Current Affairs 2021
Month - October
देवभूमिउत्तराखंड के most important affairs हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी भविष्य में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से अक्टूबर तक के प्रत्येक सप्ताह के माह करेंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में अक्टूबर माह के करंट अफेयर दिए गए हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Top 40 MCQ October current affair
(1) हुनर हाट के 30वें संस्करण का उद्घाटन कहां किया गया है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) देहरादून
Answer - (d)
(2) 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) राहुल द्रविड़
(b) सुनील गावस्कर
(c) रवि शास्त्री
(d) महेंद्र सिंह धोनी
Answer - (a)
(3) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को किस वर्ष तक पुनः नियुक्त किया गया है ?
(a) 2022 तक
(b) 2023 तक
(c) 2024 तक
(d) 2025 तक
Answer - (c)
(4) अक्टूबर 2021 में मुफ्त शिक्षा योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है ?
(a) राजस्थान
(b) उड़ीसा
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
Answer - (c)
(5) चर्चा में रहा कुशीनगर हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम
Answer - (a)
(6) हाल ही में "अर्थशॉट पुरस्कार 2021" से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) श्री अजय कुमार
(b) विद्युत मोहन
(c) श्री अजय माथुर
(d) सुबोध कुमार जायसवाल
व्याख्या : इस पुरस्कार को 'इको आस्कर' भी कहा जाता है। इसमें भारतीय परियोजना ताकाचर इनोवेशन अग्रणी रहा है।
Answer - (b)
(7) निम्न में से किसने टोक्यो पैरा ओलंपिक में किसने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया ?
(a) निषाद कुमार
(b) अवनी लेखरा
(c) सुमित अंतिल
(d) देवेंद्र झाझरिया
Answer - (b)
(8) 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है ?
(a) रजनीकांत
(b) अमिताभ बच्चन
(c) अक्षय कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(9) 'आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना - 2021' का शुभारंभ कब किया गया ?
(a) 1 सितंबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 9 सितंबर
(d) 25 अक्टूबर
Answer - (d)
(10) हाल ही में विश्व विरासत शिलालेख पट्टिका का अनावरण किस मंदिर में किया गया ?
(a) रामप्पा काकतीय रूद्रेश्वर मंदिर
(b) केदारनाथ धाम
(c) खजुराहो मंदिर
(d) कामाख्या देवी मंदिर
Answer - (a)
(11) सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र की स्थापना कहां की गई है ?
(a) भोपाल (मध्यप्रदेश)
(b) बडोदरा (गुजरात)
(c) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(d) मसूरी (उत्तराखंड)
व्याख्या :- हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा उत्तराखंड के मसूरी शहर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र की स्थापना की गई।
Answer - (d)
(12) हाल ही में किस राज्य में एलियम नोगियनम नामक प्याज की नई प्रजाति खोजी गई है ?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Answer - (c)
(13) वर्ष 2022 के आईपीएल में कौन सी नई टीमें भाग लेंगी
(a) अहमादाबाद
(b) लखनऊ
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(14) हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रख दिया है ?
(a) फैज़ाबाद कैंट
(b) सुल्तानपुर कैंट
(c) मिर्जापुर कैंट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(15) सनराइज ओवर अयोध्या : नेशन हुड इन ओवर टाइम्स पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) अमीश त्रिपाठी
(b) शशि थरूर
(c) रमेश पोखरियाल निशंक
(d) सलमान रुश्दी
Answer - (d)
(16) actually ....I met them : a memoir के लेखक कौन हैं ?
(a) विस्मयामोहन लाल
(b) गुलज़ार
(c) चेतन भगत
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(17) 'मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार' योजना किस राज्य ने शुरू की है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Answer - (a)
(18) एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) ए. बाला सुब्रमण्यम
(b) एस. रमन्न
(c) संजीव कुमार
(d) श्री मुखमीत एस भाटिया
Answer - (a)
(19) राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) कमोडोर अमित रस्तोगी
(b) एस. एस. संधू
(c) सामंत कुमार
(d) अरविंद कुमार
Answer - (a)
(20) 'मेरा घर मेरा नाम योजना' का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया है ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
Answer - (b)
(21) ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत को कौन-से स्थान पर रखा गया है ?
(a) 101 वां
(b) 105 वां
(c) 116 वां
(d) 141 वां
Answer - (a)
(22) असंगठित श्रमिकों पर आधारित भारत का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस ई श्रम पोर्टल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
(a) कृषि मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Answer - (d)
(23) वर्तमान समय में विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं ?
(a) मेसो
(b) रोनाल्डो
(c) सुनील छेत्री
(d) पेले
Answer - (c)
(24) CRISP - M टूल का संबंध है ?
(a) मनरेगा से
(b) चिकित्सा से
(c) बैंक से
(d) शिक्षा से
Answer - (a)
(25) चर्चा में रहे 'ली सिए लूंग' को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मलेशिया
(b) फिलीपींस
(c) सिंगापुर
(d) इंडोनेशिया
Answer - (c)
(26) विश्व में बागवानी फसलों के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer - (b)
(27) विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 अक्टूबर
(b) 16 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 29 अक्टूबर
Answer - (b)
(28) UNHRC के बारे में क्या असत्य है.?
(a) UNHRC के छठे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुआ है।
(b) UNHRC की स्थापना 15 मार्च 2006 को हुई थी।
(c) UNHRC के सदस्य राष्ट्रों को 3 वर्ष का कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है।
(d) UNHRC के सदस् राष्ट्रीय को लगातार दो कार्यकाल के बाद भी पुनः निर्वाचित किया जा सकता है।
व्याख्या :- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council-UNHRC), संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अंतर्गत एक अंतरसरकारी निकाय है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 मार्च, 2006 को किया गया था। मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों को बढ़ावा देना । यूएन मानवाधिकार परिषद का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड है। हाल ही में भारत UNHRC के छठे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुआ है। इसलिए यह परिषद परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
Answer - (d)
(29) वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) 71वां
(b) 76 वां
(c) 81 वां
(d) 96 वां
Answer - (a)
(30) इडुकी बांध किस नदी पर स्थित है ?
(a) तुंगभद्रा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) कृष्णा नदी
(d) पेरियार नदी
Answer - (d)
(31) हाल ही में केन्द्र सरकार ने अनुभवी बैंकर 'के.वी. कामथ' को किस बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) SIDBI
(b) SBI
(c) PNB
(d) NaBFID
Answer -(d)
(32) निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं ?
(a) रजनीश कुमार
(b) के.सुब्रमण्यम
(c) एम. आर. कुमार
(d) दिनेश खारा
Answer - (d)
(33) हाल ही में किन्हें नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLT) का अध्यक्ष बनाया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति अशोक इकबाल
(b) न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल
(c) अजय त्यागी
(d) सुभाष चन्द्र खूंटिया
Answer - (b)
(34) निम्नलिखित में से किस रिपोर्ट का प्रकाशन इस वर्ष से बंद कर दिया गया है ?
(a) ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट
(b) ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट
(c) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(36) 2021-22 की तुलना में 2022-23 के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितने रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि सरकार द्वारा की गई ?
(a) 10 रूपए
(b) 20 रूपए
(c) 30 रूपए
(d) 40 रूपए
Answer - (d)
(37) 2022-23 के लिए निम्नलिखित में से किस कृषिगत उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सर्वाधिक वृद्धि सरकार द्वारा की गई है ?
(a) गेहूं
(b) चना
(c) मसूर
(d) सैफ्लावर
Answer - (c)
(38) विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं के लिए कितना न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा सितंबर 2021 में घोषित किया गया है ?
(a) 2015 रूपए प्रति क्विंटल
(b) 2025 रूपए प्रति क्विंटल
(c) 2045 रूपए प्रति क्विंटल
(d) 2065 रूपए प्रति क्विंटल
Answer - (a)
(39) भारत में खाद्यान्नों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
Answer - (a)
(40) भारतीय रिजर्व बैंक 30 सितंबर 2021 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 के अंत में भारत पर कुल विदेशी ऋण लगभग कितना था ?
(a) 271 अरब डॉलर
(b) 371 अरब डॉलर
(c) 471 अरब डॉलर
(d) 571 अरब डॉलर
Answer - (d)
करेंट अफेयर्स के सभी प्रश्नों को यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो कमेंट जरुर करें।
Sources - the Hindu , Dainik Jagran, PIB news
Related posts :-
Keep it up, God bless you.
जवाब देंहटाएं