उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी 2021
भाग - 05
उत्तराखंड की प्रमुख संस्थानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न व उनकी स्थापना कब और कहां हुई । देवभूमि उत्तराखंड द्वारा अभी तक समूह-ग में आए सभी संस्थानों से संबंधित प्रश्न पूछे गए हैं। जिनकी विस्तारपूर्वक व्याख्या की गई है। प्रत्येक वर्ष किसी भी संस्थान से स्थापना वर्ष या मुख्यालय पूछा जाता है। अतः ध्यान पूर्वक प्रश्नों को पढ़ें।
Top 10 MCQ (समूह - ग)
(1) डॉ.अल्फ्रेड लिंगार्ड ने उत्तराखंड के किस स्थान पर बैक्ट्रीलॉजिकल प्रयोगशाला की स्थापना की थी ?
(a) मुक्तेश्वर
(b) कौसानी
(c) भीमताल
(d) अल्मोड़ा
व्याख्या :- डॉ. अल्र्फेड लिंगार्ड ने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर (नैनीताल) में बैक्टीयोलॉजिकल प्रयोगशाला की स्थापना सन् 1893 ई. में की थी। यह संस्थान पशुओं से संबंधित बीमारियों के बारे में अनुसंधान करता है
Answer :- (a)
(2) गढ़वाल रेजिमेंट की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1881
(b) 1887
(c) 1905
(d) 1916
व्याख्या :- गढ़वाल रेजिमेंट की स्थापना 1887 ई. में की गई थी। यह रेजीमेंट भारतीय सेना का एक सैन्य दल है। इसका मुख्यालय लेंसडाउन में है । लेसडाउन पौड़ी गढ़वाल जनपद का प्रमुख नगर है। विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने की शक्ति गढ़वालियों की विशेषता रही है।
Answer :- (b)
(3) कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1861
(b) 1865
(c) 1869
(d) 1887
व्याख्या :- कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन की स्थापना 1869 में की गई थी, दरअसल चौबटिया उद्यान के स्थान पर सन 1909 में कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन की स्थापना की गई थी। सन् 1869 में चौबटिया उद्यान की स्थापना के बाद एक सर्वेक्षण से ज्ञात होता है कि चौबटिया उद्यान से सरकार को ₹3000 वार्षिक दर से हानि हो रही है। जिस कारण चौबटिया के स्थान पर कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन की स्थापना की गई। चौबटिया उद्यान के प्रथम अध्यक्ष क्रो थे । वह इस पद पर 1891 ई. तक बने रहे, इन्होंने कई सारे यूरोपिय पौधे उगाए तथा लगभग 1.25 लाख पौधे नि:शुल्क वितरित किए ।
Answer :- (c)
(4) कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) काठगोदाम
(b) टनकपुर
(c) रामनगर
(d) हल्द्वानी
व्याख्या :- कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन का मुख्यालय काठगोदाम में है व क्षेत्रीय कार्यालय टनकपुर एवं रामनगर में स्थित है। इसकी स्थापना 1939 में की गई थी तत्कालीन ब्रिटिश राज में कुमाऊं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक परिवहन सुविधा का अभाव था। इस स्थिति को निपटने के लिए पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की अनुकरणीय पहल से केएमओयू का गठन किया गया था।
Answer :- (a)
(5) उत्तराखंड में 'भारतीय प्रबंध संस्थान' कहां स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) अल्मोड़ा
(c) श्रीनगर
(d) काशीपुर
व्याख्या :- उत्तराखंड में 'भारतीय प्रबंधक संस्थान' काशीपुर में स्थित है। यह एक सार्वजनिक बिजनेस स्कूल है, यह सरकार द्वारा 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान स्थापित किया गया । प्रबंधन के 13 भारतीय संस्थानों में यह एक है, इसकी नींव 29 अप्रैल 2011 को भारतीय मानव संस्थान विकास मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा रखी गई थी।
Answer :- (d)
(6) 'सर्वे ऑफ इंडिया' की स्थापना सर्वप्रथम कहां की गई थी?
(a) देहरादून
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- सर्वे ऑफ इंडिया(survey of India) की स्थापना 1767 ई. में कलकत्ता में की गई थी, बाद में सन् 1845 में देहरादून स्थानांतरित किया गया । यह देश मे सभी प्रकार के भू सर्वेक्षण एवं मानचित्र बनाने वाला एकमात्र अभिकरण है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत यह भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक विभाग है ।
Answer :- (b)
(7) उत्तराखंड राज्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का गठन किया गया?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2003
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- उत्तराखंड में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए व लोगों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाने के लिए उद्देश्य से 21 फरवरी 2005 को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना की गई। यह परिषद मुख्य रूप से राज्य के विकास हेतु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी, शोध, विकास, प्रदर्शन, विस्तार, लोक व्यापीकरण, उद्यमिता विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आदि को संचालित करती है।
Answer :- (b)
(8) चमोली जिले के काँचुला खर्क मे किस वर्ष कस्तूरी प्रजनन व संरक्षण केंद्र की स्थापना की गई थी ?
(a) 1972
(b) 1977
(c) 1982
(d) 2005
व्याख्या :- कस्तूरी मृग संरक्षण के लिए 1972 में केदारनाथ वन्य जीव विहार के अंतर्गत कस्तूरी बिहार की स्थापना की गई थी, वर्ष 1982 में चमोली जिले के काँचुला खर्क में कस्तूरी मृग प्रजनन व संरक्षण केंद्र की स्थापना की । कस्तूरी मृग को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना की गयी । राज्य मे 2005 तक 279 कस्तूरी पाए गए थे । कस्तूरी का मुख्य भोजन केदार पत्ति रिंगाल व जंगली घास होता है ।
Answer :- (c)
(9) उत्तराखंड में जड़ी-बूटी विकास शोध संस्थान की स्थापना कब की गई ?
(a) 1986
(b) 1989
(c) 1995
(d) 2006
व्याख्या :- उत्तराखंड में जड़ी-बूटी विकास शोध संस्थान की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी उत्तराखंड औषधीय पादप बोर्ड की एक नोडल एजेंसी जड़ी-बूटी विकास संस्थान (HRDI - हर्बल रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ) गोपेश्वर (चमोली) में स्थित हैं । यह उत्तराखंड के मूल्यवान औषधीय और सुगंधित पादप संसाधनों के संरक्षण विकास और सतत् उपयोग के लिए कार्यरत संस्थान हैं?
Answer :- (b)
(10) किस वर्ष 'कुमाऊं परिषद' का विलय कांग्रेस पार्टी में कर दिया गया?
(a) 1916
(b) 1922
(c) 1926
(d) 1929
व्याख्या :- "कुमाऊं परिषद" का गठन 30 सितंबर 1916 को मझेड़ा अल्मोड़ा में हुआ था । इसका पहला अधिवेशन वर्ष 1917 में जयदत्त जोशी की अध्यक्षता में अल्मोड़ा में संपन्न हुआ कुमाऊं परिषद के गठन में गोविंद बल्लभ पंत, हरगोविंद पांडे, लक्ष्मी शास्त्री आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वर्ष 1926 में कुमाऊं परिषद का विलय कांग्रेस पार्टी के साथ हो गया ।
Answer :- (c)
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी लगती है तो इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए और देवभूमि उत्तराखंड को फॉलो कीजिए।
Vanity shandar
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं