सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc online mock test - 107

Uksssc Online mock test - 107

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जाती है। ऑफलाइन टेस्ट सीरीज pdf file में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के सम्पूर्ण नोट्स उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 9568166280


उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 

कुल प्रश्न संख्या - 100

(1) द + अ + क् + ष् +अ = ?
(a) दस 
(b) दक्ष
(c) दकष
(d) इनमें से कोई नहीं 

(2) 'अग्नि' का तद्भव रूप क्या है?
(a) आग 
(b) अगिन
(c) अगिया
(d) इनमें से कोई नहीं

(3) हिंदी में उच्चारण के आधार पर कितने वर्ण हैं ?

(a) 45

(b) 52

(c) 35

(d) 46


(4) जिन स्वरों के उच्चारण में सबसे अधिक समय लगता है उन स्वरों को क्या कहते हैं

(a) मध्य स्वर

(b) प्लूत स्वर

(c) पश्च स्वर

(d) हस्व स्वर 


(5) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शुद्ध है

(a) ऐक्ट

(b) पेसा

(c) वैश्या

(d) सैना


(6) निम्नलिखित में से कौन सा गलत है

(a) अ+ए = ऐ

(b) अ+ऐ = ऐ

(c) आ+ए = ए

(d) आ+ऐ = ऐ


(7) 'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है -

(a) नि

(b) निः

(c) निर

(d) निरि


(8) 'गनीमत' किस भाषा का शब्द है ?

(a) तुर्की

(b) फारसी

(c) पुर्तगाली

(d) हिंदी


(9) हिंदी वर्णमाला का अंतिम वर्ण क्या है ?

(a) ज्ञ

(b) ह

(c) व

(d) क


(10) उत्क्षिप्त व्यंजनों की संख्या कितनी होती है

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 4


(11) निम्नलिखित में से कौन सा गलत है

(a) उ+ऊ=ऊ

(b) इ+ऐ=यै

(c) आ+इ=ए

(d) इनमें से कोई नहीं


(12) संस्कृत के उपसर्गों की संख्या कितनी होती है

(a) 13

(b) 22

(c) 19

(d) 45


(13) निम्नलिखित में से कौन सा “चतुर” का पर्यायवाची नहीं है

(a) निपुण

(b) कुशल

(c) सानु

(d) विज्ञ


(14) 'उद्धत' का विलोम क्या होगा ?

(a) विनीत

(b) अनुउदत

(c) अनुपस्थित

(d) अलम


(15) सौम्यता ही नारी का सच्चा................ है।

(a) शिरंगार
(b) श्रृंगार
(c) श्रंगार
(d) इनमें से कोई नहीं

(16) "उसने कहा कि मैं घर जाऊंगा" । निम्न में कौन सा वाक्य है

(a) सरल वाक्य

(b) मिश्र वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) प्रश्नवाचक वाक्य


(17) "जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि” का क्या अर्थ है -

(a) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं है

(b) कवि निरंकुश होता है

(c) कवि कल्पनाशील होता है

(d) कई भाव प्रमाण होता है


(18) "मुख और चंद्र शोभते हैं" इसमें कौन सा अलंकार है

(a) दृष्टांत

(b) दीपक

(c) उपमा

(d) प्रतीप


(19) "तुमुल कोलाहल में, मैं हृदय की बात रे मन" यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गई है।

(a) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) सुमित्रानंदन पंत

(d) महादेवी वर्मा


(20) “युगांतर” किसकी रचना है ?

(a) पंत सुमित्रानंदन पंत

(b) गजानन माधव मुक्तिबोध

(c) मंगलेश डबराल

(d) शैलेश मटियानी


(21) गोरखाओं ने अल्मोड़ा पर कब अधिकार किया ?

(a) 1790

(b) 1791

(c) 1803

(d) 1804


(22) कुमाऊं का पहला सुब्बा कौन था ?

(a) अमर सिंह थापा

(b) रण बहादुर शाह

(c) जोगमल्ल शाह

(d) हस्तीदल चौतरिया 


(23) चमोली में 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वह झील या कुंड जो नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग का अंतिम पड़ाव है

(a) हेमकुंड

(b) होमकुंड

(c) रूपकुंड

(d) संतोपथ ताल


(24) देश के सभी राज्यों में नगरीकरण के संदर्भ में उत्तराखंड का स्थान कौन सा है

(a) 20

(b) 23 

(c) 17

(d) 18


(25) निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति भूमिहार देवता की पूजा करती है

(a) थारू

(b) बोक्सा

(c) जाड़

(d) भोटिया


(26) टिहरी जलाशय का क्षेत्रफल कितना है ?

(a) 42 वर्ग किलोमीटर

(b) 45 वर्ग किलोमीटर

(c) 46 वर्ग किलोमीटर

(d) 48 वर्ग किलोमीटर


(27) कौन यह नहीं मानता है कि कुमाऊनी भाषा का विकास हिंदी की ही भांति शोरसैनी अपभ्रंश से हुआ है ?

(a) उदय नारायण तिवारी

(b) डॉ धीरेंद्र वर्मा

(c) पंडित बद्री दत्त पांडे

(d) डीडी शर्मा


(28) IMA की स्थापना कब हुई ?

(a) 1 अक्टूबर 1932

(b) 10 अक्टूबर 1932

(c) 10 फरवरी 1933

(d) 10 अप्रैल 1933


(29) निम्नलिखित में से किसने उत्तराखंड में राज नहीं किया ?

(a) कनिष्क

(b) पौरव वंश

(c) चंदेल

(d) समुद्रगुप्त


(30) निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ उत्तराखंड के इतिहास पर प्रकाश डालता है ?

(a) शाहजहांनामा

(b) बाबरनामा

(c) हुमायूंनामा

(d) अकबरनामा


(31) उत्तराखंड में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1910

(b) 1909

(c) 1914

(d) 1915


(32) पिथौड़ागढ़ का उत्तर पूर्वी भूखंड प्राचीन काल में क्या कहलाता था ?

(a) काली कुमाऊं

(b) सीरा राज्य

(c) डोटी

(d) बीसा


(33) क्षत्रयुक्त मंदिर किस वंश से संबंधित है ?

(a) चंद

(b) पवार

(c) कत्यूरी

(d) गोरखा


(34) जवाहरलाल नेहरू अल्मोड़ा जेल में कब बंद हुए थे

(a) 1934

(b) 1940

(c) 1945

(d) a और c 


(35) मुगल सेना की गढ़वाल में कब हार हुई थी

(a) 1901

(b) 1935

(c) 1636

(d) 1701


(36) क्या है इस जंगल के उपकार मिट्टी, पानी और बाजार जिंदा रहने के आधारित नारा किस आंदोलन से जुड़ा है 

(a) डूंगा पंथोली आंदोलन

(b) रक्षा सूत्र आंदोलन

(c) पाणी राखो आंदोलन

(d) चिपको आंदोलन


(37) उत्तराखंड वन पंचायत के संदर्भ में समुदाय वन प्रबंधन संस्थान कब बना

(a) 1915

(b) 1921

(c) 1919

(d) 1917


(38) निम्न में से सही विकल्प चुने

(a) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान चमोली में है

(b) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान उत्तरकाशी जिले में है

(c) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान नैनीताल व अल्मोड़ा जिले में है

(d) a और b


(39) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व में उत्तराखंड का भारत में कौन सा स्थान है

(a) 25वां

(b) 27वां

(c) 13वां

(d) 19वां


(40) उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले चार जिले हैं इन्हें घटते क्रम में व्यवस्थित करें।

(a) अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत रुद्रप्रयाग

(b) अल्मोड़ा रुद्रप्रयाग पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर

(c) अल्मोड़ा रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी

(d) अल्मोड़ा बागेश्वर रुद्रप्रयाग चमोली


(41) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है

(a) भील           -      गुजरात

(b) जौनसारी     -     उत्तराखंड

(c) संथाल          -     छत्तीसगढ़

(d) खासी           -    मेघालय


(42) कौन सी जनजाति के लोग खिचड़ी नृत्य करते हैं

(a) थारू

(b) भूतिया

(c) जौनसारी

(d) खासी


(43) टिहरी डैम का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा कब चालू किया गया

(a) 1978

(b) 1982

(c) 1989

(d) 1995


(44) गढ़वाली बोली की प्रथम रचना कौन सी है

(a) गढ़राज्य वंश

(b) गढ़ गीता संग्राम

(c) गोरख वाणी

(d) युगवाणी


(45) 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में किस अहमदनगर के लिए मैं 1945 तक नजर बंद रखा गया था

(a) हरगोविंद 

(b) पंडित गोविंद बल्लभ पंत

(c) बैरिस्टर मुकुंदी लाल

(d) बलदेव सिंह आर्य


(46) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाले हिंदुस्तान समाजवाद प्रजातांत्रिक संघ के उत्तराखंड के एकमात्र सदस्य कौन थे

(a) कृष्ण चंद 

(b) मानवेंद्र शाह

(c) श्री देव सुमन

(d) भवानी सिंह रावत


(47) जिम कॉर्बेट का कुमाऊं पुस्तक के रचयिता कौन है

(a) गिरीश तिवारी

(b) शंभू प्रसाद बहुगुणा

(c) दुर्गा चरण कला

(d) मंगलेश डबराल


(48) बद्रीनाथ मंदिर कितने भागों में विभाजित है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


(49) सीरा क्षेत्र के मल्ल स्वयं को क्या नहीं कहते थे

(a) राई

(b) रैका

(c) रणिका

(d) रवायत


(50) उत्तराखंड में तैमूर लंग के आक्रमण के समय लाखामंडल क्षेत्र का राजा कौन था

(a) रतन सेन

(b) सूर्य सेन

(c) चंद्रसेन

(d) स्वरूप करण देव


(51) हर्षिल का राजा किसे कहा जाता है किसे कहा जाता है

(a) हर्ष जोशी

(b) विल्सन

(c) ए गार्डनर

(d) इनमें से कोई नहीं


(52) कुमाऊं रेजीमेंट के संदर्भ में क्या गलत है

(a) 27 अक्टूबर 1945 में स्थापना हुई

(b) 1948 में मुख्यालय आगरा से रानीखेत लाया गया

(c) 1968 में से रेजिमेंट से संबंधित मेजर शैतान सिंह को परमवीर चक्र प्रदान किया गया

(d) 1988 में इस रेजीमेंट पर डाक टिकट जारी किया गया


(53) टिहरी रियासत के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है

(a) सुदर्शन ने अपनी राजधानी श्रीनगर से टिहरी स्थानांतरित की

(b) 1817 में प्रीतम शाह की वापसी हुई जो नेपाल में राजनीतिक बंदी थे

(c) सुदर्शन शाह के समय 1820 में मूल क्राफ्ट टिहरी आया था

(d) सभी कथन सही है


(54) कौन सा किला गोरखकालीन है

(a) नेथना का किला

(b) बाणासुर का किला

(c) गोल्लाचौड़ का किला

(d) खगमरा किला


(55) 1946 में पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक विभाग बनाने की मांग किसने की थी

(a) श्री देव सुमन

(b) बद्री दत्त पांडे 

(c) पीसी जोशी

(d) मानवेंद्र शाह


(56) राज्य का पहला वाॅर मेमोरियल कहां बना है

(a) हरिद्वार

(b) देहरादून

(c) उत्तरकाशी

(d) ऋषिकेश


(57) उत्तराखंड में किस जगह का नाम बदलकर जसवंत गढ़ रखा जाएगा

(a) लैंसडाउन

(b) ऋषिकेश

(c) श्रीनगर

(d) चकराता


(58) ई कचरा प्रबंधन में उत्तराखंड को कौन सा स्थान मिला है

(a)  1

(b)  3

(c)  2

(d) 14


(59) उत्तराखंड में किस देश की तकनीक से बागवानी कृषि की जाएगी

(a) जापान

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) इजरायल

(d) कुवैत


(60) उत्तराखंड के किस नेशनल पार्क में पक्षी सर्वेक्षण किया गया

(a) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

(b) नंदा देवी नेशनल पार्क

(c) गोविंद विहार

(d) उपयुक्त सभी


(61) बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किसे मिला है

(a) रॉकेट्री द् नांबि इंपैक्ट

(b) आरआरआर

(c) सरदार उधम सिंह

(d) कश्मीर फाइल


(62) राष्ट्रीय हरित अधिकरण का नया अध्यक्ष कौन बना है

(a) दीपक मिश्रा

(b) जय वर्मा

(c) प्रकाश श्रीवास्तव

(d) इनमें से कोई नहीं


(63) 26वीं वन नेशनल ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित किया गया

(a) दिल्ली

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) देहरादून


(64) BRICS में कितने नए देश शामिल होंगे ?

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9


(65) आदित्य L-1 मिशन का संबंध किस है

(a) सूर्य

(b) चंद्रमा

(c) पृथ्वी

(d) शुक्र


(66) पीएम मित्र योजना का संबंध किस है

(a) कपड़ा उद्योग

(b) चीनी उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) स्वयं सहायता समूह


(67) मैडोना चित्र किसने बनाया था ?

(a) शेक्सपियर

(b) राफेल

(c) मोनालिसा

(d) मैक्यावली


(68) 'खूनी रविवार' की घटना किस क्रांति से संबंधित थी ?

(a) फ्रांस क्रांति

(b) इटली की क्रांति

(c) रूस की क्रांति

(d) जर्मनी क्रांति


(69) हड़प्पा सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल मांडा किस नदी के किनारे था ?

(a) हिंडन नदी

(b) चिनाब नदी

(c) दाष्क नदी

(d) प्रवरा


(70) मौर्य काल प्रशासनिक व्यवस्था में पुलिस विभाग का कार्य कौन करता था?

(a) सीताअध्यक्ष 

(b) धर्मस्थल

(c) राक्षिन

(d) लक्ष्मणाध्यक्ष 


(71) किस राजा के समय विजयनगर की स्थापना हुई ?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) इब्राहिम लोदी


(72) मूर्ति निर्माण गांधार शैली का विकास किस वंश के समय हुआ ?

(a) सातवाहन

(b) गुप्त

(c) मुगल 

(d) कुषाण 


(73) सिखों के नवे गुरु कौन थे

(a) गुरु हरिकिशन

(b) गुरु हरगोविंद

(c) गुरु तेग बहादुर

(d) गुरु गोविंद सिंह


(74) चंदेरी का युद्ध किसके मध्य हुआ

(a) बाबर और इब्राहिम लोदी

(b) बाबर और राणा सांगा

(c) बाबर और मेदनी राय

(d) अकबर और हेमू


(75) निम्नलिखित में से कौन सी नदी एशिया में नहीं बहती है

(a) आमू दरिया

(b) हांगो

(c) इरावती

(d) यूराल


(76) मार्को पोलो किस देश का यात्री था

(a) ब्रिटेन

(b) इटली

(c) पुर्तगाल

(d) इनमें से कोई नहीं


(77) राष्ट्रपति के चुनाव के समय जमानत राशि कितनी होती है

(a) 15,000 

(b) 1,00,000

(c) 10,000

(d) 5,000


(78) उद्योग प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी किस आर्टिकल से संबंधित है

(a) आर्टिकल 43

(b) आर्टिकल 43a

(c) आर्टिकल 48

(d) आर्टिकल 45


(79) किस अनुच्छेद के तहत अल्पसंख्यक अपने लिए अलग संस्थान खोल सकते हैं

(a) 31

(b) 29

(c) 30

(d) 28


(80) हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का अधिकार कौन सा अनुच्छेद देता है

(a) 132

(b) 133

(c) 32

(d) 226


(81) निम्नलिखित में से कौन सा देश बाल्टिक कंट्री में नहीं आता है

(a) इस्टोनिया

(b) लातूविया

(c) लिथुआनिया

(d) बेल्जियम


(82) “द डार्क रूम” पुस्तक के लेखक कौन है

(a) आरके नारायण

(b) महात्मा गांधी

(c) नेल्सन मंडेला

(d) सलमान रुश्दी


(83) सूर्य सिद्धांत किस कवि ने दिया था

(a) कालिदास

(b) चाणक्य

(c) जयदेव

(d) आर्यभट्ट


(84) अकबर का पथ प्रदर्शक किसे कहा जाता है

(a) शेरशाह सूरी

(b) हुमायूं

(c) बैरम खान

(d) महामंगा


(85) जब किसी बंद कंप्यूटर को पावर या स्टार्ट बटन दबाकर ऑन किया जाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं

(a) बूटिंग 

(b) कोल्ड बूट

(c) लॉजिक

(d) पोस्ट


(86) इनमें से कौन सी कमांड की सहायता सम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं

(a) ctrl+A

(b) Crtl +X

(c) ctrl+S

(d) shift+F


(87) प्रथम कंप्यूटर माउस की खोज किसने की

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) डगलस एंजेल 

(c) नेल्सन

(d) एलेन के


(88) CD-RW का पूरा रूप

(a) compact drum read write

(b) compact disc re writable

(c) compact disc random writable 

(d) compact dissected random write


(89) आठ bit के समूह को क्या कहते हैं

(a) nibble

(b) bite

(c) word

(d) kilobite


(90) oracle है

(a) एक प्रचालन तंत्र

(b) पेजमेकर सॉफ्टवेयर

(c) एक हार्डवेयर

(d) एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर


(91) गौरव अपने उत्तर की ओर मुख वाले घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है और 25 मी सीधा चलता है फिर वह बाएं मुड़ता है और 38 मीटर चलता है फिर वह बाएं मुड़ता है और 47 मीटर चलता है वह फिर से बाएं मुड़ता है और 38 मीटर चलता है अब वह अपने घर से कितनी दूरी और किस दिशा में है

(a) 22 मी उत्तर

(b) 11 मी उत्तर

(c) 22 मी दक्षिण

(d) 11 मी दक्षिण


(92) यदि अंग्रेजी वर्णमाला में से सभी स्वरों को निकाल दिया जाए तो बाई और बारवें अक्षर की दाएं और छठा अक्षर कौन सा होगा

(a) v

(b) u

(c) w

(d) s


(93) कमला का परिचय देते हुए महेश ने कहा कि “इसके पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र है. महेश कमला से किस प्रकार संबंधित था?

(A) भाई

(b) पिता

(c) चाचा

(d) पुत्र


(94) यदि आप एक पंक्ति में एक छोर से नवे व्यक्ति हैं और दूसरे छोर से 11 में व्यक्ति हैं तो पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं

(a) 17 

(b) 19 

(c) 21

(d) 18


(95) छ: मित्र A, B, C, D, E, F पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं

(a) Aऔर F के मध्य एक व्यक्ति है

(b) B और E के मध्य दो व्यक्ति हैं

(c) C सबसे बाई छोर पर स्थित है

(d) F, B और D के बीच में है यदि E अंतिम छोर पर नहीं है तो अंतिम दाएं कौन है 

 

a. D

b. A

c. B

d. F


(96) यदि किसी भाषा में MEMORY को 454697 लिखा जाता है तो इस कोड भाषा में PRIVATE को कैसे लिखा जाएगा

(a) 799 4125

(b) 7919125

(c) 7992541

(d) 9742251


(97) यदि हीरे को सोना, सोना को चांदी, चांदी को रूबी, रूबी को पन्ना, कहा जाए तो सबसे सस्ती धातु कौन सी है

(a) चांदी

(b) सोना 

(c) पन्ना

(d) रूबी


(98) दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रंखला प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी?

3, 20, 38, 52, 75, 82, 114, (?)

(a) 118

(b) 101

(c) 110

(d) 104


(99) नीचे चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान है और उनमें से एक असंगत है उस असंगत संख्या युग्म का चयन करें?

(a) 27 : 82

(b) 22: 127

(c) 16 : 91

(d) 28 : 163


(100) नीचे चार वर्ण समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है उस असंगत वर्ण समूह का चयन कीजिए।

(a) TFKG

(b) JNCQ

(c) RDMI

(d) FHWU


Download answer key - click here


Join telegram channel - click here


Related posts :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...