उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -02
(उत्तराखंड पुलिस स्पेशल)
उत्तराखंड पुलिस की तैयारी के लिए कोचिंग ढूंढ रहे हैं और आप नानकमत्ता और सितारगंज क्षेत्र के निवासी हैं। और कोचिंग सिलेक्शन में समस्या आ रही है तो उनके लिए एक विशेष राय है। उत्तराखंड पुलिस की तैयारी बेहतर ढंग से करने के लिए वर्तमान समय में "साईं कोचिंग सेंटर" सर्वोत्तम उपयुक्त स्थान है। जहां आपको उत्तराखंड पुलिस की पूरी तैयारी के साथ अन्य वन आरक्षी , फोरेस्ट गार्ड की तैयारी करायी जा रही है। साईं कोचिंग सेंटर की नानकमत्ता और सितारगंज में दो शाखा चल रही है। जहां लगभग 200+ बच्चे पढ़ रहे हैं। साईं कोचिंग आपको फ्री लाइब्रेरी , प्रिंटेट नोट्स , सप्ताहिक टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराता है। जो आपके सिलेक्शन को पक्का करने में सहायक है जिन्हें भी साईं कोचिंग से जुड़ना वह दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -02 (practice set -02)
(1) अल्मोड़ा में स्थित लाल मंडी किले का निर्माण किसने करवाया ?
(a) भीष्म चंद
(b) कल्याण चंद
(c) रुद्र चंद
(d) बाज बहादुर चंद
(2) खर्साऊ है ?
(a) एक लोकगीत
(b) औजार
(c) ऋतु
(d) आभूषण
(3) आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल स्थित है ?
(a) जोशीमठ
(b) ऋषिकेश
(c) केदारनाथ
(d) बद्रीनाथ
(4) देहरादून में स्थित कालसी शिलालेख किस भाषा में है ?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) ब्राही
(d) इसमें से कोई नहीं
(5) कुमाऊं क्षेत्र में निम्न में से किस जाति का उल्लेख नहीं मिलता।।
(a) किरात
(b) नाग
(c) किन्नर
(d) भील
(6) उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है?
(a) मसूरी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) हरिद्वार
(7) उत्तराखंड के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे ?
(a) प्रकाश पंत
(b) अशोक अभेंद्र देसाई
(c) मेहरबान सिंह नेगी
(d) एन.पी. नवानी
(8) 'कालोडांडा' किस शहर का प्राचीन नाम है?
(a) बाजपुर
(b) कोटद्वार
(c) जसपुर
(d) लैंसडाउन
(9) 'विश्वेश्वर दत्त सकलानी' को उत्तराखंड में किस नाम से संबोधित किया गया है?
(a) गढ़ केशरी
(b) उत्तराखंड का गांधी
(c) उत्तराखंड का वृक्ष मानव
(d) हिमालय पुत्र
(10) उत्तराखंड की प्रथम राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष थी।
(a) डॉ श्रीमती संतोष चौहान
(b) हंसा मनराल
(c) अरूणा बहुगुणा
(d) सुधा पाण्डे
(11) कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा गहरा ताल कौन सा है?
(a) भीमताल
(b) नैनीताल
(c) नौकुचिया ताल
(d) श्याम ताल
(12) निम्न में से उबलते पानी का ताल कौन सा है?
(a) मंसूर ताल
(b) वासुकि पाल
(c) फाचकण्डी बयांताल
(d) महासर ताल
(13) उत्तराखंड में सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करने वाला जिला कौन सा है?
(a) पिथौरागढ़
(b) देहरादून
(c) उधम सिंह नगर
(d) हरिद्वार
(14) सुंदर मछलियों का 'डोडी ताल' कहां है?
(a) चमोली
(b) चंपावत
(c) अल्मोड़ा
(d) उत्तरकाशी
(15) निम्न में से 'उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड' किसे कहा जाता है?
(a) कौसानी
(b) हर्षिल
(c) चौपता
(d) मसूरी
(16) महाकवि कालिदास ने कण्वाश्रम में किस महाकाव्य की रचना की?
(a) रघुवंशम
(b) मेघदूत
(c) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(d) इनमें से कोई नहीं
(17) किस साहित्य पुराण में उत्तराखंड को 'हिमवंत' कहा गया है?
(a) स्कंद पुराण
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) जैन साहित्य
(d) बौद्ध साहित्य
(18) गोरखा और अंग्रेज के बीच संगौली संधि के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड डलहौजी
(19) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में है?
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) उत्तरकाशी
(20) फूलों की घाटी (चमोली) की खोज फ्रैंक स्माइथ ने किस वर्ष की
(a)1923
(b)1931
(c)1938
(d)1941
(21) निम्न में से किस जनपद में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार नहीं है?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) पौड़ी
(d) देहरादून
(22) आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान कहां स्थित है?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) चमोली
(23) 'मोलाराम चित्र संग्रहालय' कहां स्थित है?
(a) श्रीनगर
(b) जोशीमठ
(c) टिहरी
(d) कोटद्वार
(24) उत्तराखंड में सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन-सा है?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) पिथौरागढ़
(d) ऊधम सिंह नगर
(25) पंचायती राज मे महिलाओं को 50% प्रतिशत आरक्षण कब प्रदान किया गया था?
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2011
(26) भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(a) मुक्तेश्वर (नैनीताल)
(b) ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)
(c) कनखल (हरिद्वार)
(d) गोपेश्वर (चमोली)
(27) उत्तराखंड में राज्य सूचना आयोग की स्थापना कब की गई ?
(a) 9 नवंबर 2000
(b) 3 अक्टूबर 2005
(c) 1 नवंबर 2007
(d) 14 नवंबर 2009
(28) "भृंगतुंग" प्राचीन नाम है?
(a) गोपेश्वर
(b) केदारनाथ
(c) जोशीमठ
(d) ऋषिकेश
(29) योग मुद्रा में मानव का चित्रण कहां से प्राप्त हुआ है ?
(a) मलारी गांव (चमोली)
(b) किमनी गांव (चमोली)
(c) फलसीमा (अल्मोड़ा)
(d) बनकोट (पिथौरागढ़)
(30) निम्नलिखित में से कौन-सा मेला पिथौरागढ़ में नहीं लगता है ?
(a) थल मेला
(b) जौलजीबी मेला
(c) बिस्सू मेला
(d) बौराड़ी मेला
(31) स्त्री पुरुष गोलाकार स्थिति में बैठकर प्रश्नोत्तरी गीत गाते हैं जिसे ........... कहते हैं ?
(a) चौंफला गीत
(b) झुमैलो गीत
(c) छोपती गीत
(d) चौमासा गीत
(32) 5 मई 1887 को गढ़वाल रेजीमेंट का गठन कहां किया गया था ?
(a) अल्मोड़ा
(b) आगरा
(c) लैंसडाउन
(d) रानीखेत
(33) निम्नलिखित में से किसे उत्तराखंड राज्य द्वारा राजपथ में 26 जनवरी 2022 को झांकी के रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया ?
(a) डोबरा चांठी पुल
(b) केदारनाथ मंदिर
(c) हेमकुंड साहिब
(d) टिहरी बांध
(34) प्रसिद्ध बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्यसेन किस जनपद से हैं ?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार
(35) निम्नलिखित में से किन्हे उत्तराखंड का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
(a) अनिल चन्द्र पूनेठा
(b) एस. रमन्न
(c) उत्पल कुमार
(d) नरेश बंसल
(36) सुरई रेंज क्रोकोडाइल पार्क स्थित है -
(a) चम्पावत
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) ऊधम सिंह नगर
(37) जड़ी-बूटियों के संरक्षण एवं संग्रहण के लिए जिलेवार भेषज सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1972
(b) 1980
(c) 1982
(d) 1903
(38) चौराबाडी ग्लेशियर किस नदी का उद्गम स्थल है -
(a) रामगंगा
(b) अलकनंदा
(c) मंदाकिनी
(d) कोशी
(39) उत्तराखंड में नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान (चमोली) की स्थापना कब हुई
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1989
(d) 2005
(40) किस वंश को उत्तराखंड का पहला राजनीतिक वंश कहा जाता है ?
(a) नाग वंश
(b) कुणिंद वंश
(c) पौरव वंश
(d) कत्यूरी राजवंश
Answer -
(01)b. (02)c. (03)c. (04)d. (05)d. (06)c. (07)c.
(08)d. (09)c. (10)a. (11)c. (12)c. (13)b. (14)d. (15)b. (16)c. (17)d. (18)b. (19)d. (20)b. (21)b (22)c. (23)a. (24)b. (25)b. (26)a. (27)b. (28)b (29)c. (30)c. (31)c. (32)a. (33)b. (34)c. (35)a. (36)d. (37)b. (38)c. (39)b. (40)b.
जिन अभ्यर्थियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है या किसी कारणवश किसी भी प्रकार की कोचिंग से नहीं जुड़ सकते हैं वे उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमारे you tube channel से जुड़ सकते हैं। यहां उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही हैै। साथ ही आनलाइन नोट्स उपलब्ध हैं।
इन्हें भी देखें -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.