सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

भारतीय इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (अभ्यास प्रश्न पार्ट -1)

भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी 

भारतीय इतिहास से संबंधित अभ्यास प्रश्न 

भाग - 01

मित्रों हाल ही में देवभूमि उत्तराखंड द्वारा ऑनलाइन क्लास द्वारा भारतीय इतिहास के सिलेबस को पूर्ण कराया गया है। उसके बाद उत्तराखंड पुलिस की भर्ती को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चन तैयार किए गए। जो आगामी उत्तराखंड पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड में आने की संभावना रखते हैं। जो भी पोस्ट पढ़ रहा है एक बार सभी प्रश्नों को हल जरूर करें और हमसे जुड़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें।

अभ्यास प्रश्न - 01 (MCQ History)

(1) 'इतिहास का जनक' किसे कहा जाता है-
(a) पाणिनी
(b) अरस्तु
(c) चाणक्य
(d) हेरोडोटस

(2) मानव कंकाल का पहला साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ था-
(a) सिंधु घाटी
(b) ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) नर्मदा घाटी
(d) उपयुक्त सभी

(3) गुफा चित्रकारी का सबसे पुराना साक्ष्य कहां से मिला था-
(a) एलोरा की गुफाओं
(b) भीमबेटका की गुफाओं से
(c) अजंता की गुफाएं
(d) बाघ की गुफाएं

(4) मध्य पाषाण काल में मानव द्वारा किस प्रकार के औजार प्रयोग में लाए गए थे-
(a) स्फटिक या क्वार्टजाइट
(b) माइक्रोलिथ
(c) स्लेट पत्थर के औजार
(d) इनमें से कोई नहीं

(5) मानव द्वारा पाले जाने वाला पहला पशु था-
(a) शेर
(b) बकरी
(c) कुत्ता
(d) बिल्ली

(6) मानव द्वारा प्रयोग की जाने वाली सबसे पहली धातु थी-
(a) कासा
(b) सोना
(c) चांदी
(d) तांबा

(7) सम्राट अशोक के समय मगध की राजधानी थी-
(a) राजग्रह
(b) पाटलिपुत्र
(c) कन्नौज
(d) विराटनगर

(8) मौर्य राजवंश के संस्थापक कौन थे-
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(9) गुप्त वंश का संस्थापक कौन था-
(a) श्री गुप्त
(b) चंद्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त
(d) स्कंद गुप्त

(10) तराईन का प्रथम युद्ध कब हुआ था? 
(a) 1190 ई.
(b) 1191 ई.
(c) 1192 ई.
(d) 1194 ई.

(11) गुलाम वंश का संस्थापक कौन था-
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) रजिया सुल्तान
(c) इल्तुमिश
(d) ग्यासुदीन बलवन

(12) मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था-
(a) सर टॉमस रो
(b) कैप्टन हाकिंस
(c) राबर्ट क्लाइव
(d) डूप्ले

(13) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल किसे बनाया गया था-
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) सर जॉन शोर
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) इनमें से कोई नहीं

(14) भारत में "सिविल सेवा का जन्मदाता" कहा जाता है-
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड वेलेजली
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड जॉन शोर

(15) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1885) किस वायसराय के दिमाग की उपज थी ?
(a) लार्ड रिपन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड डफरिन
(d) चार्ल्स मेटकॉफ

(16) भारतीय कांग्रेस की स्थापना के बाद कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का अध्यक्ष किन्हें बनाया गया था ?
(a) ए. ओ. ह्यूम
(b) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) लाला लाजपत राय

(17) मुस्लिम लीग का गठन कब किया गया-
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1904
(d) 1906

(18) होमरूल लीग का स्थापना कब की गई?
(a) 1915 में
(b) 1913 में
(c) 1914 में
(d) 1916 में

(19) कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी-
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती इंदिरा गांधी
(c) श्रीमती एनी बेसेंट
(d) इनमें से कोई नहीं

(20) पृथक निर्वाचन क्षेत्र एवं मताधिकार की व्यवस्था किस अधिनियम के तहत की गई ?
(a) भारतीय सरकार अधिनियम - 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम - 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम - 1835
(d) भारत सरकार अधिनियम - 1858

(21) जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद निम्नलिखित में से किस आंदोलन की शुरुआत हुई ?
(a) चंपारण आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

(22) भारत में मोहम्मद अली एवं शौकत अली के नेतृत्व में कौन सा आंदोलन चलाया गया-
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) कूका आन्दोलन

(23) असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की गई ?
(a) 2 अगस्त 1920
(b) 1 अगस्त 1920
(c) 3 अगस्त 1920
(d) 4 अगस्त 1920

(24) चौरा चोरी कांड कब घटित हुआ था ?
(a) 1920 में
(b) 1922 में
(c) 1921 में
(d) 1919 में

(25) निम्नलिखित में से चितरंजन दास व मोतीलाल नेहरू ने कौन सी पार्टी की स्थापना की-
(a) जनता पार्टी
(b) स्वराज पार्टी
(c) कांग्रेस पार्टी
(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी




(26) साइमन कमीशन भारत कब आया ?
(a) 1927 में
(b) 1925 में
(c) 1926 में
(d) 1928 में

(27) सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू किया गया-
(a) 1930 में
(b) 1920 में
(c) 1942 में
(d) 1916 में

(28) पूना पैक्ट -1932 किस-किस के बीच हुआ ?
(a) गांधी जी और अंबेडकर के बीच
(b) गांधी जी और जवाहरलाल नेहरू के बीच
(c) लॉर्ड वेलिंगटन और गांधीजी के बीच
(d) अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू के बीच

(29) भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया-
(a) 9 अगस्त 1942 में
(b) 8 अगस्त 1942 में
(c) 10 अगस्त 1942 में
(d) 7 अगस्त 1942 में

(30) 'करो या मरो' का नारा किसने दिया-
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) गांधीजी
(c) भगत सिंह
(d) पंडित दयाराम जी

(31) लॉर्ड रिपन का प्रमुख कार्यों में शामिल नहीं है
(a) सिविल सेवा में प्रवेश की आयु को 19 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दिया था।
(b) इल्बर्ट बिल -1883 लागू किया था
(c) हंटर आयोग की स्थापना - 1882
(d) टेनेंसी एक्ट - 1885 लागू किया।

(32) कैबिनेट मिशन कब भारत आया-
(a) सन् 1945 में
(b) सन् 1946 में
(c) सन् 1944 में
(d) सन् 1942 में

(33) किस अधिवेशन के दौरान कांग्रेस का गरम दल और नरम दल में विभाजन किया गया-
(a) लाहौर अधिवेशन 1929
(b) सूरत अधिवेशन 1907
(c) कोलकाता अधिवेशन 1906
(d) लखनऊ अधिवेशन 1916

(34) लार्ड कर्जन का समय शासन काल था-
(a) सन् 1899-1905
(b) सन् 1897 -1904
(c) सन् 1898-1904
(d) सन् 1896-1903

(35) सहायक संधि प्रणाली किस गवर्नर जनरल ने प्रारंभ की ?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लार्ड डलहौजी

(36) समुद्री मार्ग से आने वाले सर्वप्रथम यूरोपीय थे
(a) पुर्तगाली 
(b) फ्रांसीसी
(c) डच 
(d) अंग्रेज

(37) पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ-
(a) सन् 1526 में
(b) सन् 1540 में
(c) सन् 1561 में
(d) सन् 1956 में

(38) मुगल वंश का संस्थापक कौन था-
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश

(39) लोदी वंश का संस्थापक कौन था-
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) सिकंदर लोदी
(d) इनमें से कोई नहीं

(40) ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम ने किस गवर्नर के कार्यकाल में यह घोषणा की भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित की जाएगी।
(a) लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड मिंटो द्वितीय
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(41) वह उपनिषद कौन सा है जिसकी तुलना यज्ञ की टूटी नाव से की गई है एवं भारत का राष्ट्रीय वाक्य "सत्यमेव जयते" लिखा है?
(a) छांदोग्य उपनिषद
(b) जबालोउपनिषद
(c) मुंडकोपनिषद
(d) मंडुक्य उपनिषद

(42) दसराज्ञ के नाम से जाने वाला युद्ध राजा सुदास और विश्वामित्र के बीच किस नदी के किनारे हुआ था ?
(a) अश्किनी
(b) परूष्णी
(c) विपाशा
(d) वितस्ता

(43) ऋग्वेद में सर्वाधिक बार किस देवता का उल्लेख मिलता है?
(a) अग्नि देव
(b) इंद्रदेव
(c) सूर्य देव
(d) वायु देव

(44) कालाशोक के शासनकाल में द्वितीय बौद्ध महासभा का आयोजन कहां किया गया था ?
(a) राजग्रह
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र
(d) कुण्डलवन

(45) राजा सिमुक ने किस वंश की स्थापना की थी ?
(a) सातवाहन वंश
(b) चोल राजवंश
(c) पल्लव वंश 
(d) गुर्जर प्रतिहार वंश

(46) निम्नलिखित में से कौन सी रचना कालिदास की नहीं है?
(a) मालविकाग्निमित्रम्
(b) मेघदूतम
(c) कुमारसंभवम्
(d) देवीचंद्रगुप्तम

(47) न्याय दर्शन के सूत्रपात कौन हैं ?
(a) कपिल मुनि
(b) पतंजलि
(c) गौतम
(d) जैमिनी

(48) निम्न में से बाजार नियंत्रण एवं भूमि की पैमाइश की शुरुआत किसने की थी
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

(49) मोरक्को का वह अफ्रीकी यात्री कौन था जो मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में भारत आया था ?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) इब्नबतूता
(d) अब्दुल रज्जाक

(50) निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) पृथ्वीराज रासो  - कवि चंद्रवरदाई
(b) पद्मावत           - मलिक मोहम्मद जायसी
(c) आईने अकबरी  - अबुल फजल
(d) बाबरनामा       - गुलबदन बेगम


Related post :-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...