सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

Uttrakhand test series (mock test -47)

Uttrakhand test series (Mock test-47)

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर - 47

उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए जाते हैं। 


उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर - 47

(1) "भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे" किस प्रकार का वाक्य है?
(a) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) इच्छा वाचक वाक्य
(c) संकेत वाचक वाक्य
(d) विस्मयादिबोधक वाक्य

(2) अल्पप्राण ध्वनियों का समूह कौन है?
(a) क, ख, ग
(b) च, ज, ञ
(c) त, थ, न
(d) ट, ठ, ण

(3) विराम का अर्थ है?
(a) चलना
(b) बिछड़ना
(c) ठहरना या रुकना
(d) स्वर

(4) 'समादर' व 'संरक्षण' में उपसर्ग है?
(a) सम् 
(b) प्रति
(c) वि
(d) उ

(5) बनावट के आधार पर शब्दों के कितने भेद होते हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 6

(6) आगत शब्द से संबंधित है?
(a) विदेशी शब्द
(b) देशी शब्द
(c) तत्सम शब्द
(d) तद्भव

(7) निम्नलिखित ईकारांत शब्दों में एक पुल्लिंग है, उसे चयनित कीजिए-
(a) रोटी
(b) नदी
(c) पानी
(d) बकरी

(8) हिंदी के शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता है?
(a) प्रत्यय
(b) संज्ञा
(c) क्रिया
(d) सर्वनाम

(9) "लड़का पेड़ से गिरा"। उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए-
(a) संप्रदान कारक
(b) कर्म कारक
(c) कारण कारक
(d) अपादान कारक

(10) "बुढ़ापा एक प्रकार का अभिशाप है"। इस वाक्य में रेखांकित शब्द की संज्ञा है-
(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(d) इनमें से कोई नहीं

(11) "सदाशय" का सही संधि विच्छेद होगा-
(a) सद् + आशय
(b) सतत + आशय
(c) सत् + आशय
(d) सदा + आशय

(12) "नीलगाय" में कौन सा समास है?
(a) तत्पुरुष समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) कर्मधारय समास
(d) द्विगु समास

(13) निम्न विकल्पों में से "मत्सर" शब्द का अनेकार्थी नहीं है?
(a) क्रोध
(b) राग
(c) द्वेष
(d) ईर्ष्या

(14) 'ग्रस्त' का विलोम शब्द है?
(a) सुप्त
(b) मुक्त
(c) लुप्त
(d) ग्राह्म

(15) "जनार्दन" किसका पर्यायवाची है?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) ब्रह्मा

(16) "अंडे सेना" मुहावरे का अर्थ है?
(a) मुर्गी का चूजों के ऊपर बैठना
(b) स्वावलंबी होना
(c) स्वार्थ सिद्ध करना
(d) घर में बेकार बैठना

(17) इनमें से कौन सा शब्द शुद्ध है?
(a) यानी
(b) वाल्मीकि
(c) उज्वल
(d) द्वन्द

(18) "पीछे-पीछे चलने वाला" वाक्य के लिए एक शब्द है?
(a) अनुचर
(b) अनुगामी
(c) अनुवर्ती
(d) अनुगमनीय

(19) 'चरण धरत चिंता करत, चितवत चारिउ ओरा।
         सुबरन को ढूंढते फिरत, कवि व्यभिचारी चोर। उपरोक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है-      
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) उपमा
(d) रूपक

(20) जहां क्रिया करने की इच्छा निहित हो,वह है-
(a) निश्चय बोधक
(b) इच्छा बोधक
(c) नित्यता बोधक
(d) शक्ति बोधक 

(21) सातवीं सदीं के बड़े भूस्वामी और योद्धा-सरदार को उस समय के राजा किस रूप में मान्यता देते थे?
(a) राष्ट्रकूट
(b) चालुक्य
(c) सामंत
(d) ब्राह्मण

(22) भारत के उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों से बने हैं जो सिंधु, गंगा और..........हैं।
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) महानदी

(23) निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में टीच टेक्स्ट एक टेक्स्ट संपादक है?
(a) विंडोज
(b) गूगल क्रोम
(c) मोज़िला फायरफॉक्स
(d) मैकिनटोश

(24) अंटार्कटिका की खोज किसने की थी?
(a) जेम्स कुक
(b) फ्रेडरिक मिशर
(c) जॉर्ज क्रम
(d) क्रिस्टोफर कोलंबस

(25) ..............विनिमय दर देशी मुद्रा के रूप में विदेशी मुद्रा की एक इकाई की कीमत है?
(a) कृत्रिम
(b) सांकेतिक
(c) निश्चित
(d) वास्तविक

v>
(26) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में .............. फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे बड़े मान को लौटाती है।
(a) HIGHEST
(b) MORE
(c) HIGH
(d) MAX

(27) 1916 में महात्मा गांधी ने दमनकारी बागान व्यवस्था के खिलाफ किसानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करने के लिए ............. का दौरा किया।
(a) दांडी
(b) साबरमती
(c) चंपारण
(d) चोरी-चोरा

(28) भारत विश्व का ............... सबसे बड़ा देश है?
(a) तीसरा
(b) पांचवा
(c) सातवां
(d) नौवा

(29) उद्गगम केंद्र की भू-सतह पर उसके निकटतम स्थान को ........ कहते हैं।
(a) उद्गगम केंद्र
(b) अंतः केंद्र
(c) अधिकेंद्र
(d) परिकेंद्र

(30) चीन अपनी सीमा को किस भारतीय राज्य से साझा नहीं करता है?
(a) बिहार
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

(31) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प किए गए हैं, उपयुक्त विकल्प चुनिए-
गांधीजी छुआछूत के ............. थे?
(a) अनुयायी
(b) समर्थक
(c) विरोधी
(d) पोशाक

(32) पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है?
(a) सिक्के
(b) शिलालेख
(c) मंदिर
(d) पक्षी

(33) भारत में किस संसदीय समिति की समान्यतः अध्यक्षता विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है?
(a) सरकारी आश्वासन संबंधी समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) लोक लेखा समिति

(34) भूतापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहां होता है?
(a) आइसलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) रूस
(d) जापान

(35) पर्वतों की लगातार श्रृंखला कौन-सी है, जिसकी उत्पत्ति भारत की समुद्री सीमा के लगभग समानांतर है?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) पूर्वी घाट
(d) पश्चिमी घाट

(36) नेटवर्क में WEP का क्या अर्थ है?
(a) Wireless Equivalent Privacy
(b) Wired Extra Privacy
(c) Wired Equivalent Privacy
(d) Wireless Embedded privacy

(37) भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में जन्म दर न्यूनतम है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल

(38) शाहजहां के शासनकाल में कौन-सा विदेशी यात्री भारत आया था?
(a) थॉमस रो
(b) विलियम हाॅकिंस
(c) इब्नबतूता
(d) मनूची

(39) मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं?
(a) 4
(b) 7
(c) 2
(d) 1

(40) निम्न में से किस संविधान-संशोधन अधिनियम से संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?
(a) 35वें
(b) 37वें
(c) 40वें
(d) 42वें

(41) द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य, निम्नलिखित में से किस कृषि उत्पादन की वृद्धि से संबंधित है?
(a) बड़े किसानों को सुलभ क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता
(b) सहकारी खेती
(c) समावेशी विकास
(d) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

(42) ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहां पाई जाती है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

(43) शब्दकोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा?
(a) colloquy
(b) collision
(c) collinear
(d) collegiate

(44) निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
 8, 27, 64, 111, 216, 343
(a) 343
(b) 216
(c) 111
(d) 27

(45) सुषमा के अंक दीपक से अधिक थे। सुशील के अंक अंश के बराबर थे। संहिता के अंक वासवी से कम थे। दीपक के अंक सुशील से अधिक थे। वासवी के अंक अंश से कम थे। सबसे कम अंक किसके थे?
(a) वासवी 
(b) संहिता
(c) दीपक
(d) अंश

(46) अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रंखला को पूरा करेगा?
_b_a_bab_ _ bb
(a) bbaab
(b) baaab
(c) baaba
(d) abbba

(47) A आयु में B से बड़ा है, जबकि C और D बड़े है E से जो A और C के बीच में है। यदि C बडा़ है B से, तो सबसे छोटा कौन है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B

(48) यदि किसी कूट भाषा में LONDON को 765465 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में DOLON को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 45756
(b) 46567
(c) 45657
(d) 46765

(49) दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
ACCESSORY
(a) ROSES
(b) CAESOR
(c) ACCESS
(d) RECESS

(50) रोहिल्ला नबाब खान बहादुर खाॅं के कहने पर 1857 की क्रांति के समय किस संगठन की स्थापना की?
(a) क्रांतिवीर
(b) उत्तराखंड क्रांति दल
(c) उत्तराखंड मुक्ति मोर्चा
(d) प्रेम सभा


/>
(51) जेल प्रवास के दौरान बद्रीदत्त पांडे ने किस पुस्तक की रचना की?
(a) गढ़वाल का इतिहास
(b) कुमाऊं का इतिहास
(c) उत्तराखंड का राजनीतिक इतिहास
(d) हिमालय का इतिहास

(52) कुमाऊं में राष्ट्रीय आंदोलन के प्रचार-प्रसार हेतु सन 1916 में स्थापना की गई?
(a) डिबेटिंग क्लब
(b) हैप्पी क्लब
(c) कुमाऊं परिषद
(d) उत्तरांचल परिषद 

(53) गोविंद बल्लभ पंत को "हिमालय पुत्र की उपाधि" किसने दी?
(a) महात्मा गांधी
(b) रविंद्र नाथ टैगोर
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) जवाहर लाल नेहरू

(54) पेशावर कांड 1930 का संबंध किस बटालियन से है?
(a) कुमाऊँ रेजीमेंट
(b) गढ़वाल राइफल
(c) गोरखा रेजीमेंट
(d) सिख रेजीमेंट

(55) दांडी यात्रा 1930 में उत्तराखंड के कितने सत्याग्रही शामिल थे?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4

(56) मुंबई में कुर्मांचल वासियों हेतु "हिमालय पर्वतीय संघ" की स्थापना किसने की थी?
(a) गोविंद बल्लभ पंत 
(b) हरगोविंद पंत 
(c) राम सिंह धोनी
(d) बैरिस्टर मुकुंदी लाल 

(57) चंद्र वंश का ऐसा पहला शासक कौन था जिसने सोर पर आधिपत्य स्थापित किया?
(a) गरुड़ ज्ञानचंद
(b) रुद्र चंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) कल्याण चंद 

(58) राज में भू अभिलेखों का नामकरण किस साप्टवेयर से किया जाता है?
(a) केदार खंड
(b) मोदी केयर
(c) देवभूमि
(d) भू लेख

(59) कुमाऊं में ग्राम प्रधान की नियुक्ति और भूमि निर्धारण प्रणाली शुरू की गयी?
(a) परमार राजाओं
(b) चंद राजाओं
(c) कुषाण राजाओं
(d) इनमें से कोई नहीं

(60) महान संत नीम करौली बाबा का आश्रम किस स्थान पर स्थित है-
(a) बैरीनाग
(b) बद्रीनाथ
(c) कैंची धाम
(d) लाखामंडल

(61) किस फार्मूले के अंतर्गत उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ?
(a) वी०के० नैय्यार फार्मूला
(b) गाडगिल फार्मूला
(c) सेठ फार्मूला
(d) कामराज फॉर्मूला

(62) "गढ़वाल समाचार" का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1902
(b) 1905
(c) 1908
(d) 1918

(63) उत्तराखंड की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है?
(a) 335 किलोमीटर
(b) 356 किलोमीटर
(c) 357 किलोमीटर
(d) 358 किलोमीटर

(64) गोंखले नामक आभूषण पहना जाता है?
(a) कलाई
(b) बाजू
(c) नाक
(d) गला

(65) शैलेश मटयानी ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की-
(a) खेल
(b) पत्रकारिता
(c) साहित्य
(d) राजनीति

(66) फूलदेई संग्राद को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है-
(a) राज्य दिवस
(b) खेल दिवस
(c) पुष्प दिवस
(d) गंगा दिवस

(67) मातृसत्तात्मक प्रथा किसमें प्रचलित है?
(a) बुक्सा
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) थारू

(68) "गढ़वाल एनशिएन्ट एंड मॉडर्न" पुस्तक लिखी थी?
(a) एस०पी० डबराल ने
(b) परमार ने
(c) जी० सी० पांडेय
(d) पातीराम ने

(69) कुमाऊं का पौराणिक नाम था?
(a) केदारखंड
(b) रेवाखंड
(c) हिम्मत खंड
(d) मानस खंड

(70) निम्नलिखित में 'असाड़ी कौथिक' किस मेले को कहा जाता है-
(a) बग्वाल मेला
(b) कमलेश्वर मेला
(c) चैती मेला
(d) माघ मेला

(71) कालिदास रचित में 'फूलों की घाटी' को कहा गया है?
(a) गंधमादन
(b) भ्यूंडार पार्क
(c) अल्का
(d) पुष्पा वाली

(72) ज्वालपा देवी मंदिर किस जनपद में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पौड़ी

(73) क्वारी बुग्याल किस जनपद में स्थित है-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) टिहरी
(c)चमोली
(d) इनमें से कोई नहीं

(74) पंवार वंशीय शासनकाल में प्रशासन का अध्यक्ष क्या कहलाता है?
(a) मुख्तार
(b) वजीर
(c) दीवान
(d) इनमें से कोई नहीं

(75) 'पुष्पहार' एवं 'लाल हवेली' नामक प्रसिद्ध कहानी संग्रह है-
(a) गोरा पंत
(b) चंद्र कुॅंवर
(c) शैलेश मटियानी
(d) गुमानी पंत

v>
(76) देहरादून वन संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1918 में
(b) 1913 में
(c) 1920 में
(d) 1994 में

(77) रम्माण उत्सव में किस नृत्य शैली का प्रयोग किया जाता है?
(a) मुखौटा नृत्य शैली
(b) कथा शैली
(c) नाटक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

(78) द्रोण घाटी किस जनपद में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) टिहरी
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल

(79) हिमगंगा नामक नदी का उद्गम क्षेत्र है?
(a) हेमकुंड साहिब
(b) पिंडारी ग्लेशियर
(c) वोटिंग ग्लेशियर
(d) कफनी ग्लेशियर

(80) कत्यूरी राजाओं का प्रमुख स्थान कौन सा है?
(a) बागेश्वर
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत

(81) अल्मोड़ा नगरपालिका का गठन कब हुआ था?
(a) 1861 में
(b) 1864 में
(c) 1880 में
(d) 1884 में

(82) उत्तराखंड की वैष्णो देवी किसे कहा जाता है?
(a) धारी देवी
(b) कालीमठ
(c) चंद्रबदनी
(d) पूर्णागिरि

(83) कुमाऊँ मंडल विकास निगम किस जनपद में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) पौड़ी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा

(84) निम्नलिखित में दर्रा है?
(a) गंगोत्री
(b) त्रिशूल
(c) पिंडारी
(d) लिपूलेख

(85) हिमालय से उदगमित नदी नहीं है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) शारदा
(d) सोन

(86) उत्तराखंड राज्य से संबंधित है?
(a) अरावली पर्वत श्रेणी
(b) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
(c) विंध्य पर्वत श्रेणी
(d) शिवालिक पर्वत श्रेणी

(87) उत्तराखंड की सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही थी?
(a) 1981-99
(b) 1971-81
(c) 1961-71
(d) 1951-61

(88) निम्न में वन्य जीव विहार नहीं है?
(a) विन्सर
(b) केदारनाथ
(c) मंसूरी
(d) नंदा देवी

(89) निम्न में सुमेलित नहीं है-
(a) चावल - देहरादून
(b) सेव - नैनीताल
(c) चाय - अल्मोड़ा
(d) गेहूं - देहरादून

(90) निम्न में से किस दर्रे से भोटिया-तिब्बत व्यापार नहीं होता था?
(a) माना
(b) नीति 
(c) लिपूलेख
(d) श्रृंग कंठ

(91) उत्तराखंड के प्रथम विधानसभा चुनाव में चुने गए महिला विधायकों की संख्या-
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 6

(92) उत्तरांचल की निम्न झीलों में त्रिभुजाकार झील है-
(a) केदारताल
(b) नैनीताल
(c) नौकुचियाताल
(d) सतोपंत झील

(93) उत्तराखंड में चाय का उत्पादन कब से प्रारंभ हुआ?
(a) दो हजार ई.पू. मौर्य काल में
(b) अंग्रेजों के काल 19वीं सदी के प्रारंभ में
(c) मुगल काल में
(d) स्वतंत्रोत्तर काल में

(94) वर्ष 2021-22 में किस राज्य में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए-
(a) उत्तराखंड
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

(95) भारत का पहला हिमालयन मसाला उद्यान कहां स्थापित किया गया?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

(96) हिमाचल प्रदेश में 21 दिवसीय संयुक्त अभ्यास वज्र प्रहार 2022 किन देशों के बीच संपन्न हुआ?
(a) भारत और फ्रांस के बीच
(b) भारत और इजरायल के बीच
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच

(97) 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को चुना गया है?
(a) दिल्ली
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

(98) विश्व खुशहाली सूचकांक 2022 के अनुसार भारत कौन से स्थान पर है
(a) 131 वां
(b) 136 वां
(c) 141 वां
(d) 156 वा

(99) राष्ट्रीय मंडल राष्ट्रीय में शामिल होने वाला 56 वा देश कौन सा है
(a) टोगो
(b) गैबन
(c) जांबिया
(d) नाइजर

(100) जुलाई 2022 में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई?
(a) चीन
(b) यूक्रेन
(c) जापान
(d) उत्तर कोरिया

v>

देवभूमि उत्तराखंड की सभी नयी पोस्ट देखने के लिए हमें फ़ॉलो करें या टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।


Related posts :-







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...