सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध

उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर -2021 (mock test -16)

 Uksssc test series

             2021

उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर-2021

Free Mock test series
Total practice set - 15+

वी.डी.ओ/ वीं.पी.डी.ओ. , पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, बंदीरक्षक तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। लिंक Join whatsapp group - click here
यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। 
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें -Join telegram channel - click here

                 Mock Test -16

(1) भारत के किस राज्य में सागौन के वन क्षेत्र सर्वाधिक हैं?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

(2) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है-
(a) आंशी राष्ट्रीय उद्यान         -    कर्नाटक
(b) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान   -    मेघालय
(c) चंदोली राष्ट्रीय उद्यान       -    गुजरात
(d) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान        -     लद्दाख

(3) भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार किसे कहा जाता है?
(a) छोटा नागपुर का पठार
(b) बुंदेलखंड का पठार
(c) मालवा का पठार
(d) बघेलखंड का पठार

(4) दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना की जा सकती है-
(a) यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं.
(b) सांसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सभा आयोग नियुक्त करता है.
(c) A तथा B दोनों
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(5) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान कहां स्थित है
(a) पुणे
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) लखनऊ

(6) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(a) माता एवं शिशु की मृत्यु दर को कम करना
(b) आमजन को सुरक्षित तारिक संबंधों के लिए बढ़ावा देना
(c) विधवा महिला को पेंशन उपलब्ध कराना
(d) गरीब लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाना

(7) किस संगठन ने  "व्योमित्र" नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया
(a) सीडैक पुणे
(b) इसरो
(c) टी आई एफआर
(d) डीआरडीओ

(8) एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है-
(a) ग्राफ
(b) ट्री
(c) स्टार
(d) रिंग

(9) IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है-
(a) 32 बिट
(b) 64 बिट
(c) 128 बिट
(d) 256 बिट

(10) यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है-
(a) सोशल नेटवर्किंग
(b) सोशल लक्ष्यीकरण
(c) सहयोगात्मक प्रकाशन
(d) सहयोगात्मक फिल्टरिंग

(11) भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाएं अधिक हैं-
(a) उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
(b) बिहार एवं झारखंड
(c) तमिलनाडु एवं गुजरात
(d) राजस्थान एवं उड़ीसा

(12) इनमें से कौन सी बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित है-
(a) एमईआरएस (मर्स)
(b) एसएआरएस (सार्स)
(c) कोविड-19
(d) उपयुक्त सभी

(13) ब्लोफिश एक प्रकार का है-
(a) सममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम
(b) हैंशिंग एल्गोरिथम
(c) डिजिटल हस्ताक्षर एल्गोरिथम
(d) असममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम

(14) चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी ना किसी तरह से समान है और एक असमान है उस असमान शब्द का चयन कीजिए-
(a) गंगटोक
(b) औरंगाबाद
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई

(15) संख्याओं के चार युग में दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी ना किसी तरह से समान हैं और एक असमान हैं उस सामान संख्या युग्म का चयन कीजिए
(a) 11 : 146
(b) 14 : 227
(c) 10 : 123
(d) 17 : 290

(16) गेहूं का ब्रेड से जो संबंध है वही संबंध गन्ने का.......... से है
(a) घास
(b) चटनी
(c) गुड
(d) मेयोनेज़

(17) मिसाइल परीक्षण केंद्र अब्दुल कलाम द्वीप कहां स्थित है
(a) बालासोर उड़ीसा
(b) श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) कोलकाता

(18) जुलाई 2021 में भारत के शिक्षा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री कौन थे
(a) निशंक
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) रवी शंकर प्रसाद
(d) एस.पी. सिंह बघेल

(19) सम्राट अशोक के राजदेशों का सबसे पहले विकुटन किसने किया?
(a) रॉबर्ट ब्रुस फ्रूट ने
(b) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
(c) जेम्स प्रिंसेप ने
(d) एटकिंसन ने

(20) "भगवान मनुष्य के गुणों को जानता है और उसकी जाति की जांच नहीं करता है" अगले विश्व में कोई जाति नहीं है यह किस की शिक्षा थी?
(a) गौतम बुद्ध
(b) महावीर स्वामी
(c) विवेकानंद
(d) गुरु नानक देव

(21) सातवाहन काल में किस भाषा को राजभाषा के रूप में प्रयोग किया जाता था ?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) तेलुगू
(d) तमिल

(22) गांधी-इरविन समझौता में किस आंदोलन को रोकने का प्रावधान था ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) चंपारण आंदोलन

(23) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को सुनिश्चित तथा सुरक्षित करने का भाव निहित है-
(a) प्रस्तावना में
(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में
(c) मौलिक कर्तव्यों में
(d) मौलिक अधिकारों में

(24) भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के संवर्धन का उल्लेख किस भाग में है
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) नौवीं अनुसूची

(25) किस अनुच्छेद के तहत भारत का कोई भी नागरिक अपने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन हेतु सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 35
(c) अनुच्छेद 14
(d) नौवीं अनुसूची

(26) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं हैं?
(a) भारतीय संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखा गया था.
(b) भारतीय संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रखा गया था.
(c) एच. सी. मुखर्जी का संविधान सभा के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था.
(d) डॉ सच्चिदानंद को संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था.

(27) निम्नलिखित में से किस का उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में हैं
(a) विधि का शासन
(b) विधि की उचित प्रक्रिया
(c) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(d) विधि के समक्ष समानता

(28) मनाली एवं लेह के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम आधीन बनी अटल टनल सुरंग हिमालय की किस श्रृंखला बराबरी हैं
(a) उत्तरी पीर पंजाल श्रंखला
(b) पूर्वी पीर पंजाल श्रृंखला
(c) पश्चिमी पीर पंजाल श्रंखला
(d) दक्षिणी पीर पंजाल श्रृंखला

(29) भारत सरकार ने अपने बजट में "प्रधानमंत्री कुसुम योजना" घोषित की थी। प्रधानमंत्री कौशल योजना में निम्नलिखित में से किसका ध्यान रखा गया है?

(a) किसानों को डीजल और केरोसीन पर निर्भरता समाप्त करके पंप सीटों को और सौर ऊर्जा से जोड़ना।
(b) परंपरागत जैविक तथा अन्य नवीन खादो सहित सभी प्रकार की खादों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करना
(c) दुग्ध गोश्त व मत्स्य सहित शीघ्र ना सी वस्तुओं के लिए निर्बाध राष्ट्रीय शीतल पूर्ति श्रृंखला का निर्माण करना।
(d) समुंद्री मत्स्य संसाधनों का संवर्धन प्रबंधन व संरक्षण

(30) व्यापारिक बैंकों का संग्रह जमा एवं संचय रिजर्व का अनुपात केंद्रीय बैंक आरबीआई के पास रखना होता है निम्नलिखित में से कौन सा इस अनुपात को दर्शाता है
(a) वैधानिक तरलता अनुपात
(b) नगद कोष अनुपात
(c) न्यूनतम रिजर्व व्यवस्था
(d) रिवर्स रेपो रेट

(31) 2021 में आयोजित किए गए ग्रीष्मकालीन टोक्यो ओलंपिक का कौन सा संस्करण है ?
(a) 31वां
(b) 32वां
(c) 33वां
(d) 34वां

(32) 'हसन निजामी' और 'फख-ए- मुदब्बीर' किसके दरबारी कवि थे ?
(a) शाहजहां
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

(33) जैव विविधता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था ?
(a) अर्नस्ट हेकल ने
(b) विल्सन ने
(c) अल्बर्ट वैण्डुरा
(d) इनमें से कोई नहीं

(34) फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण संबंधी संस्तुति करता है ?
(a) कृषि लागत एवं कीमत आयोग
(b) योजना आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग

(35) उत्तर-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है ?
(a) मेघालय
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पं. बंगाल

(36) निम्नलिखित में से किस में ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है ?
(a)  ट्रोपोस्फीयर में
(b) मेसोस्फीयर में
(c) स्ट्रेटोस्फीयर में
(d) इक्सोस्फीयर में

(37) निम्नलिखित में से कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरण है ?
(a) जलतंत्र
(b) घास का मैदान
(c) वर्षावन
(d) फसली भूमि

(38) मीथेन निम्न में से किस से निकलती या उत्सर्जित होती है ?
(a) केवल धान के खेतों से
(b) केवल दीमक की बांबी से
(c) A और B दोनों से
(d) उपर्युक्त में किसी से नहीं

(39) विनीत से संजय ने कहा कि "दिया तुम्हारी मौसी है और मेरी मां भी तुम्हारी मौसी है तथा रीमा  मेरी बहन है।' बताइए कि संजय का रीमा से क्या संबंध है?
(a) मौसेरा भाई
(b) ममेरा भाई
(c) फुफेरा भाई
(d) चाचा

(40) प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गये हैं  आपको मानना है कि दोनों कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो, आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा/कौन से निश्चित रूप से कथन द्वारा सही निकाला जा सकता है/ सकते हैं यदि कोई हो-
कथन I - कुछ सेब लाल हैं,
कथन II -  सभी लाल संतरे हैं .
निष्कर्ष 
I -  कुछ संतरे सेब नहीं है।
II - कुछ सेब सुनते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है
(b) केवल निष्कर्ष II सही है
(c) दोनों निष्कर्ष I और II सही है
(d) ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II

(41) कार्तिकेयपुर राजवंश का अंतिम कत्यूरी राजा कौन था
(a) इष्टगणदेव
(b) सुभिक्षराज
(c) नरसिंह देव
(d) निम्बरदेव

(42) बिरही गंगा किस नदी जल प्रवाह क्षेत्र में आती है
(a) यमुना-ढोस जल प्रवाह
(b) भागीरथी-अलकनंदा जल प्रवाह
(c) यमुना-भागीरथी जल प्रवाह
(d) काली जल प्रवाह

(43) निम्न में से किन्हें 'वर्ष 1986' में "वृक्षमित्र पुरस्कार" का सम्मान दिया गया था?
(a) गौरा देवी को
(b) चंडी प्रसाद भट्ट को
(c) इंद्रामणि बडोनी को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(44) वर्ष 1972 में योजना आयोग द्वारा मंजूरी दिए जाने के समय टिहरी बांध परियोजना की अनुमानित विद्युत उत्पादन क्षमता थी ?
(a) 400 मेगावाट
(b) 600 मेगावाट
(c) 650 मेगावाट
(d) 540 मेगावाट

(45) बीसवीं सदी के प्रारंभ में उत्तराखंड शैली के चित्रों की खोज किसने की थी ?
(a) के.एल. मेहता
(b) डी.टी रॉबर्ट
(c) बैरिस्टर मुकंदीलाल
(d) जे. आर. ग्रिग ने

(46) उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी का आगमन कब हुआ ?
(a) 1820 ईस्वी में
(b) 1815 ईस्वी में
(c) 1819 ईस्वी में
(d) 1814 ईस्वी में

(47) वन संरक्षण के लिए कल्याण सिंह रावत ने "मैत्री आंदोलन" कब प्रारंभ किया ?
(a) वर्ष 1996 में
(b) वर्ष 1997 में
(c) वर्ष 1998 में
(d) वर्ष 1999 में

(48) 1857 ईसवी की क्रांति के समय कुमाऊ के कमिश्नर थे
(a) एटकिंसन
(b) लुशिंगटन
(c) ई.गार्डनर
(d) रैम्जे

(49) शीतकाल में श्री बद्रीनाथ की मूर्ति सांकेतिक रूप से किस स्थान पर स्थानांतरित होती है.?
(a) वैष्णो मंदिर, जोशीमठ
(b) आदि मंदिर, नई टिहरी
(c) नरसिंह मंदिर, जोशीमठ
(d) गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर

(50) निम्न में से किस संस्थान की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी?
(a) उत्तराखंड भाषा संस्थान
(b) उत्तराखंड जल संस्थान
(c) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(d) जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान


(51) निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति 'मंगोलॉयड' प्रजाति से संबंधित है ?
(a) जौनसारी जनजाति
(b) भोटिया जनजाति
(c) राजी जनजाति
(d) बुक्सा जनजाति

(52) निम्न में से उत्तरकाशी और तिब्बत के बीच कौन सा दर्रा स्थित है ?
(a) किंगरी-विंगरी दर्रा
(b) कालिंदी दर्रा
(c) मुलिंग-ला दर्रा
(d) बाराहोती दर्रा

(53) उत्तराखंड के निम्नलिखित में से किस मेले में पाषाण युद्ध की परंपरा प्रचलित है ?
(a) कण्डाली महोत्सव
(b) उत्तरायणी मेला
(c) देवीधुरा मेला
(d) नंदा देवी मेला

(54) निम्नलिखित में से उत्तराखंड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) चम्पावत
(c) हरिद्वार
(d) चमोली

(55) 'शैमियार नाट्य क्लब' का संबंध है ?
(a) उर्वादत्त जोशी
(b) भुवन चंद्र नौटियाल
(c) भवानी दत्त उनियाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(56) उत्तराखंड में "अट्टा-बट्टा" क्या है?
(a) सामाजिक विश्वास
(b) विवाह व्यवस्था
(c) संस्कार
(d) धार्मिक उत्सव

(57) निम्नलिखित में से कौन सी योजना 'अलकनंदा नदी' पर विकसित की गई है?
(a) पाल-मनेरी परियोजना
(b) करमोली जल विद्युत परियोजना
(c) तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना
(d) विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना

(58) 'लाखामंडल' किस जिले में स्थित है
(a) उत्तराकाशी
(b) टिहरी
(c) पौड़ी
(d) देहरादून

(59) उत्तराखंड में कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

(60) 'समग्र क्रांति' का नारा निम्नलिखित में से किसने दिया ?
(a) चण्डी प्रसाद भट्ट 
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) राम मनोहर लोहिया

(61) निम्न में से कौन-सा उत्तराखंड का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है ?
(a) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार 
(b) जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(c) गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर
(d) कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल

(62) निम्नलिखित में कौन-सा पुरातात्विक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है ?
(a) मोरध्वज
(b) चित्रशिला
(c) मकरपुर
(d) मयूरपुर

(63) किस धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड से पैदल प्रारंभ होती है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) गंगोत्री
(c) केदारनाथ
(d) अमरनाथ

(64)  निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत शिखर उत्तराखंड में स्थित नहीं है ?
(a) दूनागिरी पर्वत
(b) कामेट पर्वत
(c) नीलगिरी पर्वत
(d) थलैया सागर पर्वत

(65) अल्मोड़ा मुद्राएं किस साम्राज्य से संबंधित है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुणिंद
(d) शाह

(66) निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) उत्तराखंड राज्य का राज्य वृक्ष - बुरांश
(b) उत्तराखंड राज्य का राज्य खेल - हॉकी
(c) उत्तराखंड राज्य दिवस  - 9 नवंबर
(d) उत्तराखंड राज्य का राज्य पशु - कस्तूरी मृग

(67) नाग देवताल कहां स्थित है ?
(a) उधम सिंह नगर
(b) चम्पावत
(c) रानीखेत
(d) कालसी 

(68) सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (नैनीताल) उत्तराखंड में कब स्थापित किया गया?
(a) 7 अगस्त 1951
(b) 15 जुलाई 1990 
(c) 21 मार्च 1966
(d) 21 फरवरी 1948

(69) वर्ष 2011 के अनुसार उत्तराखंड में शिशु मृत्यु दर थी?
(a) 60%
(b) 83%
(c) 42%
(d) 30%

(70) सही युग्म का चयन कीजिए 
                       योजना।                 -          सबंध
(a) मुख्यमंत्री घस्यारी योजना (2021)      -   कृषि से
(b) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना (2019) - पशुपालन से
(c) होमस्टे योजना (2018)                       -  पर्यटन से
(d) मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना (2021)     -   स्वच्छता से

(71) हाल ही में महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को किस खेल पुरस्कार से सम्मानित गया है?
(a) ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021
(b) अर्जुन पुरस्कार 2021
(c) एकलव्य पुरस्कार 2021
(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार 2021

(72) पर्वतारोही शीतल राज का संबंध किस जनपद से है ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) पिथौरागढ़
(d) अल्मोड़ा

(73) 2013 में गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित चंडी प्रसाद भट्ट ने "दसौली ग्राम स्वराज संघ" की स्थापना कब और कहां की ?
(a) 1964 (गोपेश्वर)
(b) 1968 (श्रीनगर)
(c) 1974 (अल्मोड़ा)
(d) इनमें से कोई नहीं

(74) निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र का पहला अंक 15 अगस्त 1947 को देहरादून से प्रकाशित हुआ था ?
(a) गढदेश समाचार पत्र
(b) स्वर्ग भूमि समाचार पत्र
(c) समाज नामक समाचार पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

(75) "उत्तराखंड गौरव दिवस" कब मनाया जाता है
(a) 5 जुलाई
(b) 12 अगस्त
(c) 10 सितंबर
(d) 24 सितंबर

(76) निम्नलिखित पवित्र गुफाओं को उनके स्थान से सम्मिलित कीजिए
         गुफा                    स्थान
A. व्यास         -     1. बद्रीनाथ
B. भीम           -     2. केदारनाथ
C. शंकर         -      3. देवप्रयाग
D. भरत          -      4. गिरसा

कूट

        A.   B.   C.   D
(a)   1.   2.   3.   5
(b).  1.   2.   4.   3    
(c)   4.   1.   2.   3
(d)   4.   3.   1.   2

(77) केदारनाथ (उत्तराखंड) में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के पुर्ननिर्माण संबंधी परियोजना का उद्घाटन कब किया गया ?
(a) 5 नवंबर 2021
(b) 9 नवंबर 2021
(c) 5 नवंबर 2020
(d) 9 नवंबर 2020

(78) खबरों में रहा 'लमखागा दर्रा' स्थित है-
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) चम्पावत

(79) उत्तराखंड जीईपी (GEP) लागू करने वाला कौन सा राज्य बना ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

(80) राज्य द्वारा सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाता है ?
(a) निवेश ऋण
(b) वृहत निर्माण कार्य / लघु निर्माण कार्य
(c) वेतन भत्ते मजदूरी आदि अधिष्ठान व्यय
(d) पेंशन/अनुतोषित

(81) "ओह ! मेरा सिर फटा जा रहा हैै।" वाक्य है-
(a) प्रश्नवाचक
(b) आज्ञावाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) निषेधवाचक

(82) अद्वितीय का अर्थ है-
(a) दूसरा
(b) सर्वशक्तिमान
(c) जिसके सामने कोई दूसरा ना हो
(d) जिसके सामने कोई दूसरा हो

(83) 'प्रस्तुत' का विलोम शब्द होगा-
(a) स्तुति
(b) अप्रस्तुत
(c) प्राप्त
(d) अप्राप्त

(84) "अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं" कैसा वाक्य है?
(a) संयुक्त वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) उपवाक्य

(85) निम्नलिखित में तत्सम शब्द है-
(a) गोत्र
(b) घड़ा
(c) घर
(d) ग्वाल

(86) 'पर्वत' का पर्यायवाची है-
(a) भानु
(b) रवि
(c) आदित्य
(d) भूधर

(87) 'लाज की मादक सुरा-सी लालिमा' , इस पंक्ति में किस अलंकार का आयोजन है?
(a) यमक
(b) उपमा
(c) वंक्रोक्ति
(d) विशेषोक्ति

(88) निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है ?
(a) ज्योतिमय
(b) ज्योर्तिमय
(c) ज्योतिर्मय
(d) ज्योतिमर्य

(89) 'खूब लाभ होना' किस मुहावरे का सही अर्थ है?
(a) नौ-दो ग्यारह होना
(b) तीन तेरह करना
(c) पौ बारह होना
(d) दो नावों की सवारी करना

(90) निम्न में से कौन जातिवाचक पुल्लिंग संज्ञा है ?
(a) चावल
(b) मोहन
(c) चपरासी
(d) हिमालय

(91) 'वेदर्षि' में कौन सी संधि है ?
(a) गुण संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) यण संधि
(d) वृद्धि संधि

(92) 'उमा नौकर से दूध मंगवाती है' वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) सहायक क्रिया
(c) अकर्मक क्रिया
(d) सकर्मक क्रिया

(93) 'सब कुत्ते एक साथ दौड़ रहे हैं.' इस वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?
(a) गुणवाचक 
(b) परिमाणवाचक
(c) सार्वनामिक
(d) अनिश्चित संख्यावाचक

(94) 'अनुतान' का संबंध है-
(a) उच्चारण के समय से
(b) उच्चारण के उतार-चढ़ाव से
(c) उच्चारण में निकली वायु से
(d) उच्चारण के कंपन से

(95) निम्न में से किस युग्म को अर्द्धस्वर कहा जाता है?
(a) य, व
(b) य, र
(c) त, फ
(d) ग, घ

(96) निम्नलिखित में से प्रेमचंद की रचना नहीं है ?
(a) दुलाईवाली
(b) आत्माराम
(c) 'यही सच है'
(d) सवा सेर गेहूं

(97) अपादान कारक के साथ विभक्ति होती है ?
(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) पंचमी

(98) निम्नलिखित में से मंगलेश डबराल की रचना है ?
(a) आवाज भी एक जगह है
(b) भूखंड तप रहा है
(c) बोधि वृक्ष
(d) जलते हुए वन का बसंत

(99) फीडबैक के अनुसार संदेश में सुधार कौन करता है ? 
(a) संचारक
(b) प्रसारक
(c) विचारक
(d) प्रचारक

(100) समाचार संगठनों की समाचारों के चयन और प्रस्तुति की नीति को कहते हैं -
(a) पत्रकार नीति
(b) संपादकीय नीति
(c) प्रबंधन नीति
(d) समाचारीय नीति





Realted post :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाऐं उत्तराखंड की टॉप 10 सबसे महत्वपूर्ण योजना उपयुक्त लेख में उत्तराखंड की प्रमुख योजनाओं की व्याख्या की गई है। जो उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। अतः लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें व उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।  (1) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को किया गया। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुन: शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। जिस कारण यह योजना प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक हो जाती है। उद्देश्य मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुन: शुभारंभ होने से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आँचल बच्चे का धूपछाँव से बचाव करता है, उसी प्रकार ‘आँचल अमृत योजना’ बच्चों में कुपोषण को द