सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uk police mock test - 38 (ukpsc test series)

Ukpsc test series 

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर 2022

(mock test -38)

विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

विशेष ध्यान दें - देवभूमि उत्तराखंड द्वारा बिना किसी फीस के उत्तराखंड पुलिस के लिए विशेष मॉक टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है। सभी मॉक टेस्ट देने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। प्रतिदिन टेस्ट -65 marks (सिलेबस के अनुसार)

Join telegram channel - click here

Ukpcs test series (mock test-38)

Total - 100 Marks (cutt off 72)

(1) निम्नलिखित में से "अंतस्थ व्यंजन" कौन सा है?
(a) ढ
(b) य
(c) स
(d) ट

Answer - (b)

(2) स्वर ध्वनि के प्रकार है?
(a) दीर्घ
(b) प्लुत
(c) हस्व
(d) उपयुक्त दोनों

Answer - (d)

(3) 'पाण्डव' शब्द में कैसा प्रत्यय है?
(a) कृदंत
(b) तध्दित
(c) स्त्री
(d) प्रत्यय नहीं है

Answer - (b)

(4) 'शब्दांश' कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer - (b)

(5) 'को' और 'के लिए' किस कारक के चिन्ह है?
(a) संप्रदान कारक
(b) कारण कारक
(c) अपादान कारक
(d) संबोधन कारक

Answer - (a)

(6) 'स्त्रीत्व' शब्द में कौन सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer - (c)

(7) 'सर्वनाम शब्द' कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Answer - (c)

(8) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है?
(a) पाली
(b) संस्कृत
(c) हिंदी
(d) अवहट्ठ

Answer - (a)

(9) जिस समास में अर्थ की दृष्टि से 'उत्तर पद प्रधान' और 'पूर्व पद गौंड' हो, उसे कहते हैं-
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) तत्पुरुष समास

Answer - (d)

(10) 'शोकाकुल' में समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

Answer - (a)

(11) "बच्चा अखबार पढ़ रहा है"। यह किस प्रकार का वाक्य है?
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) पुणे अकर्मक
(d) अपूर्व अकर्मक

Answer - (a)

(12) 'यौगिक क्रिया' की पहचान कीजिए?
(a) गिरवाना
(b) गिर पड़ना
(c) स्वीकारना
(d) बात

Answer - (b)

(13) 'लड़कियां नाचती', इस वाक्य की पहचान करें-
(a) हेतुमद्भूत
(b) संदिग्ध भूत
(c) अपूर्ण भूत
(d) सामान्य भूत

Answer - (a)

(14) 'भौरा' 'कोयल' 'सखी' किस शब्द के अनेकार्थी है?
(a) अलि
(b) अंत
(c) अनंता
(d) आकार

Answer - (a)

(15) 'उदात्त' का विलोमार्थी शब्द है-
(a) उदधत
(b) दानशील
(c) अनुदात्त
(d) क्षमावान्

Answer - (c)

(16) 'कवि नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर' लोकोक्ति का सही आशय है-
(a) संघर्ष होना 
(b) एक दूसरे की सहायता करना
(c) भलाई करना
(d) एक-से स्वभाव वाले होना

Answer - (b)

(17) 'पर्ण' का तद्भव शब्द है?
(a) पत्र
(b) पण
(c) पान
(d) पत्रा

Answer - (c)

(18) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(a) त्रिदोश
(b) तिरदोस
(c) त्रिदोष
(d) तृदोष

Answer - (c)

(19) 'कनिष्का' और 'मध्यमा' के बीच की उंगली को कहते हैं?
(a) अनामी
(b) अनिमिका
(c) अनामिका
(d) अनामीका

Answer - (c)

(20) 'मुदित महिपति मंदिर आए सेवक सचिव सुमंत बुलाए' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Answer - (c)

(21) GFED : TSRQ : : KJIH : ?
(a) PQRS
(b) HIJK
(c) XWVU
(d) WXYZ

Answer - (c)

(22) 'P' की आयु ’Q’ बराबर है। ’R’ ’S' से छोटा है। ’T’ ’R’ छोटा है किंतु ’P’ से बड़ा है सबसे बड़ा कौन है ?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S

Answer - (d)

(23) उत्तराखंड का बोधगया किसे कहा जाता है?
(a) कसार देवी
(b) फूलों की घाटी
(c) काकडी घाट
(d) सल्ट

Answer - (c)

(24) 'नंदा कोट पर्वत' किस जनपद में स्थित है?
(a) चमोली
(b) बागेश्वर
(c) टिहरी
(d) पिथौरागढ़

Answer - (d)

(25) 'हनुमान गढ़ी' किस जनपद में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) रुद्रप्रयाग

Answer - (a)

(26) कौन सी जनजाति अपने को राजपूत से संबंधित मानती है?
(a) राजी
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(27) उत्तराखंड में "सीतावनी पर्यटन जोन" कहां है?
(a) रामनगर
(b) अल्मोड़ा
(c) लाखामंडल
(d) हरिद्वार

Answer - (a)

(28) बायोफ्यूल से पहली उड़ान किस शहर से भरी गई थी?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) ऋषिकेश
(d) हरिद्वार

Answer - (a)

(29) उत्तरांचल का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माना जाता है?
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) कालू मेहरा
(c) गोविंद बल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पांडे

Answer - (b)

(30) 'दुगड़ा' में "शहीद मेले" की शुरुआत किसने कराई थी-
(a) भवानी सिंह रावत ने
(b) श्रीदेव सुमन ने
(c) मोहन सिंह मेहता ने
(d) मुकुंदी लाल

Answer - (a)

(31) उत्तराखंड की पहली महिला क्रिकेटर कौन है जिन्हें बीसीसीआई से प्रमाणित मैच रेफरी पैनल में शामिल किया गया है
(a) एकता बिष्ट
(b) झूलन गोस्वामी
(c) निष्ठा फरासी
(d) मिताली राज

Answer - (c)

(32) गढ़वाली भाषा में 'अंगारा' व 'रैबार' पत्रिका किसने शुरू की-
(a) हरगोविंद पंत
(b) गोविंद चातक
(c) लीलाधर जगूड़ी
(d) बद्रीदत्त पांडे

Answer - (b)

(33) कौन सा व्यक्ति 'गुमानी कवि' के नाम से विख्यात है-
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) लोकरत्न पंत
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रमेशचंद्र पंत

Answer - (b)

(34) उत्तराखंड की पर्वतारोही सविता जिनका हाल ही में निधन हुआ है। वह किस जनपद की मूल निवासी थी?
(a) पिथौरागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चमोली

Answer - (b)

(35) कौन सा नगर "मंदिरों की नगरी" के नाम से प्रसिद्ध है-
(a) जागेश्वर
(b) बागेश्वर
(c) द्वाराहाट
(d) कटारमल

Answer - (c)

(36) 'कुमाऊं परिषद' का गठन कब हुआ?
(a) 1915
(b) 1916 
(c) 1917
(d) 1921

Answer - (b)

(37) उत्तराखंड की "जग्वाल फिल्म" किस भाषा में बनी हुई है-
(a) कुमाऊनी
(b) गढ़वाली
(c) हिंदी
(d) जौनसारी

Answer - (b)

(38) उत्तराखंड राज्य के निम्न में से किस जनपद में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक भूभाग वनाच्छदित है-
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा

Answer - (a)

(39) उत्तराखंड के प्रथम मुख्य सचिव थे-
(a) शत्रुघ्न सिंह
(b) राकेश शर्मा
(c) अजय विक्रम सिंह
(d) सुभाष कुमार

Answer - (c)

(40) 'सैनिक स्कूल' घोड़ाखाल, नैनीताल में कब स्थापित किया गया-
(a) 7 अगस्त 1951 को
(b) 15 जुलाई 1990 को
(c) 21 फरवरी 1948 को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(41) जयानंद भारती के नेतृत्व में में कौन सा आंदोलन चलाया गया था-
(a) कुली बेगार प्रथा
(b) शराब विरोधी
(c) डोला पालकी आंदोलन
(d) गाड़ी सड़क आंदोलन

Answer - (c)

(42) उत्तराखंड के "प्रथम पुलिस महानिदेशक" थे?
(a) जी०सी पांडेय
(b) बी०एस सिंव्द
(c) संजय गुंजयाल
(d) अशोक कांत शरण

Answer - (d)

(43) द्रौपदी का डांडा(डीकेडी) चोटी किस जनपद में स्थित है
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) पिथौरागढ़
(d) चमोली

Answer - (a)

(44) यदि 'काला' का अर्थ 'गुलाबी', 'गुलाबी का अर्थ', 'नीला', 'नीला' का अर्थ 'सफेद', 'सफेद' का अर्थ 'पीला', 'पीला' का अर्थ 'लाल', और 'लाल' का अर्थ 'भूरा' है, तब साफ आसमान का रंग क्या है?
(a) भूरा
(b) गुलाबी
(c) नीला
(d) सफेद

Answer - (b)

(45) यदि ' ZEBRA' को '2652181' लिख सकते हैं,तो ' COBRA' को किस भाषा में लिख सकते हैं?
(a) 302118
(b) 3152181
(c) 31822151
(d) 1182153

Answer - (b)

(46) जिस प्रकार 'रक्त' का संबंध 'हृदय' से है उसी प्रकार 'वायु' का संबंध किससे है?
(a) श्वसन
(b) श्ववास
(c) फेफड़ा
(d) नाक

Answer - (b)

(47) एक लड़के ने एक लड़की को अपने मामा के पिता के पुत्र की पुत्री के रूप में परिचित कराया। उस लड़की का लड़के से क्या रिश्ता है?
(a) भतीजा
(b) कजन
(c) बहन
(d) चाची

Answer - (b)

(48) एक पंक्ति में संतोष का प्रारंभ से 16वां स्थान तथा अंत से 10वां स्थान है उस पंक्ति में कितने लोग हैं?
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 22

Answer - (a)

(49) नीचे कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं-
   कथन :
(A) कुछ व्यक्ति शिक्षित है
(B) शिक्षित व्यक्ति छोटा परिवार पसंद करते हैं
निष्कर्ष:
      I. सभी छोटे परिवार शिक्षित हैं।
     II. कुछ व्यक्ति छोटे परिवार पसंद करते हैं।    

  (a) केवल निष्कर्ष I. अनुसरण करता है
  (b) केवल निष्कर्ष II.अनुसरण करता है
  (c) निष्कर्ष I. व II. दोनों अनुसरण करते हैं
  (d) ना तो निष्कर्ष I. न ही निष्कर्ष II.अनुसरण करता है

Answer - (b)

  


(50) भारत में वर्ण व्यवस्था किस लिए बनाई गई थी?
(a) श्रमिक गतिहिंता
(b) श्रम की गरिमा को मान्यता देने
(c) आर्थिक उत्थान
(d) व्यवसायिक श्रम विभाजन

Answer - (d)

(51) सल्तनत वंश की विशालतम स्थाई सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी-
(a) इल्तुतमिश ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(d) सिकंदर लोदी ने

Answer - (b)

(52) मध्यकालीन भारत में "इक्ता" का क्या अर्थ था?
(a) आध्यात्मिक प्रयोजन के लिए धार्मिक कार्मीको को सौंपी गई भूमि
(b) सैन्य अधिकारियों को समानुदेशित विभिन्न प्रादेशिक इकाइयों से प्राप्त भू राजस्व
(c) शैक्षिक और सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए दान
(d) जमींदार के अधिकार

Answer - (b)

(53) निम्नलिखित में से कौन-सा एक, "भारत में ब्रिटिश उपनिवेश" की शासन का परिणाम नहीं था?
(a) भारतीय कृषि का विनाश
(b) भारतीय उद्योगों का विनाश
(c) भारतीय व्यापार का विनाश
(d) भारतीय सामंतवाद का विनाश

Answer - (d)

(54) निम्नलिखित में से कौन-सा एक, 1921 के गांधी इरविन समझौता का अंश था?
(a) सत्याग्रहियों पर बर्बर हमला करने के दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई
(b) नेहरू का 1931 ईस्वी के गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करना
(c) सम्मेलन की विषय-सूची से सांप्रदायिक प्रश्न को हटाना
(d) आगजनी और हिंसा के दोषियों को छोड़कर बाकी राजनीतिक बंदियों की रिहाई

Answer - (d)

(55) आधुनिक भारत में समानता स्थानीय स्वयत शासन का अग्रणी निम्नलिखित में से किस को माना जाता है?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) मेयो
(d) कर्जन

Answer - (a)

(56) परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(b) मार्ले मिंटो सुधार
(c) मांण्टेग्यू चेम्सफोर्ड
(d) नेहरू रिपोर्ट, 1928

Answer - (d)

(57) निम्नलिखित में से कौन सा भारत नेपाल सहयोग परियोजना के अंतर्गत नहीं आता?
(a) शारदा बांध
(b) टनकपुर बांध
(c) चूखा परियोजना
(d) पंचेश्वर परियोजना

Answer - (c)

(58) भारत में जनसंख्या की वृद्धि का प्रमुख कारण क्या है?
(a) निम्न जन्मदर और मृत्युदर
(b) उच्च जन्मदर और गिरती मृत्युदर
(c) बढ़ती जन्मदर और उच्च मृत्युदर
(d) उच्च जन्मदर और बढ़ती मृत्युदर

Answer - (b)

(59) मैकाल की पहाड़ियों में अमरकंटक पठार किस नदी के उद्गम को चित्रित करता है?
(a) गंण्डक
(b) चंबल
(c) नर्मदा
(d) घग्घर

Answer - (c)

(60) प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?
(a) पेरियार
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

Answer - (b)

(61) कौन सी मिट्टीओं में सैकड़ों वर्षो से कृषि कार्य बिना अधिक खाद दिए हुए चलता रहा है?
(a) जलोढ़ और लेटराइट मिट्टियां
(b) लाल और लेटराइट मिट्टियां
(c) काली और जलोढ़ मिट्टियां
(d) लेटराइट और काली मिट्टियां

Answer - (c)

(62) संवहनी वर्षा कहां होती है?
(a) विषुवतिय क्षेत्र में
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में
(c) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में
(d) ध्रुवीय क्षेत्र में

Answer - (a)

(63) उत्तरी अमेरिकी के प्रेयरी हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय वन
(b) नदी के बेसिन
(c) पशु फार्म
(d) शीतोष्ण घासस्थल

Answer - (d)

(64) पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व कहां पर होता है?
(a) क्षोभ मंडल (ट्रोपोस्फीयर)
(b) समताप मंडल (स्ट्रेटोस्फीयर)
(c) मध्यमंडल (मीसोस्पीयर)
(d) आयनमंडल (आइनोस्फीयर)

Answer - (a)

(65) जलवायु परिवर्तन का कारण है-
(a) ग्रीन हाउस गैसें
(b) ओजोन परत का क्षरण
(c) प्रदूषण
(d) उपयुक्त सभी

Answer - (d)

(66) मौलिक अधिकार किस के संविधान से ग्रहीत किए गए हैं?
(a) अमेरिका
(b) आयरलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

Answer - (a)

(67) भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसको सौंपी गई है?
(a) केवल राज्य विधानमंडलों को
(b) संघ संसद और राज्य विधानमंडल दोनों को
(c) केवल संघ संसद को
(d) उपरोक्त में से किसी को नहीं

Answer - (c)

(68) राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
(a) 70 वर्ष
(b) 75 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (d)

(69) वर्ष 2022 में निम्नलिखित में से नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) एलेस बायलात्स्की
(b) एनी एनॉक्स
(c) एलेन एस्पेक्ट
(d) एंटोन जिंलिंगर

Answer - (a)

(70) हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद इंग्लैंड का सम्राट कौन बना?
(a) एलिजाबेथ
(b) चार्ल्स द्वितीय
(c) प्रिंस वेल्स तृतीय
(d) चार्ल्स तृतीय

Answer - (d)

(71) हाल ही में संयुक्त रक्षा सेवा के प्रमुख किन्हे नियुक्त किया गया है?
(a) बी.एस. धनोआ
(b) बी. आर. चौधरी
(c) अनिल चौहान
(d) मनोज पांडे

Answer - (c)

(72) एफटीपी का पूरा नाम क्या है-
(a) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल
(b) फाइल टाइपिंग प्रोटोकोल
(c) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकोल
(d) उपयुक्त सभी

Answer - (a)

(73) किस कृति को उसके फारसी अनुवाद को द्वारा 'रज्मनामा' शीर्षक दिया गया
(a) विर्कमोर्वंशीयम
(b) कादंबरी
(c) अभिज्ञान शकुंतलम
(d) महाभारत

Answer - (d)

(74) किस कमीशन ने भारत सरकार अधिनियम 1919 के व्दिशासन पद्धति में बदलाव की सिफारिश की थी?
(a) साइमन कमीशन
(b) साइमन चाइल्ड
(c) साइमन मरांडी
(d) उपयुक्त कोई भी नहीं

Answer - (a)

(75) किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 12
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 11
(d) अनुच्छेद 14

Answer - (c)

(76) भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा "थोरियम का भंडार" मौजूद है-
(a) तमिलनाडु
(b) विशाखापट्टनम
(c) केरल
(d) कर्नाटक

Answer - (c)

(77) भारतीय 'पुरातत्व सर्वेक्षण' किस मंत्रालय के अधीन है?
(a) हिंदी मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) मराठी मंत्रालय
(d) तेलुगु मंत्रालय

Answer - (b)

(78) 'कौशिक समिति' बनाई गई-
(a) सन 1995 ई
(b) सन 1996 ई
(c) सन 1994 ई
(d) सन 1993 ई

Answer - (c)

(79) उत्तराखंड राज्य की मांग सबसे पहले की-
(a) कामरेड पी०सी० जोशी
(b) मानवेंद्र ञ्जशाह
(c) पंडित गोविंद बल्लभ पंत
(d) एन०डी० तिवारी

Answer - (a)

(80) अंतर्राज्य सीमा से लगे जनपदों की संख्या है-
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

Answer - (b)

(81) सर्वाधिक कम लिंगानुपात है- 2011 के अनुसार
(a) हरिद्वार
(b) चंपावत
(c) देहरादून
(d) उधम सिंह नगर

Answer - (a)

(82) निम्न में हिमनद नहीं है-
(a) गंगोत्री
(b) यमुनोत्री
(c) मिलम
(d) हेमकुंड

Answer - (d)

(83) कंप्यूटर का मुख्य पृष्ठ क्या कहलाता है?
(a) प्रोग्राम
(b) कंप्यूटर पेज
(c) डेस्कटॉप
(d) नेटवर्क

Answer - (c)

(84) भारतीय खान ब्यूरो है-
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) उधम सिंह नगर
(d) देहरादून

Answer - (d)

(85) थारू जनजाति के लोग 'भरडा़' कहते हैं?
(a) नृतक
(b) पुजारी
(c) ओझा
(d) गायक

Answer - (c)

(86) निम्न में कौन सा कार्य सभी जनजातियों में प्रचलित है?
(a) मदिरा सेवन
(b) व्यापार
(c) मछली शिकार
(d) टोकरी इत्यादि का कार्य

Answer - (a)

(87) गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा द्वारा नवंबर 1815 में अंग्रेजों से किए गए समझौते पर किस स्थान पर हस्ताक्षर किए गए-
(a) अल्मोड़ा
(b) हल्द्वानी
(c) संगोली
(d) देहरादून

Answer - (c)

(88) मोनाल निम्न में किस राज्य का राज्य पक्षी है-
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) (a) और (c) दोनों

Answer - (a)

(89) जनपद हरिद्वार को उत्तराखंड में सम्मिलित करने से पूर्व यह उत्तर प्रदेश के किस जनपद का भाग था-
(a) सहारनपुर
(b) बिजनौर
(c) मेरठ
(d) मुरादाबाद

Answer - (a)

(90) कंप्यूटर डाटा को किस में परिवर्तित करता है-
(a) वायरस में
(b) फाइल में
(c) इंफॉर्मेशन में
(d) प्रोग्राम में

Answer - (c)

(91) उत्तरांचल में "कुंभ मेले" की भांति प्रत्येक 12 वर्ष के पश्चात मनाया जाने वाला उत्सव कहलाता है-
(a) नंदा राजजात
(b) हिलजात्रा
(c) महाकुंभ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(92) सुमेलित नहीं है
     लोकनृत्य -   प्रतीक
(a) जागर     -    देवताओं का आह्वाहन
(b) झूमैलो    -   बिरहा भेजना तथा मिलन
(c) चौफला   -   श्रृंगार व भाव प्रधान
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer - (d)

(93) 'पंच केदार' वर्ग में निम्नलिखित में से कौन समाविष्ट नहीं है-
(a) कल्पेश्वर
(b) रुद्रनाथ
(c) तूगनाथ
(d) विश्वनाथ

Answer - (d)

(94) उत्तराखंड की कोसी नदी सहायक नदी है?
(a) गंगा की
(b) रामगंगा की
(c) शारदा की
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer - (b)

(95) निम्न में कौन सा वृक्ष समुद्र तल से सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है-
(a) देवदार
(b) चीड़
(c) साल
(d) सागौन

Answer - (a)

(96) उस लोक कला को क्या कहा जाता है जिसमें विभिन्न रंगों से देवी-देवताओं को चित्र त्यौहार आदि में बनाए जाते हैं-
(a) ऐपड
(b) ज्यूति मालका
(c) जौ
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer - (b)

(97) निम्नलिखित झीलों में कौन सी षट्कोणी एवं भोजपत्रके से गिरी है-
(a) शुरबदी ताल
(b) नचिकेता ताल
(c) रूपकुंड
(d) डोडीताल

Answer - (d)

(98) उस विश्वविद्यालय का क्या नाम है जिसे पूर्व में थॉमसन कॉलेज ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था?
(a) रुड़की
(b) पंतनगर
(c) कुमाऊ
(d) गढ़वाल

Answer - (a)

(99) बुग्गी कहलाती है-
(a) बूग्यालो या पयारों की घास
(b) घोड़ा गाड़ी
(c) खच्चर गाड़ी
(d) बैलगाड़ी

Answer - (a)

(100) 'चंद्र वंश' की स्थापना निम्नलिखित में से कहां की गई-
(a) अल्मोड़ा
(b) श्रीनगर
(c) गंगोली
(d) राजबुंगा चंपावत

Answer - (d)


Related posts:-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...