Upsc mains answer writing
Upsc mains 2015 प्रश्न पत्र -2 (इतिहास)
उत्तर -
बक्सर के युद्ध 1764 के बाद भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पूर्ण नियंत्रण हो गया था। जिस पर नियंत्रण रखने और शासन चलाने के लिए इंडिया कंपनी को उपयुक्त तरीके तैयार करने पड़े । भारत 1757 - 1857 की अवधि के दौरान कंपनी की प्रशासनिक, आर्थिक एवं राजनीतिक नीति अक्सर बदलती रही जो निम्नलिखित है।
- रेगुलेटिंग एक्ट नीति 1773
- पिट्स इंडिया एक्ट 1784
- 1793 का चार्टर एक्ट
- 1813 का चार्टर एक्ट
- 1833 का चार्टर एक्ट
रेगुलेटिंग एक्ट नीति 1773
- रेगुलेटिंग एक्ट ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा विजित क्षेत्रों पर अधिकार के बाद संवैधानिक कठिनाइयों का समाधान करने के लिए कंपनी की गतिविधियों से संबंधित पहला महत्वपूर्ण संसदीय कानून था ।
- इस कानून के अनुसार कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स का कार्यकाल 1 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दिया गया।
- कंपनी की गतिविधियां ब्रिटिश सरकार की निगरानी में आ गई थी। बंगाल की जनता पर शोषण अधिक बढ़ गया था । 1770 में बंगाल में भयंकर अकाल के बाद स्थिति अत्यधिक बिगड़ गई थी। वहीं कंपनी पर ब्रिटिश सरकार ने अधिक लाभ देखते हुए 10% कर लगा दिया। तो ब्रिटिश सरकार ने बंगाल के किसानों पर कर बढ़ा दिया । इन कारण परिस्थितियां और बिगड़ गई ब्रिटिश सरकार को हस्तक्षेप करने का मौका मिल गया।
- प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध 1767 से 1769 में ब्रिटिश सरकार को आर्थिक हानि हुई । जिस कारण कंपनी को ब्रिटिश सरकार से लोन भी लेना पड़ा। लोन (loan) देने के उपरांत ही कंपनी का निरीक्षण हुआ और रेगुलेटिंग एक्ट की नींव पड़ी।
- रेगुलेटिंग एक्ट के अंतर्गत मद्रास में मुंबई के गवर्नर बंगाल प्रेसिडेंसी के गवर्नर के अधीन हो गए थे । और बंगाल के गवर्नर को कंपनी द्वारा विजित क्षेत्र का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा। पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स को बनाया गया था। कोलकाता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई । जिसका मुख्य न्यायाधीश एलिजा इंम्पे को बनाया गया साथ ही तीन अन्य न्यायाधीश की व्यवस्था की गई। सर्वोच्च न्यायालय का कार्यक्षेत्र बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा तक सीमित था।
- रेगुलेटिंग ने कंपनी के कर्मचारियों पर गिफ्ट और उपहार लेने पर प्रतिबंध लगाया साथ ही बिना लाइसेंस के निजी व्यापार पर प्रतिबंध लगाया।
पिट्स इंडिया एक्ट 1784
1773 का रेगुलेटिंग एक्ट जल्दी बाजी में तैयार किया गया बिल था। जिस कारण ब्रिटिश सरकार को कंपनी पर प्रभावी और निर्णायक नियंत्रण नहीं मिल सका।
- रेगुलेटिंग एक्ट ब्रिटिश राजनीति के उतार-चढ़ाव के कारण 1784 में ब्रिटिश सरकार सुधार के लिए पिट्स इंडिया एक्ट 1784 लायी। नए कानून के अनुसार बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गई । जिसका कार्य जिसका कार्य प्रशासन, राजस्व, सैनिक की गतिविधियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पर ने निगरानी रखना था।
- नए कानून के बल पर ब्रिटिश सरकार का कंपनी के मामलों तथा उसके भारतीय प्रशासन पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित हो गया था।
- गवर्नर जनरल के काउंसिल में 4 सदस्यों के स्थान पर संख्या घटाकर तीन कर दी गई। बंबई और मद्रास प्रेसीडेंसी को युद्ध कूटनीति और राजस्व संबंधी मामलों में पूर्व दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य कर दिया।
1793 का चार्टर एक्ट
यह एक्ट अधिक महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है क्योंकि यह शांतिमय तरीके से पारित हुआ था। कंपनी के व्यापारी के अधिकार को अगले 20 वर्षों के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। और आगे भी यही प्रक्रिया यही से लागू की गई।
- यह एक्ट ब्रिटिश सरकार के विस्तारवादी नीति को दर्शाता है । इसमें सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया गया जो बंगाल , उड़ीसा और बंबई तक सीमित था।
- कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कंपनी नहीं छोड़ सकते थे। कर्मचारियों को भारतीय कोष से ही वेतन देने का प्रावधान किया गया ।
- गवर्नर जनरल की शक्तियों को बढ़ाया गया । यह अधिकार दिया गया कि परिषद की विशेष परिस्थितियों में गवर्नर जनरल भाग ले सकता है । कंपनी के अधीन सभी प्रांतों का शासन उस प्रांत के गवर्नर और उसकी परिषद के अधीन कर दिया गया।
1813 का चार्टर एक्ट अधिनियम
- इस चार्टर एक्ट ने कंपनी के एकाधिकार को कुछ हद तक कम कर दिया। चाय के व्यापार एवं चीनी के व्यापार को छोड़कर अन्य सभी कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिए।
- इस एक्ट के आने से भारत में ईसाई धर्म के प्रचार की अनुमति मिल गई । साथ ही भारत में शिक्षा के लिए प्रति वर्ष १ लाख रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया।
1833 का चार्टर एक्ट अधिनियम
- 1833 तक आते-आते ब्रिटिश भारत के कुछ क्षेत्रों और प्रांतों को छोड़कर अन्य सभी जीत चुके थे। लॉर्ड वेलेजली द्वारा सहायक संधि से बहुत सारे क्षेत्र ब्रिटिश के अधीन हो चुके थे। इसीलिए ब्रिटिश सरकार ने नए चार्टर में बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया। जिसमें सभी नागरिक और सैन्य से निहित थी । लॉर्ड विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने थे।
- इस एक्ट ने गवर्नर जनरल को असीमित शक्तियां प्रदान की और मुंबई और मद्रास के गवर्नर को विधायक संबंधी शक्तियों से वंचित कर दिया गया। लॉर्ड मेकाले द्वारा विधि आयोग का गठन किया गया और भारतीय कानून का निर्माण प्रारंभ हुआ।
- चाय और चीन के साथ एकाधिकार व्यापार को भी समाप्त कर दिया गया। इसका अर्थ यह हुआ कि इंग्लैंड से अन्य कंपनियां भी भारत में व्यापार करने आ सकती हैं। बाद में कंपनी का नाम बदलकर कंपनी ऑफ मर्चेंट इंडिया कर दिया गया।
उपरोक्त सभी कथनों द्वारा यह कहा जा सकता है कि विभिन्न संसदीय कानूनों ने कंपनी तथा उसके भारतीय प्रशासन को पूरी तरह ब्रिटिश सरकार के अधीन बना दिया था।
Sources : Ncert history book 12 th class
यदि आपको मेरे द्वारा लिखे गए उत्तर उचित लगते हैं तो अधिक से अधिक लोगों तक शेयर कीजिए । साथ ही प्रस्तुत उत्तर में प्राप्तांक दीजिए। और यदि आप इसी तरह के अन्य upsc mains के प्रश्न-उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
वारेन हेस्टिंग्स : प्रथम गवर्नर जनरल
Very nice
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएं