सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

रुद्रपुर : एक औद्योगिक शहर

          रुद्रपुर का इतिहास

                    रुद्रपुर के बारे में


मिनी हिंदुस्तान: तराई भाबर का क्षेत्र

रुद्रपुर शहर कल्याणी नदी के तट पर स्थित एक घनी आबादी वाला औद्योगिक शहर है जो उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले में स्थित है। उधम सिंह नगर को इतिहासकारों ने मिनी हिंदुस्तान की संज्ञा दी है । क्योंकि तराई और भावर का प्रमुख स्थान है और मैदानी भाग में होने के कारण औद्योगिक विकास और कृषि के विकास में तेजी से वृद्धि हुई है । जैसा कि देखा गया है कि इतिहास के पुराने पन्नों को जब भी खोला जाता है तो मालूम होता है कि प्रत्येक शहर का इतिहास एक गांव से शुरू होता है ऐसा ही एक शहर है "रुद्रपुर"

रुद्रपुर शहर का इतिहास

प्राचीन समय में रुद्रपुर एक गांव था लोक कथाओं के अनुसार रूद्र नाम का एक आदिवासी यहां रहा करता था। जो आदिवासी समुदाय का मुखिया था। उसी के नाम पर रुद्रपुर गांव का नाम रखा गया । जबकि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान रुद्र सिंह के नाम पर रुद्रपुर गांव को बताया गया। गुप्त काल के दौरान यहां तक कत्यूरी राजाओ का शासन रहा है । उसी दौरान अनेकों महाकाव्य की रचना हुई । उनके अनुसार तराई भाबर क क्षेत्र को ऋषि मुनियों की तपोभूमि कहा जाता है । महर्षि वाल्मिकी की कुटिया यहीं रही है। और सीता माता ने लव कुश को जन्म दिया है। साथ ही पांडवों के साथ जीवन की कई स्मृतियां जुड़ी हुई है । यहां आज भी महाभारत काल के अवशेष काशीपुर में अनेक स्थानों पर पाए जाते हैं । कत्यूरी के बाद तराई भाबर क्षेत्र में सबसे अधिक लंबा प्रशासन चंद्र शासकों का रहा है । जो अल्मोड़ा से नियंत्रण रखते थे । 
                  चंद काल में रुद्रपुर को बोक्साड़ नाम से जाना जाता था।  सन 1588 में राजा रुद्र चंद ने नागौर के खिलाफ अकबर के साथ लड़ाई लड़ी । रूद्र चंद के इस सहयोग से अकबर अति प्रसन्न हो गया और राज्य को स्वतंत्र कर दिया। रुद्रचंद की सुरक्षा में राज्य को सौंप कर खुद लाहौर चला गया गया । 1588 से 1599 तक अकबर लाहौर में रहा । उधर रूद्र चंद अब एक कुशल सेना का मतलब समझ चुका था । किस प्रकार अकबर ने इतना विशाल साम्राज्य स्थापित किया?  तो उसने भी एक स्थाई सेना बनाने का विचार किया और एक मिलिट्री कैंप (सैन्य शिविर) स्थापना की। और करें भी क्यों ना आसपास के क्षेत्र के राजाओं का खतरा हर समय मंडराता रहता थाा। इस तरह रुद्रपुर का विकास चंद शासकों से शुरु हो चुका था । रुद्र चंद के दरबारी विद्वानों के अनुसार रुद्रपुर का नाम राजा रुद्रचंद्र के नाम से रखा गया है । लोक कथा के अनुसार यह भी कहा जाता है कि एक बार राजा रुद्रपुर से गुजर रहा था तो उनका रथ दलदली भूमि में फस गया था। इसलिए उन्होंने उस जगह मंदिर बनाने का फैसला लिया। जिसे अटरिया मंदिर के नाम से जाना गया जो रुद्रपुर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है प्रतिवर्ष यहां नवरात्रि के समय 10 दिनों का मेला लगता है।
                 रूद्र चंद के बाद लक्ष्मीचंद और 1816 में रूपचंद राजा बनता है । जो हल्द्वानी शहर का विकास करता है फिर उसके बाद त्रिमल चंद राजा का शासन आता है । 1638 तक चंद्र शासकों का राज्य चरमोत्कर्ष पर था। इस समय बाज बहादुर चंद कुमाऊं पर शासन कर रहा था। आसपास के सभी राजाओं की नजर इसमें रहती थी। इसलिए तराई क्षेत्र में लाट अधिकारी को नियुक्त किया था लेकिन कठोर प्रशासन व्यवस्था के बावजूद तराई क्षेत्र पर  रोहिलखंड (आधुनिक मुरादाबाद) का शासन हो गया  । तत्पश्चात एक बार पुनः बाज बहादुर चंद ने मुगल सम्राट शाहजहां से एक संधि करता है और राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुगलों के हाथ आ गयी। चंद व रोहिल्ला युद्ध के समय चंदों की अगुवाई शिवदेव जोशी ने की थी रूहेलाओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दीपचंद ने रुद्रपुर में एक किले का निर्माण करवाया।  इस तरह तराई क्षेत्र पर चंद्र शासकों का पुनः कब्जा हो जाता है लेकिन उसके बाद उसका उत्तराधिकारी कल्याण चंद रोहिलो से हार जाता है। 1790 में चंद्र शासकों का साम्राज्य समाप्त हो जाता है और गोरखाओं का शासन प्रारंभ हो जाता है। 1790 ईस्वी में अल्मोड़ा चंद शासन के पतन के बाद काशीपुर के लाट नंदराम में रुद्रपुर क्षेत्र अवध के नवाब को सौंप दिया था। 
              19वीं सदी के आरंभ में  रूहेलो और गोरखा को हराकर अंग्रेजों ने तराई पर कब्जा कर लिया जो कि व्यापार का एक मुख्य केंद्र बन गया । 1815 में कमजोर चंद्र शासकों के चलते कुमाऊं अंग्रेजों के हाथ चला गया। 1818 में कमिश्नर ट्रेल ने तराई भाबर का विकास किया। ( हिस्ट्री ऑफ तराई कुमाऊं उत्तराखंड) । 1835 ईस्वी में रुद्रपुर रोहिलखंड में शामिल हो गया और 1891 में तराई जनपद खत्म कर रुद्रपुर को नैनीताल में शामिल कर लिया गया। रुद्रपुर में रेल सेवा का प्रारंभ 1886 ईसवी में हुआ। 1984 ईस्वी में "ऑपरेशन ब्लू स्टार" के कारण चरमपंथियों ने तराई क्षेत्र में शरण ली अक्टूबर 1991 में रुद्रपुर में बम विस्फोट हुआ।

विशेषताएं

रुद्रपुर सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है उधम सिंह नगर को 7 ब्लॉकों में बांटा गया है। काशीपुर , रुद्रपुर,  बाजपुर, गदरपुर, जसपुर,  सितारगंज और खटीमा । रुद्रपुर शहर  केंद्र में होने के कारण  उधम सिंह नगर का मुख्यालय बनाया गया । रुद्रपुर की आबादी दो लाख से अधिक हो चुकी है । जनसंख्या के आधार पर कुमाऊं का दूसरा बड़ा नगर है। रुद्रपुर का कुल क्षेत्रफल   27.8 वर्ग किलोमीटर हैै। रुद्रपुर में ज्यादातर शरणार्थी और उद्योगों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी-बिहार से हैं । 1947 में भारत विभाजन के बाद तथा 1971 में पाकिस्तान विभाजन के बाद सबसे अधिक शरणार्थी रुद्रपुर शहर बसे । इसके अलावा पूरे उधम सिंह नगर में हजारों की संख्या में शरणार्थी आए।  यूं तो आजादी के बाद ही रुद्रपुर शहर का विकास प्रारंभ हो चुका था । लेकिन पंतनगर के आसपास 2002 में सिडकुल की स्थापना से विकास में तेजी मिली । एक बड़ी औद्योगिक केंद्र की स्थापना की गई । जिसका का कुल क्षेत्रफल 3233 एकड़ में था।  टाटा मोटर्स,  अशोक लेलैंड ,  बजाज जैसी कंपनियों ने रुद्रपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी । 
              वर्तमान समय में रुद्रपुर लाखों लोगों के लिए रोजगार का एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बन चुका है । जहां पर उत्तराखंड से पहाड़ों से लोग काम की तलाश में आते हैं। और वही यूपी बिहार के लोग भी काफी मात्रा में रुद्रपुर के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं ।‌ रुद्रपुर एक विकसित शहर है जिसका मॉडल एक योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है । शिक्षा का प्रमुख केंद्र है 1986 में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई।  भगत सिंह महाविद्यालय स्थित है । रुद्रपुर पुस्तकों का भंडार है एवं ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम  उपलब्ध है। मेट्रोपोलिस सबसे बड़ा मॉल है । जिला स्तरीय स्टेडियम रुद्रपुर में ही स्थित है जहां प्रतिवर्ष खेलो इंडिया के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाता है। और जिला स्तरीय खेलों का आयोजन किया जाता है। उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान रुद्रपुर में स्थित है। पर्वत पुत्र समाचार पत्र का प्रकाशन भी रुद्रपुर में होता है। रुद्रपुर को 2013 में नगर निगम का दर्जा दिया गया। रुद्रपुर में खेड़ा झील का निर्माण 2006 में किया गया जो एक कृत्रिम झील है। झील में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। झील के पास ही लेक पैराडाइज पर्यटक स्थल है। जो रुद्रपुर को आकर्षित बनाता है। 

   ‌‌

‌उधम सिंह नगर की स्थापना

अंग्रेजो के शासनकाल के दौरान नैनीताल जिले की स्थापना की गई । 1864-65 में पूरे तराई क्षेत्र का "तराई भाबर सरकारी अधिनियम" के तहत रखा गया । 1895 में "भूमि ग्रांट अधिनियम" पारित किया गया । जिसके तहत पट्टे पर भूमि देना प्रारंभ किया गया । भूमि को श्रेणी 1वर्ग क तथा श्रेणी 1वर्ग ख के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया ।1870 में अल्मोड़ा का पूर्ण पतन हो गया । पूरे तराई भाबर क्षेत्र में ब्रिटिश साम्राज्य का नियंत्रण पूर्ण तरह से स्थापित हो गया । सन 1891 में रुद्रपुर नैनीताल में शामिल कर लिया गया। उस समय नैनीताल में 4 कस्बे और 511 गांव शामिल किए गए। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नैनीताल को उत्तर प्रदेश में शामिल कर लिया गया। अक्टूबर 1995 में उधम सिंह नगर को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में अलग कर दिया । और शहीद उधम सिंह के नाम पर उधम सिंह नगर जिले की स्थापना की । 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड वासियों के अथक प्रयासों से 27वॉ राज्य के रूप में उत्तराखंड को नई पहचान मिली।



यदि आप उत्तराखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पहले उत्तराखंड के प्रमुख शहरों की जानकारी होना जरूरी है जिसके बाद उत्तराखंड का इतिहास अत्यधिक रोचक हो सकता है। उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों और उत्तराखंड का इतिहास पढ़ने के लिए और जानने के लिए देवभूमिउत्तराखंड.com को फॉलो कीजिए। और यदि आपको  मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है। अधिक से अधिक शेयर कीजिए।
Sources : Tribes of uttaranchal, (B. S. Bisht), 
History of kumau. 

Related post :






टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. चंद्र वंश के शासन के बारे में आप मेरी पोस्ट काशीपुर का इतिहास में देख सकते हैं वेबसाइट देवभूमिउत्तराखंड.com

      हटाएं
  2. Chand vansh ke bare mai pdna ho to... Aap Kasipur ki history dekh skte hain... Kafi detail se likha gya hai..... Website mai jakr

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...