सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022 (mock test -33)

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022

विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस

सभी मित्रों को देवभूमि उत्तराखंड की तरह से स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसा कि ज्ञात है कि उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

Uksssc Mock test series 2022

कुल प्रश्न संख्या -100


(1) भारत के अलावा निम्न में से किस देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को होता है ?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) इंडोनेशिया
(d) बांग्लादेश

Answer - (a)

(2) लाला लाजपत राय किस पुस्तक के लेखक हैं
(a) इंडिया
(b) स्वराज तिलक
(c) मदर इंडिया
(d) अनहैप्पी इंडिया

Answer - (d)

(3) वह इंटरनेट एड्रेस जो रोजाना नहीं बदलता है कहलाता है ?
(a) स्टैटिक आईपी ऐड्रेस
(b) डायनेमिक आईपी ऐड्रेस
(c) मैकोनिकल आईपी ऐड्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(4) जिम कार्बेट नेशनल पार्क संग्रहालय स्थित है
(a) कालाढूंगी
(b) काशीपुर
(c) अल्मोड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(5) भारत के उपराष्ट्रपति को इनके द्वारा चुना जाता है?
(a) लोकसभा सदस्य
(b) राज्यसभा सदस्य
(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
(d) सभी राज्यों के विधान मंडल के सदस्य

Answer - (c)

(6) सही युग्म का चयन कीजिए
(a) मुनस्यारी - नैनीताल
(b) ऊखीमठ - चमोली
(c) देवप्रयाग - टिहरी
(d) कौसानी - अल्मोड़ा

Answer - (c)

(7) पिरूल किस पेड़ से पाया जाता है ?
(a) चीड़ के पेड़ से
(b) देवदार के पेड़ से
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(8) गांधी जी ने सत्याग्रह के सिद्धांतों का सर्वप्रथम प्रयोग किया ?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) चंपारण आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) दक्षिण अफ्रीका में

Answer - (d)

(9) शून्यता के सिद्धांत का प्रतिपादन किस बौद्ध दार्शनिक किया ?
(a) नागार्जुन
(b) नागसेन
(c) अश्वघोष
(d) आनंद

Answer - (a)

(10) नचिकेत समिति का संबंध है-
(a) बैंक
(b) बीमा
(c) उद्योग
(d) कृषि

Answer - (a)

(11) विश्व के किस क्षेत्र में जीवधारियों का घनत्व सबसे अधिक होता है?
(a) घास स्थल
(b) सवाना
(c) पर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय वन

Answer - (c)

(12) मुस्लिम वर्ग को सर्वप्रथम आरक्षण किस एक्ट द्वारा दिया गया ?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1890

Answer - (a)

(13) यदि एक दर्पण में देखने से पता चलता है की घड़ी में उस समय 9:30 हुए हैं घड़ी में वास्तविक समय क्या है?
(a) 2 बजकर 30 मिनट
(b) 6 बजकर 20 मिनट
(c) 6 बजकर 10 मिनट
(d) अपूर्ण सूचना

Answer - (a)

(14) "न्याय शास्त्र" किन के द्वारा संस्थापित किया गया है
(a) कपिल
(b) पंतजलि
(c) गौतम ऋषि
(d) जैमिनी

Answer - (c)

(15) बुग्याल किसे कहते हैं?
(a) बर्फ पिघलने के बाद पहाड़ी डालो पर उगे घास के मैदानों को
(b) दलदल को
(c) ऊसर भूमि को
(d) धान के खेतों को

Answer - (a)

(16) उत्तराखंड के त्योहारों के विषय में कौन सा कथन गलत है?
(a) फूल सक्रांति नए वर्ष का त्यौहार है।
(b) मकर सक्रांति को घुघुतिया त्योहार के नाम से जाना जाता है।
(c) "खतड़वा त्यौहार" एक ऐतिहासिक घटना का प्रतीकात्मक रूप है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(17) उत्तराखंड में "माननीय उच्च न्यायालय" किस जनपद में स्थित है
(a) देहरादून
(b) उधम सिंह नगर
(c) नैनीताल
(d) हरिद्वार

Answer - (c)

(18) उत्तराखंड विधानसभा के 'स्पीकर' कौन हैं?
(a) श्री पुष्कर सिंह धामी
(b) श्री सतपाल महाराज
(c) श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल
(d) श्रीमती ऋतु खंडूरी 

Answer - (d)

(19) निम्न में से कौन-सा खेल - खिलाड़ी सही है-
(a) निकहत जरीन - कुश्ती
(b) नीरज चोपड़ा - एथलेटिक्स
(c) लक्ष्यसेन - बॉक्सिंग
(d) वंदना कटारिया - क्रिकेट

Answer - (b)

(20) ई-डिस्ट्रिक्ट योजना का प्रारंभ कब हुआ?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011

Answer - (c)

(21) अटाकामा मरुस्थल स्थित है?
(a) चीन
(b) अफ्रीका
(c) चिली
(d) कांगो

Answer - (b)

(22) SMTP प्रोटोकॉल का प्रयोग........... होता है।
(a) डाटा नियंत्रण करने लिए
(b) ई-मेल भेजने के लिए
(c) आईपी एड्रेस पता करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(23) 8 बजकर 15 मिनट पर घंटे व मिनट सुई के बीच कितना कोण बनेगा ?
(a) 90 डिग्री
(b) 145 डिग्री
(c) 175.5 डिग्री
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(24) 'हमेल' प्रकार का होता है-
(a) वाद्ययंत्र  
(b) चवन्नी माला
(c) कंठी माला
(d) त्योहार

Answer - (b)

(25) कोई व्यक्ति सिर के बल खड़ा है उसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो बायां हाथ किस ओर होगा ?
(a) पूरब
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण

Answer - (c)

(26) यदि परसों मंगलवार था तो अगले कल के 3 दिन बाद कौन सा दिन होगा?
(a) बुधवार
(b) सोमवार
(c) शुक्रवार
(d) शनिवार

Answer - (b)

(27) 'शाहनामा' शीर्षक वाली आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(a) शाहजहां
(b) गुलबदन बेगम
(c) फिरदौसी
(d) अबुल फजल

Answer - (c)

(28) 'ओलंपिक' शब्द - 'ओलंपस' से आया है जो नाम है एक -
(a) नदी का
(b) झील का
(c) पर्वत का
(d) द्वीप का

Answer - (c)

(29) अल्मोड़ा के निकट ऐतिहासिक 'खगमरा किले' का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?
(a) कत्यूरियों के द्वारा
(b) चंदों के द्वारा
(c) गोरखाओं के द्वारा
(d) अंग्रेजो के द्वारा

Answer - (b)

(30) गोरखों के शासन से में 'मिझारी कर' किससे लिया जाता था?
(a) शिल्पकारियों से
(b) जागरिया ब्राह्मणों से
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(31) लॉर्ड लैंसडाउन में किस गढ़देश के नरेश को आदर्श मानने के लिए अन्य राजाओं को कहा था-
(a) कीर्ति शाह
(b) प्रताप शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) प्रदुम्न शाह

Answer - (a)

(32) उत्तराखंड राज्य की सबसे पुरानी जल विद्युत परियोजना है-
(a) लोहिया हेड परियोजना
(b) पथरी परियोजना
(c) चीला परियोजना
(d) ग्लोगी परियोजना

Answer - (d)

(33) उत्तराखंड में ब्रह्म कमल पाए जाते हैं
(a) चट्टानों पर
(b) नदी किनारे
(c) तालाबों पर
(d) झीलों में

Answer - (a)

(34) निम्नलिखित में से उत्तराखंड का कौन सा लोक नृत्य यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल है
(a) रम्माण
(b) चांचरी
(c) छोलिया
(d) झूमेलो

Answer - (a)

(35) हरगोविंद खुराना को किस अविष्कार के लिए सम्मानित किया गया था-
(a) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
(b) जीन संश्लेषण के लिए
(c) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(36) एपेक (APEC) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) एशिया फॉर पीस एंड इकोनामिक
(b) एशिया पैक्ड फॉर एनवायरमेंट कंट्रोल
(c) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कंट्रोल
(d) एशिया पेसिफिक इकोनामिक को-ऑपरेशन

Answer - (d)

(37) "पिनाक" है-
(a) जमीन से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
(b) पनडुब्बी
(c) बहु बैरल रॉकेट प्रणाली
(d) युद्ध टैंक

Answer - (c)

(38) "माय कंट्री माय लाइफ" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) लालकृष्ण आडवाणी
(b) एन. आर. नारायण मूर्ति
(c) नरेंद्र मोदी
(d) राजनाथ सिंह

Answer - (a)

(39) राष्ट्रीय मंडल खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे?
(a) 1948
(b) 1938
(c) 1930
(d) 1934

Answer - (c)

(40) अंटार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थाई प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया?
(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) यमुनोत्री
(d) गंगोत्री

Answer - (a)

(41) विश्व बैंक को उधार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है?
(a) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतरराष्ट्रीय विकास संघ
(c) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) भारत सहायता क्लब

Answer - (b)

(42) अज्ञात सैनिकों का स्मारक भारत में कौन सा है?
(a) गेटवे ऑफ इंडिया
(b) इंडिया गेट
(c) तीन मूर्ति
(d) जलियांवाला बाग

Answer - (b)

(43) संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम किस सदन से लाया जाता है?
(a) विधानसभा
(b) लोकसभा
(c) राज्य सभा
(d) इनमें से कोई नहींं 

Answer - (d)
 
(44) दल बदल विरोधी विधेयक किस प्रधानमंत्री के समय पारित हुआ?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) राजीव गांधी
(c) इंदिरा गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer - (b)

(45) संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला अध्यक्ष थी?
(a) विजया बड़थ्वाल
(b) विजय लक्ष्मी पंडित
(c) इंदिरा गांधी
(d) सुचेता कृपलानी 

Answer - (b)

(46) गंगा नदी कितने राज्यों में प्रवाहित होती है?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6 

Answer - (a)

(47) हिमिस राष्ट्रीय उद्यान है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड 

Answer - (b)

(48) राजा राममोहन राय ने आत्मीय सभा गठित की थी?
(a) 1811 में
(b) 1815 में
(c) 1824 में
(d) 1835 मेंं

Answer - (b)
 
(49) चंद्रगुप्त मौर्य को जैन धर्म की दीक्षा किसने दी थी-
(a) कल्पनाथ ने
(b) स्थूलभद्र ने
(c) भद्रबाहु ने
(d) जीवक ने 

Answer - (c)

(50) राष्ट्रीय आय का आकलन सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) पी. चिदंबरम
(b) प्रोफेसर राजकृष्णन
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) जॉन मथाई 

Answer - (c)

(51) मिश्रित अर्थव्यवस्था का प्रारंभ कब से हुआ?
(a) 1948
(b) 1950
(c) 1956
(d) 1966 

Answer - (a)

(52) शहरी क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी कौन सी है?
(a) खुली बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(c) संरचनात्मक बेरोजगारी
(d) चक्रीय बेरोजगारी 

Answer - (a)

(53) सर्वाधिक ग्लेशियर स्थित हैं?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़ 
(c) टिहरी
(d) दिल्ली

Answer - (a)
 
(54) उत्तराखंड में गोरखों का पहला सूबेदार किसे कहा जाता था?
(a) जोगमल शाह
(b) रण बहादुर शाह
(c) बलभद्र शाह
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(55) राज्य गठन के बाद पहली महिला सांसद कौन बनी?
(a) महारानी कर्णावती
(b) माला राजलक्ष्मी
(c) कमलेन्दुमति शाह
(d) माता मंगला 

Answer - (b)

(56) ग्रीष्म एवं शीतकालीन अवकाश किस जनजाति में प्रचलित है-
(a) थारू
(b) बुक्सा
(c) भोटिया
(d) वनरावत 

Answer - (c)

(57) महरूढ़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़ 

Answer - (d)

(58) सास-बहू खेत नामक स्थल स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) चंपावत 

Answer - (c)

(59) हिलजात्रा संबंधित है-
(a) पर्वतारोहण से
(b) धार्मिक यात्रा
(c) कृषि एवं पशुपालन से
(d) युद्ध सेे

Answer - (c)

(60) लठभरवा भोज निम्नलिखित में से किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) राजी

Answer - (c)

(61) किस नदी को पुराणों में 'कौमुदी' कहा गया है-
(a) खोह नदी
(b) गंगा नदी
(c) गोला नदी
(d) टोंस नदी

Answer - (a)
 
(62) 'मुनाड़' नामक आभूषण पहना जाता है-
(a) कान में
(b) हाथ में
(c) पैर में
(d) नाक मेंं

 Answer - (a)

(63) चंद्रशीला बुग्याल किस जनपद में हैं?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) पौड़ी
(d) उत्तरकाशी

Answer - (a)
 
(64) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है-
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
(d) गोविंद राष्ट्रीय पार्क 

Answer - (a)

(65) चांदपुर गढ़ साम्राज्य किस वंश से संबंधित है?
(a) परमार वंश
(b) कत्यूरी वंश
(c) पौरव वंश
(d) चंद वंश 

Answer - (a)

(66) गढ़वाल में परमार वंश का वास्तविक संस्थापक किसे कहा जाता है?
(a) कनकपाल को
(b) सोनपाल को
(c) सहजपाल को
(d) अजयपाल को 

Answer - (d)

(67) 'हिमालय गजटियर' के प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक कौन थे?
(a) पी. बैरन
(b) ई. एटकिंसन
(c) जिम कार्बेट
(d) जे. विल्सन 

Answer - (b)

(68) उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तराखंड में प्रथम भूमि बंदोबस्त किस कमिश्नर के कार्यकाल में लागू हुआ ?
(a) जॉर्ज लुशिंगटन
(b) हेलिट बैटन
(c) ट्रेल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(69) सरोज नीलम की सास है, नीलम सोनू की भाभी है: सोनू, कुंवर का पुत्र है, तो सरोज का कुंवर से क्या संबंध है?
(a) पत्नी
(b) बहन
(c) बुआ
(d) मोसी

Answer - (a)
 
(70) किसी विशिष्ट कूट भाषा में CRY को MRYC कहा जाता है। उस कूट भाषा में GET को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) MTEG
(b) MGET
(c) MEGT
(d) METG

Answer - (d)

(71) कथन : कुछ जूते सफेद हैं
                   सभी सफेद नीले हैं।
        निष्कर्ष 
                I. सभी जूते नीले हैं.
               II. कुछ जूते नीले हैं.           
(a) केवल I लागू है
(b) केवल II लागू है
(c) I तथा II दोनो लागू नहीं है।
(d) I तथा II दोनों लागू हैं।

Answer - (a)
 
(72) यदि MADRAS को कूट भाषा में NBESBT लिखा जाए तो BOMBAY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) CPOCBZ
(b) CPNCPX
(c) CPNCBZ
(d) CQOCBZ 

Answer - (c)

(73) सुमन, अशोक के दक्षिण पश्चिम की ओर 40 मीटर की दूरी पर है। प्रकाश अशोक के दक्षिण पूर्व की ओर 40 मीटर दूरी पर है। प्रकाश, सुमन की किस ओर है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण 

Answer - (b)

(74) अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से 20वें अक्षर के दाएं 7वां का अक्षर क्या होगा?
(a) L
(b) M
(c) N
(d) O 

Answer - (c)

(75) नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की मेजबानी एनआईएम (NIM) द्वारा किस राज्य में की जाएगी?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) लद्दाख 

Answer - (a)

(76) कॉमनवेल्थ खेल 2022 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा ?
(a) तीसरे
(b) दूसरे
(c) चौथे
(d) पांचवे 

Answer - (c)

(77) हाल ही में भारत में 10 नये भारतीय स्थलों को रामसर सूची में शामिल होने से इनकी कुल संख्या कितनी हो गई है?
(a) 49
(b) 54
(c) 59
(d) 64 

Answer - (d)

(78) हाल ही में उत्तराखंड का ब्रांड अंबेसडर किन्हे बनाया गया है?
(a) जुबिन नौटियाल
(b) पवनदीप राज
(c) वंदना कटारिया
(d) ऋषभ पंत 

Answer - (d)

(79) भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
(a) श्री वेंकैया नायडू
(b) श्री जगदीप धनखड़
(c) श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा
(d) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 

Answer - (b)
 
(80) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कौन सा पदक जीता ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)
 
(81) दो भिन्न स्रोतों से आय शब्दों के मेल से बने ने शब्दों को क्या कहा जाता है
(a) संकर शब्द
(b) मूलांश
(c) शब्दांश
(d) देशज शब्द

Answer - (a)
 
(82) निम्न में से कौन संयुक्त वाक्य नहीं है?
(a) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है
(b) बिजली थोड़ी देर के लिए आई और वह चली गई
(c) राम कल बद्रीनाथ जाएगा और सीता गंगोत्री जाएगी
(d) आप चाय पिएंगे या कॉफी

Answer - (a)

(83) निम्नलिखित पंक्तियों में से कौन सा रस है?
वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो ।
सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो,
तुम कभी रुको नहीं, तुम कभी झुको नहीं।
(a) भयानक रस
(b) रौद्र रस
(c) वीर रस
(d) अद्भुत रस 

Answer - (c)

(84) 'अभियुक्त' का विलोम है
(a) निरपराध
(b) योगी
(c) भोगी
(d) अभियोगी

Answer - (a)
 
(85) 'गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम औषधि है'। इस वाक्य में कौन सा विशेषण है-
(a) परिमाणवाचक
(b) सार्वनामिक
(c) भाववाचक
(d) गुणवाचक 

Answer - (d)

(86) 'राम से हंसा नहीं जाता'। में कौन सा वाच्य है?
(a) कृत वाच्य
(b) भाव वाच्य
(c) कर्म वाच्य
(d) इनमें से कोई नहींं

 Answer - (c)

(87) निम्न में 'दौला' शब्द का अर्थ है?
(a) घूमना
(b) झूला
(c) सैर करना
(d) समझना 

Answer - (b)

(88) पत्रकारिता में खबरों के प्रकार को कहते हैं?
(a) बीट
(b) चैनल
(c) पीत
(d) ब्रैकिंग 

Answer - (b)

(89) वीणा, पल्लव, ग्रंथि किसकी रचना है ?
(a) शेखर जोशी
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) महादेवी वर्मा 

Answer - (c)

(90) 'वर्षा होती तो फसल अच्छी होती' में कौन सा वाक्य है?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विधानवाचक
(d) आज्ञा वाचक 

Answer - (b)

(91) कौन सा वर्ण अर्ध स्वर उच्चारण के समान है?
(a) क, ख
(b) य, व
(c) ल, र
(d)‌ च, छ 

Answer - (b)

(92) यदि + अपि = यद्यपि में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है?
(a) गुण संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) यणसंधि
(d) अयादि संधि

Answer - (c)

(93) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, के अंत में लगने वाले प्रत्यय को कहते हैं?
(a) कृत प्रत्यय
(b) तद्धित प्रत्यय
(c) कृदंत
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(94) किसी मुद्दे के लेखन में उस ताजी घटना का उल्लेख करना जिसके कारण पर मुद्दा चर्चा में आया है क्या कहलाता है?
(a) पीत पत्रकारिता
(b) न्यूज़ पेग
(c) पेज थ्री
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(95) 'आंखें चुराना' का अर्थ है - 
(a) कतराना
(b) धोखा देना
(c) ठगना
(d) चाल चलना

Answer - (a)

(96) 'प्राणप्रिय' में कौन सा समास है?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) अव्यीयभाव समास

Answer - (b)

(97) निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्सम शब्द नहीं है ?
(a) दीपक
(b) तपसी
(c) तिलक
(d) दैव

Answer - (b)

(98) 'जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द-
(a) बागी
(b) विश्वासघाती
(c) देशद्रोही
(d) विद्रोही

Answer - (c)

(99) निम्नलिखित में से कौन सा एक शुद्ध है
(a) मनस्थिति
(b) रिषि
(c) दिवाली
(d) वेश्या

Answer - (d)

(100) निम्न में से कौन सी रचना मन्नू भंडारी की है?
(a) कसप
(b) महाभोज
(c) मुठभेड़
(d) विपात्र

Answer - (b)




यदि आपको हमारे द्वारा तैयार किए गए सभी नोट्स और मॉक टेस्ट उपयोगी साबित हो रहे हैं तो देवभूमि उत्तराखंड से जुड़े रहने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।


Related posts :-

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -32

Uksssc model paper -31

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -30

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...