भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
कविता संग्रह
प्रकृति का अंश : बादल
मैं बादलों-सा उड़ रहा हूँ !
कभी-यहां, कभी-वहां,
खुशियों का आंगन, भर रहा हूँ ।
चला हूँ ! दिलों में राज करने को,
अपना-सा कुछ ढूंढ रहा हूँ ।
मैं बादलों - सा उड़ रहा हूं,
घर-घर, शहर-शहर
बरस रहा हूं।
हरियाली मुझको प्रिय है ।
कृषि को मैं सींच रहा हूँ,
उपवन में मयूर देखकर!
जोर जोर से गरज रहा हूं।
समंदर का मैं रखवाला,
नदियों का मैं दीवाना हूँ,
पीकर उनसे अमृत जल,
फिर तुमको मैं सींच रहा हूँ ।
प्रकृति का ही अंश हूँ मैं,
हे मानव ! तू मुझको निराश ना करना,
प्रलय का मैं राजा हूँ !
विनम्रता से व्यवहार तू करना,
वरना ! मैं बादलों - सा उड़ रहा हूँ ।
कभी - यहां, कभी - वहां,
बरस रहा हूँ ।।
मां
होठों में मुस्कान,
उम्मीदों में जान,
आंखों में एक लंबा
इंतजार करते देखा है!
मां वह मूरत है खुदा की!
प्यार की सच्ची मसाल जलते देखा है!
मेरे ख्वाबों ने वह मंजर देखा है।
प्यार से भरा एक समंदर देखा है ।
इतनी शिद्दत है मां की दुआओं में ।
बड़े-बड़े सपने
पूरे होते देखा है।
सितारा है मेरी जिंदगी का
दर्द में भी
मुस्कुराते देखा है।।
मानवता
पार्ट -1
ना कोई लिबास शोहरत का हो,
ना कोई बात सम्मान की हो,
पहचान सके जो इंसान,
इंसान को,
इबादत हो, तो सच्ची शहादत से हो ।
ना कोई किसी का गुलाम हो,
ना कोई सरताज भगवान हो,
हाथ जोड़कर खड़ा रहूं मैंं,
मुलाकात गर सच्चे इंसान से हो।।
पार्ट 2
ना कोई भेद रंग से हो,
ना कोई पहचान धर्म से हो।
मानवता की पहचान है जिसको,
ऐसी मोहब्बत हर इंसान से हो।
ना कोई गुरूर ज्ञान का हो,
ना कोई जंग शान की हो,
जीत सके जो हृदय को,
ऐसी मोहब्बत उस इंसान से हो।।
अनजान रास्ते
भटक गया है राही!
रास्ता ढूंढ रहा है।
भूल गया है अपनी मंजिल,
नए ख्वाब सजा रहा है।
अपनी इच्छाएं खत्म करके,
आंसू छुपा रहा है।
खुशियां मिलेंगी इन राहों में,
उसे यकीन तो नहीं है,
फिर भी हंसते हुए,
सारे दर्द छुपा रहा है।
जा रहा है उस सफर में,
इसका कोई छोर तो नहीं है,
खुश हो जाता है,
मां की मुस्कान सोच कर,
जिसके लिए कोई और नहीं है।
अनजान रास्ता ! है मुश्किल
फिर भी आगे बढ़ रहा है,
शायद मिल जाए , वह रास्ता,
जहां फूलों का मंजर खिला है ।
भटक गया है राही!
रास्ता ढूंढ रहा है।।
प्रस्तुत सभी कविताएं मेरे द्वारा स्वरचित (सुनील सिंह राणा ) जिनमें मानवता और प्रकृति का समन्वय किया गया है । और मां के लिए ममता प्रस्तुत की गई है जो अत्यधिक भावुक और प्रेरणादायक है । जिनका अर्थ आप आसानी से समझ सकते हैं।
यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गई अभी कविताएं आपको पसंद आती है तो अधिक से अधिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में शेयर कीजिए । इसी तरह की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
Beautiful
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंअंश भर जो प्रकृति का कविता संग्रह है। इसकी पुस्तक भी उपलब्ध है।
जवाब देंहटाएंमाफ़ कीजिए । हम आपकी बात ठीक से समझें नहीं।।
हटाएं