उत्तराखंड बजट 2025-26 उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल राज्य की रजत जयंती वर्ष में 20 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट प्रस्तुत किया। 2025-26 के लिए उत्तराखंड का राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 4,29,308 करोड रुपए (वर्तमान मूल्यों पर) होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13% अधिक है। उत्तराखंड बजट 2025-26 उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹1,01,175.33 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया है, जो राज्य का अब तक सबसे बड़ा बजट होने के साथ साथ ₹1 लाख करोड़ से अधिक का बजट है। यह बजट पिछले वर्ष (2024-25) के बजट (₹89,230.07 करोड़) की तुलना में 4% अधिक है। बजट 2025-26 में महिला सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजट में 16.66 प्रतिशत की वृद्धि जेंडर बजट के लिए ₹16,911 करोड़ का प्रावधान किया गया है । इस बजट में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन हेतु - ₹30 करोड़ का प्रावधान है। कुल प्राप्तियां: ₹1,01,034.75 करोड़। (इसमें कर राजस्व ₹39,917 करोड़, और गैर-कर राजस्व ₹22,622 करोड़ शामिल हैं।) राजस्व प्राप्तियां : 62,540.54 करोड़ पूंजीगत प्राप्तियां...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 10 हरिद्वार जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उम्मीद है आपने उत्तरकाशी के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम उत्तराकाशी जनपद से संबंधित टॉप 30 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने उत्तरकाशी के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए। Top 30 MCQ question Haridwar (1) हरिद्वार जिले का गठन कब किया गया था ? (a) 1 नवंबर 2000 (c) 28 दिसंबर 1993 (d) 1 नंबर 1997 (b) 28 दिसंबर 1988 (2) चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत मो-यू-लो में गंगा को किस नाम से संबोधित किया है? (a) सुरसरि (b) महाभद्रा (c) महानदी (d) इनमें से कोई नहीं (3) उत्तराखंड के किस जनपद को " उत्तर भारत का केरल" कहा जाता है? (a) देहरादून (b) टिहरी (c) उत्तरकाशी (d) हरिद्वार (4) जनसंख्या की दृष्टि से हरिद्वार का राज्य में कौन-सा स्थान पर है? (a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) इनमें से कोई नहीं (5) ऊपरी गंगा नहर का निर्माण 1842 से 1854 के बीच हुआ । गंगा नहर निर्माण की ...