता को संवेदनशील सूचना को जाहिर करने के लिए चल करना शामिल है ?
(a) फिशिंग हमला
(b) SQL इंजेक्शन हमला
(c) DOS हमला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(57) उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से वही संबंध रखता है जो दूसरे सबसे पहले से रखता है
28 : 32 : : 37 : ?
(a) 72
(b) 64
(c) 90
(d) 42
(58) छह दोस्त मानसी, नलिनी, सुरभि, तापसी, उज्मा और वर्षा एक दूसरे के सामने एक गोलाकार टेबल पर बैठी है, जैसे कि हर एक दोस्त दूसरे दोस्त के बिल्कुल सामने बैठी है, मानसी, तापसी या उज्मा ने बगल में नहीं बैठी हैं । सुरभि, उज्मा ने बिल्कुल दाईं तरह बैठी है. सुरभि, तापसी के विपरीत बैठी है, वर्षा, तापसी के निकटस्थ दाईं तरफ बैठी है। मानसी के किसके बीच बैठी है?
(a) सुरभि और नलिनी
(b) नलिनी और तापसी
(c) उज्मा और वर्षा
(d) उज्मा और तापसी
(59) यदि 17 मार्च, 1980 को सोमवार था, तो 12 जुलाई, 1980 को कौन सा दिन था
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बृहस्पतिवार
(60) गीता की ओर इशारा करते हुए रोहित ने कहा, "मैं उनकी मां के पुत्र का एकलौता पुत्र हूं " गीता का रोहित से कैसा संबंध है?
(a) बुआ
(b) मौसी
(c) माता
(d) माता या मौसी
(61) साइबर सुरक्षा में एक फायरवॉल का क्या उद्देश्य है ?
(a) एक नेटवर्क को आबाधित पहुंच की अनुमति देना
(b) एक नेटवर्क की अनधिकृत पहुंच को अवरुद्ध करना
(c) एक नेटवर्क के डाटा का बैकअप तैयार करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(62) राज्यों के अधिकतम से न्यूनतम साक्षरता अनुसार सही क्रम को इंगित कीजिए (भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार)-
(a) केरल, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा
(b) केरल, त्रिपुरा, मिजोरम, गोवा
(c) केरल, गोवा, त्रिपुरा, मिजोरम
(d) केरल, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा
(63) भूमिगत ताप के उपयोग का प्रथम सफल प्रयास कहां किया गया ?
(a) बोइजे, इहाडो (यूएसए)
(b) तेल अवीव, इजरायल
(c) टोक्यो, जापान
(d) केनबरा, आस्ट्रेलिया
(64) निम्नलिखित में से कितनी रियासतें 15 फरवरी, 1948 को सौराष्ट्र संघ में मिलाई गई थी ?
(a) 220
(b) 221
(c) 222
(d) 223
(65) राष्ट्रीय आंदोलन के प्रथम चरण में कांग्रेस की निम्नलिखित में से कौन सी मांग नहीं थी?
(a) लेजिस्लेटिव काउंसिलों के सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(b) काउंसिलों में जनप्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि
(c) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का पृथक्करण
(d) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का एकीकरण
(66) निम्नलिखित में से किस वर्ष में लॉर्ड विलियम बैंटिक द्वारा प्रेस स्वतंत्रता प्रदान की गई?
(a) 1832 ई.
(b) 1833 ई.
(c) 1834 ई.
(d) 1835 ई.
(67) शकों पर विजयोपरांत चंद्रगुप्त -II ने निम्नलिखित में से किस धातु के सिक्के प्रचलित किया?
(a) स्वर्ण
(b) चांदी
(c) तॉंबा
(d) कॉंसा
(68) संविधान सभा का निर्माण किस योजना के तहत किया गया था ?
(a) क्रिप्स मिशन योजना
(b) कैबिनेट मिशन योजना
(c) साइमन कमीशन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(69) निम्नलिखित नीति-निर्देशक तत्वों को संविधान में वर्णित कम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए -
1. ग्राम पंचायतों का गठन
2. काम के अधिकार को सुनिश्चित करना
3. न्यायोचित एवं मानवीय दिशाओं हेतु उपलब्ध करना
4. निर्वाह मजदूरी एवं शिष्ट जीवन स्तर सुनिश्चित करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 1, 4, 2
(70) हिंद महासागर के रिम देशों को जोड़ने के लिए भारत द्वारा आरंभ की गई अभ्पयास/परियोजना का क्या नाम है?
(a) सागर पंचायत
(b) मिलन
(c) प्रोजेक्ट मौसम
(d) मालाबार अभ्यास
(71) प्राचीन भारत में 'नीलोपिटू' शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में किया जाता था?
(a) दक्षिण भारत के मंदिर निर्माण की एक शैली
(b) राजा की प्रशंसा में लिखी गई प्रशस्ति-पत्र
(c) सार्वजनिक अभिलेखों का रख-रखाव
(d) वित्तीय लेनदेन की एक विधि
(72) निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए
1. कुतुब मीनार का निर्माण
2. फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु
3. भारत में पुर्तगालियों का आगमन
4. कृष्णदेव राय का शासन काल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 1, 4, 2
(73) संविधान की उद्देशिका के संबंध में वचार कीजिए -
1. उद्देशिका संविधान का एक अभिन्न भाग है, इसलिए यह न्यायालय में प्रवर्तनीय है।
2. विचार की स्वतंत्रता, आर्थिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विश्वास की स्वतंत्रता आदि सभी उद्देश्य-उद्देशिका में सन्निविष्ट है.
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
(74) भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में "आर्थिक न्याय" का किसमें उपबंध किया गया है?
(a) उद्देशिका और मूल अधिकार
(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति निर्देशक तत्व
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(75) निम्नलिखित में से किस महासागर का सर्वाधिक विस्तृत महाद्वीपीय दल क्षेत्र है?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक महासागर
(76) किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
(a) इंदिरा गांधी सरकार
(b) मोरारजी देसाई
(c) नरसिम्हा राव सरकार
(d) वाजपेयी सरकार
(77) "श्री अन्न" समूह से संबंधित समूह है?
(a) गेहूं, धान, मक्का
(b) गेहूं, कपास, सोयाबीन
(c) कपास, गन्ना, तम्बाकू
(d) कोदो, कुटकी, सावां
(78) खेल और खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार 2023 से निम्न में से किसे सम्मानित नहीं किया गया?
(a) भास्करन ई (कबड्डी)
(b) मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)
(c) विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)
(d) कविता सेल्वराज (कबड्डी)
(79) किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू की गई है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख
(80) समाजवादी नेता और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से किस वर्ष सम्मानित किया गया ?
(a) 1996
(b) 1999
(c) 2001
(d) 2024
(81) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) ग्रंथ
(b) क्रोध
(c) अभिलाषा
(d) लोभ
(82) “जैक पाप वीक छाप”। इस कुमाऊंनी लोकोक्ति का क्या अर्थ है
(a) चोर की दाढ़ी में तिनका
(b) जिसने पाप किया वहीं भुगतेगा
(c) चोरी करना पाप है
(d) इनमें से कोई नहीं
(83) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संज्ञा है?
(a) ऊंचा
(b) पहाड़
(c) नीचा
(d) गहरा
(84) 'यथाक्रम' में समास है-
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) द्विगु
(d) द्वन्द्व
(85) "मेरा नाम श्री आनंद कुमार जी है" वाक्य में अशुद्ध अंश है-
(a) है
(b) मेरा
(c) श्री आनंद कुमार जी
(d) नाम
(86) श्रुति में कौन सी विभक्ति है?
(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी
(87) निर्विकार शब्द में उपसर्ग है
(a) निर्वि
(b) निर
(c) नि:
(d) निर्
(88) निम्नलिखित में से कौन एक अग्नि पर्यायवाची शब्द है
(a) जीवनोदक
(b) पन्हि
(c) ईक्षण
(d) शक्रचाप
(89) निम्नलिखित में से कौन एक अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(a) निश्छल
(b) आनुषंगिक
(c) सृजन
(d) सतत
(90) 'जिसका निवारण ना हो सके' के लिए एक शब्द है-
(a) अनिर्धार्य
(b) अनिर्णीत
(c) अनिवार्य
(d) अविकल
(91) विलोम शब्द का कौन सा युग्म असंगत गलत है
(a) घात - प्रतिघात
(b) खग - मृग
(c) सुसुप्ति - समष्टि
(d) कर्कश - मधुर
(92) निम्नलिखित में से 'भूख' का तत्सम शब्द है
(a) भूषण
(b) बुष
(c) भ्रू
(d) बुभुक्षा
(93). अंगीठी को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है
(a) सगड़
(b) पखाण
(c) कांडा
(d) नौला
(94) तुलसीदास द्वारा रचित विनय पत्रिका की रचना किस भाषा में हुई है
(a) भोजपुरी
(b) अवधि
(c) ब्रजभाषा
(d) मैंथिली
(95) “थोड़ी जगह गिलो आटो”। इस गढ़वाली कहावत का क्या अर्थ है -
(a) थोड़ी जगह गीला आटा
(B) ज्यादा जगह गीला आटा
(c) हालात बद से बदतर होना
(d) बदतर हालत में लड़ना
(96) 'एंकर बाइट' कहते हैं
(a) एंकर द्वारा मुख्य समाचार पढ़ने को
(b) एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु वीडियो या कथन दिखाने को
(c) एंकर द्वारा विस्तृत समाचार दिखाने को
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) इनमें से दिए गए विकल्पों में से 'महाप्राण' व्यंजन है
(a) छ
(b) ज
(c) च
(d) प
(98) निम्न दिए गए विकल्पों में से पुर्तगाली शब्द है ?
(a) रूबल
(b) माचिस
(c) पादरी
(d) चोगा
(99) “मणू फोक्यिल आफी दिख्यल”। इस लोकोक्ति का उचित अर्थ क्या होगा
(a) मंडुवे की रोटी
(b) मंडवा गिरेगा तो अपने आप दिखेगा।
(c) मेहनत का परिणाम अपने आप दिखता है
(d)इनमें से कोई नहीं
(100) "पाहुन ज्यों आए हो गांव में शहर के,।
मेघ आए बड़े बन ठन के सवर के ।"
इन पंक्तियों में अलंकार है -
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) श्लेष अलंकार
Answer Key -
Join full mock test series (Total practice set - 10)
Contact us - 9568166280
Thanku .
जवाब देंहटाएं