उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Mock Test Series 2023
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर - 51
उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
उत्तराखंड फोरेस्ट गार्ड मॉडल पेपर -2023
(1) शिव प्रसाद डबराल "चारण" कौन थे?
(a) इतिहासकार
(b) पत्रकार
(c) खिलाड़ी
(d) पर्यावरणविद्
(2) निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखंड के रास्ते से होकर बहती है?
(a) झेलम
(b) व्यास
(c) सरयू
(d) गंडक
(3) प्रसिद्ध "चांदपुर गढ़" स्थित है
(a) पिथौरागढ़
(b) पौड़ी
(c) चमोली
(d) अल्मोड़ा
(4) केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री मंदिर उत्तराखंड में क्रमशः किन किन जनपदों में स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी
(b) चंपावत, चमोली और उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(5) उत्तराखंड में वर्तमान कृषि मंत्री हैं
(a) श्री सौरभ विजय बहुगुणा
(b) श्री सतपाल महाराज
(c) श्री धन सिंह रावत
(d) श्री सुबोध उनियाल
(6) सही सुमेलित का चयन कीजिए
(a) उत्तराखंड का राज्य वृक्ष - बुरांश
(b) उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष - शीशम
(c) हिमाचल का राज्य वृक्ष - चीड़
(d) उपरोक्त सभी सही सुमेलित है।
(7) उत्तराखंड में "हाटकालिका" का मेला आयोजित होता है
(a) देहरादून में
(b) उत्तरकाशी में
(c) चमोली में
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत धौलीगंगा नदी के निकट स्थित है ?
(a) हाथी पर्वत
(b) अनामुड़ी
(c) कामेट
(d) नंदा देवी
(9) भारत की G-20 की अध्यक्षता का विषय "वसुधैव कुटुम्बकम" कहां से लिया गया है ?
(a) महा उपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से
(b) श्रीमद्भागवत गीता के एक श्लोक से
(c) कठोपनिषद् से
(d) ऋग्वेद से
(10) निम्नलिखित में से किस योजना का संबंध समावेशी विकास से नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री जनधन योजना
(b) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति शक्ति योजना
(c) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
(d) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(11) निम्नलिखित में से कौन 1975 में 22वें राज्य के रूप में भारत में सम्मिलित हुआ?
(a) गोवा
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) असम
(12) 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 कहां आयोजित किया गया ?
(a) इंदौर (मध्य प्रदेश)
(b) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
(c) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(d) नई दिल्ली
(13) यदि अर्पिता प्रीतम की पत्नी की मां के पति की इकलौती पुत्री है, तो अर्पिता का प्रीतम के पुत्र से क्या संबंध है ?
(a) मां
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) पोती
(14) 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में साक्षरता दर 90% से अधिक है
(a) त्रिपुरा
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) मिजोरम
(15) चार अक्षर समूह दिए गए हैं जिनमें से 3 किसी ना किसी प्रकार से सम्मान है और एक असंगत है उसका संगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।
(a) SYGM
(b) LRPV
(c) DBJH
(d) CNDV
(16) नीचे दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है?
7, 11, 14, 29, 55, ?
(a) 59
(b) 90
(c) 95
(d) 60
(17) बरमूडा द्विप कहां अवस्थित है?
(a) कैरेबियन सागर
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(c) मेक्सिको की खाड़ी
(d) भूमध्य सागर
(18) उत्तर भारतीय पधारो पर बार-बार बाढ़ आने का कारण है, अधिक
(a) गाद भरे बांध
(b) वर्षा
(c) कृषि
(d) इनमें से कोई नहीं
(19) पूसा नन्हा किस्म है -
(a) केले की
(b) अंजीर की
(c) पपीता की
(d) चीकू की
(20) डॉ. आर. एस. टोलिया द्वारा रचित पुस्तक है
(a) सेंट्रल हिमालया
(b) हिमालय के खश
(c) ब्रिटिश कुमाऊं गढवाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(21) निम्न में से किस भाषा को उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) पहाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) निम्नलिखित में से "10 नवंबर" से चमोली में किस मेले का आयोजन किया जाता है
(a) जौलजीबी मेला
(b) उत्तरायणी मेला
(c) गौचर मेला
(d) मौण मेला
(23) उत्तराखंड में निम्नलिखित में से कौन सा म्यूजियम स्थित नहीं है?
(a) हिमालयन म्यूजियम
(b) लोक संस्कृति म्यूजियम
(c) सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम
(d) इनमें से कोई नहीं
(24) उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से एक सही नहीं है।
(a) यह भारत का 27 वां राज्य है
(b) इसकी व्यवस्थापिका एक सदनात्मक है
(c) इसे 95 विकास खंडों 110 तहसीलों में विभाजित किया गया है
(d) इसकी विधानसभा में 75 सदस्य हैं
(25) निम्न राष्ट्रीय राजमार्ग समूह में से एक उत्तराखंड की सीमा के अंतर्गत आता है ?
(a) 52, 52(A) एवं 153
(b) 64, 65, एवं 71
(c) 58, 72 एवं 73
(d) 86, 87 एवं 91
(26) समुद्री टीला, जिसका सपाट शिखर है किस नाम से जाना जाता है?
(a) शोल
(b) भित्ति
(c) निमग्न द्वीप
(d) किनारा
(27) निम्नलिखित में से किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है ?
(a) भारत के महान्यायवादी को
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) इनमें से कोई नहीं
(28) धान का उत्पादन करने वाले क्षेत्र से संबंधित हैं?
(a) अल्प जनसंख्या घनत्व से
(b) सामान्य जनसंख्या घनत्व से
(c) अधिक जनसंख्या घनत्व से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(29) NGO शब्द है
(a) नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन
(b) नॉन गारंटी ऑर्गेनाइजेशन
(c) नेशनल गवर्निंग ऑफिस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(30) निम्नलिखित में से उत्तरकाशी जनपद में स्थित नहीं है?
(a) गंगोत्री
(b) यमुनोत्री
(c) बड़कोट
(d) कपकोट
(31) जारी आंकड़ों के अनुसार "अमृत सरोवर योजना" को लागू करने में उत्तराखंड किस स्थान पर रहा है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(32) भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चौथा DUSTLIK-2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) रानीखेत (अल्मोड़ा)
(33) दिल्ली में आयोजित पर्यटन शिखर सम्मेलन में उत्तराखंड की किस पर्वत श्रेणी को "बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवॉर्ड" मिला है।
(a) गोपेश्वर
(b) मसूरी
(c) ओली
(d) मुनस्यारी
(34) राष्ट्रीय सुदूर संवेदी संस्था द्वारा जारी मानचित्र रिपोर्ट के अनुसार देश में भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले जिलों में प्रथम स्थान पर किसे रखा गया है?
(a) रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
(b) थ्रीसूर (केरल)
(c) चमोली (उत्तराखंड)
(d) कोझीकोड (केरल)
(35) निम्नलिखित में से किस भाषा को 1967 में संविधान संशोधन के द्वारा आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था।
(a) खासी
(b) कश्मीरी
(c) सिंधी
(d) उर्दू
(36) किस युद्ध में त्रावणकोर राज्य के मार्तंड वर्मा से डच पराजित हुए थे ?
(a) वांडीवाश का युद्ध
(b) राक्षसी तागड़ी
(c) पुल्लूलुर
(d) कोलाचल
(37) कुमारिल भट्ट और प्रभाकर निम्नलिखित में से किस दर्शन के संप्रदाय के हैं
(a) लोकायत
(b) माध्यमिक
(c) पूर्व मीमांसा
(d) उत्तर मीमांसा
(38) निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में सोंगों झील स्थित है ?
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
(39) भारत में निम्नलिखित में से पहला राज्य कौन सा है जिसमें 100% घरों में नल जल कनेक्शन हैं
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) आंध्र प्रदेश
(40) राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) रांची
(d) नई दिल्ली
(41) 1769-70 के बंगाल का अकाल किसके कारण बदतर हो गया था
(a) टिड्डी दल के हमले
(b) चूहों का प्रकोप
(c) करारोपण का उच्च स्तर
(d) चेचक महामारी
(42) निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) मणिपुर
(d) पंजाब
(43) भारत के राष्ट्रपति द्वारा जिन श्रेणियों के अंतर्गत संसद सदस्यों को नामित किया जाता है उनमें निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी नहीं है
(a) साहित्य
(b) विज्ञान
(c) कला
(d) राज्यसेवा
(44) भारत अब भी युवा राष्ट्रीय है क्योंकि भारत की जनसंख्या की माध्यक आयु है
(a) 25 वर्ष से कम है
(b) 25 से 30 वर्ष के बीच
(c) 30 से 35 वर्ष के बीच
(d) 35 से 40 वर्ष के बीच
(45) भूकंप के संबंध में उद्गम केंद्र के लिए प्रयुक्त पद अन्य निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) अवकेंद्र
(b) अधिकेंद्र
(c) समकेंद्र
(d) मुख्य केंद्र
(46) निम्नलिखित में से किस देश में 1950 के दशक में सामाजिक बाजार अर्थव्यवस्था का विचार सामने आया
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम
(47) निम्नलिखित में से किस ग्रह के ज्ञात उपग्रहों की संख्या सर्वाधिक है
(a) मंगल
(b) नेपच्यून
(c) बृहस्पति
(d) शनि
(48) पृथ्वी व सूर्य की निकटतम दूरी वाली स्थिति को कहते हैं
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) उपभू
(d) अपभू
(49) निम्न में से कौन सा प्रथम बार खोजा गया अशोक का स्तंभ है?
(a) दिल्ली मेरठ स्तंभ
(b) बारबरा स्तंभ
(c) धौली
(d) सारनाथ
(50) भारतीय वन्यजीव के संदर्भ में फ्लाइंग फॉक्स एक है -
(a) गिद्ध
(b) चमगादड़
(c) सारस
(d) चील
(51) अपरदन का सामान्य चक्र किससे संबंधित है
(a) सागरीय अपरदन
(b) पवन अपरदन
(c) नदीय अपरदन
(d) हिमनदीय अपरदन
(52) गढ़वाल मंडल का सृजन होने से पूर्व विधेयक जिला देहरादून निम्नलिखित मंडलों में से किस एक का भाग था
(a) कुमाऊं मंडल
(b) मेरठ मंडल
(c) सहारनपुर मंडल
(d) लखनऊ मंडल
(53) "बालेश्वर मंदिर" तथा "बावड़ी" उत्तराखंड से कुमाऊं क्षेत्र में कहां स्थित है?
(a) चंपावत में
(b) अल्मोड़ा में
(c) अस्कोट में
(d) पिथौरागढ़ में
(54) गोरखा शासन के समय शुभ अवसरों पर शादी के समय लिए जाने वाला कल का क्या नाम था?
(a) पुंगाड़ी
(b) टीका भेंट
(c) सलामी
(d) तिमारी
(55) उत्तराखंड में सर्वाधिक भूमि बंदोबस्त किस ब्रिटिश कमिश्नर के कार्यकाल में लागू किए गए
(a) विलियम ट्रेल
(b) ई. गार्डनर
(c) हेनरी रैमजे
(d) हैलिट बैटन
(56) "इल्बर्ट बिल समर्थन सभा" अल्मोड़ा में कब आयोजित की गई ?
(a) 1870
(b) 1571
(c) 1882
(d) 1883
(57) किस धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरी कुण्ड से पैदल प्रारम्भ होती है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) गंगोत्री
(c) केदारनाथ
(d) अमरनाथ
(58) हिमालय इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की स्थापना किसने की ?
(a) नारायणदत्त तिवारी
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) स्वामीराम
(d) हेमवती नंदन बहुगुणा
(59) कोटेश्वर डैम किस नदी पर बना है
(a) रामगंगा
(b) अलकनंदा
(c) भागीरथी
(d) काली
(60) 2011 की जनगणना अनुसार उत्तराखण्ड की निम्न में से किस समुदाय में सर्वाधिक साक्षरता दर है
(a) बोक्सा
(b) राजी
(c) भोटिया
(d) जौनसारी
(61) इन्दिरा गाॅंधी राष्ट्रीय वन अकादमी कहाॅं स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) भीमताल
(c) देहरादून
(d) पंतनगर
(62) जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड में देश की आबादी का कितना प्रतिशत निवास करता है
(a) 0.83
(b) 0.95
(c) 1.5
(d) 2.0
(63) भक्त दर्शन वर्तमान उत्तराखण्ड के किस जिले में सम्बन्धित थे ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी
(c) नैनीताल
(d) चमोली
(64) उत्तराखण्ड में बहुप्रचलित शब्द गोरख्याणी प्रतीक है
(a) पवित्रता का
(b) आध्यात्मिकता का
(c) प्रेम का
(d) क्रूरता का
(65) 'नंधौर दून' किस जनपद में स्थित है
(a) उधम सिंह नगर
(b) नैनीताल
(c) गढ़वाल
(d) हरिद्वार
(66) उत्तराखण्ड में औपनिवेशिक संघर्ष किस काल में प्रारम्भ हुए
(a) मुगल काल
(b) गोरखा काल
(c) डोगरा खान
(d) ब्रिटिश काल
(67) पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र किस भाषा में लिखे गए हैं
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d)अरमाइक
(68) निम्नलिखित में से किस नृत्य में गीत नहीं गाया जाता है
(a) छोपती
(b) झोड़ा
(c) छपेली
(d) छोलिया
(69) तीलू रौतेली के समकालीन चंद वंश का राजा था ?
(a) भारती चंद
(b) रत्न चंद
(c) रूद्रचंद
(d) बाजबहादुर चंद
(70) 45वें राजा श्याम शाह का उल्लेख निम्न में से किस पुस्तक में मिलता है?
(a) बाबरनामा
(b) आइने अकबरी
(c) हुमायूंनामा
(d) जहांगीरनामा
(71) कठुआ, विचारी और जागरिया प्रशासन में प्रयुक्त होने वाली निम्न में से किस वंश की शब्दावली थी
(a) चंद वंश
(b) गोरखा
(c) परमार वंश
(d) पौरव वंश
(72) निम्न में से कौन सा कथन गलत है
(a) प्रताप शाह ने टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा नींव डाली।
(b) नरेंद्र शाह ने डोरी पैमाइश प्रथा की शुरुआत की।
(c) कीर्ति शाह ज्यूला पैमाइश व्यवस्था की शुरुआत की।
(d) मानवेंद्र शाह टिहरी का अंतिम राजा था।
(73) हाल ही में भारत के 28वें लेखा महानियंत्रक (CAG) ने नियुक्त किया गया है ?
(a) रितुराज अवस्थी
(b) परमेश्वरन अय्यर
(c) एस. एस. दुबे
(d) बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम
(74) 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां किया गया?
(a) भारत
(b) मॉरीशस
(c) फिजी
(d) मालदीव
(75) सानिया मिर्जा कितनी बार ग्रैंडस्लैम की विजेता रह चुकी हैं?
(a) 4 बार
(b) 5 बार
(c) 6 बार
(d) 7 बार
(76) 'संतोष ट्रॉफी 2023' की विजेता टीम कौन बनीं ?
(a) पंजाब
(b) मेघालय
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
(77) 4 बच्चे कितने तरीके से एक लाइन में खड़े हो सकते हैं? जिससे कि 2 बच्चे A एवं B भी हमेशा साथ साथ रहे।
(a) 06
(b) 12
(c) 18
(d) 24
(78) इंटरनेट है
(a) लैन
(b) वैन
(c) इंटरनेट वर्क
(d) इनमें से कोई नहीं
(79) कम्प्यूटर में प्रयुक्त गणित कहलाता है
(a) इण्टीग्रेशन
(b) बूलियन एलजेब्रा
(c) एलजेब्रा
(d) ट्रिग्नोमेट्री
(80) मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है
(a) कंट्रोल से
(b) स्टोरेज से
(c) इनपुट से
(d) लॉजिक से
(81) 'कुश +आसन' में संधि है
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) यण संधि
(82)'पूर्ववर्ती' का विपरीतार्थक शब्द है
(a) पश्चिमवर्ती
(b) दक्षिणवर्ती
(c) परवर्ती
(d) इनमें से कोई नहीं
(83) 'नीलिमा' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
(a) इमा
(b) लिमा
(c) नी
(d) मा
(84) निम्नलिखित विकल्पों में से उपसर्ग -रहित शब्द है
(a) विज्ञान
(b) अधिवक्ता
(c) प्राचार्य
(d) छात्र
(85) 'अचकचाया' का अर्थ है
(a) नाराज होना
(b) खा जाना
(c) घाव करना
(d) चौंक उठाना
(86) 'वे रिश्ता बनाते हैं, तो तोड़ते नहीं है' इस वाक्य में 'तो' शब्द है
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) समुच्चयबोधक
(d) विस्मयबोधक
(87) निम्नलिखित में उभयलिंगी शब्द नहीं है
(a) प्रधानमंत्री
(b) मंत्री
(c) डॉक्टर
(d) दही
(88) 'कभी नाव गाड़ी पर, कभी गाड़ी नाव पर'लोकोक्ति का अर्थ है
(a) गाड़ी और नाव की सवारी करना
(b) एक - दूसरे की सहायता लेनी ही पड़ती है
(c) अच्छे वाहन से यात्रा करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(89) जो पद क्रिया के होने की रीति या विधि सम्बन्धी विशेषता बताता हैं, उसे_____ कहते हैं
(a) रीतिवाचक क्रिया- विशेषण
(b) स्थान वाचक क्रिया- विशेषण
(c) कालवाचक क्रिया- विशेषण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(90) वाक्य में क्रिया तथा संज्ञा - सर्वनाम के बीच पाए जाने वाले सम्बन्धों को_____ कहते हैं।
(a) कारक
(b) विशेषण
(c) वचन
(d) इनमें से कोई नहीं
(91) निम्न में से कौन - सा संयुक्त वाक्य नहीं है?
(a) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है
(b) बिजली थोड़ी देर के लिए आई और वह चली गई
(c) राम कल बद्रीनाथ जाएगा और सीता गंगोत्री जाएगी
(d) आप चाय पिएंगे या काॅफी
(92) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए।
(a) पिताजी प्रातः घूमते हैं और माताजी सायंकाल घूमती हैं
(b) पुलिस ने चोर को पीटा
(c) यदि इस बार वर्षा न हुई, तो सारी फसल नष्ट हो जाएगी
(d) राकेश बीमार है
(93) किसी बड़े नाम, पद आदि का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए_____ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है
(a) कोष्ठक ()
(b) संक्षेप सूचक .
(c) विवरण चिन्ह :
(d) अवतरण चिन्ह ""
(94) "दाॅंत काटी रोटी होना" मुहावरे का अर्थ है-
(a) मजबूत दाॅंत होना
(b) दाॅंत से काटना
(c) रोटी खाना
(d) अधिक मित्रता होना
(95) जो रहीम गति दीप की कुल कपूत गीत सोय।
बारे उजियारे करै बढें अंधेरो होय।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन - सा अलंकार है
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
(96) ललना, कान्ता, अंगना और कामिनी किसके पर्यायवाची शब्द है
(a) हिरन
(b) स्त्री
(c) चंद्र
(d) नदी
(97) 'कुटिल' शब्द का विलोमार्थी शब्द है
(a) कठिन
(b) जटिल
(c) सरल
(d) कष्ट
(98) शब्द 'देनदार' और 'लेनदार' में कृत प्रत्यय का चयन कीजिए
(a) लेन
(b) देन
(c) दार
(d) न
(99) बाअदब, बाकायदा शब्दों में आगत उपसर्ग है
(a) ब
(b) बा
(c) दा
(d) इनमें से कोई नहीं
(100) होलदार, माया सरोवर, चांद और औरतों का शहर जैसे उपन्यासों के लेखक कौन हैं?
(a) शैलेश मटियानी
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) शेखर जोशी
(d) मंगलेश डबराल
यदि आपको देवभूमि उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए मॉडल पेपर उपयोगी लगते हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए। और ऐसे ही सभी मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े। दिए गए मॉक टेस्ट को यूट्यूब में देखने के लिए देवभूमि उत्तराखंड का चैनल IMI 2021 देवभूमि उत्तराखंड से जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.