सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uksssc Mock Test -155 (new pattern 2025)

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2025 (Uksssc Mock Test -155) (नये पैटर्न पर आधारित) यहां uksssc mock test - 155 के 40 प्रश्न दिए गए हैं जहां नये पैटर्न पर आधारित टेस्ट को तैयार किया गया है। यदि आप फुल मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं संपर्क करें -9568166280 । देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड प्रवक्ता एवं फोरेस्ट गार्ड हेतु टेस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं।  Uksssc Mock Test -155 (1) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।      सूची-I।            सूची-II  A. जंगल              1. ब्वारि B. नदी                2. बण C. बहु                 3. गाड़ D. झरना             4. रौल  कूट :       A    B   C   D  (a)  1     2   3 ...

उत्तराखंड के आधुनिक इतिहास से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण टॉप 50 प्रश्न

आधुनिक उत्तराखंड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 


उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न 

उपर्युक्त प्रश्नोत्तरी आधुनिक इतिहास के सभी नोट्स (भाग -01 से भाग -04 तक) को ध्यान में रखकर अभ्यास के लिए तैयार की गई है। सभी प्रश्न परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यदि आपने देवभूमि उत्तराखंड द्वारा तैयार किए गए सभी नोट्स का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है तो pdf file download करके अभ्यास करें। और नीचे दिए गए उत्तर सहित प्रश्नों का मिलान करें। उम्मीद करते हैं यह प्रश्नोत्तरी आपकी तैयारी में सर्वोत्तम सहायक सिद्ध हो।

उत्तराखंड के आधुनिक इतिहास से 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को तैयार किया गया है जिसको दो भागों (भाग -01 और भाग -02) में विभाजित किया गया है इस लेख में भाग 1 के 50 प्रश्नों को दिया गया है।

भाग -01

(1) "उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी" पुस्तक के लेखक हैं?
(a) यशवंत सिंह कठौच
(b) धर्मपाल सिंह मनराल
(c) अजय रावत
(d) हरिकृष्ण रतूड़ी

Answer - (b)

(2) "उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास" पुस्तक के लेखक हैं?
(a) खेमराज कृष्णदास
(b) मदन चंद्र भट्ट
(c) शेखर पाठक
(d) त्रिलोक चंद्र भट्ट

Answer - (d)

(3) निम्नलिखित में से शेखर पाठक किस पुस्तक के लेखक हैं?
(a) हमारे नायक
(b) उत्तराखंड में कुली बेगार प्रथा
(c) कुमाऊं की चित्रकला
(d) कुमाऊं का इतिहास

Answer - (b)

(4) उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन की स्थापना के समय भारत का गवर्नर कौन था?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड कैनिंग

Answer - (c)

(5) कुमाऊं के प्रथम कमिश्नर थे?
(a) ट्रेल
(b) हेनरी रैम्जे
(c) ई.गार्डनर
(d) हेलिट बैटन

Answer - (c)

(6) ब्रिटिश काल में सर्वप्रथम डाक व्यवस्था किसने लागू की?
(a) कमिश्नर लुशिंगटन
(b) कमिश्नर ट्रेल
(c) कमिश्नर गार्डनर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(7) उत्तराखंड में सर्वाधिक भूमि-बंदोबस्त किस कमिश्नर के कार्यकाल में किए गए?
(a) ट्रेल
(b) हेनरी रैम्जे
(c) ई. गार्डनर
(d) इबटसन

Answer - (a)

(8) अंग्रेजी शासन के अधीन उत्तराखंड ब्रिटिश क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार के भूमि बंदोबस्त का प्रभाव था?
(a) महालवाड़ी व्यवस्था
(b) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(c) स्थाई बंदोबस्त व्यवस्था
(d) उपयुक्त सभी

Answer - (b)

(9) मौलाराम को सर्वप्रथम किस गढ़वाली शासक ने संरक्षण प्रदान किया?
(a) फतेह शाह
(b) प्रदीप शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) सुदर्शन शाह

Answer - (b)

(10) मौलाराम की प्रमुख रचनाएं गढ़गीता संग्राम की भाषा शैली है?
(a) ब्रजभाषा
(b) अवधि
(c) कुमाऊनी
(d) गढ़वाली

Answer - (a)

(11) 1857 की क्रांति के समय कुमाऊं कमिश्नर कौन थे?
(a) विल्सन
(b) हेनरी रैमजे 
(c) हैलिट बैटन 
(d) लुशिंगटन

Answer - (b)

(12) 1857 की क्रांति के समय कालू महरा ने किस संगठन की स्थापना की?
(a) कर्मवीर संगठन
(b) शूरवीर संगठन 
(c) धर्मवीर संगठन
(d) क्रांतिवीर संगठन

Answer - (d)

(13) हेनरी रैम्जे द्वारा उत्तराखंड में मार्गल लागू कब किया गया
(a) 1857
(b) 1921
(c) 1930
(d) 1942

Answer - (a)

(14) 'डिबेटिंग क्लब' किसके मस्तिष्क की उपज थी
(a) बद्रीदत्त पांडे
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) देवकीनंदन पंत

Answer - (c)

(15) अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1913
(b) 1918
(c) 1870
(d) 1871

Answer - (d)

(16) उत्तराखंड में प्रकाशित होने वाला पहला हिन्दी समाचार पत्र कौन सा था?
(a) अल्मोड़ा अखबार
(b) समय विनोद
(c) द हिल्स
(d) गढ़वाल समाचार

Answer - (b)

(17) "इल्बर्ट बिल समर्थन सभा" अल्मोड़ा में कब आयोजित की गयी?
(a) 1870 ई.
(b) 1871 ई.
(c) 1882 ई.
(d) 1883 ई.

Answer - (d)

(18) स्वामी दयानंद सरस्वती उत्तराखंड में प्रथम बार कब आए थे?
(a) 1854-55
(b) 1864-65
(c) 1873-74
(d) 1883-84

Answer - (a)

(19) नैनीताल में "सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा" की स्थापना कब की गई?
(a) 1870
(b) 1874
(c) 1893
(d) 1897

Answer - (b)

(20) स्वामी विवेकानंद उत्तराखंड प्रथम बार किस वर्ष आए?
(a) 1890 ई.
(b) 1893 ई.
(c) 1897 ई.
(d) 1899 ई.

Answer - (a)

(21) विवेकानंद को उत्तराखंड के किस स्थान पर ज्ञान प्राप्ति हुई?
(a) सल्ट
(b) काकडी घाट
(c) रानीखेत
(d) देघाट 

Answer - (b)

(22) निम्न में सुमेलित नहीं है
(a) गढ़वाल हितकारिणी सभा  - 1901 ई.
(b) हैप्पी क्लब                     - 1903 ई.
(c) डिबेटिंग क्लब                 - 1916 ई.
(d) गढ़वाल भातृमंडल          - 1907 ई.

Answer - (c)

(23) 1815 से 1857 के बीच किस कमिश्नर ने उत्तराखंड में सर्वाधिक सुधार किए?
(a) ई. गार्डनर
(b) हेक्टर मुनरो
(c) विलियम डब्लू ट्रेल
(d) जॉन हैलिट बैटन

Answer - (c)

(24) गढ़वाल भातृमंडल की स्थापना कहां हुई?
(a) लैंसडाउन
(b) श्रीनगर
(c) लखनऊ
(d) देहरादून

Answer - (c)

(25) गढ़वाल भातृमंडल का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ?
(a) टिहरी
(b) कोटद्वार
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून

Answer - (b)

(26) 1908 में कुली एजेंसी की स्थापना किसने की?
(a) जगमोहन सिंह नेगी
(b) जोध सिंह नेगी
(c) मथुरा प्रसाद नैथानी
(d) तारादत्त गैरोला

Answer - (b)

(27) निम्न में सुमेलित नहीं है
              सभाएं                      संस्थापक 
(a) गढ़वाल हितकारिणी सभा  -   तारादत्त गैरोला
(b) हैप्पी क्लब                     -   बुद्धि बल्लभ पंत
(c) गढ़वाल भातृमंडल            -   मथुरा प्रसाद नैथानी
(d) गौरक्षणी सभा                -    धनीराम शर्मा

Answer - (b)

(28) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक 
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड रिपन

Answer - (c)

(29) कांग्रेस के किस अधिवेशन में कुमाऊं क्षेत्र से ज्वालादत्त जोशी सहित दो लोग शामिल हुए?
(a) मुंबई अधिवेशन  1886
(b) कलकत्ता अधिवेशन 1886
(c) लखनऊ अधिवेशन 1886
(d) लाहौर अधिवेशन 1886

Answer - (b)

(30) "कुंजा क्रांति" का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चंपावत
(c) हरिद्वार
(d) हल्द्वानी

Answer - (c)

(31) बंगाल विभाजन के विरोध में 7 अगस्त 1905 को किस आंदोलन की शुरुआत हुई?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) स्वदेशी आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Answer - (c)

(32) 'वंदे मातरम' का कुमाऊनी अनुवाद सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?
(a) हरिराम त्रिपाठी
(b) गिरीश तिवारी 'गिर्दा' 
(c) नरेंद्र सिंह नेगी 
(d) इनमें से कोई नहीं 

Answer - (a)

(33) उत्तराखंड में कुमाऊं परिषद की स्थापना की?
(a) पंडित गोविंद बल्लभ पंत
(b) बद्रीदत्त पांडे
(c) लक्ष्मीदास शास्त्री
(d) उपर्युक्त सभी

Answer - (d)

(34) निम्न में सही सुमेलित नहीं है
(a) अल्मोड़ा कांग्रेस    -   1912
(b) गढ़वाल कांग्रेस     -   1918
(c) कुमाऊं परिषद      -   1917
(d) होमरूल लीग       -   1914

Answer - (c)

(35) कुमाऊं परिषद के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) बद्रीदत्त पांडे
(b) मोहन सिंह
(c) जयदत्त जोशी
(d) तारादत्त गैरोला

Answer - (c)

(36) निम्न में सही सुमेलित नहीं है
(a) कुमाऊं परिषद का प्रथम अधिवेशन     -  अल्मोड़ा
(b) कुमाऊं परिषद का द्वितीय अधिवेशन   -  हल्द्वानी
(c) कुमाऊं परिषद का तृतीय अधिवेशन    -   कोटद्वार
(d) कुमाऊं परिषद का चतुर्थ अधिवेशन    -   टनकपुर

Answer - (d)

(37) कुमाऊं परिषद का चौथा अधिवेशन काशीपुर में हुआ? इसकी अध्यक्षता की थी?
(a) बद्रीदत्त जोशी
(b) मोहन जोशी
(c) हरगोविंद पंत
(d) गोविंद बल्लभ पंत

Answer - (c)

(38) कुमाऊं परिषद का कांग्रेस में विलय कब हुआ?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1926 
(d) 1928

Answer - (c)

(39) कुमाऊं परिषद के प्रयासों से "नायक सुधार समिति" की स्थापना कब हुई?
(a) 1917
(b) 1919
(c) 1920
(d) 1923

Answer - (b)

(40) निम्न में सही सुमेलित हैं
(a) गढ़वाल परिषद    -   1919
(b) गढ़वाल सभा       -  1923
(c) क्षत्रिय सभा         -   1921
(d) कुली एजेंसी       -   1920

Answer - (a)

(41) 14 जनवरी 1921 में निम्न में किस स्थान पर सरयू नदी तट पर 'कुली बेगार' न देने की शपथ ली गई?
(a) हल्द्वानी
(b) बागेश्वर
(c) सोमेश्वर
(d) लोहाघाट

Answer - (b)

(42) 'सल्ट' की घटना किस वर्ष हुई?
(a) 5 सितंबर 1942
(b) 6 सितंबर 1942
(c) 10 सितंबर 1942
(d) 8 सितंबर 1942

Answer - (a)

(43) "पेशावर कांड का नायक" किसे कहा जाता है?
(a) भवानी सिंह 
(b) मोहन सिंह
(c) राम प्रसाद नैथानी
(d) चंद्र सिंह गढ़वाली

Answer - (d)

(44) गांधीजी ने कुमाऊं की यात्रा सर्वप्रथम कब की?
(a) जून 1929 में
(b) जुलाई 1929 में
(c) अगस्त 1931 में
(d) अक्टूबर 1931 में

Answer - (a)

(45) 'शक्ति समाचार-पत्र' का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 15 सितंबर 1918 को
(b) 15 अक्टूबर 1921 को
(c) 22 अक्टूबर 1921 को
(d) 15 अक्टूबर 1918 को

Answer - (a)

(46) "बेगार आंदोलन" कब और कहां से आरंभ हुआ?
(a) 20 जनवरी 1921 को श्रीनगर से
(b) 15 जनवरी 1921 को दूगड्डा से
(c) 13 जनवरी 1921 को सोमेश्वर से
(d) 13-14 जनवरी 1921 को बागेश्वर से

Answer - (d)

(47) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन काल में उत्तराखंड यात्रा के दौरान किस स्थान पर लंबे समय तक रुके?
(a) मंसूरी
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) कौसानी

Answer - (d)

(48) पेशावर कांड का संबंध किस राष्ट्रीय आंदोलन से है?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन

Answer - (c)

(49) डोला पालकी आंदोलन के प्रवर्तक थे?
(a) जयानंद भारती
(b) खुशीराम आर्या 
(c) हरिप्रसाद टम्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(50) निम्न में से कौन सा स्थान "गढ़वाल का बारदोली" के नाम से विख्यात है?
(a) दुगड्डा
(b) कंकोड़ाखाल
(c) गुजडु
(d) दशौली

Answer - (c)


भाग -02 .….coming soon

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड का सम्पूर्ण इतिहास और सभी जनपदों के नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही शार्ट नोट्स और वन लाइनर भी उपलब्ध हैं। जो देवभूमि उत्तराखंड की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्रत्येक माह के करेंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट सीरीज भी करायी जाती है। हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Related posts :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...