उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022 (mock test -35)
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
जैसा कि ज्ञात है कि उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। (प्रतिदिन टेस्ट - बिना किसी फीस के )
Uk police Mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या -100 (cut off marks -75)
(1) 'दुस्साहस' शब्द का उपसर्ग चुनिए?
(a) दुस्
(b) दूर
(c) दु
(d) स
Answer - (a)
(2) कृदंत प्रत्यय किन शब्दों के साथ लगते हैं?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यव
Answer - (c)
(3) 'उद्देश्य' और 'विधेय' किस के अंग हैं?
(a) वाक्य
(b) रचना
(c) शब्द
(d) अर्थ
Answer - (a)
(4) निम्नलिखित में से कौन सा निषेधवाचक नहीं है?
(a) मैंने दूध पिया।
(b) मैंने दूध नहीं पिया।
(c) मैंने खाना नहीं खाया।
(d) तुम मत लिखो।
Answer - (a)
(5) 'मैं काम से जा रहा हूं' वाक्य में 'से' कारक है?
(a) संप्रदान
(b) करण
(c) अपादान
(d) अधिकरण
Answer - (b)
(6) 'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?
(a) दाती
(b) दातृ
(c) दात्री
(d) यात्री
Answer - (c)
(7) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द संज्ञा है?
(a) क्रुद्ध
(b) क्रोध
(c) क्रोधित
(d) क्रोधी
Answer - (b)
(8) 'यह' और 'वह' किस प्रकार के सर्वनाम है?
(a) संबंधवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(9) तल्लीन शब्द का संधि विच्छेद होगा?
(a) तव+लीन
(b) तल+लीन
(c) ततः+लीन
(d) तत्+लीन
Answer - (d)
(10) चंद्रोदय में कौन सी संधि है?
(a) यण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) गुण
Answer - (d)
(11) 'बघेली' बोली का संबंध किस भाषा से है?
(a) राजस्थानी
(b) पूर्वी हिंदी
(c) बिहारी
(d) पश्चिमी हिंदी
Answer - (b)
(12) 'महाजन' शब्द में समास है?
(a) कर्मधारय समास
(b) द्वंद समास
(c) द्विगु समास
(d) अव्ययीभाव समास
Answer - (a)
(13) प्रयोग की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 4
(d) 3
Answer - (a)
(14) "लड़का सोता है" यह वाक्य संबंधित है-
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(15) “मैं नहीं राजू को पीटा था” इस वाक्य की पहचान करें?
(a) पूर्ण भूत
(b) सामान्य भूत
(c) आसन्न भूत
(d) अपूर्ण भूत
Answer - (a)
(16) अनेकार्थी शब्द 'अब्ज' के गलत विकल्प का चयन कीजिए?
(a) शंख
(b) चंद्रमा
(c) मेघ
(d) कपूर
Answer - (c)
(17) कौन सा शब्द 'दास' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) परिकर
(b) अनुचर
(c) भृत्य
(d) सेवक
Answer - (a)
(18) "तू डाल-डाल, मैं पात-पात" का अर्थ है?
(a) खतरा उठाना
(b) आगे-आगे दौड़ना
(c) पेड़ पर चढ़कर खेलना
(d) चालाकी का जवाब चालाकी से देना
Answer - (d)
(19) 'नारियल' शब्द का तत्सम रूप है?
(a) नारिकेल
(b) नारिकेली
(c) नारीकेल
(d) नारिकेला
Answer - (a)
(20) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(a) भगीरथी
(b) भागीरथी
(c) भगिरथी
(d) भागिरथी
Answer - (b)
(21) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता साहित्यकार थे?
(a) हिंदी साहित्य के
(b) बांग्ला साहित्य के
(c) कन्नड़ साहित्य के
(d) मलयालम साहित्य के
Answer - (d)
(22) रणजी ट्रॉफी और आगा खां कप किससे संबंधित है?
(a) क्रिकेट और बॉलीवॉल
(b) बैडमिंटन और हॉकी
(c) क्रिकेट और फुटबॉल
(d) क्रिकेट और हॉकी
(a) क्रिकेट और बॉलीवॉल
(b) बैडमिंटन और हॉकी
(c) क्रिकेट और फुटबॉल
(d) क्रिकेट और हॉकी
Answer - (d)
(23) 'सात टापुओं का नगर' किसे कहा जाता है?
(a) मद्रास को
(b) मुंबई को
(c) चेन्नई को
(d) बेंगलुरु को
Answer - (b)
(24) राष्ट्रीय पशु के रूप में बाघ को कब स्वीकार किया गया?
(a) नवंबर,1970
(b) नवंबर,1972
(c) दिसंबर,1974
(d) अक्टूबर,1980
Answer - (b)
(25) देश में नरोरा नाभिकीय शक्ति केंद्र किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Answer - (b)
(26) अंग्रेजी वर्णमाला में यदि B, A हो जाए और P, Q हो जाए तो K हो जाएगा?
(a) L
(b) J
(c) H
(d) N
Answer - (b)
(27) समुद्री मार्ग से भारत की खोज करने वाला प्रथम यूरोपीय व्यक्ति कौन था?
(a) क्रिस्टोफर कोलंबस
(b) वास्कोडिगामा
(c) सिकंदर महान
(d) गनबांग गोंबो
(a) क्रिस्टोफर कोलंबस
(b) वास्कोडिगामा
(c) सिकंदर महान
(d) गनबांग गोंबो
Answer - (b)
(28) सार्वजनिक लेखा समिति में राज्यसभा के सदस्य होते हैं?
(a) 7
(b) 15
(c) 22
(d) 18
Answer - (a)
(29) जलियांवाला कांड के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) मदन मोहन मालवीय
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) मदन मोहन मालवीय
Answer - (d)
(30) राज्य मंत्री परिषद का प्रधान कौन होता है-
(a) राज्यपाल
(b) महाधिवक्ता
(c) मुख्यमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Answer - (c)
(31) बालश्रम प्रतिषेध का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
(a) 16
(b) 14
(c) 20
(d) 23
Answer - (d)
(32) पंचायती राज्य का सबसे छोटा अंग क्या है?
(a) ग्राम पंचायत
(b) क्षेत्र पंचायत
(c) जिला पंचायत
(d) नगर पंचायत
Answer - (a)
(33) इंडियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय हुआ था?
(a) 1895
(b) 1884
(c) 1886
(d) 1901
Answer - (c)
(34) केंद्रीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के तहत शुरू की गई?
(a) अधिनियम 1935
(b) अधिनियम 1919
(c)अधिनियम 1921
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(35) वर्नाक्यूलर एक्ट किसने पास किया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डलहौजी
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डलहौजी
Answer - (c)
(36) यूएनओ महासभा का कार्यालय स्थित है?
(a) नीदरलैंड
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) जापान
Answer - (c)
(37) 'प्रवासी भारतीय दिवस' कब मनाया जाता है?
(a) 6 जनवरी
(b) 5 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 9 जनवरी
Answer - (d)
(38) राज्यसभा के 1/3 सदस्य कितने वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 2 वर्ष.
Answer - (d)
(39) चट्टानों का पिघला हुआ रूप क्या है?
(a) मेंग्मा
(b) लावा
(c) मलवा
(d) पदार्थ
Answer - (a)
(40) दुलस्ती परियोजना किस नदी पर है?
(a) झेलम
(b) चिनाव
(c) सतलज
(d) सोन
Answer - (b)
(41) सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी?
(a) कोटोपेक्सी
(b) इक्वाडोर
(c) कोपा
(d) एकांकागुआ
Answer - (d)
(42) उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन है?
(a) 23 सितंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 4 जुलाई
(d) 21 जून
Answer - (d)
(43) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धारा हैं?
(a) मेघना
(b) भागीरथी
(c) अलकनंदा
(d) पद्मा
Answer - (a)
(44) उत्तरी अमेरिका का शीतोष्ण घास का मैदान है?
(a) पम्पास
(b) शबाना
(c) प्रियरी
(d) वेल्ड
Answer - (c)
(45) किस महाद्वीप को 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
Answer - (c)
(46) भारत का मानक समय 82.5 प्रतिशत पूर्वी देशांतर रेखा किस के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) वाराणसी
(b) रांची
(c) मिर्जापुर
(d) भोपाल
Answer - (c)
(47) गौतम बुध की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी?
(a) श्रावस्ती
(b) सारनाथ
(c) लुंबिनी
(d) कुशीनगर
Answer - (d)
(48) फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया था?
(a) शाहजहां
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Answer - (b)
(49) अष्टप्रधान किस शासक के मंत्रिमंडल में थे?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) शिवाजी
(d) शेरशाह सूरी
Answer - (c)
(50) बंगाल में द्वैध शासन का जन्मदाता कौन था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) रिपन
(c) कर्जन
(d) कैनिंग
Answer - (a)
(51) महाकवि बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
(a) कनिष्क
(b) हषर्वर्धन
(c) अशोक
(d) कुमारगुप्त
Answer - (b)
(52) उपनिषद किस विषय से संबंधित है?
(a) दर्शन
(b) शास्त्र
(c) पुराण
(d) विद्या
Answer - (a)
(53) दीवान-ए-कोही कृषि विभाग की स्थापना किसने की थी?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज़ शाह तुगलक
(c) अकबर
(d) बाबर
Answer - (a)
(54) "बेलूर मठ" की स्थापना किसने की थी?
(a) रविंद्र नाथ टैगोर
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) ज्योतिबा फुले
Answer - (b)
(55) रेल बजट को सामान्य बजट से कब जोड़ा गया?
(a) 2017
(b) 2019
(c) 2018
(d) 2000
Answer - (a)
(56) यदि SEASONAl को ESSANOLA लिखा जाए, तो उसी कूट भाषा में SEPARATE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SEAPARET
(b) ESPARATE
(c) ESPAARTE
(d) ESAPARET
Answer - (d)
(57) भारत में सहकारी बैंक का स्तर किस प्रकार है-
(a) द्विस्तरीय
(b) त्रिस्तरीय
(c) एकस्तरीय
(d) पंचस्तरीय
Answer - (b)
(58) आहार : आदमी : : ईंधन : ?
(a) लड़की
(b) आग
(c) गर्मी
(d) धुआं
Answer - (b)
(59) बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहां प्रस्तुत की जाती है?
(a) लोकसभा में
(b) राज्यसभा में
(c) वित्त मंत्रालय में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(60) भिलाई स्टील प्लांट किस राज्य में है?
(a) उड़ीसा
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल
Answer - (b)
(61) उत्तराखंड राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) चमोली
(d) A और B दोनो
Answer - (d)
(62) बुद्बा टेंपल किस जनपद में स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) टिहरी
(c) नैनीताल
(d) देहरादून
Answer - (d)
(63) मेघदूत पुस्तक का गढ़वाली भाषा में अनुवाद किसने किया था?
(a) लीलाधर जगूड़ी
(b) भानु भक्त
(c) शेरदा अनपढ़
(d) धर्मानंद जमलोकी
Answer - (d)
(64) उत्तराखंड में आलू की खेती सर्वप्रथम शुरू की गई थी-
(a) रानीखेत
(b) अल्मोड़ा
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून
Answer - (d)
(65) देश का पहला शुद्ध जैविक राज्य कौन बना है?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल
(c) उत्तराखंड
(d) दिल्ली
Answer - (a)
(66) उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला सदस्य-
(a) सुधा पांडे
(b) संतोष यादव
(c) दुर्गा देवी
(d) माया टम्टा
Answer - (a)
(67) देवभूमि नामक समाचार कहां से प्रकाशित होता है?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) देहरादून
(d) पौड़ी
Answer - (a)
(68) चंद्र राजाओं में 'रौतेला' को कहा जाता था?
(a) राजा का छोटा भाई
(b) व्यापारी
(c) सेनापति
(d) राजा का मामा
Answer - (a)
(69) पंडित नैन सिंह रावत ने नेपाल सीमा से लहासा तक का सर्वेक्षण कब किया था?
(a) 1867 में
(b) 1866 में
(c) 1870 में
(d) 1871 में
Answer - (b)
(70) उत्तराखंड के किस जिले में सर्वप्रथम आयुष्मान भारत योजना लागू की गई?
(a) पौड़ी-रुद्रप्रयाग
(b) चमोली-टिहरी
(c) उत्तरकाशी-देहरादून
(d) देहरादून-हरिद्वार
Answer - (a)
(71) उत्तराखंड की प्रमुख फसल है?
(a) गेहूं धान
(b) धान उदर
(c) गेहूं गन्ना
(d) धान मक्का
Answer - (a)
(72) जिला ब्रिटिश गढ़वाल का निर्माण कब किया गया था?
(a) 1839 ई०
(b) 1815 ई०
(c) 1825 ई०
(d) 1842 ई०
Answer - (a)
(73) मूक विनिमय प्रथा किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) राजी
(d) जौनसारी
Answer - (c)
(74) जोहरी या शोका जनजाति कहां निवास करती है?
(a) पिथौरागढ़
(b) नैनीताल
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
Answer - (a)
(75) हिमवीर संजीवनी योजना क्या है?
(a) जड़ी-बूटी की योजना
(b) स्वास्थ्य संबंधित
(c) पर्यावरण सुरक्षा की योजना
(d) I.T.B.P के जवानों से।
Answer - (d)
(76) गांधीजी ने कुमाऊं का वारदोली कहां है-
(a) रवांई गोली कांड
(b) मंसूरी गोलीकांड
(c) सल्ट घूमाड गोलीकांड
(d) खटीमा गोलीकांड
Answer - (c)
(77) उस लोक कला को क्या कहा जाता है जिसमें विभिन्न रंगों से देवी-देवताओं के चित्र त्यौहार आदि में बनाए जाते हैं?
(a) ऐपण
(b) ज्योति मृतिका
(c) जौ
(d) कोई नहीं
Answer - (b)
(78) वह स्थान जहां प्राचीन गोविषाण नगर स्थापित था?
(a) काशीपुर
(b) बाजपुर
(c) रुद्रपुर
(d) रामनगर
Answer - (a)
(79) सुदर्शन शाह किस नाम से काव्य रचनाएं लिखते हैं थे?
(a) कवि सूरत
(b) कीर्ति पताका
(c) रवि कीर्ति
(d) रस विलास
Answer - (a)
(80) उत्तराखंड में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2003
(d) 2006
Answer - (b)
(81) निम्न में से कौन जौनसारी गायक है?
(a) जगत राम वर्मा
(b) फकीरा सिंह चौहान
(c) नंदलाल भारती
(d) उपरोक्त सभी
Answer - (d)
(82) अल्मोड़ा मुद्राएं किस राजवंश से संबंधित हैं?
(a) चंद
(b) कत्यूरी
(c) कुणिन्द
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer - (c)
(83) 335 : 216 : : 987: ?
(a) 868
(b) 867
(c) 872
(d) 888
Answer - (a)
(84) राज्य में प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कब की गई-
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1938
(d) 1940
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1938
(d) 1940
Answer - (a)
(85) 'भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान' स्थित है-
(a) नई दिल्ली
(b) देहरादून
(c) लखनऊ
(d) नागपुर
Answer - (b)
(86) उत्तराखंड की महिलाओं का प्रसिद्ध परंपरागत आभूषण 'तिलहरी' पहना जाता है?
(a) नाक में
(b) पांव में
(c) गले में
(d) हाथ में
Answer - (c)
(87) 'नंदौर दून' किस जनपद में स्थित है-
(a) ऊधम सिंह नगर
(b) नैनीताल
(c) गढ़वाल
(d) हरिद्वार
Answer - (b)
(88) गढ़वाल सर्वदलित परिषद का गठन सन 1928 ईस्वी में किया था?
(a) मोहन सिंह मेहता ने
(b) बद्री दत्त पांडे ने
(c) जयानंद भारती ने
(d) हरगोविंद पंत ने
Answer - (c)
(89) भारत का प्रथम 'वन' महाविद्यालय 1878 में स्थापित हुआ था-
(a) एफ०आर०आई० देहरादून
(b) पंतनगर
(c) एफ.टी.आई. देहरादून
(d) एफ०आर०आई केरल
Answer - (a)
(90) AZBY : CXDW : : EVFU : ?
(a) GTHS
(b) GHTS
(c) GSTH
(d) TGSH
Answer - (a)
(91) काशीपुर उधम सिंह नगर में किस त्यौहार पर बाला सुंदरी देवी के मंदिर में बड़ा मेला लगता है?
(a) संवत्सर पर्व पर
(b) अष्टमी के दिन
(c) रामनवमी
(d) पंचमी के दिन
Answer - (b)
(92) 'बाराहोती' किस जिले में स्थित है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) टिहरी
(c) हरिद्वार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (d)
(93) उत्तराखंड का लिंगानुपात क्या है?
(a) 1000:960
(b) 1000:965
(c) 1000:963
(d) 1000:970
Answer - (c)
(94) 'रिवर राफ्टिंग' के लिए उत्तराखंड में स्थान है-
(a) कोडियाला
(b) हरिद्वार
(c) देवप्रयाग
(d) देहरादून
(d) देहरादून
Answer - (a)
(95) बड़े राज्यों की श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 का पहला पुरस्कार किस राज्य ने जीता है
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड
Answer - (a)
(96) हाल ही में 52वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार किन्हें प्रदान किया गया है ?
(a) रजनीकांत
(b) रणबीर सिंह
(c) आशा पारेख
(d) कंगना रनौत
Answer - (c)
(97) हाल ही में वर्ष 2022 में सरकार ने भारत का नया महान्यायवादी अटार्नी जनरल किसे नियुक्त किया है ?
(a) आर. वेंकरमणि
(b) उर्जित पटेल
(c) सुजॉय लाल थाओसेन
(d) अनीश दयाल सिंह
Answer - (a)
(98) भारत के नए सीडीएस अनिल चौहान उत्तराखंड के किस जनपद मूल निवासी हैं?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
Answer - (b)
(99) भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया था-
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(100) इंटरनेट कार्य करता है-
(a) सर्किट स्विचिंग पर
(b) पैकेट स्विचिंग पर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
दोस्तों यदि हमारे द्वारा तैयार किए गए उत्तराखंड पुलिस के लिए मॉडल पेपर उपयोगी साबित होते हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए। और उत्तराखंड पुलिस के सभी मॉडल 50+ टेस्ट टॉप करने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब कीजिए।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.