भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
March current affairs 2021 in hindi नमस्कार मित्रों देवभूमिउत्तराखंड.com के द्वारा weekly current affair सीरीज के साथ ही वर्ष 2021 के जनवरी महीने के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो Ssc , upsc , ukpcs , uppcs और railway परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही pdf file download कर सकते हैं । मित्रों बहुत ही जल्द आपको free mock test देवभूमि उत्तराखंड की ओर से ukpcs और uppcs के 10-10 set उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के इतिहास के सभी नोट उपलब्ध है। अतः नीचे दिए गए सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। (1) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ? (a) कुमार विश्वास (b) मोहन कृष्णा बोहरा (c) मृदुला भंडारी (d) अमिताभ बच्चन Answer - b (2) सिंधु नेत्रा निम्न में से क्या है ? (a) पनडुब्बी (b) फाइटर विमान (c) कृत्रिम उपग्रह (d) मिसाइल Answer - (c) (3) वर्तमान समय में AIBA के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? (a) मैरी कॉम (b) उदय शंकर (c) अनिल सोनी (d) अमरेश मित्तल Answer -(a) (4) प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय वि...