वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में वनबसा, एक ऐसा कस्बा है जो भारत-नेपाल सीमा पर बसा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। टनकपुर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ग्राम पंचायत, जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ लगभग 10,000+ लोग निवास करते हैं। यहाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदायों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र को एक जीवंत सामाजिक ताने-बाने से जोड़ता है। प्रकृति और इतिहास का संगम शारदा नदी के तट पर बसा वनबसा, मैदानी और पर्वतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मेल है। यह स्थान सदियों से पर्वतीय लोगों का प्रिय ठिकाना रहा है। पुराने समय में, जब लोग माल भावर की यात्रा करते थे, वनबसा उनका प्रमुख विश्राम स्थल था। सर्दियों में पहाड़ी लोग यहाँ अपनी गाय-भैंस चराने आते और दिनभर धूप में समय बिताकर लौट जाते। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण, संभवतः इस क्षेत्र का नाम "वनबसा" पड़ा। यहाँ की मूल निवासी थारू और बोक्सा जनजातियाँ इस क्ष...
कविता संग्रह
प्रकृति का अंश : बादल
मैं बादलों-सा उड़ रहा हूँ !
कभी-यहां, कभी-वहां,
खुशियों का आंगन, भर रहा हूँ ।
चला हूँ ! दिलों में राज करने को,
अपना-सा कुछ ढूंढ रहा हूँ ।
मैं बादलों - सा उड़ रहा हूं,
घर-घर, शहर-शहर
बरस रहा हूं।
हरियाली मुझको प्रिय है ।
कृषि को मैं सींच रहा हूँ,
उपवन में मयूर देखकर!
जोर जोर से गरज रहा हूं।
समंदर का मैं रखवाला,
नदियों का मैं दीवाना हूँ,
पीकर उनसे अमृत जल,
फिर तुमको मैं सींच रहा हूँ ।
प्रकृति का ही अंश हूँ मैं,
हे मानव ! तू मुझको निराश ना करना,
प्रलय का मैं राजा हूँ !
विनम्रता से व्यवहार तू करना,
वरना ! मैं बादलों - सा उड़ रहा हूँ ।
कभी - यहां, कभी - वहां,
बरस रहा हूँ ।।
मां
होठों में मुस्कान,
उम्मीदों में जान,
आंखों में एक लंबा
इंतजार करते देखा है!
मां वह मूरत है खुदा की!
प्यार की सच्ची मसाल जलते देखा है!
मेरे ख्वाबों ने वह मंजर देखा है।
प्यार से भरा एक समंदर देखा है ।
इतनी शिद्दत है मां की दुआओं में ।
बड़े-बड़े सपने
पूरे होते देखा है।
सितारा है मेरी जिंदगी का
दर्द में भी
मुस्कुराते देखा है।।
मानवता
पार्ट -1
ना कोई लिबास शोहरत का हो,
ना कोई बात सम्मान की हो,
पहचान सके जो इंसान,
इंसान को,
इबादत हो, तो सच्ची शहादत से हो ।
ना कोई किसी का गुलाम हो,
ना कोई सरताज भगवान हो,
हाथ जोड़कर खड़ा रहूं मैंं,
मुलाकात गर सच्चे इंसान से हो।।
पार्ट 2
ना कोई भेद रंग से हो,
ना कोई पहचान धर्म से हो।
मानवता की पहचान है जिसको,
ऐसी मोहब्बत हर इंसान से हो।
ना कोई गुरूर ज्ञान का हो,
ना कोई जंग शान की हो,
जीत सके जो हृदय को,
ऐसी मोहब्बत उस इंसान से हो।।
अनजान रास्ते
भटक गया है राही!
रास्ता ढूंढ रहा है।
भूल गया है अपनी मंजिल,
नए ख्वाब सजा रहा है।
अपनी इच्छाएं खत्म करके,
आंसू छुपा रहा है।
खुशियां मिलेंगी इन राहों में,
उसे यकीन तो नहीं है,
फिर भी हंसते हुए,
सारे दर्द छुपा रहा है।
जा रहा है उस सफर में,
इसका कोई छोर तो नहीं है,
खुश हो जाता है,
मां की मुस्कान सोच कर,
जिसके लिए कोई और नहीं है।
अनजान रास्ता ! है मुश्किल
फिर भी आगे बढ़ रहा है,
शायद मिल जाए , वह रास्ता,
जहां फूलों का मंजर खिला है ।
भटक गया है राही!
रास्ता ढूंढ रहा है।।
प्रस्तुत सभी कविताएं मेरे द्वारा स्वरचित (सुनील सिंह राणा ) जिनमें मानवता और प्रकृति का समन्वय किया गया है । और मां के लिए ममता प्रस्तुत की गई है जो अत्यधिक भावुक और प्रेरणादायक है । जिनका अर्थ आप आसानी से समझ सकते हैं।
यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गई अभी कविताएं आपको पसंद आती है तो अधिक से अधिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में शेयर कीजिए । इसी तरह की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
Beautiful
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंअंश भर जो प्रकृति का कविता संग्रह है। इसकी पुस्तक भी उपलब्ध है।
जवाब देंहटाएंमाफ़ कीजिए । हम आपकी बात ठीक से समझें नहीं।।
हटाएं