सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Ukpcs test series (uk police mock test -37)

Ukpsc test series 

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022

(mock test -37)

विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट -100 marks (सिलेबस के अनुसार)

Ukpcs test series (mock test-37)

Total - 100 Marks (cutt off 72)

(1) "लेखक की रोटी" गद्य संग्रह के रचनाकार हैं?
(a) राजेश जोशी
(b) महादेवी वर्मा
(c) मंगलेश डबराल
(d) शैलेश मटियानी

Answer - (c)

(2) हिंदी भाषा की कितनी उपभाषाएं और बोलियां हैं?
(a) 5, 15
(b) 5, 17
(c) 4, 15
(d) 4, 17

Answer - (b)

(3) किसी मुद्दे के लेखन में उस ताजी घटना का उल्लेख करना जिसके कारण वह मुद्दा चर्चा में आया?
(a) पीत पत्रकारिता
(b) न्यूज़ पेज
(c) पेज थ्री
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(4) 'संस्कार व संगम' में कौन सा उपसर्ग है?
(a) सम्
(b) सम
(c) सं
(d) संस्

Answer - (a)

(5) 'किताब और दिमाग' किस भाषा के शब्द हैं?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) पश्तो

Answer - (b)

(6) क्रिया के आधार पर स्थान समय अवसर आदि का बोध कराने वाला कारक कौन सा है?
(a) अधिकरण
(b) कर्म
(c) कर्ता
(d) संप्रदान

Answer - (a)

(7) 'अंडे का शहजादा' का अर्थ है?
(a) अनुभवी व्यक्ति
(b) चालाक व्यक्ति
(c) अनुभवहीन व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(8) 'किन्कर' किसका पर्यायवाची है?
(a) दीपक
(b) दरबान
(c) दास
(d) दक्ष

Answer - (c)

(9) 'कोऊ नृप होई हमें का हानि' लोक्ति का क्या अर्थ है?
(a) किसी से उम्मीद करना
(b) किसी भी परिवर्तन के प्रति उदासीन
(c) किसी भी परिवर्तन के प्रति सचेत होना
(d) प्रतिक्रियावादी होना

Answer - (b)

(10) सांप्रदायिकता की ............. देश में .......... हुई थी?
(a) होली, नहीं
(b) आग, लगी
(c) आग, समान
(d) आग, पनपी

Answer - (b)

(11) "बच्चे को पहले - पहले अन्न खिलाना" के लिए प्रयुक्त शब्द चुनिए-
(a) अन्नप्रासन
(b) प्राशन
(c) अन्नलाना
(d) उपरोक्त कोई नहीं

Answer - (a)

(12) 'सबल बनाना होगा' निम्नलिखित में से क्या है?
(a) संज्ञा
(b) विशेषण
(c) सर्वनाम
(d) क्रिया

Answer - (b)

(13) लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल।
        लाली देखन मैं गई मैं भी हो गई लाल।।
        
  उपरोक्त में कौन सा अलंकार है-
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) अर्थ श्लेश
(d) यमक

Answer - (a)

(14) सही युग्म का चयन कीजिए-
(a) मोहन मेरा भाई है वह चमोली में रहता है   -  अन्य पुरुष सर्वनाम
(b) यह मेरी किताब है, वह तुम्हारी किताब है  -   निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) दरवाजे पर कोई आया है‌   -   अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(d) सभी युग में सही है

Answer - (d)

(15) ...........समास में पूर्व पद अवयव होता है और समस्त पद भी अव्यव (क्रिया विशेषण) का काम करता है-
(a) द्ंवद्व समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) कर्मधारय समास
(d) तत्पुरुष समास

Answer - (b)

(16) किसी बड़े नाम, पद आदि का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए ......... चिन्ह का प्रयोग किया जाता है-
(a) कोष्टक {()}
(b) संक्षेपसूचक {°}
(c) विवरण चिन्ह {:}
(d) अवतरण चिन्ह {"  "}

Answer - (b)

(17) निम्नलिखित में से "योगिक शब्द" शब्दों का चयन कीजिए-
(a) सेनापति
(b) अनुशासन
(c) चतुराई
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(18) 'हम बचपन में वहां जाता रहा'। इस अशुद्ध वाक्य के लिए शुद्ध विकल्प कौन सा है?
(a) हम बचपन में बाहर गया।
(b) हम बचपन में वहां जाता था।
(c) मैं बचपन में वहां जाता था।
(d) मैं बचपन में वहां जा चुका हूं।

Answer - (c)

(19) निम्नलिखित शब्द के आगे चार शब्द दिए गए हैं इनमें से उचित समानार्थक पर्याय चिन्हित करें - "मोक्ष"
(a) निर्वाण
(b) मूॅंछ
(c) प्रस्थान
(d) स्वर्ग

Answer - (a)

(20) निम्नलिखित में किसमें दीर्घ संधि है -
(a) स्वार्थी
(b) मतैक्य
(c) नयन
(d) स्वच्छ

Answer - (a)

(21) 'ग्रैंड स्लैम' शब्द किससे संबंधित है?
(a) टेबल टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) लॉन टेनिस
(d) शतरंज

Answer - (c)

(22) भारत का पहला बोलने वाला चलचित्र था-
(a) आलम आरा
(b) किस्मत
(c) कंगन
(d) नूरजहां

Answer - (a)

(23) भारत में पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था-
(a) 1964 में
(b) 1974 में
(c) 1984 में
(d) 1987 में

Answer - (b)

(24) 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) वियना
(b) रोम
(c) जेनेवा
(d) न्यूयॉर्क

Answer - (c)

(25) भारत में रेलवे का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) हाजीपुर
(b) मुगल सराय
(c) गोरखपुर
(d) खड़गपुर

Answer - (c)

(26) सांप्रदायिक निर्वाचन मंडल को किस अधिनियम द्वारा लागू किया गया-
(a) 1919
(b) 1909
(c) 1935
(d) 1813

Answer - (b)

(27) "असहयोग आंदोलन" को गांधीजी ने वापस लिया?
(a) 1924
(b) 1921
(c) 1925
(d) 1922

Answer - (d)

(28) राज्य सरकार का "विधि सलाहकार" कौन होता है?
(a) महालेखा एवं नियंत्रक परीक्षक
(b) महान्यायवादी
(c) राष्ट्रपति
(d) महाधिवक्ता

Answer - (d)

(29) गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा किस संशोधन के द्वारा दिया गया-
(a) 55 वां
(b) 61 वां
(c) 62 वां
(d) 56 वां

Answer - (d)

(30) किस चार्टर एक्ट द्वारा गवर्नर जनरल का नाम परिवर्तित कर भारत वायसराय किया गया-
(a) चार्टर एक्ट 1813
(b) चार्टर एक्ट 1773
(c) चार्टर एक्ट 1833
(d) भारत सरकार अधिनियम 1858

Answer - (d)

(31) 'सिंधु नदी' की सबसे बड़ी सहायक नदी है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाव
(d) नर्मदा

Answer - (c)

(32) तूतीकोरिन बंदरगाह है-
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु

Answer - (d)

(33) पूर्वी घाटी व पश्चिमी घाटी मिलते हैं-
(a) नंदा देवी
(b) महाबलेश्वर
(c) नीलगिरी पहाड़ी
(d) माउंट आबू

Answer - (c)

(34) भारत को कितने क्षेत्रीय प्रदेशों में बांटा गया-
(a) 10
(b) 5
(c) 4
(d) 12

Answer - (b)

(35) 'मन्नार की खाड़ी' किस महासागर में है-
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

Answer - (b)

(36) 'मध्य हिमालय' व 'शिवालिक श्रेणी' के मध्य घाटी है-
(a) कुल्लू घाटी
(b) दून घाटी
(c) हरिद्वार घाटी
(d) कांगड़ा

Answer - (a)

(37) 'सिनकोना वृक्ष' मिलते हैं?
(a) भूमध्य सागरीय प्रदेश में
(b) विषुवतीय क्षेत्र में
(c) समतुल्य क्षेत्र में
(d) पश्चिमी जलवायु क्षेत्र में

Answer - (b)

(38) 'शुद्ध सोने के सिक्के' किसने चलाए थे?
(a) मौर्य ने
(b) कुषाणों ने
(c) पल्लवों ने
(d) शुंगों ने

Answer - (b)

(39) 'आदि ब्रह्म समाज' की स्थापना किसने की थी?
(a) देवेंद्र नाथ टैगोर
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) केशव चंद्र सेन
(d) राजा राममोहन राय

Answer - (a)

(40) 'केवल्य' शब्द का संबंध किस धर्म से था-
(a) बौद्ध धर्म
(b) सिख धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म

Answer - (c)

(41) दक्षिण भारत को पराजित करने का पहला प्रयास दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने किया था?
(a) सिकंदर लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) ज्ञासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer - (d)

(42) 'बंद अर्थव्यवस्था' का क्या तात्पर्य हैं?
(a) आयात बंद
(b) आयात बंद और निर्यात बंद
(c) निर्यात बंद
(d) अर्थव्यवस्था मंद पडना

Answer - (b)

(43) 'आर०बी०आई' का वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है?
(a) 1 मार्च से 30 अप्रैल
(b) 1 जुलाई से 30 जून
(c)  2 मार्च से 31 जून
(d) 5 मार्च से 31 अप्रैल

Answer - (b)

(44) भारत में 'कागजी मुद्रा' का प्रचलन कब हुआ?
(a) 1862
(b) 1865
(c) 1880
(d) 1866

Answer - (a)

(45) किस पंचवर्षीय योजना में नाबार्ड की स्थापना की गई-
(a) पांचवी
(b) 9वी
(c) दसवीं
(d) छठी

Answer - (d)

(46) भारत में 'बेरोजगारी के आंकड़े' कौन तैयार करता है?
(a) एन. एस. एस. ओ.
(b) सी. एस. ओ.
(c) एन. एम. पी.
(d) आ. एस. ओ

Answer - (a)

(47) गुरुमुखी लिपि के जन्मदाता कौन थे?
(a) गुरु गोविंद
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु हरराय
(d) गुरु अर्जुन देव

Answer - (b)

(48) वित्त आयोग का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 4 वर्ष

Answer - (a)

(49) उत्तराखंड की दशकीय जनसंख्या वृद्धि  प्रतिशत है?
(a) 17.40%
(b) 18.80%
(c)  21.41%
(d)  22.42%

Answer - (b)

(50) 'गंगोत्री' का 'गंगा माता मंदिर' किस राजा ने बनवाया था?
(a) प्रताप शाह
(b) अमर सिंह थापा
(c) सुदर्शन शाह
(d) कीर्ति शाह 

Answer - (b)



(51) 'जमरानी बांध परियोजना' कहां प्रस्तावित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) टिहरी
(d) नैनीताल

Answer - (d)

(52) उत्तराखंड में सर्वाधिक जनजातियां किस जिले में पाई जाती हैं?
(a) उधम सिंह नगर
(b) देहरादून
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) पिथौरागढ़

Answer - (a)

(53) 'स्वाधीन प्रजा' पत्र की स्थापना कब हुई-
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930

Answer - (d)

(54) आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान को कब नैनीताल की मनोरा पहाड़ी पर स्थापित किया गया?
(a) 1958
(b) 1959
(c) 1960
(d) 1961

Answer - (d)

(55) किस जिले को ’फोर्ट मोयरा’ भी कहा जाता है-
(a) खगमरा किला
(b) मल्ला महल किला
(c) लालमंडी किला
(d) नैथड़ा किला

Answer - (c)

(56) टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत की -
(a) प्रतापशाह ने 
(b) भवानीशाह ने
(c) सुदर्शनशाह ने
(d) नरेंद्रशाह ने

Answer - (a)

(57) उत्तराखंड में 'दर्जी' को क्या कहते हैं-
(a) पजैं 
(b) टम्टा
(c) तिरूआ
(d) औजी

Answer - (d)

(58) उत्तराखंड में निम्न श्रेणी की कृषि भूमि को क्या कहा जाता है-
(a) उपरांव
(b) जलांव
(c) तलांव 
(d) खील

Answer - (a)

(59) प्राचीन काल में ‘बाङाहाट’ नाम से प्रसिद्ध तीर्थ का वर्तमान में क्या नाम है-
(a) ऋषिकेश
(b) उत्तरकाशी
(c) बद्रीनाथ
(d) रुद्रप्रयाग

Answer - (b)

(60) वन एवं पंचायत प्रशिक्षण अकादमी कहां है?
(a) अल्मोड़ा
(b) हल्द्वानी
(c) नैनीताल
(d) पिथौरागढ़

Answer - (b)

(61) 'लठ भरवा' भोज किस जनजाति में मुख्य रूप से प्रचलित है-
(a) शौका
(b) जौनसारी
(c) भोटिया
(d) थारू

Answer - (d)

(62) किस पंवार शासक की मृत्यु मलेरिया के कारण हुई थी-
(a) ललितशाह
(b) फतेशाह
(c) मेदनीशाह
(d) कीर्तिशाह

Answer - (a)

(63) 'इमरती' आभूषण किसमें पहना जाता है-
(a) माथे पर
(b) पैर में
(c) गले में
(d) नाक में

Answer - (b)

(64) उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कौन सी घाटी है-
(a) सूक्खी फूल घाटी
(b) कुश कल्याण घाटी
(c) मांझी वन की फुल घाटी
(d) रूपकुंड की फूल की घाटी

Answer - (c)

(65) दीक्षित आयोग ने द्वितीय राजधानी का सुझाव किस जगह को दिया था-
(a) काशीपुर
(b) देहरादून
(c) खटीमा
(d) रुद्रपुर

Answer - (a)

(66) सिखों का धार्मिक स्थल नानकमत्ता स्थित है
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) उधम सिंह नगर

Answer - (d)

(67) शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु माइक्रोसॉफ्ट अकादमी की स्थापना की गई है
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) नैनीताल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(68) उत्तराखंड का कौन सा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ 'धरतीपुत्र' के नाम से विख्यात था-
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) हेमवती नंदन बहुगुणा
(c) नारायण दत्त भार्गव
(d) बद्री दत्त पांडे

Answer - (b)

(69) निम्नलिखित में किस ताल में महात्मा गांधी की अस्थियां बिखेरी गई थी जिसके कारण आप इसका नाम गांधी ताल है-
(a) चोरा बाड़ी ताल
(b) यम ताल
(c) आछरीताल
(d) सिद्ध ताल

Answer - (a)

(70) काली नदी को दूसरे किस नाम से जाना जाता है-
(a) धौलीगंगा
(b) पावर नदी
(c) तामसा नदी
(d) शारदा नदी

Answer - (d)

(71) राज्य में वन पंचायतों के अधीन कितने प्रतिशत वन हैं-
(a) 15.32 प्रतिशत
(b) 14.80 प्रतिशत
(c) 13.60 प्रतिशत 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(72) बांज की कौन सी प्रजाति उत्तराखंड की पर्यावरण सुरक्षा तथा जनमानस की उपयोगिता की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है-
(a) लाल प्रजाति
(b) सफेद प्रजाति
(c) काली प्रजाति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(73) टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन कब किया गया-
(a) 15 जुलाई 1980
(b) 12 जुलाई 1988
(c) 17 जून 1975
(d) 10 जून 1970

Answer - (b)

(74) गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड एशिया की प्रमुख यातायात कंपनियों में से एक है इसकी स्थापना कब हुई-
(a) 1938
(b) 1940
(c) 1941
(d) 1942

Answer - (c)

(75) निम्नलिखित में किस स्थान में कैलाश मानसरोवर चीन सबसे कम दूरी पर स्थित है-
(a) नारायण आश्रम
(b) मायावती आश्रम
(c) अनासक्ति आश्रम
(d) तवाघाट

Answer - (d)

(76) 'द बॉय फ्रॉम लंबाटा' किसकी कृति है-
(a) एन.एस. थापा
(b) एस.पी. सकलानी
(c) केदार सिंह फोनिया
(d) डॉ शेखर पाठक

Answer - (a)

(77) 'भतूज उत्सव' किस धाम में मनाया जाता है-
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) तुंगनाथ
(d) कल्पनाथ

Answer - (b)

(78) निम्न में हिमनद नहीं है-
(a) गंगोत्री
(b) यमुनोत्री
(c) मिलम
(d) हेमकुंड

Answer - (d)

(79) गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं-
(a) मंदाकिनी और पिंडर
(b) अलकनंदा और भागीरथी
(c) मंदाकिनी - अलकनंदा
(d) पिंडर - भागीरथी

Answer - (b)

(80) दून कहा जाता है
(a) क्षैतिज घाटियों को
(b) चौरस क्षैतिज घाटी को
(c) दर्रों को
(d) हिमनद

Answer - (b)

(81) उत्तराखंड का कितना क्षेत्र कृषि योग्य है-
(a) 18%
(b) 30%
(c) 70%
(d) 50%

Answer - (a)

(82) निम्न में सम्मिलित नहीं है
(a) जिप्सम - देहरादून
(b) डोलोमाइट - रुद्रप्रयाग
(c) मैंग्नेसाइट - बागेश्वर
(d) चूना पत्थर - पिथौरागढ़

Answer - (d)

(83) प्राचीन किरात जनजाति से संबंधित है-
(a) भोटिया
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) राजी

Answer - (a)

(84) निम्न में से कौन सा वृक्ष मैदानी भागों का 1000 मीटर से कम ऊंचाई में नहीं पाया जाता है-
(a) शीशम
(b) सागौन
(c) हल्दू
(d) देवदार

Answer - (d)

(85) मुक्तेश्वर पशु प्रयोगशाला की स्थापना हुई-
(a) 1857 ई.
(b) 1885 ई.
(c) 1900 ई.
(d) 1893 ई.

Answer - (d)

(86) तालेश्वर (अल्मोड़ा) से किस वंश से संबंधित ताम्र एवं अष्ट धातु के अभिलेख प्राप्त हुए हैं -
(a) कत्यूरी
(b) पंवार
(c) कुणिन्द
(d) पौरव

Answer - (d)

(87)' कैनी ' कौन थे- 
(a) जमीदार
(b) कृषि मजदूर
(c) राजस्व अधिकारी
(d) ग्राम प्रधान

Answer - (b)

(88) हाल ही में एशिया कप 2022 की ट्रॉफी किसने जीती ?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d)  बांग्लादेश

Answer - (c)

(89) भारत में ड्रग ट्रैफिकिंग व अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए सीबीआई ने किस ऑपरेशन की शुरुआत की ?
(a) ऑपरेशन गरुण
(b) ऑपरेशन ईगल
(c) ऑपरेशन ब्लू
(d) ऑपरेशन ड्रैगन

Answer - (a)

(90) 'आशा पारेख' का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(a) साहित्य से
(b) फिल्म जगत से
(c) खेल से
(d)  राजनीति से

Answer - (b)

(91) 'पांग ल्हबसोल' किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मनाया जाने वाला सांस्कृतिक त्यौहार है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

Answer - (a)

(92) चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2022 किन्हें प्रदान किया जाएगा ?
(a) स्वातें पाबो
(b) एलेन एस्पेक्ट
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer - (b)

(93) A की माता B के पिता की एकमात्र पुत्री है? B की पत्नी से A का क्या संबंध है ?
(a) मां
(b) मामी
(c) बहिन
(d) नानी

Answer - (a)

(94) आनंद 50 मीटर उत्तर की ओर चलकर अपने दाएं ओरर मुड़ता है और 100 मीटर चलकर फिर दाएं और मुड़ता है और 50 मीटर जाता है। वह आरंभिक स्थल से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर

Answer - (a)

(95) दी गई श्रंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए ?
       9, 16, 25, 36, 49, 61
(a) 16
(b) 25
(c) 36
(d) 61

Answer - (d)

(96) दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है ?
     MEASUREMENT
(a) ASSURE
(b) MANTLE
(c) MASTER
(d) SUMMIT

Answer - (c)

(97) सुपर कंप्यूटर में गति की गणना की जाती है?
(a) हर्ट्ज
(b) फ्लॉप
(c) एमबी
(d) पारसेक

Answer - (b)

(98) यदि एक घड़ी में 4 : 15 बज रहे हैं तो उसके सामने वाले दर्पण में क्या समय दिखाई देगा?
(a) 7 : 15 बजे
(b) 4 : 45 बजे
(c) 7 : 45 बजे
(d) 6 : 45 बजे

Answer - (c)

(99) दो कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप समान्यत: ज्ञात तथ्यों से अंतर होने पर भी कथनों को सत्य मानकर विचार करें। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकलता है ?
कथन : सभी बकरियां भैंस हैं।
           कोई भी भैंस बंदर नहीं है।
निष्कर्ष : 
I.       कोई भी बकरी बंदर नहीं है।
II.     कोई भी बंदर बकरी नहीं है।   
     
(a) केवल निष्कर्ष एक निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष दो निकलता है
(c) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं
(d) दोनों में से कोई निष्कर्ष नहीं निकलता

Answer - (c)

(100) किस भाषा का प्रयोग 'कृत्रिम बुद्धिमता' के लिए होगा?
(a) पास्कल
(b) प्रोला‌ॅग
(c) बेसिक
(d) जावा

Answer - (b)

Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...