Current affairs 2021
Month - 16th-30th September
नमस्कार मित्रों जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके करंट अफेयर की तैयारी नहीं हो पाती है । किसी कारणवश उन्हें करंट अफेयर की तैयारी करने का समय नहीं मिलता है। उन परीक्षार्थियों के लिए हर सप्ताह के विशेष 10 special questions की तैयारी कराई जाएगी। जिनकी 90% संभावना प्रतियोगी परीक्षाओं में आने का होती है। कोई फालतू क्वेश्चन नहीं होंगे। केवल उन्हीं प्रश्नों पर बात की जाएगी। जो आते ही आते हैं। यदि आप सप्ताह में इन 10 most important question को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो इतना दावा कर सकता हूं कि परीक्षा में 15 नंबर की सामान्य ज्ञान के questions में से 10+ ला सकते हो । और जो प्रतिदिन करंट अफेयर पढ़ते हैं उनके लिए यह क्वेश्चन एक अच्छा रिवीजन साबित होंगे।
Most important weekly current affairs (16th - 30th sept)
(1) वेटलैंड्स ऑफ इंडिया पोर्टल का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 18 मार्च
(b) 5 जून
(c) 2 फरवरी
(d) 2 अक्टूबर
व्याख्या - हाल ही में केंद्र सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर एक वेब पोर्टल वेटलैंड ऑफ इंडिया पोर्टल लांच किया। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश में आद्र भूमि के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। वेटलैंड्स भूमि का वह दलदला भाग होता है जहां वर्ष भर एक विशेष क्षेत्र में पानी भरा रहता है। इस पोर्टल के द्वारा जैव विविधता और जलवायु संरक्षण के लिए आद्र भूमि प्रबंधन के तहत विकसित किया जा रहा है। यह पोर्टल छात्रों के लिए क्षमता निर्माण, सामग्री, डाटा भंडारण, वीडियो और सूचनाओं को भी उपलब्ध कराएगा और आद्र भूमि से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए एकल बिंदु पहुंच उपलब्ध कराएगा।
Answer= (d)
(2) हाल ही में ट्यूनीशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नजला बौडेन रामधने
(b) कैस सैयद
(c) हिचेम मचिची
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- हाल ही में नजला बोडेन रामधाने को ट्यूनीशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है इन्हें ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।
Answer= a
(3) वर्ष 2021 के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार किन्हे सम्मानित किया गया है?
(a) बेंजामिन
(b) डेविड मैकमिलन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- हाल ही में वर्ष 2021 के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस वर्ष रसायन विज्ञान के क्षेत्र में 2 वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार संयुक्त रुप से दिया गया है। बेंजामिन लिस्ट (जर्मनी) और डब्लू. सी. मैकमिलन (यूके में जन्म) । यह पुरस्कार asymmetric organocatalyis (असममित आंगेनोकैटालिसिस) के विकास के लिए दिया गया है. सममित ऑर्गेनोकैटालिसिस अणुओं के निर्माण के लिए एक सरल उपकरण हैं। उनके बनाए उपकरणों में फार्मास्युटिकल्स रिसर्च पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है और अणुओं के निर्माण में क्रांति ला दी है।
Answer - (c)
(4) निम्न में से किन्हें भारतीय वायु सेना का नया चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है ?
(a) बी.एस. धनोआ
(b) वी.आर. चौधरी
(c) गुरबीर पाल सिंह
(d) आर.के.एस भदौरिया
Answer- हाल ही में एयर मार्शल वीं. आर. चौधरी को भारतीय वायु सेना का नया चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया के स्थान पर की गयी है। इससे पहले बी आर चौधरी वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ थे। उन्होंने भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्य किया है। बता दें कि एयर चीफ मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायु सेना की युद्ध शाखा में शामिल हुए थे।
(5) गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के लिए निम्न में से कौन सी वेबसाइट लांच की गई है ?
(a) www.indianrdc.mod.gov.in
(b) www.indianrdc.mod.gov.com
(c) www.indianrdc.mod.gov.net
(d) www.indianrdc.mod.gov.edu
व्याख्या :- हाल ही में भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने एक नई वेबसाइट www.indianrdc.mod.gov.in लॉन्च की है लॉन्च की है इस वेबसाइट का लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस से जुड़े समारोह से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करना है यह प्लेटफॉर्म भारत और भारत से लेकर बाहर रहने वाले प्रवासियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। इस वेबसाइट में गणतंत्र दिवस पर होने वाली समस्त गतिविधियों को आसानी से देखा जा सकता है रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य देशभर के उत्सवों को सामने लाना है।
Answer- (a)
(6) डेयर टू ड्रीम 3.0 किस संस्था द्वारा लांच किया गया है
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डेयर टू ड्रीम 2.0 के विजेताओं को सम्मानित कर डेयर टू ड्रीम 3.0 को लॉन्च किया है। डेयर टू ड्रीम डीआरडीओ की एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता है जो भारतीय शिक्षा भी दो व्यक्तियों और स्टार्टअप्स को उभरती रक्षा एवं एयरोस्पेस उद्योग इको को विकसित करने के लिए बढ़ावा देती है।
Answer- (a)
(7) वर्ष 2021 में मेडिसिन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) मनावे और हैसलमैन
(b) बेंजामिन लिस्ट
(c) डेविड जूलियस और आर्डन पेटापाउटियन
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- साल 2021 में मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार दो अमेरिकी वैज्ञानिक डेविड जूलियस और आर्डन पेटापाउटियन संयुक्त रूप से दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार तापमान और इस वर्ष के लिए रिसेप्टर्स की खोज के लिए दिया जा रहा है।
Answer- (c)
(8) वर्ष 2021 के भौतिकी नोबेल पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है?
(a) मनावे
(b) क्लाउज हैसलमैन
(c) जियोर्जियो पेरिसी
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या :- हाल ही में तीन वैज्ञानिकों को इस साल के लिए भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसमें जापान के स्याकुरो मनाबे, जर्मनी के क्लाउस हैसलमैन और इटली के जियोर्जियो शामिल है। इन वैज्ञानिकों ने भौतिकी की कुछ जटिल प्रणालियों को समझाने के लिए विशेष योगदान दिया है। मनावे और हैसलमैन को संयुक्त रूप से "जलवायु की भौतिक मॉडलिंग", "ग्लोबल वार्मिंग परिवर्तनशीलता" की मात्रा निर्धारित करने और दृढ़ता से उसकी भविष्यवाणी करने के लिए पुरस्कार का आधा हिस्सा दिया गया है। पुरस्कार का शेष हिस्सा पेरिसी को परमाणु से लेकर ग्रहों के मानदंडों तक भौतिकी प्रणालियों में विकास और उतार-चढ़ाव की परस्पर क्रिया की खोज के लिए दिया गया है।
Answer- (d)
(10) हाल ही में पहले रेशम यार्न उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
व्याख्या :- हाल ही में ओडिशा में पहले रेशम यार्न उत्पादन केंद्र का उद्घाटन कटक जिले के चौद्ववार में किया गया है। यह केंद्र रेशम रिलिंग मशीन, कटाई मशीन जैसी उन्नत मशीनरी से सुसज्जित है। रेशम के उत्पादन लागत को कम करने में भी मददगार साबित होगा और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करेगा। इस केंद्र की स्थापना में कुल 75 लाख का खर्च किया गया है।
Answer- (c)
(11) रेशम उत्पादन में भारत किस स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
व्याख्या :- भारत का रेशम उत्पादन में दूसरा स्थान है जबकि पहले स्थान पर चीन है। रेशम एक प्राकृतिक प्रोटीन फाइबर है जिसका निर्माण रेशम कीट के लारवा के कोफून से होता है। रेशम की सबसे बेहतरीन किस्म टसर रेशम है। भारत में रेशम की 5 किस्मों का वाणिज्यिक उत्पादन किया जाता है। इन किस्मों के नाम है। शहतूत, ओक टसर, उष्णकटिबंधीय टसर, मूगा, दूरी आदि। देश में अधिकांश उत्पादन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अंतर्गत किया जाता है। खादी और ग्रामोद्योग की स्थापना वर्ष 1957 में की गई थी।
Answer - (b)
Sources - the Hindu , Dainik Jagran, PIB news
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.