उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
Weekly current affairs 2021
November month (15th - 22nd November)
देवभूमिउत्तराखंड के most important affairs हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी भविष्य में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से अक्टूबर तक के प्रत्येक सप्ताह के माह करेंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में नवंबर माह के करंट अफेयर दिए गए हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Most important top10 current affairs
(1) खबरों में रहा 'लमखागा दर्रा' स्थित है-
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) लद्दाख
व्याख्या :- लमखागा दर्रा गढ़वाल हिमालय (उत्तरकाशी) में अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित है जो हर्षिल चमोली और किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) को जोड़ता है। इसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण इसे सबसे कठिन ट्रैक में से एक माना जाता है । हाल ही में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग अभियानों में लमखागा दर्रा ट्रैक में 21 ट्रैकर्स की मृत्यु हो गई थी।
Answer - (b)
(2) प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 15 अगस्त 2014
(b) 2 अक्टूबर 2015
(c) 20 नवंबर 2016
(d) 14 जुलाई 2017
(a) 15 अगस्त 2014
(b) 2 अक्टूबर 2015
(c) 20 नवंबर 2016
(d) 14 जुलाई 2017
व्याख्या :- हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत 20 नवंबर 2016 को हुई थी। इस योजना के तहत 2022 तक सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ पीएमएवाई-जी घरों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
Answer - (c)
(3) मछली उत्पादन में भारत का कौन सा-स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
व्याख्या :- हाल ही में 21 नवंबर को 'विश्व मत्स्य दिवस' मनाया गया है। यह दिवस दुनिया भर में सभी मछुआरों, मछली, किसानों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है । भारत दुनिया में मछली का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है जबकि पहले स्थान पर चीन हैं। आंध्रप्रदेश को केंद्र द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ समुंद्री राज्य का दर्जा दिया गया है।
Answer - (b)
(4) 'स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021' रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से किसे सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान मिला है?
(a) इंदौर
(b) सूरत
(c) विजयवाड़ा
(d) अहमदाबाद
(a) इंदौर
(b) सूरत
(c) विजयवाड़ा
(d) अहमदाबाद
व्याख्या :- भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 'स्वच्छ अमृत महोत्सव' में भारत के 342 सबसे स्वच्छ शहरों को पुरस्कार प्रदान किए। जिनमें सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान इंदौर, द्वितीय सूरत, और तृतीय विजयवाड़ा को मिला है। बता दें कि इस सूची में इंदौर लगातार 5 वर्षों से लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
Answer - (a)
(5) 'इंदिरा गांधी पुरस्कार 2021' से किसे सम्मानित किया गया है
(a) डॉ. धृति बनर्जी
(b) श्रीमती मेघा राजगोपालन
(c) श्री शंकरबाला सुब्रमण्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) 'इंदिरा गांधी पुरस्कार 2021' से किसे सम्मानित किया गया है
(a) डॉ. धृति बनर्जी
(b) श्रीमती मेघा राजगोपालन
(c) श्री शंकरबाला सुब्रमण्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- 'इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021' किसी व्यक्ति को ना देकर 'प्रथम संगठन' (NGO - गैर सरकारी संगठन) को दिया गया है। यह संगठन भारत और दुनिया भर में वंचित बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करता है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1986 में की गई थी। यह पुरस्कार व्यक्तियों या संगठनों को अंतर्राष्ट्रीय शांति विकास और एक नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था को बढ़ावा देने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित करता है।
Answer - (d)
(6) तांडोबा-अंधेरी टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
(6) तांडोबा-अंधेरी टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
व्याख्या :- हाल ही में तांडोबा टाइगर रिजर्व के सर्वे के दौरान एक महिला पार्क रेंजर को एक बाघिन ने मौत के घाट उतार दिया। तांडोबा-अंधेरी टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र में स्थित है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उस महिला के परिवार को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है। बता दें कि प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व की शुरुआत 1973 में की गई थी।
Answer - (c)
(7) 'स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0' की शुरूआत कब हुई ?
(a) 15 अगस्त 2021
(b) 1 सितंबर 2021
(c) 1 अक्टूबर 2021
(d) 15 नवंबर 2021
व्याख्या :- हाल ही में केंद्र सरकार ने 2026 तक सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर 2021 को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 की शुरुआत की है।
Answer - (c)
(8) जुलाई 2021 में लांच की गई SMILE नामक योजना का संबंध है ?
(a) किसानों की आय दोगुना करने में सहायता
(b) पर्यावरण की सुरक्षा
(c) बैंकिंग सुधार
(d) हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों की सहायता करना
(a) किसानों की आय दोगुना करने में सहायता
(b) पर्यावरण की सुरक्षा
(c) बैंकिंग सुधार
(d) हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों की सहायता करना
व्याख्या :- SMILE फुल फॉर्म है - Support for marganalized individuals for livelihood and enterprise
इस योजना का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकता मंत्रालय ने जुलाई 2021 में किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य - हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों की सहायता करना है। उनकी आजीविका और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना है । इसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों को विशेष जोर है।
Answer - (d)
(9) भारतीय आर्कटिक प्रोग्राम के तहत अंटार्कटिका में तीन स्थायी रिसर्च स्टेशन बनाए गए थे। निम्न में से कौन-सा स्टेशन बंद कर दिया गया?
(a) दक्षिणी गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) भारती
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- हाल ही में अंटार्कटिका के लिए भारत का 41वां वैज्ञानिक अभियान शुरू हुआ । इस कार्यक्रम का संचालन नेशनल सेंटर फॉर बॉल एंड ओसियन रिसर्च सेंटर द्वारा किया जा रहा है । भारतीय अंटार्कटिक प्रोग्राम की शुरुआत 1981 में की गई थी। इसके तहत अंटार्कटिका में 3 स्थाई स्पेस स्टेशन बनाए गए थे। दक्षिण गंगोत्री, मैत्री एवं भारती। वर्तमान समय में केवल मैत्री और भारती पूरी तरह से चालू है जबकि दक्षिण गंगोत्री पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
Answer - (a)
(10) चर्चा में रहा 'पोचमपल्ली गांव' किस राज्य से स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
व्याख्या :- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन (UNWTO) ने तेलंगाना में स्थित पोचमपल्ली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में नामित किया है । इसके अतिरिक्त इसी श्रेणी में मेघालय को कोंगथोंग गांव और मध्य प्रदेश का लधपुरा खास गांव को रखा है।
Answer - (c)
Sources - the Hindu , Dainik Jagran, PIB news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.