सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर (Mock test -36)

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022 (mock test -36)

विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट -100 marks (सिलेबस के अनुसार)

Join telegram channel - click here

कुल प्रश्न संख्या - 100 (cut off marks -68)

(1) 'चांद का मुंह टेढ़ा' काव्य के रचयिता है-
(a) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(b) भवानी प्रसाद मिश्र
(c) गजानन माधव
(d) गिरिजाकुमार माथुर

Answer - (c)

(2) 'प्रतिदिन' किस प्रकार का क्रिया विशेषण है?
(a) रीतिवाचक
(b) परिमाणवाचक
(c) स्थान वाचक
(d) कालवाचक 

Answer - (d)

(3) हिंदी साहित्य का नौंवा रस कौन सा है?
(a) भक्ति रस
(b) वात्सल्य रस
(c) शांत रस
(d) करुण रस

Answer - (c)

(4) ''दिशाएं ही जिनका वस्त्र है'' उन्हें कहा जाता है-
(a) विश्वम्भर
(b) दिकपाल
(c) दिगंबर
(d) पैगंबर

Answer - (c)

(5) 'अकार्य' शब्द का तद्भव रूप है?
(a) अकाम
(b) अकाज
(c) अकारथ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(6) 'अदृश्य शत्रु' अर्थ के अनुरूप मुहावरा है?
(a) मुंह में राम बगल में छुरी
(b) मीठी छुरी
(c) पेट में दाढी़
(d) आस्तीन का सांप

Answer - (d)

(7) अनुपम का पर्यायवाची शब्द है?
(a) स्वर्गीय
(b) लौकिक
(c) पार्थिव
(d) अद्वितीय 

Answer - (d)

(8) 'लोकैषणा' का सही संधि विच्छेद होगा ?
(a) लो + कैषणा
(b) लो + ऐषणा
(c) लोक + ऐषणा
(d) लोक + एषणा

Answer - (d)

(9) इनमें से कौन सा शब्द 'शुक्ल' का विलोम है?
(a) कृष्ण
(b) गमनागमन
(c) निगम
(d) निर्गम

Answer - (a)

(10) 'ईप्सित' का विलोम शब्द है?
(a) अभिप्सित
(b) अनिप्सित
(c) परोप्सित
(d) सुनीप्सित

Answer - (b)

(11) रचना की दृष्टि से 'धातु' के कितने भेद हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer - (b)

(12) जय पराजय में कौन सा समास है?
(a) द्वंद्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) बहुव्रीहि समास

Answer - (a)

(13) 'राष्ट्र' की भाववाचक संज्ञा है?
(a) राष्ट्री
(b) राष्ट्रीय
(c) सौराष्ट्र
(d) राष्ट्रीयता

Answer - (d)

(14) ''हे राम ! तुम कहां हो'' वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) संबंध
(b) अधिकरण
(c) संबोधन
(d) अपादान

Answer - (c)

(15) कौन सा स्त्रीलिंग है?
(a) सूचना
(b) मित्र
(c) उपहार
(d) अध्याय

Answer - (a)

(16) संयोजक चिन्ह ( - ) को अन्य किस नाम से जानते हैं?
(a) समासिक चिन्ह
(b) कोष्ठक
(c) अवतनरण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(17) हिंदी की 'श' ध्वनि है?
(a) मूर्धन्य
(b) तालव्य
(c) दन्त
(d) ओष्ठ

Answer - (b)

(18) निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दन्त नहीं है?
(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट

Answer - (d)

(19) 'क्ष' ध्वनि किस स्वर के अंतर्गत आती है?
(a) मूल स्वर
(b) घोष वर्ण
(c) संयुक्त वर्ण
(d) तालव्य

Answer - (c)

(20) निम्न शब्दों में किस शब्द के द्वित्व व्यंजन है?
(a) पुनः
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) उत्साह

Answer - (c)

(21) "डायमंड" किस खेल परिसर का नाम है?
(a) बेसबॉल
(b) कोर्ट
(c) कोर्स
(d) रेंज

Answer - (a)

(22) "क्रोना'' किस देश की करेंसी है?
(a) स्पेन
(b) स्वीडन
(c) इटली
(d) नीदरलैंड

Answer - (b)

(23) "हजार झीलों की भूमि" के नाम से प्रसिद्ध है-
(a) फिनलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) नार्वे
(d) स्वीडन

Answer - (a)

(24) देश में नरोरा नाभिकीय शक्ति केंद्र किस राज्य में स्थित है-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

Answer - (b)

(25) 'डायट' किस देश की संसद का नाम है?
(a) पाकिस्तान
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) इटली

Answer - (b)

(26) सुप्रीम कोर्ट की शक्तियां किस देश के संविधान से ली गई है?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) अमेरिका
(d) आयरलैंड

Answer - (c)

(27) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कब स्थापित हुआ था?
(a) 1925
(b) 1926
(c) 1950
(d) 1920

Answer - (d)

(28) राज्य स्तर पर कोई विधेयक घन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय लेता है -
(a) मुख्यमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) राज्यपाल
(d) विधानसभा अध्यक्ष

Answer - (d)

(29) राज्य विधान मंडल का निम्न सदन है?
(a) विधानसभा
(b) विधान परिषद
(c) राज्यसभा
(d) ग्राम पंचायत

Answer - (a)

(30) अल्पसंख्यक वर्ग के हितों का संरक्षण किस अनुच्छेद के तहत किया गया है-
(a) 25 में
(b) 29 में
(c) 28 में
(d) 30 में

Answer - (c)

(31) ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं ?
(a) बोरिस जॉनसन
(b) रेस लिज ट्रस
(c) ऋषि सुनक
(d) चार्ल्स तृतीय

Answer - (c)

(32) 'डायमंड लीग ट्रॉफी' जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं ?
(a) नीरज चौपड़ा
(b) लक्ष्य सेन
(c) मीराबाई चानू
(d) पी. वी. सिन्धु

Answer - (a)

(33) हाल ही में 4 अक्टूबर 2022 को किस प्रख्यात कथाकार का निधन हुआ है ?
(a) पंकज बिष्ट
(b) शेखर जोशी
(c) दिगंबर दत्त थपलियाल
(d) कुलदीप रावत

Answer - (b)

(34) 'बोल्कर टर्क' को किस संस्था का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की गई है ? 
(a) संयुक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(b) संयुक्त राष्ट्रीय संघ
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

Answer - (a)

(35) 'देवभूमि मुस्कान योजना' किससे संबंधित है?
(a) स्वास्थ्य
(b) रोजगार
(c) शिक्षा
(d) कृषि

Answer - (c)

(36) 'धागुला' नामक आभूषण जो चांदी का बना होता है पहना जाता है ?
(a) पैर में
(b) गले में
(c) हाथ में
(d) नाक में

Answer - (c)

(37) सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) नर्मदा
(d) चिनाव

Answer - (a)

(38) 'ब्लैक पर्वत' किसका उदाहरण है?
(a) ब्लॉक पर्वत
(b) वलित पर्वत
(c) ज्वालामुखी पर्वत
(d) अवशिष्ट पर्वत

Answer - (b)

(39) पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व है?
(a) क्षोभ मंडल में
(b) ओजोन मंडल में
(c) बर्हि मंडल में
(d) आयन मंडल में

Answer - (a)

(40) डोलेटाइट है-
(a) अवसादी चट्टान
(b) रूपांतरित चट्टान
(c) कायांतरित चट्टान
(d) आग्नेय चट्टान

Answer - (d)

(41) बादलों की दिशा व गति का मापक यंत्र है?
(a) बैरोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) हाइग्रोमीटर
(d) पेरोंमीटर

Answer - (b)

(42) उत्तरी अमेरिका का शीतोष्ण घास का मैदान है-
(a) पंपास
(b) सवाना
(c) प्रेयरी
(d) वेल्ड

Answer - (c)

(43) किस महाद्वीप को 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका

Answer - (c)

(44) भारत का मानक समय 82.5 प्रतिशत पूर्वी देशांतर रेखा किस के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) वाराणसी
(b) मिर्जापुर
(c) रांची
(d) भोपाल

Answer - (b)

(45) शेरशाह सूरी की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी-
(a) कालिंजर
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) वाराणसी

Answer - (a)

(46) हरिषेण का इलाहाबाद प्रशस्ति लेख किस शासक की जानकारी देता है-
(a) कुमारगुप्त
(b) ब्रहद्रथ
(c) समुद्रगुप्त
(d) श्री गुप्त

Answer - (c)

(47) सम्यक दर्शन , सम्यक ज्ञान , सम्यक आचरण, किस धर्म के रत्न हैं-
(a) बौद्ध धर्म
(b) सिख धर्म
(c) जैन धर्म
(d) पारसी धर्म

Answer - (c)

(48) कांचीपुरम किन राजाओं की राजधानी थी?
(a) शुंगो की
(b) पल्लवों की
(c) शंकु की
(d) गुप्तों की

Answer - (b)

(49) अशोक स्तंभ के नीचे पर्वतों की एक श्रृंखला तथा उसके नीचे गंगा की लहरें किस राज्य के राज्य चिन्ह में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(50) भारत में बजट पद्धति का संस्थापक एवं जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) पंडित चितम्बरम
(c) जेम्स विल्सन
(d) अरुण जेटली

Answer - (c)




(51) आठवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था-
(a) प्रौद्योगिकी का विकास
(b) संचार सुविधाओं का विकास
(c) मानव संसाधन विकास
(d) प्राथमिक सुविधाओं का विकास

Answer - (c)

(52) भारत में कागजी मुद्रा का प्रचलन कब हुआ?
(a) 1862
(b) 1865
(c) 1880
(d) 1866

Answer - (a)

(53) उत्पादक शुल्क कैसा कर है?
(a) अप्रत्यक्ष
(b) उपहार
(c) प्रत्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(54) महासू त्यौहार.............संबंधित है?
(a) लखिया भूत
(b) शिव
(c) गौरा
(d) रणभूत

Answer - (b)

(55) विश्व का उच्चतम पुरातात्विक स्थल है?
(a) रूपकुंड
(b) बेदनी
(c) हेमकुंड
(d) होमकुंड

Answer - (a)

(56) 'गणिका नाटक' नामक ग्रंथ के लेखक कौन है-
(a) हरिकृष्ण रतूड़ी
(b) मोलाराम
(c) बद्रीदत्त पांडे
(d) गुमानी पंत

Answer - (b)

(57) चंद्र शासकों के समय नगद के बदले दिया गया अनाज था?
(a) साहू
(b) कनक
(c) मिझारी
(d) कूत

Answer - (d)

(58) देवकुंड किस जनपद में स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) बागेश्वर

Answer - (a)

(59) रूपिन सुखिन हिमनद से किस नदी का उद्गगम होता है?
(a) काली
(b) टौंस
(c) कोसी
(d) गौरी गंगा

Answer - (b)

(60) हिमालय संग्रहालय की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1987
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1991

Answer - (a)

(61) कुमाऊं के कितने जनपद गढ़वाल को स्पर्श नहीं करते हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 3

Answer - (b)

(62) "उत्तराखंड राज्य प्रतीक चिन्ह" पुस्तक के लेखक कौन है-
(a) जगमोहन रौतेला
(b) यशोधर मठपाल
(c) शेखर पाठक
(d) भक्त दर्शन

Answer - (a)

(63) बुड़िया ताल नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) भोटिया
(d) राजी

Answer - (a)

(64) 'अल्कापुरी' नाम किस जनपद का था-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी

Answer - (b)

(65) किमनी गांव से प्राप्त शैल चित्रों को किस रंग से रंगा गया है-
(a) नीला
(b) सफेद
(c) काला
(d) हरा

Answer - (b)

(66) कमिश्नर ट्रेल ने खच्चर सेना की स्थापना कब की थी-
(a) 1821 में
(b) 1822 में
(c) 1823 में
(d) 1824 में

Answer - (b)

(67) गढ़वाल क्षेत्र में कौन से गीत वेदना और प्रेम के प्रतीक हैं-
(a) झोंडा गीत
(b) चांचरी गीत
(c) झुमैलो गीत
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(68) मतिराम एवं रतन कवि किस पंवार शासक के दरबारी कवि थे-
(a) फतेशाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) महिपति शाह
(d) प्रताप शाह

Answer - (a)

(69) डाल्यों का दगड़िया नामक संगठन का गठन किसने किया-
(a) सुंदरलाल बहुगुणा ने
(b) अवधेश कौशल
(c) चंडी प्रसाद भट्ट ने
(d) सुरेश भाई ने

Answer - (c)

(70) राज्य का प्रथम समाचार पत्र किस भाषा में निकला था?
(a) हिंदी
(b) गढ़वाली
(c) अंग्रेजी
(d) कुमाऊनी

Answer - (c)

(71) राजराजेश्वरी देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है-
(a) कोटद्वार में
(b) श्रीनगर में
(c) हरिद्वार में
(d) लैंसडाउन में

Answer - (b)

(72) पर्वतीय क्षेत्रों में मकानों के अग्रभाग को कहा जाता है-
(a) मैदान
(b) स्थान
(c) कुठ्यार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(73) एशिया में लकड़ी से निर्मित एकमात्र हॉल स्थित है-
(a) एफ. आर. आई. देहरादून में
(b) चमोली में
(c) उत्तरकाशी में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(74) चंदरोली आभूषण पहना जाता है-
(a) हाथ में
(b) पैरों में
(c) नाक में
(d) गले में

Answer - (d)

(75) विनसर महादेव मंदिर का निर्माण किस चंद शासक ने करवाया-
(a) लक्ष्मीचंद
(b) कल्याण चंद
(c) उघोट चंद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(76) सर्वाधिक प्रसिद्ध नाग मंदिर बेरीनाग मंदिर किस जनपद में स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) बागेश्वर
(d) रुद्रप्रयाग

Answer - (b)

(77) 1914 में होमरूल लीग के संस्थापक कौन थे?
(a) विक्टर मोहन जोशी
(b) बद्रीदत्त पांडे
(c) चिरंजीलाल
(d) उपयुक्त सभी

Answer - (d)

(78) 'हिस्ट्री ऑफ इंडियन फॉरेस्ट्री' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) अजय सिंह रावत
(b) रस्किन बांड
(c) वीरेन डंगवाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(79) 'मां गंगा हवाई पट्टी' किस हवाई पट्टी का अन्य नाम है-
(a) नैनीसैनी
(b) चिन्यालीसौंड
(c) गौचर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(80) किस पंवार शासक का युद्ध राजा रूद्रचंद्र के साथ हुआ था?
(a) सुदर्शन शाह
(b) बलभद्र शाह
(c) प्रदुमन शाह
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(81) राज्य में पाए जाने वाला प्रसिद्ध फल काफल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(a) मायरस सेविड़ा
(b) एलेटम
(c) चाइमस सरफाईलम 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(82) केदार खर्क बुग्याल किस जनपद में स्थित है-
(a) रुद्रप्रयाग
(b) टिहरी
(c) उत्तरकाशी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(83) शीतकाल में 'तुंगनाथ मंदिर' की पूजा किस स्थान में होती है?
(a) मुखवा में
(b) गुप्तकाशी में
(c) मक्कूमठ में
(d) खरसाली में

Answer - (c)

(84) किस पंबार शासक के समय 'श्री देव सुमन' की मृत्यु हुई-
(a) प्रदुम्न शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) मानवेंद्र शाह
(d) सुदर्शन शाह

Answer - (b)

(85) 'चंद वंश' का प्रथम शासक जो दिल्ली सल्तनत के सुल्तान फिरोज़ शाह तुगलक के दरबार में भेंट अर्पित करने गया था-
(a) लक्ष्मीचंद
(b) ज्ञानचंद
(c) देवी चंद
(d) कीर्ति चंद

Answer - (b)

(86) सबसे कम ब्लॉक वाले जिले हैं?
(a) रुद्रप्रयाग , बागेश्वर
(b) रुद्रप्रयाग , चंपावत
(c) चंपावत , बागेश्वर
(d) रुद्रप्रयाग , अल्मोड़ा

Answer - (a)

(87) 'कत्यूरी राजवंश' का संस्थापक कौन था?
(a) वसंत देव
(b) निम्बर देव
(c) लखन पाल देव
(d) सुभिक्षराज देव

Answer - (a)

(88) भारतीय सुपर कंप्यूटर के जनक कौन है?
(a) नंदन नीलकेणी
(b) जयंत
(c) विजय भाटकर
(d) रघुनाथ माशेलकर

Answer - (c)

(89) माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती है
(a) वीडियो
(b) सीपीयू
(c) मॉडेम
(d) यूनिक्स

Answer - (c)

(90) 'गूगल' ने किस वेब ब्राउज़र को विकसित किया था?
(a) क्रोम
(b) सफारी
(c) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(d) फायर फॉक्स

Answer - (a)

(91) शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन सा शब्द होगा?
(a) BALLIUM
(b) BALLISTICS
(c) BALLERINA
(d) BALLISTITE

Answer - (d)

(92) पर्वती : पूर्ववर्ती : : संकटमय : ?
(a) जोखिमी
(b) सुखद
(c) सुरक्षित
(d) हानिकारक

Answer - (c)

(93) निम्नलिखित प्रश्नों में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमबार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
_ba_bab_babb_b
(a) baaa
(b) abbb
(c) babb
(d) abab

Answer - (a)

(94) MNOPWXYZRSTUBCD.......?
(a) A
(b) E
(c) I
(d) F

Answer - (b)

(95) यदि 38 + 15 = 66 और 29 + 36 = 99 हो, तो 82 + 44 = ?
(a) 77
(b) 88
(c) 80 
(d) 94

Answer - (c)

(96) दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपनी दाईं ओर घूमता है और भागता है। फिर वह अपनी दाई और अंत में अपनी बाईं ओर घूमता है अब वह किस दिशा में भाग रहा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर

Answer - (b)

(97) करण , कुमार का भाई है लक्ष्मी , कुमार की पुत्री है। कलई , करण की बहन है और गोविंद , लक्ष्मी का भाई है। गोविंद का चाचा कौन है?
(a) लक्ष्मी
(b) करण
(c) कुमार
(d) कलई

Answer - (b)

(98) यदि ' + ' और ' - ' चिन्हों को आपस में बदल दिया जाए, इसी प्रकार ' × ' और ' ÷ ' को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्न समीकरण का उत्तर ज्ञात कीजिए।
10 - 2 + 12 × 1 ÷ 0 = ?
(a) 1
(b) 0
(c) 8
(d) 12

Answer - (d)

(99) संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान रहा है ?
(a) 125 वां
(b) 132 वां
(c) 136 वां
(d) 139 वां

Answer - (b)

(100) केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ?
(a) विजयपथ
(b) शौर्य पथ
(c) कर्तव्य पथ
(d) विनय पथ

Answer - (c)



Contact us - 6396956412

Related posts :- 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...