Uksssc mock test - 160
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु फ्री मॉक टेस्ट दिया जा रहा है। उत्तरकुंजी के लिए संपर्क करें। 9568166280
(1) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. सिंधु कालीन स्थल सूरकोटडा से घोड़े के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
2. कालीबंगा से चूड़ियों के साक्ष्य प्राप्त हुए
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(2) 'जैन धर्म' का सबसे महत्वपूर्ण 'मौलिक सिद्धांत' है?
(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) वैराग्य
(d) अहिंसा
(3) दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सबसे कम अवधि तक शासन किया ?
(a) तुगलक
(b) खिलजी
(c) सैयद
(d) लोदी
(4) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. समान वर्षा की मात्रा को दर्शाने वाली रेखा को आइसो हाइट कहा जाता है
2. समान तापमान को दर्शाने वाली रेखा को आइसोथर्म कहा जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(5) निम्न में से किसके द्वारा '1857 की क्रांति' की शुरुआत की गई है।
(a) सिपाहियों
(b) जमींदारों
(c) किसानों
(d) बागान श्रमिकों
(6) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन कॉन्फ्रेंस का COP-29 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) ग्लासगो (यू.के.)
(B) दुबई (सं. अरब अमीरात)
(C) शर्म-अल-शेख (मिस्र)
(D) बाकू (अजरबेजान)
(7) खलीफा की अस्थायी शक्तियों की रक्षा के लिए मार्च..............में बाॅम्बे में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था।
(a) 1919
(b) 1930
(c) 1909
(d) 1931
(8) भारत सरकार अधिनियम 1935 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के साथ कितनी न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी?
(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं
(9) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत अधिशेष शक्तियां केंद्र विधायिका को प्रदान की गई थी
कथन (R) : भारत सरकार अधिनियम 1935 के माध्यम से कार्य मदों को तीन सूची में बांटा गया था संघीय प्रांतीय और समवर्ती
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(10) कोई भी कंपनी एक सरकारी कंपनी है यदि उसमें कम से कम............प्रदत पूॅंजी सरकार के अधिकार में होती है।
(a) 51%
(b) 49%
(c) 25%
(d) 50%
(11) 'हॉलमार्क' लोगों का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है?
(a) कृषि उत्पाद
(b) जे़वर
(c) विद्युत वस्तुएं
(d) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
(12) 1997 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस समस्या की ओर ध्यान दिया गया था?
(a) भारतीय रुपए का मूल्यह्रास
(b) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट
(c) आर्थिक नीति की असफलता
(d) यह सभी
(13) भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत के नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-N2 को निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपण स्थल से अन्तरिक्ष में छोड़ा ? (A) सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र (B) गुयाना अन्तरिक्ष केन्द्र (C) स्पेसएक्स केप केनावरेल (D) कनेडी अन्तरिक्ष केन्द्र
(14) "ओजोन होल" किससे संबंधित है?
(a) ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से
(b) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से
(c) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से
(d) इनमें से कोई नहीं
(15) निम्न में से किस कंपनी ने उद्योग प्रथम 'वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल' योजना शुरू की है?
(a) आई.सी.आई.सी.आई. लोंबार्ड
(b) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
(c) एच.डी.एफ.सी. एर्गो
(d) एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस
(16) यूनेस्को का पूर्ण रूप है
(a) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, बौद्धिक तथा वैज्ञानिक संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र नवाचार, शैक्षिक एवं बौद्धिक संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा व्यापारिक संगठन
(17) निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का "सफेद शहर" कहा जाता है?
(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
(18) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. गांधार शैली. 1. सातवाहन वंश
B. अमरावती शैली. 2. कुषाण वंश
C. मथुरा शैली. 3. पल्लव वंश
D. द्रविड़ शैली. 4. गुप्त वंश
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(19) संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है?
(a) पेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) बेसबॉल
(d) बास्केटबॉल
(20) भारत का एक मात्र सुसुप्त ज्वालामुखी किस द्वीप पर है-
(a) नारकोण्डम द्वीप
(b) मध्य अंडमान
(c) पम्बन द्वीप
(d) लक्ष्यद्वीप
(21) सूर्य का दीप्तिमान सतह कहलाता है-
(a) कोरोना
(b) प्रकाश मंडल
(c) स्थलमंडल
(d) वर्ण मंडल
(22) निम्न में से सही कथन का चुनाव कीजिए
i. भारत में क्षेत्रीय परिषद की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा हुई
ii. राष्ट्रपति और मंत्री परिषद के मध्य वर्तमान संबंध में 44 वां संशोधन अधिनियम शामिल है
iii. 1919 का अधिनियम केंद्र में द्वैध शासन से संबंधित है
iv. 1858 का अधिनियम भारत के गवर्नर जनरल से संबंधित है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(23) विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल भारत में है-
(a) 4.3%
(b) 3.44%
(c) 2.42%
(d) 1.4%
(24) जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया नाम क्या है?
(a) गांधी जलप्रपात
(b) नेहरू जलप्रपात
(c) अटल जलप्रपात
(d) पटेल जलप्रपात
(25) मुगल काल की राजकीय भाषा क्या थी?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिंदी
(d) फारसी
(26) पहली बार ब्राह्मणों पर जजिया कर किस शासक ने लगाया था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) ग्सुद्दीन तुगलक
(d) अकबर
(27) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. इंग्लैंड की क्रांति. 1. 1905
B. अमेरिका की क्रांति. 2. 1773
C. फ्रांस की क्रांति. 3. 1789
D. रूस की क्रांति. 4. 1688
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(28) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : राज्य वार्षिक वित्तीय विवरण की चर्चा अनुच्छेद 202 में है
कथन (R) : उत्तराखंड राज्य में आकस्मिक निधि के लिए 500 करोड़ रखे गए हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(29) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. व्हेनसान 1. सी यू की
B. फाइयान 2. फो यू की
C. अब्दुल रज्जाक 3. मतला ए शाहेन
D. इब्नबतूता. 4. रेहला
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(30) सन्यासी विद्रोह कहां हुआ था?
(a) मणिपुर
(b) छत्तीसगढ़
(c) बंगाल
(d) बिहार
(31) ऋग्वेद में किस नदी को पवित्र माना गया है?
(a) सरस्वती
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा
(32) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर राज्य 1. नागालैंड
B. न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर राज्य 2. मेघालय
C. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर केंद्र शासित प्रदेश 3. लक्षद्वीप
D. न्यूनतम दशकीय दर केंद्र शासित प्रदेश 4. दादरा नगर हवेली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(33) यदि HONESTY को ABCXZDQ लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में TONY किस प्रकार लिखा जा सकता है-
(a) DBCQ
(b) QDCX
(c) CBXZ
(d) CQDC
(34) दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है-
ADMINISTRATOR
(a) ADMIT
(b) NEST
(c) MANIA
(d) ROAD
(35) दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथनो को सत्य मानकर विचार करना है चाहे वे समान्यता ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निर्देशों में से कौन सा, यदि कोई हो, निश्चित रूप में कथनो के आधार पर निकाला जा सकता है । अपना उत्तर निर्दिष्ट करें।
कथन :
1. सभी जानवर कुत्ते हैं
2. सभी कुत्ते पक्षी हैं
निष्कर्ष :
I. सभी जानवर पक्षी हैं।
II. सभी पक्षी जानवर है।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(d) न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है।
(36) नींद : अराम : : खेल : ?
(a) आनंद
(b) सीखना
(c) चोट
(d) विजेता
(37) ABCD : WXYZ : : EFGH : ?
(a) STUV
(b) STOU
(c) STUE
(d) TSUV
(38) 7 : 48 : : 12 : ?
(a) 143
(b) 84
(c) 121
(d) 112
(9) एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है। वह बाई ओर घूमा और फिर दाएं और घूमा और फिर दाई और घुमा। वह किस दिशा की ओर मुंह करके चल रहा है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(40) वर्ल्ड वाइड वेब क्या है?
(a) कंप्यूटर का प्रकार
(b) इंटरनेट सर्विस
(c) मॉनिटर का प्रकार
(d) माउस
(41) सबसे ऊंचाई पर स्थित दर्रा कौन सा है?
(a) मिलम
(b) थांगला
(c) गंगोत्री
(d) खतलिंग
(42) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : राज्य वार्षिक वित्तीय विवरण की चर्चा अनुच्छेद 202 में है
कथन (R) : उत्तराखंड राज्य में आकस्मिक निधि के लिए 500 करोड़ रखे गए हैं
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(43) गढ़वाल दर्शन पुस्तक के लेखक हैं?
(a) यशवंती कठौच
(b) शेरदा अनपढ़
(c) शिवानंद नौटियाल
(d) बद्रीदत्त पांडे
(44) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : टिहरी बांध भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील स्थान पर निर्मित है
कारण (R) : टिहरी बांध 7.5 कम गहराई में स्थित खतरनाक भूकंपीय अधिक केंद्रीय क्षेत्र महान टियर फाल्ट के ऊपर स्थित है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(45) सूची - I (जनपद) को सूची-II (भूकंप) से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची - I. सूची - II
जनपद भूकंप
A. उत्तरकाशी. 1. 29 मार्च 1999
B. चमोली. 2. 22 मई 1803
C. पिथौरागढ़. 3. 01 सितंबर 1803
D. बद्रीनाथ. 4. 28 अक्टूबर 1816
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(46) "पौणा" नृत्य भोटिया लोगों में बहुत प्रसिद्ध है, यह नृत्य कब किया जाता है?
(a) मौसम प्रवास के समय
(b) विवाह के समय
(c) विवाह के बाद
(d) त्योहारों के समय
(47) निम्न में से कौन एक उत्तराखंड के प्राचीन काल के समय त्रिकोणीय संघ में नहीं था
(a) कुणिंद
(b) कुषाण
(c) योधेय
(d) ओदुम्बर
(48) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. उत्तराखंड राज्य में वन विभाग के अधीन 13% वनों का नियंत्रण है
2. उत्तराखंड राज्य में वन पंचायत के अधीन 15% वनों का नियंत्रण है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(49) ब्रिटिश महिला "हाइलामन" जो सरला बहन के नाम से प्रतिष्ठित थी उनका कार्यक्षेत्र था-
(a) राज्य में सुधार आंदोलन
(b) राज्य में चिकित्सा सेवा
(c) राज्य में स्वतंत्रता संग्राम
(d) राज्य में ईसाई धर्म का प्रचार
(50) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मध्यवर्ती कुणिंद काल के समय कुंणिद वंश की राजधानी कालकूट थी
2. अमोधभूति प्रकार की मुद्राएं परवर्ती कुंणिद मुद्राओं के अंतर्गत आती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(51) नीलांबर पंत का संबंध है-
(a) भू विज्ञान से
(b) वनस्पति विज्ञान से
(c) अंतरिक्ष विज्ञान से
(d) साहित्य से
(52) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जहां सिचाई की सर्वोत्तम व्यवस्था होती है उसे भूमि को तलाऊ भूमि कहा जाता है
2. पोरव वंश के समय बिना सिंचाई वाली भूमि को केदार भूमि कहा जाता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(53) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड की अंतरिम सरकार में दो मुख्यमंत्री का कार्यकाल रहा
कथन (R) : भुवन चंद खंडूरी अंतरिम सरकार के द्वितीय मुख्यमंत्री चुने गए
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(54) गंगा नदी उत्तराखंड में किस जिले में मैदानी भाग में प्रवेश करती है-
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) हरिद्वार
(d) उत्तरकाशी
(55) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सर्वाधिक जनसंख्या वाला जनपद. 1. बागेश्वर
B. सबसे कम जनसंख्या वाला जनपद. 2. रुद्रप्रयाग
C. सबसे कम शिशु लिंगानुपात. 3. पिथौरागढ़
D. सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या. 4. हरिद्वार
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(56) 'विनसर वन्य जीव विहार' किस पहाड़ी पर है-
(a) झण्डी धार
(b) नीलकंठ पहाड़ी
(c) कोसानी पहाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
(57) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया-
(a) 8 अक्टूबर, 1980
(b) 6 नवंबर, 1964
(c) 7 दिसंबर, 1993
(d) 9 सितम्बर, 1972
(58) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. जौनसारी 1. पोणा
B. भोटिया 2. खिचड़ी
C. थारू 3. हारूल
D. बोक्सा 4. होगण
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(59) उत्तराखंड में प्रदूषण नियंत्रण परिषद का कार्यकाल बनाया गया है-
(a) पौड़ी में
(b) टिहरी में
(c) देहरादून में
(d) अल्मोड़ा में
(60) नये राज्य का निर्माण कर सकते हैं-
(a) संसद
(b) विधानसभा
(c) लोकसभा
(d) राष्ट्रपति
(61) उत्तर प्रदेश से लगे जनपद है-
(a) देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल
(b) देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल
(c) हरिद्वार, नैनीताल, चमोली, उधम सिंह नगर
(d) देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधम सिंह नगर
(62) सन 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य का जनसंख्या घनत्व प्रतिवर्ग किमी० है-
(a) 133
(b) 159
(c) 160
(d) 189
(63) राज्य में "चाय परियोजना" चलाई जा रही है-
(a) कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा
(b) गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(64)
नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : एक हथिया देवाल मंदिर नागर शैली में बना हुआ है
कथन (R) : एक हथिया देवाल मंदिर का निर्माण बाज बहादुर चंद है किया
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(65) निम्न में से सही कथन का चुनाव कीजिए
i. संविधान में पंचायत के गठन की चर्चा अनुच्छेद 40 में है
ii. ग्राम पंचायत का गठन अनुच्छेद 243 ख के अंतर्गत दिया गया है
iii. पंचायत की अवधि अनुच्छेद 243 ड़ में दी गई है
iv. ग्राम सभा की चर्चा अनुच्छेद 243 में है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(66) उस स्वाधीनता सेनानी का नाम क्या था जो चंद्रशेखर का साथी भी रहा जिसके साथ चंद्रशेखर आजाद दुगड्डा भी आए-
(a) भवानी सिंह रावत
(b) चंद्र सिंह गढ़वाली
(c) श्री देव सुमन
(d) नागेंद्र संकलानी
(67) निम्नलिखित में कौन सा नगर उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी-
(a) मंसूरी
(b) नैनीताल
(c) रानीखेत
(d) देहरादून
(68) निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है
(a) बागेश्वर - सरयू
(b) उत्तरकाशी - भागीरथी
(c) ऋषिकेश - गंगा
(d) पिथौरागढ़ - काली
(69) निम्नलिखित में से कौन नगर उत्तरांचलीय राजवंशों की राजधानी नहीं रहा-
(a) नरेंद्र नगर
(b) श्रीनगर
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा
(70) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. तुंगनाथ मंदिर 1. मुगल शैली
B. बद्रीनाथ 2. कत्यूरी शैली
C. मकर वाहिनी 3. हिमाद्री शैली
D. रूद्र महल मंदिर 4. द्रविड शैली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(71) सुंदरलाल बहुगुणा जी को वृक्ष मानव पुरस्कार किस वर्ष मिला-
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1984
(d) 1986
(72) रामक्षेत्र किसका प्राचीन नाम है-
(a) देवप्रयाग का
(b) पौड़ी क्षेत्र का
(c) अल्मोड़ा क्षेत्र का
(d) इनमें से कोई नहीं
(73) प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर किस जनपद में स्थित है-
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) चमोली
(d) पिथौरागढ़
(74) कवि-चित्रकार मोलाराम चित्रकला की किस शैली के लिए प्रसिद्ध है-
(a) बसोली
(b) गढ़वाल
(c) गुलेर
(d) कांगड़ा
(75) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. हेमवंत. 1. वैदिक काल में गढ़वाल क्षेत्र का नाम
B. अलकापुरी. 2. लक्ष्मण जी की तपस्थली
C. ज्योतिषपुर. 3. बाणासुर की राजधानी
D. तपोवन. 4. आदि पूर्वज मनु का निवास स्थान
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 4 3 2
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(76) अल्मोड़ा मुद्राएं किस साम्राज्य से संबंधित है
(a) अशोक
(B) मौर्य
(c) कत्यूरी
(D) कुणिंद
(77) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. उत्तरांचल उत्थान परिषद. 1. शोभन सिंह जीना
B. उत्तराखंड राज्य मोर्चा. 2. बहादुर राम टमटा
C. कुमाऊं राष्ट्रीय मोर्चा 3. सुमन
D. गणदेश सेवा संघ 4. पीसी जोशी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(78) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. इजरान नई कृषि योग्य भूमि वनों के निकट होती है
2. कम पानी वाली छोटी नदी को गधेरा कहा जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही नही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही हैं ।
(79) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना उच्चतम न्यायालय के कौनसे मुख्य न्यायाधीश बने हैं ?
(A) 50वें
(B) 53वें
(C) 52वें
(D) 51वें
(81) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : आशुतोष योगरूढ़ शब्द है
कारण (R) : योगरूढ़ शब्द में होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं और जिनका अलग-अलग अर्थ होता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(82) कम जाने वाले के लिए एक शब्द -
(A) अज्ञ
(B) विज्ञ
(c) अल्पज्ञ
(D) बहुज्ञ
(83) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. किराया 1. परिवहन का
B. भाड़ा 2. मकान दुकान
C. शोक 3. साधारण पीङा
D. दुख 4. किसी की मृत्यु पर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(84) निम्नलिखित में से किसी वाक्य में त्रुटि नहीं है
i. जातिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब किसी व्यक्ति विशेष के अर्थ में रूल हो जाए तो वह व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है
ii. वह सब जिनका का रूप लिंग वचन कारक के अनुसार परिवर्तित हो जाता है विकारी शब्द कहलाते हैं
iii. यह मेरी गाड़ी है इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है
iv. बच्चे फुटबॉल खेलते हैं एक सकर्मक क्रिया है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(85) निम्नलिखित में से किस पत्र में अनुभाग लिखना जरूरी होता है
(A) अधिसूचना
(B). परिपत्र
(C) कार्यालय ज्ञापन
(D) पृष्ठांकन
(86) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : वाक्य के दो अंग होते हैं
कारण (R) : कर्ता और कर्ता का विस्तारक उद्देश्य कहलाता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(87) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जनाब अरबी भाषा का शब्द है
2. लैंप पुर्तगाली भाषा का शब्द है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(88) "वनवास" में कौन सा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वंद
(89) 'उपमंत्री, उपकुलपति, उपाध्यक्ष' शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग "उप"............ का बोध कराता है?
(a) श्रेष्ठता
(b) गौणता
(c) समानता
(d) अधिकता
(90) निम्न में से महाप्राण वर्ण है-
(a) थ
(b) क
(c) व
(d) च
(91) गानेवाला, लघुत्तर शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) वत,ईला
(b) वाला,तर
(c) आन,इक
(d) ई,क
(92) "राकेश पड़ता है" यह कैसा वाक्य है-
(a) साधारण वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्रित वाक्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(93) शिक्षिका शब्द का स्त्रीलिंग है? इसमें निहित प्रत्येक की पहचान करें
(a) अक
(b) आ
(c) अनी
(d) इका
(94) राम की लंबाई कम है। यहां लंबाई किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक
(95) निम्नलिखित बातों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है-
(a) शिशु सो रहा है।
(b) बालक खेल रहा है।
(c) छात्र पड़ रहा है।
(d) छात्रा लिख रही है।
(96) क्रियाओं के व्यापार की निरंतरता को क्या कहते हैं?
(a) वर्तमान काल
(b) भूतकाल
(c) भविष्य काल
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) निम्न में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन है?
(a) प्रवेश-नवेश
(b) मुक-वाचाल
(c) भूत-भविष्य
(d) पुरस्कार-तिरस्का
(98) स्थानिया भाषा में वर्षा कालीन जल स्रोत वाली झरना क्या कहलाता है
(a) साणा
(b) रौली
(c) सारी
(d) बगङ
(99) ‘खांण हुं नै गेठि, कमर लागि पेटि’ कहावत का अर्थ क्या है?
(a) अच्छा खाना पेट भर खाना
(b) झूठी शान दिखाना
(c) खाने के लिए कमर कसना
(d) खाने के लिए दर-दर भटकना
(100) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. कर्ण 1. कान
B. पाषाण 2. पाहन
C. प्रस्तर 3. पत्थर
D. मृत 4. मरा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 1 3 2 4
Answer key प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280
और 20 टेस्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.