यहां uksssc mock test - 155 के 40 प्रश्न दिए गए हैं जहां नये पैटर्न पर आधारित टेस्ट को तैयार किया गया है। यदि आप फुल मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं संपर्क करें -9568166280 ।
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड प्रवक्ता एवं फोरेस्ट गार्ड हेतु टेस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं।
(1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I। सूची-II
A. जंगल 1. ब्वारि
B. नदी 2. बण
C. बहु 3. गाड़
D. झरना 4. रौल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(2) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. लिंग का शाब्दिक अर्थ चिन्ह होता है
2. क्रिया के मूल अंशों को धातु कहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(3) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : हम दही के साथ रोटी खाते हैं इस वाक्य में करण कारक है
कारण (R) : करण कारक में साधन से का अर्थ बोध होता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(4) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. अमृत 1. खगेश
B. गरूड़ 2. पीयूष
C. तोता 3. काया
D. देह 4. सुअटा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(5) निम्नलिखित वाक्यों में सही वाक्य का चुनाव कीजिए
i. जिसके हाथ में चक्र हो - चक्रपाणि
ii. ऐसी जमीन जिसमें कुछ भी पैदा ना होता हो - उसर
iii. जिसको काटा ना जा सके - आघात
iv. जिसे कभी प्राप्त न किया जा सके - अलभ्य
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. सोर्याली 1. पौड़ी
B. बधाणी 2. पिंडर क्षेत्र
C. राठी 3. अल्मोड़ा
D. फल्दाकोटी 4. पिथौरागढ़
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 1 3
(7) निम्नलिखित में से कौन सा विदेशी भाषा का उपसर्ग है
(a) अध (b) उप
(c) बा (d) दुर्
(8) टोपी उछालना मुहावरे का क्या अर्थ है
(a) खेल खेलना (b) अपमान करना
(c) क्रोधित होना (d) निश्चित होकर सो जाना
(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गढ़वाली भाषा में रास्ता को बाट कहा जाता है
2. अनार का एक पर्यायवाची शुक प्रिय होता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(10) अनुशीलन शब्द का क्या अर्थ है
(a) ध्यान पूर्वक पढ़ने का कार्य
(b) आज्ञा का पालन करना
(c) अनुशासन में रहना
(d) अध्ययन करने के बाद विषय के संबंध में चिंतन मनन करना
(11) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. शेर 1. गुर्राना
B. गाय 2. रौकना
C. चीता 3. दहाड़ना
D. भैंस 4. रंभाना
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1. 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
(12) निम्नलिखित वाक्यों में से कौन सा वाक्य सही है
i. जिसके बिना कोई कार्य न हो अनिवार्य
ii. अचानक आया संकट आपत्ति कहलाता है
iii. भारी संकट विपत्ति कहलाता है
iv. शारीरिक पीड़ा को आधि कहते हैं
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I. सूची-II
A. अग्र स्वर 1. अ
B. मध्य स्वर 2. आ
C. पश्च स्वर 3. ई
D. संवृत स्वर 4. ओ
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 1 2 4
(14) स्थानीय भाषा में बरामदे को क्या कहा जाता है
(a) गज्याला
(b) इजरान
(c) अछोदो
(d) ओडा
(15) कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है रेखांकित शब्द में कौन सी संज्ञा है
A. जातिवाचक संज्ञा
B. व्यक्तिवाचक संज्ञा
C. भाववाचक संज्ञा
D. द्रव्य वाचक संख्या
(16) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पुलिंग शब्द जो पुरुष जाति का बोध कराते हैं
2. मैंना एक पुल्लिंग शब्द है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(17) दु:ख शब्द में कौन सी संज्ञा है?
(a)भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यकिवाचक
(d) समूहवाचक
(18). गलत युग्म को पहचानिए -
तद्भव - तत्सम
(A) फिटकरी - स्फटिक
(B) पल्ला - पल्लव
(C) नींबू - निम्ब
(D) तलवार - तरवारी
(19). निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है ?
विशेष्य विशेषण
(A) भूमि - भूमिय
(B) फल - फलिय
(C) प्राचीनता - प्राचीनतम
(D) प्रवेश - प्रविष्ट
(20) पर्यायवाची की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) तीर - शर
(B) बिजली - सायक
(C) भौंरा - चंचरीक
(D) प्रकृति स्वभाव
(21) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. पांडुकेश्वर ताम्रपत्र पाली भाषा में लिखे गए है
2. अरूतिणमा रागउदय रूद्रचंद्र द्वारा लिखा गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(22) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : उत्तराखंड में अनाज को पाथा में मापा जाता है
कारण (R) : पाथा एक पारंपरिक मापक है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(23) निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए-
1. मराठी
II. पाली
III. प्राकृत
IV. असमिया
V. बंगाली
उपर्युक्त में से कितनी भाषाओं को भारत सरकार द्वारा क्लासिकल भाषा के रूप में मान्यता प्रदान की गई है ?
(A) केवल दो
(B) केवल तीन
(C) केवल चार
(D) सभी पाँच
(24). चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) विक्टर एम्ब्रोस
(B) गैरी रुवकुन
(C) (A) तथा (B) संयुक्त रूप से
(D) न (A) और न ही (B)
25. भारत सरकार के नवीन मानकों के अनुसार किसी राज्य/केन्द्रशासित क्षेत्र को पूरी तरह से साक्षर कब माना जाएगा ?
(A) 100% पूर्ण साक्षरता स्तर
(B) 95% पूर्ण साक्षरता स्तर
(C) 90% पूर्ण साक्षरता स्तर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(26) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PMRKVY) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है/हैं ?
I. PMRKVY एक कैफेटेरिया योजना है.
II. PMRKVY राज्य सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है.
III. PMRKVY में 9 योजनाएँ शामिल हैं.
सही कूट है-
(A) केवल I और II
(B) केवल I और III
(C) केवल II और III
(D) सभी I, II और III
(27). वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2024 में भारत की रैंक कौनसी है ?
(A) 97वीं
(B) 105वीं
(c) 111वीं
(d) 115वीं
(28) ब्रिक्स का 16वाँ शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
(A) कजान (रूस)
(B) शंघाई (चीन)
(C) रियो डी जेनेरो (ब्राजील)
(D) जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
(29) निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) संचालन समिति-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) संघीय संविधान समिति-सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) प्रारूप अंबेडकर समिति-डॉ. भीमराव
(D) संघ शक्ति समिति-पंडित जवाहरलाल नेहरू
(30) बहुआयामी गरीबी सूचकांक के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
(A) नीति आयोग द्वारा भारत के लिए राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक का अनुमान लगाया गया है
(B) एनएमपीआई के चार समान रूप से भारित आयाम हैं स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर, प्रति व्यक्ति आय
(C) बहुआयामी गरीबी सूचकांक हेड- काउंट अनुपात और तीव्रता के उत्पाद का गुणनफल है
(D) बहुआयामी गरीबी सूचकांक के लिए अर्ह किसी परिवार के लिए 0.33 का भारित अभाव स्कोर आवश्यक है
(31) हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने किसे हराकर रिकॉर्ड पाँचवीं बार एशियन चैम्पियन ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
(32) निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. रेपो दर
II. तरलता समायोजन सुविधा
III. नकद आरक्षित अनुपात
IV. वैधानिक तरलता अनुपात
उपर्युक्त में से कौनसा/से मौद्रिक नीति के उपकरण हैं ?
(A) केवल I, III और IV
(B) केवल I और III
(C) केवल I, III और IV
(D) सभी I, II, III और IV
(33). निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले हुई ?
(A) स्वामी दयानन्द ने आर्य समाज की स्थापना की
(B) दीनबन्धु मित्र ने नील दर्पण का लेखन किया
(C) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने आनंद- मठ का लेखन किया
(D) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने
(34) निम्नलिखित में से कौनसा/से देश एक स्थलरुद्ध देश है/हैं ?
1. तुर्कमेनिस्तान
2. किर्गिस्तान
3. नेपाल
4. भूटान
5. अजरबेजान
6. अफगानिस्तान
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-
(A) 1, 2, 4, 6
(B) 1, 2, 3, 4, 5
(C) 2, 3, 4, 6
(D) ये सभी
(35) भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा अंत में दिए गए कूट में से उनका कालानुक्रम चुनिए-
1. स्वदेशी आन्दोलन
2. होमरूल आन्दोलन
3. असहयोग आन्दोलन
4. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
कूट :
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 1, 3 और 4
(C) 2, 1, 4 और 3
(D) 3, 1, 4 और 2
(36) सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) गुणाढ्य 1. लीलावती
(b) वाग्भट्ट 2. प्रबन्ध-चिन्तामणि
(c) भास्कराचार्य 3. वृहत्कथा
(d) मेरुतुंग 4. अष्टांग हृदय
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(37) उस आकृति को चुनिए जो दी गई आकृति में बिल्कुल फिट होकर एक पूर्ण वर्ग बनाती है।
(38) यदि निम्नलिखित आकृति को मोड़कर एक घन बनाया जाए तो एक विपरीत कौन सा चिन्ह होगा ?
(A) × (B) $ (C) # (D) ₹
(39) यदि SCORED को 030504061719141602041820 के रूप में कोडित किया जाता है, तो MOLTEN का कोड क्या होगा ?
(A) 131504061921111314161214
(B) 121414161113192104061315
(C) 141216141311211906041513
(D) 131504061921111315161214
(40) यदि SLIME को TMJNF के रूप में कोडित किया जाता है, तो NATION का कोड क्या होगा ?
(A) MZSHNM (B) OBUJPO
(C) OBJHNM (D) MZSJPO
नये पैटर्न पर आधारित उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक हेतु स्पेशल 20 टेस्ट मात्र ₹79 + उत्तराखंड स्पेशल करेंट अफेयर्स और 10 टेस्ट ₹49 (सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल में WhatsApp group के माध्यम से भेजें जाएंगे)
Answer -
(01)b, (02)c, (03)a, (04)b, (05)b, (06)d,
(07)c, (08)b, (09)c, (10)d, (11)b, (12)a, (13)c, (14)c, (15)a, (16)a, (17)a, (18)a, (19)d, (20)b, (21)a, (22)a, (23)d, (24)c, (25)b, (26)d, (27)b, (28)a, (29)b, (30)b,
(31)b, (32)d, (33)b, (34)d, (35)a, (36)d, (37)b, (38)c, (39)a, (40)b,
Related posts :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.