सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Uksssc Mock Test - 132

Uksssc Mock Test -132 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षाओं हेतु फ्री टेस्ट सीरीज उपलब्ध हैं। पीडीएफ फाइल में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। और टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। Join telegram channel - click here उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।              सूची-I.                  सूची-II  A. पूर्वी कुमाऊनी वर्ग          1. फल्दाकोटी B. पश्चिमी कुमाऊनी वर्ग       2. असकोटी  C. दक्षिणी कुमाऊनी वर्ग       3. जोहार D. उत्तरी कुमाऊनी वर्ग.        4.  रचभैसी कूट :        A.   B.  C.   D  (a)  1.    2.  3.   4 (b)  2.    1.  4.   3 (c)  3.    1.   2.  4 (d) 4.    2.   3.   1 (2) बांग्ला भाषा उत्तराखंड के किस भाग में बोली जाती है (a) दक्षिणी गढ़वाल (b) कुमाऊं (c) दक्षिणी कुमाऊं (d) इनमें से कोई नहीं (3) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. हिंदी में उच्चारण के आधार पर 45 वर्ण है 2. हिंदी में लेखन के आधार पर 46 वर्ण है उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है? (a) केवल 1 (b) केवल 2  (c) 1 और 2 द

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 09 (हरिद्वार जनपद से संबंधित प्रश्न)

 उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 10 हरिद्वार जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उम्मीद है आपने उत्तरकाशी के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम उत्तराकाशी जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने उत्तरकाशी के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए। Top 30 MCQ question Haridwar (1) हरिद्वार जिले का गठन कब किया गया था ? (a) 1 नवंबर 2000 (c) 28 दिसंबर 1993 (d) 1 नंबर 1997 (b) 28 दिसंबर 1988 (2) चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत मो-यू-लो  में गंगा को किस नाम से संबोधित किया है? (a) सुरसरि (b) महाभद्रा (c) महानदी (d) इनमें से कोई नहीं (3) उत्तराखंड के किस जनपद को " उत्तर भारत का केरल" कहा जाता है? (a) देहरादून (b) टिहरी (c) उत्तरकाशी (d) हरिद्वार (4) जनसंख्या की दृष्टि से हरिद्वार का राज्य में कौन-सा स्थान पर है? (a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) इनमें से कोई नहीं (5) ऊपरी गंगा नहर का निर्माण 1842 से 1854 के बीच हुआ । गंगा नहर निर्माण की

वर्ष 2021 के लिए top10 अनुच्छेद (भारतीय संविधान)

 उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 09 उत्तराखंड के वर्ष 2021 की आगामी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और महत्वपूर्ण अनुच्छेद। Top10 GK Quiz  (1) भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन से परिकल्पित हैं । 1. मानव देह का व्यापार और बंधुता मजदूरी (बेगारी) का निषेध 2.  2. अस्पृश्यता का उन्मूलन  3. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा 4. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध  नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए । (a) केवल 1, 2 और 4 (b) केवल 2, 3और  4 (c) केवल 1 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 व्याख्या  :- भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों के अंतर्गत अनुच्छेद 23 तथा अनुच्छेद 24 के तहत शोषण के विरुद्ध अधिकार का उल्लेख किया गया है अनुच्छेद 23 के तहत मानव के दुव्र्यापार और बालत् श्रम का प्रतिरोध किया गया है तथा अनुच्छेद 24 के तहत कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध किया गया है । Answer :- (c) (2) राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता है यदि --- (a) वह स्वयं प्रत्याशी होता

उत्तराखंड समूह ग (मॉडल पेपर 2021 - 08)

  Uksssc 2021 (test-08) समूह - ग (पटवारी एवं लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, स्नातक स्तरीय 854 पद , बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट - 08)  देवभूमि उत्तराखंड के द्वारा आप सभी की मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें , उत्तराखंड समूह ग प्रैक्टिस पेपर सीरीज -08 (1) नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? (a) राजीव कुमार (b) अमिताभ कांत (c) अरविंद पनगढ़िया (d) राव इंद्रजीत सिंह (2) भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि 'भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-छोटे गणतंत्र हैं' ? (a) चार्ल्स मैटकाफ (b) बर्क (c) मिल (d) कनिंघम (3) 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की

Top10 September current affairs 2021 (week -1)

       Top10 MCQ weekly current affairs 2021 September (week - 01) 1st - 7th September देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से जुलाई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 1st - 7th September के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है। Top 10 MCQ current affairs (1) गोवा को किस वर्ष पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था ? (a) 1961 (b) 1972 (c) 1987 (d) 1997 व्याख्या   :- हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने सितंबर के प्रथम सप्ताह लोगों को मुफ्त पानी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही गोवा अपने नागरिकों को मुफ्त पानी मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । बता दें कि क्षेत्रफल की दृष्टि से गोवा सबसे छोटा राज्य है। गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा वर्ष 1987 में दिया गया था । Answer :---- (c) (2) हाल ही में किन्हे

उत्तरकाशी जनपद से संबंधित अभ्यास प्रश्न

  उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -09 उत्तरकाशी‌ जनपद से संबंधित प्रश्न उम्मीद है आपने उत्तरकाशी के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम उत्तराकाशी जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने उत्तरकाशी के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए। उत्तरकाशी का इतिहास Top 30 MCQ question uttrkashi (1) उत्तरकाशी का सबसे प्राचीन नाम क्या है ? (a) रुद्रावर्त (b) मकरपुर (c) बाडाहाट (d) मोरध्वज (2) पुराणों के अनुसार उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है? (a) पुनाड़ (b) बाड़ाहाट (c) मयूरपुर (d) सौम्यकाशी (3) ह्वेनसांग ने अपनी यात्रा वृतांत में उत्तरकाशी को किस नाम से उल्लेख किया है ? (a) पृथ्वीपुर (b) शत्रुघ्न (c) राजगढ़ी (d) वीरभद्र (4) कुणिन्द शासक अमोघभूति की यज्ञ वेदिकाऐं कहां से प्राप्त हुई हैं ? (a) अल्मोड़ा (b) देहरादून (c) उत्तरकाशी (d) इनमें से कोई नहीं (5) उत्तराखंड में तिलाड़ी कांड को निम्न में से किस की संज्ञा दी है? (a) चोरा चोरी कांड (b) जलियांवाला बाग हत्याकांड (c) काकोरी कांड

उत्तराखंड का काशी : उत्तरकाशी का इतिहास

 उत्तराकाशी का इतिहास            देवभूमि उत्तराखंड क्या आप जानते हैं उत्तराखंड में एक ऐसा शिवालय है जहां कहा जाता है कि इसके दर्शन मात्र से ही वाराणसी के काशी के बराबर दर्शन पाने का सुख मिलता है जहां गंगा नदी का उद्गम स्थल गोमुख है। वह स्थान है - उत्तरकाशी            उत्तरकाशी के नाम से ही स्पष्ट है - "उत्तर का काशी" भारत में यूं तो तीन काशी प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में स्थित 'काशी का वाराणासी' के बारे में तो संपूर्ण विश्व जानता है । लेकिन इसके अतिरिक्त भी उत्तराखंड में दो प्रमुख काशी हैं- (1) उत्तरकाशी और (2) गुप्तकाशी (रूद्रप्रयाग)। आज हम उत्तरकाशी शहर का इतिहास और उत्तरकाशी जनपद की संपूर्ण व्याख्या करेंगे, जो परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल है। उत्तरकाशी का पौराणिक इतिहास एक कहानी तो आप सभी ने कक्षा तृतीय में पढी होगी, 'राजा सगर के साठ हजार पुत्रों और भगीरथ की' जो अपने कठोर तप से गंगा को पृथ्वी पर लाए थे। शायद आप उस समय छोटे थे जिस कारण आपको केवल कहानी याद रही होंगी, शायद ही किसी ने उस स्थान के बारे में ध्यान दिया होगा या सोचा होगा, कि भ

Top25 रूद्रप्रयाग से संबंधित प्रश्न

 उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 08 रूद्रप्रयाग जनपद से संबंधित प्रश्न उम्मीद है आपने रुद्रप्रयाग के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम रुद्रप्रयाग से संबंधित टॉप 25 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने नहीं पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके रुद्रप्रयाग के बारे में पढ़ लीजिए। रूद्रप्रयाग का इतिहास अभ्यास प्रश्न - रूद्रप्रयाग का इतिहास से (1) रुद्रप्रयाग को किस वर्ष तहसील का दर्जा दिया गया ? (a) 1988 (b) 1989 (c) 1996 (d) 1993 (2) रुद्रप्रयाग का पुराना नाम क्या है? (a) पुनाड़ (b) मकरपुर (c) अग्नि तीर्थ (d) मोरध्वज (3) रुद्रप्रयाग किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ? (a) अलकनंदा और भागीरथी (b) सोन नदी और मंदाकिनी (c) अलकनंदा और मंदाकिनी (d) मंदाकिनी और राम गंगा (4) रुद्रप्रयाग जनपद स्थित है? (a) वृहत हिमालय क्षेत्र (b) लघु हिमालय क्षेत्र (c) मध्य व वृहत हिमालय क्षेत्र (d) मध्य व लघु हिमालय क्षेत्र (5) क्षेत्रफल की दृष्टि से रुद्रप्रयाग का सबसे कम क्षेत्रफल में कौन सा स्थान है ? (a) पहला (b) दूसरा (c)