सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -2022 (mock test -32)

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022

विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

Uksssc model paper in Hindi 2022

कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -32)

(1) उत्तराखंड सरकार का सचिवालय स्थित है-
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी

(2) उत्तराखंड में किस स्थान से रंग संस्कृति जुड़ी हैै-
(a) दारमा घाटी
(b) पिण्डर घाटी
(c) नीति घाटी
(d) इनमें से कोई नहीं

(3) 'डोबरा चांठी पुल' किस जनपद में स्थित है?
(a) चमोली
(b) रूद्रप्रयाग
(c) देहरादून
(d) टिहरी

(4) उत्तराखंड में फिल्म विकास परिषद की स्थापना कब की गई है?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2015

(5) 'तिमली' किस जनजाति का लोक गीत है-
(a) भोटिया
(b) थारू
(c) जौनसारी
(d) राजी

(6) किस नृत्य को 'केदार नृत्य्य' के नाम से जाना जाता हैै-
(a) जागर
(b) मण्डाण
(c) रणभोर
(d) झूमैलो

(7) 'गढ़वाल' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था
(a) मोलाराम
(b) मंगतराम
(c) हीरालाल
(d) कनकपाल

(8) गढ़वाल राइफल का युद्ध घोष .............. है-
(a) जय मां काली
(b) जय हिंद
(c) राम राम
(d) जय बद्री विशाल

(9) भोटिया लोगों द्वारा बनाए जाने वाला भात क्या कहलाता है ?
(a) भोज
(b) छाकू
(c) दावत
(d) रिप्सा

(10) 'गुलाबी कांठा बुग्याल' किस जनपद में स्थित है
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) रूद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी

(11) 'नीलगिरी' कहा जाता है-
(a) नैनीताल
(b) चम्पावत
(c) रूद्रप्रयाग
(d) बागेश्वर

(12) 'कुमाऊं का इतिहास' ग्रंथ के लेखक कौन हैं
(a) बद्रीदत्त पांडे
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) हरिकृष्ण रतूड़ी
(d) मुकुंदी लाल

(13) निम्नलिखित में से सबसे पुराना समाचार पत्र है
(a) अल्मोड़ा अखबार
(b) गढ़वाली
(c) शक्ति
(d) गढ़वाल समाचार

(14) उत्तराखंड में कौन सा आभूषण हाथ में पहनने वाला है 
(a) तुग्यल
(b) फूली
(c) मुन्दरी
(d) इमरती

(15) भारत और नेपाल के मध्य कौन सी नदी सीमा बनाती है-
(a) सरयू
(b) रामगंगा
(c) काली
(d) पिंडर

(16) टिहरी राज्य का प्रथम राजा कौन था
(a) मानवेन्द्र शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) उपेन्द्र शाह
(d) यजुवेंद्र शाह

(17) प्राचीन शैल चित्र वाली 'लाखु गुफा' स्थित है-
(a) चमोली जनपद में
(b) नैनीताल जनपद में
(c) अल्मोड़ा जनपद में
(d) हरिद्वार जनपद में

(18) 'पांडुकेश्वर ताम्रपत्र्र' किस भाषा में लिखे गए हैं
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) अरमाइक

(19) केदारज्यू किसे कहते हैं?
(a) थलकेदार
(b) केदारनाथ
(c) कल्पनाथ
(d) तुंगनाथ

(20) हरिद्वार पर आधारित पुस्तक 'न्यूज़ इन इंडिया' लिखी है?
(a) जाब फ्रांसिस व्हाईट
(b) एनी बेसेंट
(c) सलमान रुश्दी
(d) बेगम समस

(21) उत्तराखंड का जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान किस जनपद में स्थित है ?
(a) रूद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून

(22) उत्तराखंड की सबसे गहरी झील है ?
(a) नौकुचिया ताल
(b) द्रोणसागर
(c) नैनीताल
(d) गिरिताल

(23) किस शासक द्वारा चंद को 'गरुण' की उपाधि दी गई?
(a) अकबर
(b) फिरोजशाह शाह तुगलक
(c) बहलोल लोदी
(d) शाहजहां

(24) चिपको आंदोलन किसकी सुरक्षा के लिए आरंभ किया गया ?
(a) घास स्थल
(b) वन
(c) पशुधन
(d) आर्द्रभूमि

(25) किस वर्ष यूनेस्को द्वारा 'नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व को वैश्विक धरोहर स्थल' घोषित किया गया
(a) सन् 1990
(b) सन् 1998
(c) सन् 2000
(d) सन् 1988

(26) धर्मगंगा व बालगंगा किसकी सहायक नदियां हैं-
(a) भिलंगना नदी
(b) अलकनंदा नदी
(c) रामगंगा नदी
(d) नंदाकिनी नदी

(27) उत्तराखंड में सबसे लंबा हिमनद है-
(a) पिण्डारी हिमनद
(b) चौराबाड़ी हिमनद
(c) यमुनोत्री हिमनद
(d) गंगोत्री हिमनद

(28) उत्तराखंड में 'दून' किसे कहा जाता है ?
(a) संरचनात्मक घाटियों को
(b) नदी घाटियों को
(c) अल्पाइन घास के मैदान को
(d) संकरी घाटियों को

(29) राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद किस ब्रांड के नाम से उत्पादों का विक्रय करती है-
(a) हिमाली
(b) हिमाद्रि
(c) हिमाल
(d) हिमालय

(30) निम्न में से कौन 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' से संबंधित है
(a) चण्डी प्रसाद भट्ट
(b) दीप जोशी
(c) अनिल रतूड़ी
(d) a और b दोनों

(31) निम्न पक्षियों में कौन सा उत्तराखंड का राज्य पक्षी है
(a) गोड़ावसन
(b) क्वले
(c) मोनाल
(d) कबूतर

(32) सच्चिदानंद भारती को 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार' कब मिला था ?
(a) 2015 में
(b) 2016 में
(c) 2018 में
(d) 2019 मेंं

(33) 'मेेघ आ' फिल्म किस भाषा में बनी है
(a) हरियाणवी
(b) बंगाली
(c) गढ़वाली
(d) कुमाउंनी

(34) उत्तराखंड में पंचायती राज एक्ट लागू कब हुआ?
(a) 2018
(b) 2016
(c) 2019
(d) 2017

(35) जौली-ग्रांट हवाई अड्डा स्थित है-
(a) ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर
(b) देहरादून-हरिद्वार रोड पर
(c) हरिद्वार जनपद में
(d) देहरादून जनपद में

(36) चंद वंश के शासन काल में जमीन के मालिक को कहा जाता है?
(a) सिरती
(b) स्वामी
(c) ठेकेदार
(d) थातवान

(37) सबसे कम ब्लॉक वाले जिले हैं?
(a) रूद्रप्रयाग और बागेश्वर
(b) रूद्रप्रयाग और चम्पावत
(c) चम्पावत और बागेश्वर
(d) रूद्रप्रयाग और अल्मोड़ा

(38) कत्यूरी राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(a) वसंतदेव
(b) निम्बरदेव
(c) लखनदेव
(d) सुभिक्षराज देव

(39) राज्य के जुबिन नौटियाल किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) कला
(b) खेल
(c) संगीत
(d) इनमें से कोई नहीं

(40) केदारनाथ मन्दिर के पुजारी मूलतः कहां से आते है– 
(a) मैसूर के जंगम ब्राह्मण 
(b) केरल के जंगम ब्राह्मण
(c) उत्तराखंड के जंगम ब्राह्मण
(d) इनमें से कोई नही

(41) तीन कठिया व्यवस्था किस आंदोलन से संबंधित है-
(a) चंपारण आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) खेड़ा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

(42) भारत का नागरिक मूल अधिकारों के हनन होने पर किस अनुच्छेद के तहत सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है-
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 227

(43) परिसीमन आयोग का पदेन सदस्य कौन होता है?
(a) मुख्य चुनाव अधिकारी
(b) राष्ट्रपति
(c) महाधिवक्ता
(d) प्रधानमंत्री

(44) राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रणाली के आधार पर होता है?
(a) बहुसंक्रमणीय
(b) एकल संक्रमणीय
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(45) विधानसभा सदस्य हेतु न्यूनतम आयु है-
(a) 35 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष

(46) भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला है-
(a) मदर टेरेसा
(b) सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमती एनी बेसेंट
(d) इंदिरा गांधी

(47) सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है-
(a) दोदाबेट्टा
(b) अमरकंटक
(c) धूपगड़ी
(d) कंचनजंघा

(48) 'टाइगर स्टेट' किस राज्य को कहा जाता है?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक

(49) यू आकार की घाटी का निर्माण होता है-
(a) पवन द्वारा
(b) हिमाच्छादन द्वारा
(c) वायुदाब द्वारा
(d) वर्षा द्वारा

(50) भूकंप की लहरें जहां सर्वप्रथम पहुंचती हैं, कहलाता है?
(a) केंद्रक
(b) केटर
(c) अधिकेंद्र
(d) उद्गम स्थल

(51) पंचवर्षीय योजना किस देश से ग्रहण की गई है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका

(52) अर्थशास्त्र का नोबेल किस वर्ष से प्रारंभ किया गया-
(a) 1907 ई.
(b) 1969 ई.
(c) 1965 ई.
(d) 1995 ई.

(53) 'चेलैया समिति' का संबंध किससे है-
(a) कर बंटवारा
(b) वित्तीय सुधार
(c) बैंकिंग सुधार
(d) जल बंटवारा

(54) संसद में आम बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर द्वारा
(c) वित्त मंत्री द्वारा
(d) राज्यपाल द्वारा

(55) किसी देश की आर्थिक वृद्धि का उत्तम मापन क्या होता है?
(a) एनएनपी (NNP)
(b) जीडीपी (GDP)
(c) जीपीपी (GPP)
(d) एनडीपी (NDP)

(56) कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है वह भाषा कौन सी है?
(a) मशीनी भाषा
(b) उच्च स्तरीय भाषा
(c) असेंबली भाषा
(d) निम्न स्तरीय भाषा

(57) 'बिट' का तात्पर्य क्या है?
(a) बाइनरी कोड
(b) बाइनरी डिजिट
(c) कंप्यूटर का प्रकार
(d) की-बोर्ड का प्रकार   

(58) कंप्यूटर वायरस क्या होता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) कंप्यूटर भाषा
(c) फफूंद
(d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(59) 'इंटरनेट स्पीड' का मापन कौन करता है ?
(a) उकला
(b) जावा
(c) गीगा
(d) मेगा

(60) MAN का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
(b) मल्टी नेम नेटवर्क
(c) माइक्रोसॉफ्ट नेशनल नेटवर्क
(d) माइक्रो एरिया नेटवर्क

(61) भक्ति आंदोलन की पृष्ठभूमि किसने तैयार की थी?
(a) निम्बाकाचार्य
(b) रामानुजाचार्य
(c) शंकराचार्य
(d) रामदास

(62) बंगाल में द्वैध शासक का जन्मदाता कौन था ?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) रिपन
(c) कर्जन
(d) कैनिंग

(63) महाकवि बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे ?
(a) कनिष्क
(b) हर्षवर्धन
(c) सम्राट अशोक
(d) कृष्णदेव राय

(64) प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) रॉबर्ट माइकले
(b) हेक्टर मुनरो
(c) टॉमस मुनरो
(d) रॉबर्ट क्लाइव

(65) मिताक्षरा का संबंध किस विधि से है?
(a) हिन्दू
(b) सिख
(c) पारसी
(d) जैन

(66) यदि ROSE को TQUG की तरह लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में BISCUIT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) CJTDVJU
(b) DKVEWKV
(c) DKUEWKY
(d) DKUEWKV

(67) लड़कों की एक पंक्ति में यदि A जो बायीं से 10वां है, और B जो दाहिनी ओर से 9वां है, अपने स्थान बदल लेते हैं, तो A बाई ओर से 15वां हो जाता है। उस पंक्ति के लड़कों की संख्या बताएं।
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31

(68) नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आने वाला अक्षर समूह चुनिए
 XCD, WFG, VJK, ?
(a) YFG
(b) WKL
(c) XGH
(d) UNO

(69) 1 जनवरी, 2006 को रविवार था, तो 1 जनवरी, 2007 को कौन सा दिन रहा होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) शनिवार

(70) एक व्यक्ति A बिंदु से चलना शुरू करता है, उत्तर दिशा में 2 किलोमीटर चलता है, और दाएं घूम जाता है, फिर 2 किलोमीटर चलता है, फिर दाएं घूम के आता है और चलता है। यह बताइए कि अब वह कौन -सी दिशा में जा रहा है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम

(71) P, Q का भाई है। R, Q की मां है। S, R का पिता है। T, S की मां है। यह बताइए कि P का T से क्या संबंध है?
(a) पोती
(b) परपोता
(c) पोता
(d) दादी

(72) दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या चुनिए।
(a) 24
(b) 60
(c) 124
(d) 210

(73) यदि 5×6=42, 2×8=27 तथा 4×9=50 हो, तो 7×0= ?
(a) 8
(b) 15
(c) 0
(d) 7

(74) कौन सी पैसेंजर ट्रेन भारत व बांग्लादेश के बीच एक जून 2022 से विधिवत् चलना प्रारंभ हुई ?
(a) मित्र एक्सप्रेस
(b) तेजस एक्सप्रेस
(c) मिताली एक्सप्रेस
(d) बंधन एक्सप्रेस

(75) 22वां राष्ट्रीयमंडल (कॉमन वेल्थ गेम्स) खेलों का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) नीदरलैंड्स
(d) जापान

(76) 7 देशों का समूह G-7 का शिखर सम्मेलन किस देश की मेजबानी में जून 2022 में संपन्न हुआ?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) ब्रिटेन
(d) जापान

(77) आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम क्या थी ?
(a) स्वास्थ्य के लिए योग
(b) मानवता के लिए योग
(c) बेहतर मानसिक दक्षता हेतु योग
(d) हृदय के लिए योग

(78) क्वार जल विद्युत परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित है ?
(a) महानदी (ओडीशा)
(b) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
(c) चिनाब (जम्मू एवं कश्मीर)
(d) अलकनंदा (उत्तराखंड)

(79) भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 अप्रैल
(b) 11 मई
(c) 15 जून
(d) 21 जून

(80) निम्न में से किसे देश का 52 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?
(a) काजीरंगा वन्यजीव अभयारण्य
(b) रामगढ विषधारी वन्यजीव अभ्यारण्य
(c) सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य
(d) बांधवगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

81) निम्न में से कौन सी सुमित्रानंदन पंत की रचना है ?
(a) अशोक के फूल
(b) यामा
(c) पल्लव
(d) मानस का हंस

(82) 'फूले कॉंस सकल महि छाई जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई' - में अलंकार है-
(a) यमक
(b) श्लेष
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा

(83) 'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द है-
(a) शिष्य
(b) आश्रमवासी
(c) विधार्थी
(d) अन्तेवासी

(84) निम्न में से शब्द का शुद्ध रूप कौन सा है?
(a) प्रदर्शिनी
(b) प्रदर्शनी
(c) प्रदर्शिनी
(d) प्रर्दिशनी

(85) 'कर्पट' शब्द का तद्भव शब्द है-
(a) कटरना
(b) कपाट
(c) कपड़ा
(d) कपट

(86) 'कलई' मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) रंग उतर जाना
(b) सच्चाई का पता लगाना
(c) भेद प्रकट होना
(d) चमक का गायब होना

(87) इनमें से कौन-सा विष्णु के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) उपेन्द्र
(b) शेषशायी
(c) चक्रपाणि
(d) ऊर्मि

(88) 'साहचर्य' का विलोम शब्द है ?
(a) वैमनस्य
(b) असहयोग
(c) विनियोग
(d) अलगाव

(89) 'अचल' शब्द का अर्थ है 'स्थिर', और दूसरा अर्थ होगा-
(a) चलायमान
(b) निश्चल
(c) स्थाविर
(d) गतिमान

(90) राजेश आय तो राम जाए। इस वाक्य की पहचान करें। 
(a) हेतुमद् भविष्य
(b) सामान्य भविष्य
(c) संभाव्य भविष्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(91) 'वह किताब फटी है' में कौन सा विशेषण है
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) इनमें से कोई नहीं

(92) लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) नपुंसकलिंग
(d) उभयलिंग

(93) 'गौरव तुम बैठ कर पढ़ो'। किस प्रकार का वाक्य है
(a) निषेधवाचक
(b) विधानवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) आज्ञावाचक

(94) 'मेरा मित्र राकेश बहुत अच्छा चित्रकार है'- इस वाक्य में विभेद है-
(a) मेरा मित्र
(b) चित्रकार
(c) बहुत अच्छा चित्रकार
(d) बहुत अच्छा

(95) निम्नलिखित में योगरूढ़ शब्द चुनिए
(a) पीला
(b) चक्रपाणि
(c) दूधवाला
(d) नैन

(96) जिन शब्दों के अंत में 'अ' जाता हैै, उन्हें क्या कहते हैं -
(a) अनुस्वर
(b) अयोगवाह
(c) अंतस्थ
(d) अकारांत

(97) 'परमानंद' में समास है-
(a) द्वंद समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्यीयभाव समास
(d) बहुव्रीहि समास

(98) निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) मलयालम
(d) हिंदी

(99) 'देव्यागमन' का सन्धि विच्छेद होगा-
(a) देव + आगमन
(b) देव्या + गमन
(c) देवी + आगमन
(d) देव: + आगमन

(100) भारत-भारती काव्य के रचनाकार हैं?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) प्रेमचंद
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) धर्मवीर भारती


इसी प्रकार सभी मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए हमें मैसेज करें या हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Contact us - 6396956412


Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...