उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2025 (Uksssc Mock Test -155) (नये पैटर्न पर आधारित) यहां uksssc mock test - 155 के 40 प्रश्न दिए गए हैं जहां नये पैटर्न पर आधारित टेस्ट को तैयार किया गया है। यदि आप फुल मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं संपर्क करें -9568166280 । देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड प्रवक्ता एवं फोरेस्ट गार्ड हेतु टेस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं। Uksssc Mock Test -155 (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। सूची-I। सूची-II A. जंगल 1. ब्वारि B. नदी 2. बण C. बहु 3. गाड़ D. झरना 4. रौल कूट : A B C D (a) 1 2 3 ...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 21
उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 50)
मित्रों इस लेख में उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तियों और स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित महत्वपूर्ण 50 प्रश्न तैयार किए गए हैं। जिसके नोट्स आपको पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अपनी तैयारी को बेहतर दिशा देने के लिए देवभूमि के उत्तराखंड नोट्स पढ़ने के पश्चात उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी को जरूर हल करें।
नोट्स - यहां आपको 50 प्रश्नों उत्तर सहित उपलब्ध कराए गए हैं। यदि आप उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी की प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो pdf file download करके प्रैक्टिस अवश्य करें। लाभ होगा।
Uttrakhand history mcq question
(1) उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) नित्यानंद स्वामी
(b) भगत सिंह कोश्यारी
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) भुवन चंद्र खंडूरी
Answers (c)
(2) उत्तराखंड से विक्टोरिया क्रॉस सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति दरबान सिंह नेगी किस रेजिमेंट के सैनिक थे?
(a) कुमाऊँ रेजीमेंट
(b) 1/38 वीं गढ़वाल राइफल्स
(c) गोरखा रेजीमेंट
(d) 1/39 वीं गढ़वाल राइफल्स
Answers (d)
(3) गब्बर सिंह नेगी को निम्न में से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
(a) परमवीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) विक्टोरिया क्रॉस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answers (c)
(4) गढ़वाल क्षेत्र से "डोला पालकी" कुप्रथा को समाप्त करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) जयानंद भारती
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) ज्वाला दत्त जोशी
(d) तारादत्त गैरौला
Answers (a)
(5) "गढ़वाल हितकारिणी सभा" की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1901
(b) 1905
(c) 1911
(d) 1913
Answers (a)
(6) लैंसडाउन से 1922 में "तरुण कुमाऊं" अखबार का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया?
(a) कृपाराम मिश्र
(b) पीताम्बर दत्त
(c) मुकुंदी लाल
(d) भैरव दत्त धुलिया और भक्त दर्शन
Answer (c)
(7) किस वर्ष प्रथम गढ़वाली भाषा का मासिक समाचार पत्र "गढ़वाली समाचार" का प्रकाशन हुआ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1913
(d) 1916
Answers (a)
(8) निम्न में से कौन सी रचना तारा दत्त गैरोला की नहीं है?
(a) सदेई (गढ़वाली काव्य)
(b) गढ़वाली कवितावली
(c) होली हिमालय
(d) हिमालयन फोकलोर
Answers (c)
(9) "उत्तराखंड क्रांति दल" का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1946
(b) 1979
(c) 1994
(d) 1996
Answers (b)
(10) "उत्तराखंड क्रांति दल" का गठन किसने किया?
(a) इंद्रमणि बडोनी
(b) श्रीदेव सुमन
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) इंद्र सिंह नयाल
Answers (a)
(11) 24 दिसंबर को इंद्रमणि बडोनी का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है?
(a) उत्तराखंड गौरव दिवस
(b) लोक संस्कृति दिवस
(c) शहीद दिवस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answers (b)
(12) निम्न में कौन सी पुस्तक डा. भक्त दर्शन द्वारा रचित है?
(a) उत्तराखंड की विभूतियां
(b) गढगीता संग्राम
(c) गढ़वाल की दिवंगत विभूतियां
(d) गढ़वाल गौरव गाथा
Answers (c)
(13) निम्न में यह वक्तव्य किसका है "तुम मुझे तोड़ सकते हो मोड़ नहीं सकते"
(a) श्री देव सुमन
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) हेमवती नंदन बहुगुणा
(d) हर्ष देव औली
Answers (a)
(14) टिहरी की स्वतंत्रता के लिए श्री देव सुमन कितने दिनों की भूख हड़ताल के बाद शहीद हो गए?
(a) 46 दिन
(b) 54 दिन
(c) 64 दिन
(d) 84 दिन
Answers (d)
(15) हेमवती नंदन बहुगुणा को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) हिमालय पुत्र
(b) धरतीपुत्र
(c) गढ़ केसरी
(d) कुमाऊं केसरी
Answers (c)
(16) "उत्तराखंड का गांधी" किन्हें कहा जाता है?
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) इंद्रमणि बडौनी
(c) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(d) हरगोविंद पंत
Answer (b)
(17) "उत्तरांचल उत्थान परिषद" का गठन किसने किया?
(a) सोबान सिंह जीना
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) हेमवती नंदन बहुगुणा
(d) इनमें से कोई
Answers (a)
(18) "सुमन सौरभ" नाम से किसने कविताएं प्रकाशित की
(a) जुगल किशोर
(b) श्री देव सुमन
(c) कुलदीप रावत
(d) रमेश पोखरियाल निशंक
Answers (b)
(19) "गढदेश सेवा संघ" की स्थापना कब की गई?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1938
(d) 1939
Answers (c)
(20) बंबई में कुर्मांचलवासियों हेतु "हिमालय पर्वतीय संघ संगठन" की स्थापना किसने की थी?
(a) देवीदत्त पंत
(b) राम सिंह धौनी
(c) विक्टर मोहन जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(21) "टिहरी राज्य प्रजामंडल" की स्थापना कब हुई
(a) 1939 (देहरादून)
(b) 1939 (टिहरी)
(c) 1938 (पौड़ी)
(d) 1938 (टिहरी)
Answers (a)
(22) "टम्टा सुधार सभा" की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1905
(b) 1911
(c) 1927
(d) 1913
Answers (a)
(23) उत्तराखंड से जेल जाने वाले प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कौन थी?
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) मोहन जोशी
(c) कालू मेहरा
(d) बद्रीदत्त पांडे
Answers (a)
(24) निम्न में से कौन सा उत्तराखंड का स्वतंत्रा सेनानी गड़ोदिया स्टोर डकैती भी शामिल था?
(a) रामसिंह धौनी
(b) मोहन जोशी
(c) भवानी सिंह रावत
(d) जगमोहन सिंह नेगी
Answers (c)
(25) "गडोदिया स्टोर डकैती" की घटना कब घटित हुई
(a) 1924
(b) 1928
(c) 1930
(d) 1938
Answers (c)
(26) "देहरादून का सुल्तान" किन्हें कहा जाता है?
(a) राम सिंह धौनी
(b) महावीर त्यागी
(c) गब्बर सिंह नेगी
(d) दरबान सिंह नेगी
Answers (b)
(27) पेशावर कांड की घटना कब घटित हुई?
(a) 23 अप्रैल 1929
(b) 23 अप्रैल 1930
(c) 24 अप्रैल 1924
(d) 12 अप्रैल 1931
Answers (b)
(28) चंद्र सिंह भंडारी को "गढ़वाली" नाम से किसने संबोधित किया?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) मोतीलाल नेहरू
Answers (c)
(29) ज्योतिराम कांडपाल के अतिरिक्त किन दो व्यक्तियों ने 12 मार्च 1930 को दांडी यात्रा में भाग लिया?
(a) भैरवदत्त धूलिया और खड़ग सिंह बहादुर
(b) भैदव दत्त जोशी और खड़ग सिंह बहादुर
(c) देवदत्त पंत और भैरव दत्त जोशी
(d) ज्वाला दत्त जोशी और भक्त दर्शन
Answers (b)
(30) 10 सितंबर को गोविंद बल्लभ पंत का जन्म किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) उत्तराखंड पराक्रम दिवस
(b) उत्तराखंड जनजातीय दिवस
(c) उत्तराखंड शौर्य दिवस
(d) उत्तराखंड गौरव दिवस
Answers (d)
(31) "हम हिंदुस्तान की रक्षा के लिए फौज में भर्ती हुए हैं अपने भाइयों पर गोली चलाने के लिए नहीं" उपयुक्त कथन का संबंध किस घटना से है?
(a) रंवाई कांड
(b) पेशावर कांड
(c) बाटा-घाटा
(d) रामपुर तिराहा कांड
Answers (b)
(32) पेशावर कांड के प्रमुख नायक थे?
(a) श्रीहर्ष देव औली
(b) श्री देव सुमन
(c) चंद्र सिंह भंडारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answers (c)
(33) निम्न में से कौन सा कथन गलत है
(a) कालू मेहरा ने कुली बेगार प्रथा समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(b) क्रांतिवीर संगठन कालू मेहरा ने बनाया था
(c) कालू मेहरा को उत्तराखंड का प्रथम सेनानी कहा जाता है
(d) कालू मेहरा का जन्म बिसुंग (चंपावत) में हुआ था।
Answers (a)
(34) निम्न में से किस पत्रिका का प्रकाशन बद्रीदत्त पांडे ने किया था?
(a) शक्ति सप्ताहिक पत्रिका
(b) कुमाऊं कुमुद
(c) तरुण कुमाऊं
(d) स्वर्गभूमि समाचार पत्र
Answers (a)
(35) जेल प्रवास के दौरान बद्रीदत्त पांडे ने किस पुस्तक की रचना की ?
(a) कत्यूर का इतिहास
(b) स्वतंत्रता संग्राम में कुमाऊं का योगदान
(c) कुमाऊं का इतिहास
(d) नेपाल का इतिहास
Answers (c)
(36) निम्न में 1913 में अल्मोड़ा अखबार के संपादक कौन बने थे
(a) बुद्धि बल्लभ पंत
(b) मुंशी इम्तियाज अली
(c) बद्रीदत्त पांडे
(d) मोहन जोशी
Answers (c)
(37) निम्न में कौन सा युग्म असंगत है?
(a) कुमाऊं केसरी - बद्रीदत्त पांडे
(b) अल्मोड़ा कांग्रेस की रीढ - हरगोविंद पंत
(c) हिमालय पुत्र - गोविंद बल्लभ पंत
(d) काली कुमाऊं का शेर - वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
Answers (d)
(38) "गढ़वाल हितकारिणी सभा" की स्थापना में प्रमुख योगदान था?
(a) तारादत्त गैरोला
(b) मुंशी हरिप्रसाद टम्टा
(c) ज्वाला दत्त जोशी
(d) हरगोविंद पंत
Answers (a)
(39) किस वर्ष मुकुंदी लाल ने "गढ़वाल पेंटिंग" नाम से गढ़वाली चित्रकला का संग्रह प्रकाशित किया ?
(a) 1954
(b) 1965
(c) 1969
(d) 1977
Answer - (c)
(40) काशीपुर में "प्रेम सभा" की स्थापना किसने की ?
(a) देवकीनंदन नंदन ध्यानी
(b) गुमानी पंत
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) गोविंद बल्लभ पंत
Answer -(d)
(41) भारत स्वतंत्र होने के पश्चात गोविंद बल्लभ पंत किस राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने थे?
(a) उत्तराखंड
(b) संयुक्त प्रांत
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(42) गोविंद बल्लभ पंत को किसने "हिमालय पुत्र" की उपाधि दी थी
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस
Answer - (c)
(43) "गढदेश सेवा संघ" की स्थापना किसने की?
(a) चंद्र सिंह गढ़वाली
(b) तारादत्त गैरौला
(c) श्री देव सुमन
(d) परिपूर्णानंद पैन्यूली
Answers (c)
(44) टम्टा सुधार सभा के स्थान पर "शिल्पकार सुधारणी सभा" की स्थापना कब हुई?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1913
(d) 1916
Answer - (c)
(45) "स्वतंत्रता संग्राम में कुमाऊं का योगदान" निम्न में से किसकी पुस्तक है?
(a) इंद्र सिंह नयाल
(b) डॉ भक्त दर्शन
(c) गंगादत्त उप्रेती
(d) धर्मपाल सिंह मनराल
Answer - (a)
(46) भवानी सिंह रावत के साथ चंद्रशेखर आजाद दुगड्डा कब आए ?
(a) 1921
(b) 1923
(c) 1927
(d) 1930
Answer - (d)
(47) "उत्तरांचल उत्थान परिषद" का गठन कब किया गया ?
(a) 1979
(b) 1988
(c) 1994
(d) 1997
Answer -(b)
(48) पंडित जवाहरलाल नेहरू और विजय लक्ष्मी पंडित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में उत्तराखंड आए।
(a) नैनीताल सम्मेलन - 1926
(b) अल्मोड़ा सम्मेलन -1930
(c) श्रीनगर सम्मेलन -1938
(d) देहरादून सम्मेलन -1944
Answer - (c)
(49) भारतीय कांग्रेस अधिवेशन 1886 में उत्तराखंड से किस व्यक्ति ने भाग लिया?
(a) जयदत्त जोशी
(b) ज्वालादत्त जोशी
(c) बुद्धि बल्लभ पंत
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(50) निम्न में से कौन सा युग में असंगत है?
स्थापना - वर्ष
(a) उत्तरांचल उत्थान परिषद - 1988
(b) उत्तराखंड क्रांति दल - 1979
(c) कुमाऊं परिषद - 1926
(d) उत्तरांचल परिषद - 1972
Answer - (c)
उम्मीद है आपने 50 प्रश्नों को पढ़ने से पूर्व उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक दोनों भागों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लिया होगा। और आपको उत्तर देने में आनंद आया होगा। यदि आपने उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व का अध्ययन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक को अवश्य पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.