UKSSSC MOCK TEST - 166
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर
Uksssc mock test -166
(1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है?
(A) अ
(B) इ
(C) ऊ
(D) उ
(2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है?
(A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी।
(B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया।
(C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया।
(D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी।
(3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।
कॉलम A
1. गुरुकुल
2. जलपान
3. देवालय
4. यथाशक्ति
कॉलम B
A. तत्पुरुष
B. कर्मधारय
C. अव्ययीभाव
D. द्वंद्व
विकल्प:
(A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B
(C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C
(D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C
(4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है?
(a) करण
(b) अपादान
(c) संप्रदान
(d) अधिकरण
(05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?
कॉलम A कॉलम B
(a) बच्चा जनने वाली स्त्री 1. पार्थिव
(b) पाने की इच्छा 2. लिप्सा
(c) जो पृथ्वी से संबंधित हो 3. परोक्ष
(d) जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो 4. प्रसूता
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 1 3
(06) निम्नलिखित में कौन-कौन ग़लत युग्म है
(a) क्षम - अक्षम
(b) उर्वर - अनुर्वर
(c) खेद - अखेद
(d) अश्रु - हास
(07) निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यायवाची युग्म सही है
(a) अरण्य - कान्तार
(b) अग्नि - अनिल
(c) धनुष - मेदिनी
(d) जल - मतंग
(08) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. संज्ञा और सर्वनाम के रूपांतरण को वाच्य कहते कहते हैं।
2. वाच्य के चार भेद हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(09) निम्नलिखित कथनों में कौन-कौन से कथन सही है?
i. अनु + ऐषण = अन्वेषण
ii. परम + औदार्य = परमौदार्य
iii. वन + ओषधि = वनौषधि
iv. नव + इक = नाविक
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) और (iii)
(10) निम्नलिखित में से कौन-सा एक अशुद्ध शब्द है?
(a) दुरावस्था
(b) दैहिक
(c) गूंजन
(d) प्रौढ़
(11) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
कॉलम A कॉलम B
(a) सतह से उठता आदमी 1. शैलेश मटियानी
(b) त्रिशंकु 2. शेखर जोशी
(c) हलवाहा। 3. गजानन माधव मुक्तिबोध
(d) महाभोज। 4. मन्नू भंडारी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 1 3
(12). "यह पुस्तक दिव्या की है", वाक्य में 'यह' शब्द किस प्रकार का विशेषण है ?
(A) प्रश्नवाचक विशेषण
(B) संकेतवाची विशेषण
(C) पूर्णांकवाची विशेषण
(D) अनिश्चित संख्यावाची विशेषण
(13) विशेष्य-विशेषण युग्म में सही सुमेलित नहीं है-
(A) खर्च - खर्चीला
(B) चाचा - चचेरा
(C) कुल - कुली
(D) गर्व - गर्वीला
(14) 'अनुज' शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?
(a) इक
(b) ईय
(c) आ
(d) ई
(15) नीचे दिए गए कॉलम A और B का मिलान करें।
कॉलम A
1. व्यट राकज ही ल्यट राकस
2. ये दयालु क्वे नै भयो त्यार आग आयो
3. मधुलिक जतार लागो मधुवाक कडकडाट
4. खाइ कि जान सुखी कि पीड
कॉलम B
A. किसी को परेशानी में डालना
B. व्यर्थ की बातें करना
C. जैसे को तैसा
D. कष्ट से अनभिज्ञता
विकल्प:
(a) 1-C, 2-A, 3-B, 4-D
(b) 1-B, 2-C, 3-D, 4-A
(c) 1-D, 2-B, 3-A, 4-C
(d) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B
(16) बच्चों को ज़रा-सी शरारत पर विवेक ने………………..।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।
(a) घर सिर पर उठा लिया
(b) पीठ दिखा दी
(c) नाकों चने चबवा दिए
(d) हवाई क़िले बना लिए
(17) शब्द युग्म 'पर्यन्त-पर्यंक' के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए-
(a) तड़-कीचड़
(c) पर्याप्त-पलंग
(b) तक-पलंग
(d) समग्र-पीड़क
(18) गढ़वाली लोकोक्ति "घर की घुगूति कू हूण नि" का क्या अर्थ है?
(a) दिखावे से पेट नहीं भरता
(b) अपने घर में किसी की कीमत नहीं होती
(c) अपने काम दूसरों पर डालना
(d) गलत दिशा में प्रयास करना
(19) "श्याम जल से पौधे सींच रहा है", वाक्य का शुद्ध रूप होगा-
(A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है
(B) पौधे को जल से सींच रहा है श्याम
(C) श्याम पौधे सींच रहा है
(D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को
(20) महादेवी वर्मा के निम्नलिखित में से किस निबन्ध-संकलन का केन्द्रीय विषय स्त्री- मुक्ति है ?
(A) भारतीय संस्कृति के स्वर
(B) श्रृंखला की कड़ियाँ
(C) क्षण दा
(D) साहित्यकार की आस्था तथा अन्य निबन्ध
(21) जेवीपी समिति में कौन सदस्य नही थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार भाई पटेल
(C) पट्टाभि सीता रमैया
(D) जयशंकर लाल
(22) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत के संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान है
2. संविधान केवल भारतीय नागरिकों को मूल अधिकार देता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(23) प्रसिद्ध "हजार राम मंदिर" विजयनगर साम्राज्य में किसके शासनकाल में बनाया गया था?
(a) हरिहर प्रथम
(b) देव राय द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय
(d) सदाशिव राय
(24) किस विदेशी यात्री ने विजयनगर साम्राज्य का दौरा किया और इसे "विश्व का सबसे समृद्ध नगर" कहा?
(a) इब्न बतूता
(b) निकोलो कोंटी
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) मार्को पोलो
(25) निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मोहम्मद बिन तुगलक की असफलता का कारण बना?
कथन 1. राजधानी का स्थानांतरण।
कथन 2. मुद्रा का अवमूल्यन।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(26) किस आयोग ने कहा था राज्यों का पुनर्गठन प्रशासनिक सुविधा के अनुसार होना चाहिए?
(a) एसके धर आयोग
(b) बलवंत राय मेहता समिति
(c) फजल अली आयोग
(d).इनमें से कोई नहीं
(27) निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक संवैधानिक संस्था है.
2. इसका गठन वर्ष 1993 में किया गया था.
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(28) निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था ?
(A) बी. एन. राव
(B) के. एम. मुंशी
(C) मोहम्मद सादुल्ला
(D) एन. गोपालस्वामी आयंगर
(29) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची ऑस्ट्रेलिया की देन है.
2. कनाडा से संघात्मक शासन व्यवस्था ली गई है.
3. रूस से मौलिक अधिकारों को ग्रहण किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही नहीं है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1,2
(C) केवल 2, 3
(D) केवल 3
(30) जब वित्तीय आपातकाल लागू हो तो केन्द्र सरकार राज्यों को निर्देश दे सकती है-
(A) वित्तीय सम्बन्धी उचित सिद्धांतों का पालन करें
(B) राज्य की सेवा में लगे सभी वर्गों के लोगों के वेतन एवं भत्तों में कटौती करें
(C) सभी धन विधेयकों या अन्य वित्तीय विधेयकों को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रखें
(D) उपर्युक्त सभी
(31) संसद राज्य सूची के विषयों पर कानून बना सकती है-
(A) जब राज्य सभा इस आशय का एक प्रस्ताव पारित कर दे
(B) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
(C) राज्यों के अनुरोध की अवस्था में
(D) उपर्युक्त सभी
(32) भारतीय संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन से सम्बन्धित प्रावधानों का उल्लेख किया गया है ?
(A) भाग 15
(B) भाग 16
(C) भाग 19
(D) भाग 20
(33) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. संविधान के अनुच्छेद 105 के अंतर्गत भारत के महान्यायवादी पद की व्यवस्था है.
2. महान्यायवादी भारत का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है.
3. महान्यायवादी को वे सभी अधिकार एवं भत्ते प्राप्त होते हैं, जो संसद सदस्य को प्राप्त होते हैं.
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त सभी
(34) निर्वाचन आयोग से सम्बन्धित अनुच्छेद है-
(A) अनुच्छेद 360
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 312
(35) फिरोजशाह तुगलक द्वारा दिल्ली की गद्दी पर राज्यारोहण के उपरान्त समाप्त किए गए कृषि उपकर (Agrarian Cesses) क्या कहलाते थे ?
(A) सोंधार
(B) अबवाब
(C) मुहद्दिसात
(D) तकावी
(36) निम्नलिखित में से किस सिन्धु घाटी स्थल से नाम पट्टिका अभिलेख मिला है?
(A) राखीगढ़ी
(B) धौलावीरा
(C) कालीबंगा
(D) अमरी
(37) भारत में कौन-सी नदी 'रीवर ऑफ सॉरो' (River of Sorrow) के नाम से जानी जाती है?
(a) गोदावरी
(b) कोसी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी
(38) 'इंटरट्रॉपिकल कन्वर्जेंस ज़ोन' (ITCZ) क्या है?
(a) उच्च दबाव का क्षेत्र
(b) निम्न दबाव का क्षेत्र
(c) पृथ्वी के ध्रुवों के पास का क्षेत्र
(d) महासागरीय धाराओं का क्षेत्र
(39) किस प्रकार की मिट्टी को 'काली मिट्टी' या 'रेगुर मिट्टी' के रूप में जाना जाता है?
(a) एल्यूवियल मिट्टी
(b) लैटराइट मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) कपास मिट्टी
(40) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: मानसून हवाएं भारत में दक्षिण-पश्चिम दिशा से आती हैं।
कथन 2: मानसून का निर्माण भूमध्य रेखा के पास उच्च दबाव क्षेत्र के कारण होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) दोनों कथन गलत हैं।
(41) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: ज्वार-भाटा चंद्रमा और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण होता है।
कथन 2: पूर्णिमा और अमावस्या के समय उच्च ज्वार आते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) दोनों कथन गलत हैं।
(42) निम्नलिखित में से कौन-सा "सकल घरेलू उत्पाद (GDP)" में शामिल नहीं होता?
(A) उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन
(B) निवेश वस्तुओं का निर्माण
(C) आयातित वस्तुओं की कीमत
(D) सरकार द्वारा की गई सेवाएं
(43) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) का उद्देश्य सभी नागरिकों को बुनियादी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।
कथन 2: वित्तीय समावेशन केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर केंद्रित है।
निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) न तो कथन 1 और न ही कथन 2 सही है।
(44) निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?
(A) मौद्रिक नीति तैयार करना
(B) बैंकों के लिए नकद आरक्षित अनुपात तय करना
(C) केंद्र सरकार के कर संग्रहण का प्रबंधन
(D) मुद्रा जारी करना
(45) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीति के माध्यम से अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है।
कथन 2: मौद्रिक नीति का उद्देश्य केवल मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना है।
निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) न तो कथन 1 और न ही कथन 2 सही है।
(46) कौन-सा कथन गलत है?
(a) ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logic Unit है।
(b) CPU का कार्य केवल डेटा को स्टोर करना है।
(c) ROM एक नॉन-वोलाटाइल मेमोरी है।
(d) हार्ड डिस्क एक स्थायी स्टोरेज डिवाइस है।
(47) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली ने किया था।
कथन 2: HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का उपयोग ईमेल भेजने के लिए किया जाता है।
सही उत्तर का चयन करें:
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) दोनों कथन गलत हैं।
(48) कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फायरवॉल एक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर दोनों हो सकता है।
(b) क्लाउड कम्प्यूटिंग में डेटा केवल ऑन-प्रिमाइस स्टोरेज में स्टोर होता है।
(c) RAM को "वोलाटाइल मेमोरी" कहा जाता है।
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सिस्टम सॉफ़्टवेयर है।
(49) निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखीय पर्वत है?
(a) अप्पलाचियन पर्वत
(b) आल्प्स पर्वत
(c) फुजियामा पर्वत
(d) रॉकी पर्वत
(50) यदि "APPLE" को "ELPPA" के रूप में कोड किया जाता है, तो "WORLD" को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) DLROW
(B) LROWD
(C) DLRWO
(D) WODLR
(51) आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। यदि A के ठीक दाएँ B बैठा है और H के ठीक बाएँ C बैठा है, तो A के ठीक सामने कौन बैठा होगा?
(A) H
(B) G
(C) D
(D) F
(52) एक व्यक्ति उत्तर दिशा में 10 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 15 मीटर चलता है और फिर बाएँ मुड़कर 5 मीटर चलता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से कितनी दूरी पर है?
(A) 15 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 30 मीटर
(53) यदि 1 जनवरी 2025 को बुधवार है, तो 1 जनवरी 2026 को कौन सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) गुरुवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
(54) एक पासे पर तीन पक्षों पर क्रमशः 1, 3 और 5 अंक दिख रहे हैं। विपरीत पक्षों के योग का नियम ध्यान में रखते हुए, 1 के विपरीत कौन सा अंक होगा?
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 5
(55) घड़ी में 4:20 का समय है। घंटे और मिनट की सुई के बीच कितना कोण होगा?
(A) 110°
(B) 120°
(C) 130°
(D) 140°
(56) कथन:
1. सभी फूल सुंदर हैं।
2. कुछ सुंदर चीज़ें खुशबूदार हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी फूल खुशबूदार हैं।
II. कुछ सुंदर चीज़ें फूल हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष सही है?
(A) केवल निष्कर्ष I सही है।
(B) केवल निष्कर्ष II सही है।
(C) दोनों निष्कर्ष सही हैं।
(D) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है।
(57) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन 1: डॉ. मनमोहन सिंह ने 2004 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) लागू किया।
कथन 2: वे राज्यसभा के सदस्य थे जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला।
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) केवल कथन 2 सही है।
(c) दोनों कथन सही हैं।
(d) दोनों कथन गलत हैं।
(58) 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' कब लॉन्च की गई ?
(A) 29 अक्टूबर, 2024
(B) 11 सितम्बर, 2024
(C) 23 सितम्बर, 2024
(D) 25 दिसम्बर, 2024
(59) आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार, भारत में वर्ष 2023-24 में बेरोजगारी की दर कितनी है ?
(A) 3.2%
(B) 4.5%
(C) 6.3%
(D) 7.4%
(60) बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का विजेता कौन बना?
(A) भारत
(B) न्यूजीलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
(61) क्या जी बोलू गढ़वाली संगीत किसके द्वारा गया गया है ?
(A) नरेंद्र सिंह नेगी
(B) पप्पू कार्की
(C) प्रीतम भरतवाण
(D) मीना राणा
(62) पिडो पातक पानी लोकोक्ति अर्थ है?
(A) संदेह करना
(B) पानी पीकर का दर्शन करना
(C) ढुलमुल व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
(63) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (संरक्षण) सूची-II (अधीन क्षेत्र)
A. आसन वैटलैंड 1. नैनीताल वन प्रभाग
B. झिलमिल वैटलैंड 2. चकराता वन प्रभाग
C. पावलगढ़ 3. हरिद्वार वन प्रभाग
D. नंदा देवी हिमालयन बर्ड 4. रामनगर वन प्रभाग
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(64) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पूर्वी धौलीगंगा दारमा घाटी से निकलती है
2. लिस्सर एवं दारमा नदियों के मिलने से धौलीगंगा नदी कहलाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(65) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : चमोली का प्राचीन नाम लाल सांगा
कारण (R) : राज्य में सर्वप्रथम गंधक की खोज 1957 में चमोली के रूप गंगा घाटी में की गई थी।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(66) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (पर्वत) सूची-II (ऊंचाई)
A. मुकुट पर्वत। 1. 6861 मीटर
B. सतोपंथ। 2. 7075 मीटर
C. कामेट 3. 7242 मीटर
D. नन्दाकोट। 4. 7756 मीटर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 2 3 1
(67) “जेल न समझो विरादर, जेल जाने के लिए, यह कृष्ण का मंदिर है, प्रसाद पाने के लिए” उपरोक्त पंक्तियां निम्न में से किसकी हैं
(a) रेवती उनियाल
(b) सरला बहन
(c) बिश्नी देवी शाह
(d) रुपा देवी
(68) निम्नलिखित कथनों में कौन-कौन से कथन सही है?
i. 1815 में कुमाऊं को नॉन रेगुलेटिंग जिला बनाया गया।
ii. राज्य में पटवारी व्यवस्था की शुरुआत 1817 में गार्डनर द्वारा शुरू की गई
iii. 1854 में ब्रिटिश कुमाऊं का मुख्यालय नैनीताल से अल्मोड़ा बनाया गया।
iv. 1839 में गढ़वाल मंडल का गठन किया गया
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iv)
(c) (i) (ii) और (iv)
(d) (ii) और (iii)
(69) पौरव वंश का शासन निम्न में से किस शक्तिशाली वंश के समकालीन था
(a) मौर्य राजवंश
(b) शुंग वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) गुप्त वंश
(70) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A): हिमालय से निकलने वाली सभी नदियां सतत वाहिनी हैं।
कारण (R): हिमालय अपनी वर्षा का अधिकांश दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से प्राप्त करता है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(71) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. दून कॉलेज देहरादून 1. 1869
B. सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी। 2. 1902
C. महादेवी कन्या पाठशाला देहरादून 3. 1935
D. शेरवुड कॉलेज नैनीताल 4. 1853
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
(72) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. ऐंपण, बारबूंद, ज्योंती राज्य की प्रमुख लोकचित्र शैली है।
2. बारबूंद शब्द का तात्पर्य है - बिंदुओं और रेखाओं से निर्मित।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(73) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पंवार वंश का संस्थापक कनकपाल था ।
2. पंवार वंश की प्रथम राजधानी श्रीनगर थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(74) निम्नलिखित में से कौन-सी घाटी उत्तरकाशी में नहीं है
(a) भैरव घाटी
(b) वारसू घाटी
(c) बासपा घाटी
(d) व्यास घाटी
(75) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (नदी)। सूची-II (सहायक नदी)
A. भागीरथी 1. ऋषि गंगा
B. अलकनंदा 2. केदार गंगा
C. यमुना 3. लक्ष्मण गंगा
D. काली नदी 4. गोरी गंगा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(76) टिहरी नगर की स्थापना कब हुई थी?
(a) 28 दिसंबर 1814
(b) 28 दिसंबर 185
(c) 03 मई 1819
(d) 03 मई 1820
(77) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. सन् 1840 में श्रीनगर में एलिमेंटरी वर्नाक्युलर स्कूल की स्थापना की गई।
2. इस समय कुमाऊं कमिश्नर जॉन हैलिट बैटन था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(78) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : सभागार ग्रंथ की रचना सुदर्शन शाह ने की थी।
कारण (R) : सुदर्शन शाह पंवार वंश का अंतिम शासक था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(79) जाड़, खाबर, उरारि और दिखनौरी शब्दों का प्रयोग किस जनजाति द्वारा किया जाता है
(a) भोटिया
(b) थारु
(c) जौनसारी
(d) राजी
(80) निम्नलिखित में से जौनसारी जनजाति के बारे में कौन-सा कथन ग़लत है
(a) जौनसारी जनजाति अपने आप को पंवार वंश का मानती है
(b) इनका लोकनृत्य वारदा नाटी है
(c) इस जनजाति में खुमारी नामक पंचायत पायी जाती है
(d) इस जनजाति का समाज पितृसत्तात्मक है
(81) निम्नलिखित कथनों में राज्य चिन्ह की विशेषता से संबंधित कथन ग़लत है?
(i) राज्य चिन्ह में तीन पर्वत चोटियां दिखाई गई है
(ii) राज्य चिन्ह में तीन नदियों की जलधाराएं दिखाई गई।
(iii) चिन्ह के सबसे नीचे काले रंग में उत्तराखंड राज्य अंकित है।
(iiv) राज्य चिन्ह में अंकित शब्द सत्यमेव जयते ऋग्वेद से लिया गया।
(a) (i) और (ii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(82) यह कथन किसका है “ कृति शाह को अपना आदर्श बनना चाहिए एवं उनका अनुकरण करना चाहिए
(a) लार्ड मैकाले
(b) लार्ड कैंम्पबेल
(c) लार्ड रिपन
(d) इनमें से कोई नहीं
(83) फूलों की घाटी की खोज कब हुई
(a) 1902
(b) 1912
(c) 1931
(d) 1938
(84) हिमालय बचाओ देश बचाओ का नारा किसने दिया?
(a) गौरा देवी
(b) सुन्दर लाल बहुगुणा
(c) इंद्रमणि बड़ौनी
(d) चण्डी प्रसाद भट्ट
(85) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. 43वां 1. फतेह शाह
B. 44वां 2. बलभद्र शाह
C. 47वां 3. मान शाह
D. 49वां 4. पृथ्वीपति शाह
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(86) उत्तराखंड में नगर निगम की संख्या है
(a) 08
(b) 09
(c) 10
(d) 11
(87) कुमाऊनी शब्द “कुलायन” का संबंध है?
(a) खाद्य पदार्थ से
(b) सींचाई से
(c) वाद्य यंत्र से
(d) इनमें से कोई नहीं
(88) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : फॉरेस्ट ग्रीवेंस कमेटी का गठन 13 अप्रैल 1921 में किया गया।
कारण (R) : इस कमेटी का उद्देश्य वनों की कटाई करके सड़कों का निर्माण करना था
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(89) उत्तराखंड के बुग्यालों में सामान्यतः किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
(a) गर्म शीतोष्ण
(b) अल्पाइन
(c) उपोष्ण
(d) उपरोक्त सभी
(90) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. तलाव 1. गांव के समीप विषम भूमि
B. ऊखर दोयम 2. स्थाई रूप से सिंचित भूमि
C. कटील 3. शुष्क सीढ़ीदार उच्च भूमि
D. उपरांव। 4. कभी-कभी स सिंचित बिना सीढ़ीदार घटिया भूमि
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(91) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ग़लत है
(a) मध्य हिमालय श्रेणी में जीवाश्म का अभाव पाया जाता है
(b) मध्य हिमालय क्षेत्र की सर्वोच्च चोटी नंदा देवी है
(c) मध्य हिमालय के पर्वतीय दलों पर घास के मैदान पाए जाते हैं
(d) मध्य हिमालय में कौन धारी वन पाए जाते हैं
(92) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. हॉर्टिकल्चर प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 10 जुलाई 1934 को हुई।
2. राज्य में बेलाडोना की खेती की शुरुआत बिशप हेबर ने की।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(93) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग किस वर्ष से द्विवार्षिक रिपोर्ट जारी करता है
(a) 1952
(b) 1972
(c) 1987
(d) 2002
(94) रुद्रपुर किस नदी के तट पर स्थित है
(a) नंधौर नदी
(b) कैलाश नदी
(c) कोसी नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(95) किस वर्ष वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी का स्थानांतरण दिल्ली से देहरादून स्थापित किया गया।
(a) 1954
(b) 1969
(c) 1976
(d) 1993
(96) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. तरुण कुमाऊं पत्रिका का प्रकाशन 1931 ई. में किया गया।
2. इस पत्रिका के संपादक मुकुन्दी लाल ने किया था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(97) निम्नलिखित कथनों में कौन-कौन से कथन सही है?
i. देवकुंड भागीरथी नदी में गर्म पानी का कुंड है
ii. मंगलाछु ताल उत्तरकाशी में स्थित है
iii. राम गुफा बद्रीनाथ के पास स्थित है
iv. लिंगा ताल फूलों की घाटी के बीच स्थित है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (ii) (iii) और (iv)
(d) उपरोक्त सभी सही हैं
(98) गणतंत्र दिवस परेड 2025 के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी किस थीम आधारित होगी।
(a) कुंभ महापर्व पर
(b) नंदा देवी राजजात यात्रा पर
(c) साहसिक खेल पर
(d) पर्यटन पर (होम स्टे)
(99) 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभांकर है -
(a) जौली
(b) मौली
(c) मांझी
(d) साथी
(100) उत्तरकाशी के किस गांव की संस्कृत घोषित किया गया है?
(a) कोट गांव
(b) बन गांव
(c) जखौल गांव
(d) जरमोला गांव
Uksssc Mock test - 166
Join UKSSSC mock test series
Contact Us - 9568166280
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.