उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी 2021
उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं uksssc, ukpcs, के लिए महत्वपूर्ण उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी 2021 . फरवरी के महीने से शुरू की गई है। जिसमें प्रत्येक सप्ताह 10 से 12 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनकी संभावना हमेशा परीक्षाओं में बनी रहती है। संबंधित सभी प्रश्नों का उल्लेख देवभूमि उत्तराखंड के सभी लेखों की चर्चा विस्तारपूर्वक की गई है।
महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) हरिपुरा डैम किस जिले में स्थित है?
(a) हरिद्वार.
(b) देहरादून
(c) उधम सिंह नगर
(d) टिहरी गढ़वाल
व्याख्या : हरिपुरा डैम का निर्माण 1966 से प्रारंभ किया गया था। 10 वर्षों के बाद सन 1975 तक कार्य पूरा कर लिया गया था। यह डैम मिट्टी और पत्थरों का प्रयोग करके बनाया गया है इस का कुल क्षेत्रफल 30000 मीटर( 30 किलोमीटर) के आसपास है इसकी ऊंचाई 10.98 मीटर है तथा लंबाई 7980 मीटर है इस जलाशय में भाखड़ा नदी के द्वारा पानी आता है जो कि गंगा नदी की बेसिन( घाटी) से आती है हरिपुरा डैम से ठीक 5 किलोमीटर की दूरी पर गूलरभोज स्थित है।
(2) अल्मोड़ा की स्थापना कब और किसने की ?
(a) ज्ञानचंद (1374)
(b) रुद्र चंद (1816)
(c) सोमचंद (1025)
(d) कल्याण चंद (1565)
(3) तुमरिया डैम कहां स्थित है ?
(a) उधम सिंह नगर
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून .
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या : "तुमरिया डैम काशीपुर में स्थित है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी द्वारा बताया गया कि तुमरिया डैम और हरिपुरा डैम में 40 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी। जिससे 6.8 करोड़ यूनिट बिजली प्रतिवर्ष उत्पादित की जाएगी ।
(4) पूर्णागिरी गिरी मंदिर किस पर्वत चोटी पर है?
(a) नंदा देवी पर्वत .
(b) पंचाचुली
(c) अन्नपूर्णा .
(d) दूनागिरी
व्याख्या : पूर्णागिरी मंदिर मैं संस्थागत रूप से मूर्ति की स्थापना गुजरात से आए श्री चंद्र तिवारी जी ने की थी कहा जाता है कि इन्हें सपने में देवी स्थल की महिमा का सपना आया था । सन 1632 में कुमाऊं के राजा ज्ञानचंद के समय श्री चंद्र तिवारी कुमाऊं मंडल आए थे । तब उन्होंने टनकपुर से 21 किलोमीटर दूर स्थित अन्नपूर्णा चोटी के शिखर पर मां शेरावाली मूर्ति की स्थापना की इस पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से 3000 मीटर है। अन्नपूर्णा पर्वत के नाम से ही पूर्णागिरी मंदिर नाम पड़ा है।
(5) पर्यटक स्थलो के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(a) राज्य आय में वृद्धि
(b) विदेशी पूंजी में वृद्धि
(c) बेरोजगारी में वृद्धि
(d) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(6) गोविषाण किसका प्राचीन नाम है?
(a) रुद्रपुर .
(b) काशीपुर
(c) रानीखेत .
(d) देहरादून
व्याख्या : काशीपुर का पुराना नाम "गोविषाण" है जिसका अर्थ है "गाय की सींग" कहा जाता है । 600 ईसा पूर्व महात्मा गौतम बुद्ध काशीपुर आए थे। उन्होंने "उज्जैन नगर" को बसाया थाा। जिसके बाद हर्षवर्धन के शासनकाल में उज्जैन का नाम बदलकर गोविषाण कर दिया गया। उज्जैन वास्तव में किला था जो द्रोण सागर के निकट स्थित था। पुरातत्व विभाग के अनुसार 60 फुट ऊंची दीवार से बना हुआ । 15 लंबाई 10 चौड़ाई 21 ऊंचाई फुट का एक सुंदर किला था । गोविषाण सुुुुवणभद्रा के तट पर स्थित था । वर्तमान में सुुुुवणभद्रा को "ठेला नदी" के नाम से जाना जाता है । ठेला नदी राम गंगा की सहायक नदी है।
(7) चंद वंश के संस्थापक कौन है?
(a) रूद्र चंद.
(b) त्रिमल चंद
(c) सोमचंद.
(d) गरुड़ ज्ञानचंद
व्याख्या : 1025 ईस्वी में चंद्र वंश के शासक सोमचंद ने कुमाऊं पर राज्य स्थापित किया। जिसकी प्रारंभिक राजधानी चंपावत में थी। अकबर के समकालीन बालों कल्याण चंद ने नई राजधानी अल्मोड़ा में 1565 में स्थापित की। जहां से अल्मोड़ा की एक अलग पहचान सामने आई। रुद्र चंद्र के द्वारा "मल्ला महल" की स्थापना की।
(8) चैती का मेला कहां लगता है?
(a) काशीपुर (उधम सिंह नगर)
(b) रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)
(c) नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)
(d) हल्द्वानी (नैनीताल)
(9) उत्तराखंड में सबसे पहले ट्रेन कहां चलाती गयी।
(a) हल्द्वानी काठगोदाम .
(b) काशीपुर
(c) खटीमा
(d) देहरादून
व्याख्या : सन 1882 मैं रैमजै द्वारा पहली बार नैनीताल से काठगोदाम तक सड़क बनी। 2 वर्ष बाद ही 24 अप्रैल 1884 मे रेल का भी आगमन हुआ लखनऊ से काठगोदाम तक । (यूं तो भारत में लॉर्ड डलहौजी के समय 1853 में मुंबई से थाने के बीच पहली ट्रेन चली थी ।) सन 1907 मे हल्द्वानी को शहर का दर्जा प्राप्त हुआ और 21 सितंबर 1942 में हल्द्वानी काठगोदाम में नगर परिषद हल्द्वानी की स्थापना हुई । वर्तमान समय में हल्द्वानी देहरादून के बाद दूसरा सबसे बड़ा नगर परिषद है।
(10) अटरिया मंदिर किस जिले में स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) उधम सिंह नगर
(c) अल्मोड़ा .
(d) चंपावत
व्याख्या : रुद्र चंद के दरबारी विद्वानों के अनुसार रुद्रपुर का नाम राजा रुद्र चंद्र के नाम से रखा गया है । लोक कथा के अनुसार यह भी कहा जाता है कि एक बार राजा रुद्रपुर से गुजर रहा था तो उनका रथ दलदली भूमि में फंस गया था। इसलिए उन्होंने उस जगह मंदिर बनाने का फैसला लिया। जिसे अटरिया मंदिर के नाम से जाना गया जो रुद्रपुर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है प्रतिवर्ष यहां नवरात्रि के समय 10 दिनों का मेला लगता है।
(11) भूमि ग्रांट अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1951.
(b) 1895
(c) 1995.
(d) 1905
व्याख्या : उधम सिंह नगर की स्थापना
अंग्रेजो के शासनकाल के दौरान नैनीताल जिले की स्थापना की गई । 1864-65 में पूरे तराई क्षेत्र का "तराई भाबर सरकारी अधिनियम" के तहत रखा गया । 1895 में "भूमि ग्रांट अधिनियम" पारित किया गया । जिसके तहत पट्टे पर भूमि देना प्रारंभ किया गया । भूमि को श्रेणी 1वर्ग क तथा श्रेणी 1वर्ग ख के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया
read article (रुद्रपुर का इतिहास)
(12) रुद्रपुर (उत्तराखंड) मैं सिडकुल किस वर्ष स्थापित किया गया?
(a) 2006-2007.
(b) 2002-2003
(c) 1997-1998.
(d) 2011-2012
व्याख्या : पंतनगर के आसपास 2002 में सिडकुल की स्थापना से विकास में तेजी मिली । एक बड़ी औद्योगिक केंद्र की स्थापना की गई । जिसका का कुल क्षेत्रफल 3233 एकड़ में था। टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड , बजाज जैसी कंपनियों ने रुद्रपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी ।
यदि आप सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक पाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर देवभूमिउत्तराखंड.comजाकर आपको जिस प्रश्न का उत्तर जानना हो, उस लेख को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं । मेरे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें ।
टेलीग्राम पर फॉलो करें @ranarajput1576
1-c
जवाब देंहटाएं2-b
जवाब देंहटाएं3-a
4-c
5-c
6-b
7-c
8-a
9-a
10-b
11-b
12-b