उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2023 (अगस्त)
देवभूमि उत्तराखंड पोर्टल पर आप सभी का स्वागत है। देवभूमि उत्तराखंड लंबे समय से आपको फ्री मॉक टेस्ट सीरीज और उत्तराखंड का इतिहास एवं अन्य सामान्य ज्ञान से संबंधित सभी नोट उपलब्ध करवाता है जो आपके आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
देवभूमि उत्तराखंड की साइट पर जून 2022 से अगस्त 2023 तक के करेंट अफेयर्स pdf file में उपलब्ध है। करेंट अफेयर्स pdf file में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
Uttrakhand current affairs in Hindi
(1) इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (नोएडा) में आयोजित जैविक कृषि वैश्विक स्तरीय अवार्ड कार्यक्रम में हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को कौन सा स्थान दिया गया।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
व्याख्या - ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में जैविक कृषि वैश्विक स्तरीय अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी राज्यों ने भाग लिया । हिमालय और पूर्वोत्तर राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को चौथी बार जैविक कृषि में पहला स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला है। जबकि दूसरे स्थान पर मणिपुर तथा तीसरे स्थान पर असम व सिक्किम संयुक्त रूप से रहे। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से हर्ष सिंह डंगवाल को जैविक खेती में पहला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हर्ष सिंह डंगवाल नैनीताल जिले के धारी ब्लाक में स्थित सुनकिया गांव के निवासी हैं।
Answer - (a)
(2) उत्तराखंड पुलिस ने फरार चल रहे गंभीर और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कि ऑपरेशन की शुरुआत की ?
(a) ऑपरेशन गरुड़
(b) ऑपरेशन प्रहार
(c) ऑपरेशन शिवा
(d) ऑपरेशन वज्र
व्याख्या - हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को घर पकड़ के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ऑपरेशन प्रहार शुरू किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फरार चल रहे गंभीर और संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसमें भू माफिया, नशा तस्कर, विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाले ग्रहों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Answer - (b)
(3) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस उत्पाद को जीआई टैग प्राप्त नहीं है ?
(a) मुनस्यारी राजमा
(b) ऐपण कला
(c) च्यूरा ऑयल
(d) तारपीन ऑयल
व्याख्या - उत्तराखंड में तारपीन के तेल को जीआई टैग प्राप्त नहीं है। तारपीन का तेल चीड़ के पेड़ से प्राप्त किया जाता है। बता दें कि उत्तराखंड को अब तक 9 वस्तुओं को जीआई टैग प्राप्त है जिनमें शामिल हैं - तेजपत्ता, बासमती चावल, भोटिया दन, ऐपण कला , च्यूरा ऑयल, मुंसियारी का राजमा, रिंगाल क्राफ्ट, ताम्र उत्पाद और धुलमा ।
स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए पहली बार उत्तराखंड में 17 से 21 नवंबर तक भौगोलिक संकेतांक (जीआई टैग) महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य के 18 नए स्थानीय उत्पादों को जीआई टैग मिलेगा । जिसमें मुख्य उत्पाद हैं - मंडुवा, झंगोरा, गहत लाल चावल आदि।
Answer - (d)
(4) हाल ही में एथलेटिक्स खिलाड़ी मानसी नेगी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) अर्जुन पुरस्कार
(b) देवभूमि खेल रत्न पुरस्कार
(c) तीलू रौतेली पुरस्कार
(d) उत्तराखंड गौरव पुरस्कार
व्याख्या - खेल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए एथलीट मानसी नेगी को तीलू रौतेली पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार महिलाओं को सामाजिक और साहसिक क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड की 13 महिलाओं को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। जिसमें टिहरी की चार तथा रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी की एक-एक महिला शामिल थी।
Answer - (c)
(5) कुमाऊनी साहित्य और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली डॉक्युमेंट्री "अंगवाल" के निर्देशक कौन है। जिसका हाल ही में लंदन के ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट के प्रेक्षागृह ग्रह में प्रीमियर हुआ।
(a) प्रसून जोशी
(b) ललित मोहन जोशी
(c) श्याम बेनेगल
(d) गिरीश कासरलल्ली
व्याख्या - ब्रिटेन में उत्तराखंड निवासी फिल्म का ललित मोहन जोशी की डॉक्यूमेंट्री 'अंगवाल' की धूम मची। हाल ही में लंदन के ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टीट्यूट के प्रेक्षागृह ग्रह में अंगवाल का प्रीमियर हुआ और फिल्म की अत्यधिक प्रशंसा हुई। इस फिल्म में कुमाऊनी साहित्य और संस्कृति के विभिन्न आयामों को दर्शाया गया है साथ ही रोजगार की तलाश में पहाड़ से पलायन के दर्द और पर्यटन कारोबारी की झलक प्रदर्शित की गई है।
Answer - (b)
(6) हाल ही में उत्तराखंड संस्कृति निदेशालय ने किसे राजकीय मेल घोषित किया है ?
(a) हिलजात्रा महोत्सव
(b) अंडुरी महोत्सव
(c) गोल्ज्यू महोत्सव
(d) छलिया महोत्सव
व्याख्या - उत्तराखंड राज्य सरकार ने गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेल घोषित किया है। यदि किसी मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है अतः इस वर्ष संस्कृति निदेशालय की ओर गोल्ज्यू महोत्सव के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Answer - (c)
(7) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. गढ़वाली-हिन्दी फिल्म "एक था गांव" की निर्देशक सृष्टि लखेड़ा हैं।
2. इस फिल्म को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की बेस्ट नॉन फीचर शार्ट फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
व्याख्या :- उत्तराखंड की दो फिल्मों को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
फिल्म - एक था गांव (सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म 2023)
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में "एक था गांव" को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह फिल्म गढवाली हिंदी में बनी हुई है। तथा गांव के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देश व निर्माता सृष्टि लखेड़ा है जो मूल रूप से टिहरी के कीर्ति नगर ब्लॉक के सेमला गांव में रहने वाली है।
फिल्म - "पाताल ती"
नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्ट फिल्म "पाताल ती" के लिए बिट्टू रावत को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर चुना गया।
यह फिल्म उत्तराखंड की जनजाति भोटिया बोली में बनी हुई है।
Answer - (c)
(8) 26वीं नेशनल ई गवर्नेंस कांन्फ्रेंस में उत्तराखंड की किस संस्था को सिल्वर अवार्ड किसे दिया गया?
(a) भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान
(b) साइबर ट्रेनिंग सेंटर
(c) सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी
(d) प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान
व्याख्या - 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में 26वीं नेशनल ई गवर्नेंस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (देहरादून) द्वारा संचालित अपुणी सरकार पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल से नवाजा गया। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) को नेशनल ई गवर्नेंस अवार्ड प्रदान किया। ITDA के निर्देशक नितिन खंडेलवाल हैं। इसके अलावा पंचायत राज मंत्रालय की SVAMITVA योजना ने नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लिए ई गवर्नेंस 2023 (स्वर्ण) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
Answer - (c)
(9) मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरुआत हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा की गई ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
व्याख्या - उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना का प्रारंभ किया है। इस योजना का लाभ राज्य की ऐसी महिलाओं को मिलेगा जो अलग-अलग प्रकार की चीजों का उत्पादन करने का काम करती है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड गवर्नमेंट के द्वारा राज्य में काम करने वाली तमाम महिला ग्रुप के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को बड़े पैमाने पर मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा जहां पर जाकर महिलाएं आसानी से अपना उत्पाद बेंच सकेंगी।
Answer - (c)
(10) नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक में उत्तराखंड का कौन सा स्थान है
(a) 11वां
(b) 15वां
(c) 14वां
(d) 9वां
व्याख्या - बहुआयामी गरीबी सूचकांक हेतु को स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर की कसौटी पर जांचा जाता है ।
- स्वास्थ्य में तीन संकेतकों - पोषण, बाल युवा मृत्यु और मातृत्व स्वास्थ्य
- शिक्षा में दो संकेतकों - स्कूल के वर्ष और स्कूलों में उपस्थित सम्मिलित किए गये
- जीवन स्तर में सात मूलभूत सुविधाओं - कुकिंग ईंधन, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, आवास, संपत्ति धारण व बैंक खाता तक पहुंच को लिया गया है।
उपरोक्त संकेतकों के आधार पर बहुआयामी गरीबी के मामले में उत्तराखंड का देश में 15वां स्थान है। बता दे कि उत्तराखंड में संकल्प लिया है कि वर्ष 2030 तक गरीबी के सभी आयामों को समाप्त करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाए। समृद्धि प्राप्त कर न्याय पूर्ण और सुरक्षित व्यवस्था बनाई जाए।
Answer - (b)
(11) शतरंज विश्व कप 2023 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
(a) मैग्नस कार्लसन
(b) विश्वनाथ आनंद
(c) आर. प्रागनानंदा
(d) पीटर पार्कर
व्याख्या - अज़रबैजान के बाकू शहर में आयोजित फीडे शतरंज विश्व कप 2023 का खिताब नॉर्वे की मैग्नस कार्लसन ने भारत के आर. प्रागनानंदा को पराजित कर जीता। मैगनस कार्लसन पांच बार विश्व चैंपियनशिप, चार बार रैपिड विश्व चैंपियनशिप और छह बार विश्व फीडे चैंपियनशिप है। वह 2011 से शतरंज के विश्व नंबर वन खिलाड़ी है। जबकि आर. प्राग्गनानंद भारत के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं । प्रग्गानानंद ने वर्ष 2017 में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया और ग्रैंड मास्टर का टाइटल हासिल किया।
Answer - (a)
(12) ब्रिक्स ने हाल ही में कितने नये देशों को ब्रिक्स में शामिल होने की घोषणा है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
व्याख्या - ब्रिक्स देश के समूह ने 6 नए देश को समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इन नए देशों में अर्जेंटीना, मिश्र, इथीयोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है । इस बार 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को मिली है। नई सदस्यता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। ब्रिक्स में वर्तमान में भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, चीन और रूस शामिल है।
Answer - (c)
(13) राष्ट्रीय हरित अधिकरण का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति सूर्यकांत
(b) न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव
(d) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता
व्याख्या - कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव को न्यायमूर्ति एके गोयल की जगह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मामलों के त्वरित और प्रभावी निर्णय के लिए हरित न्यायाधिकरण का गठन किया गया है इसका गठन वर्ष 2010 में किया गया था जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
Answer - (c)
(14) किस टीम ने डूरंड कप 2023 की ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया ?
(a) मोहन बागान सुपर जाइंट
(b) ईस्ट बंगाल एफसी
(c) मोहम्मडन एससी
(d) चेन्नईयिन एफसी
व्याख्या - मोहन बागान सुपर जाइंट में 3 सितंबर 2023 को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर डूरंड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। 3 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक असम एवं पश्चिम बंगाल के कुछ शहरों में डूरंड कप 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Answer - (a)
(15) आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 12 मार्च 2021
(b) 15 अगस्त 2021
(c) 12 मार्च 2022
(d) 15 अगस्त 2022
व्याख्या :- आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती आश्रम में हुई थी। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का समापन हुआ और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने का साकार करने के लिए नए उत्साह के साथ अमृत काल में प्रवेश करेगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लगभग 1800 लोगों को जीवन साथी के साथ आमंत्रित किया गया था।
Answer :- (a)
(16) G-20 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
(a) मुम्बई
(b) गोवा
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
व्याख्या :- G-20 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 अगस्त से नई दिल्ली में प्रारंभ किया गया है। इस फेस्टिवल की शुरुआत सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली से की गई। इस महोत्सव का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और विदेश मंत्रालय के जी-20 सचिवालय द्वारा किया जा रहा है । इसका उद्घाटन अभिनेता विक्टर बनर्जी और भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया। यह फिल्म फेस्टिवल 2 सितंबर को चलेगा।
Answer :- (d)
(17) मेरी माटी मेरा देश अभियान 2023 कब शुरू किया गया?
(a) 8 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c) 10 अगस्त
(d) 13 अगस्त
व्याख्या :- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में 9 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया गया। इस अभियान की शुरुआत वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है।
Answer :- (b)
(18) इसरो द्वारा लांच किए गए चंद्रयान -3 मिशन की परियोजना निदेशक कौन है ?
(a) एस. सोमनाथ
(b) के. सिवान
(c) पी. वीरमुथुवेल
(d) एन वलारमथी
व्याख्या - चंद्रयान तीन मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरमुथुवेल है उन्होंने साल 2019 में चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पद संभाला था इससे पहले वह इसरो के स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर कम कर चुके हैं वीरमुथुवेल ने इससे पहले चंद्रयान -2 मिशन में भी अहम भूमिका निभाई थी । वह विल्लुपुरम तमिलनाडु के रहने वाले हैं और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से पढ़ाई की है
Answer - (c)
(19) भारत के चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय आइकन के रूप में किस क्रिकेटर को चुना गया है ?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) राहुल द्रविड़
(d) गौतम गंभीर
व्याख्या - 22 अगस्त 2023 को भारतीय चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनने का फैसला किया है। भारतीय चुनाव आयोग का मानना है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक हैं जिस कारण आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने एवं भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे।
Answer - (b)
(20) दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता ?
(a) गंगूबाई काठियावाड़
(b) द कश्मीर फाइल
(c) रॉकेट्री - द नांबी इफेक्ट
(d) आरआरआर
व्याख्या - हाल ही में राजधानी दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसमें 2021 की फिल्मों को विभिन्न श्रेणियां में पुरस्कार दिए गए। आर. माधवन की फिल्म रॉकेट्री को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया। तथा विक्की कौशल की "सरदार ऊधम सिंह" को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार दिया गया। जबकि एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म घोषित किया गया।
- सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म - रॉकेट्री - द नांबी इफेक्ट (आर. माधवन)
- सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म - आरआरआर (एस.एस. राजामौली)
- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म - सरदार ऊधम सिंह (शूजीत सरकार)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - अल्लू अर्जुन ( फिल्म : पुष्पा)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - आलिया भट्ट ( फिल्म: गंगूबाई काठियावाड़) कृति सेनन (फिल्म : मिमी)
- सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म - एक था गांव (सृष्टि लखेड़ा : उत्तराखंड)
- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता - पंकज त्रिपाठी (फिल्म: मिमी)
- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री - पल्लवी जोशी (फिल्म: द कश्मीर फाइल)
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - निखिल महाजन (गोदावरी - मराठी फिल्म)
Answer - (c)
(21) नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियन 2023 में कितने मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।
(a) 86.76 मीटर
(b) 87.66 मीटर
(c) 88.77 मीटर
(d) 89.15 मीटर
व्याख्या - भारत में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 को 1 स्वर्ण के साथ समाप्त किया और पदक तालिका में संयुक्त 18वें स्थान पर रहा। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 19वां संस्करण बुडापेस्ट 23 को 19 से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया था। इसमें नीरज चोपड़ा ने विश्व चैंपियन 2023 में 88.17 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला स्थान अमेरिकी खिलाड़ियों का रहा तथा दूसरा कनाडा एवं तीसरे स्थान पर स्पेन था ।
Answer - (c)
(22) किस राज्य सरकार ने 25 अगस्त 2023 को 4 नए जिले और 81 उप जिलों के गठन की मंजूरी दी है
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
व्याख्या - असम राज्य की सरकार ने 25 अगस्त 2023 को 4 नए जिले और 81 जिलों को गठन की मंजूरी दी है। नए जिले के रूप में होजाई, विश्वनाथ, तामुलपुर और बजाली को मान्यता दी गई है।
Answer - (b)
(23) 43वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
(a) कलकत्ता
(b) टोक्यो
(c) जकार्ता
(d) मनीला
व्याख्या - 45वां आसियान शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 5 सितंबर से 7 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया। आसियान (ASEAN) का पूरा नाम दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रीय संघ है। इसकी स्थापना 8 अगस्त 1967 को बैंकॉक के थाईलैंड में हुई थी। यह दक्षिण पूर्व एशिया के 10 देश का समूह है। भारत इस समूह का सदस्य नहीं है।
Answer - (c)
(24) किसे लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ?
(a) पीएम नरेंद्र मोदी
(b) डॉ मनमोहन सिंह
(c) राजीव कुमार
(d) योगी आदित्यनाथ
व्याख्या - 1 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी इस प्रकार से सम्मानित होने वाले 41वें में व्यक्ति बने। पीएम मोदी को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने शरद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार का गठन किया गया था। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम करते हैं और जिनके योगदान को केवल उल्लेखनीय और असाधारण के रूप में देखा जा सकता है।
Answer - (a)
(25) फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया सोसाइटी (FTII) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
(a) प्रसून जोशी
(b) विजय कुमार
(c) आर. माधवन को
(d) अजय देवगन
व्याख्या - सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अभिनेता आर. माधवन को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया सोसाइटी का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पूर्व इस पद पर निर्देशक शेखर कपूर थे जिनका कार्यकाल 3 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी इसे पहले फिल्म इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के नाम से जाना जाता था। इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है।
Answer - (c)
(26) किसे रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
(a) उमेश रेवनकर
(b) जया वर्मा सिन्हा
(c) बी. नीरज प्रभाकर
(d) पीआर शेषाद्रि
व्याख्या - जय वर्मा सिंह को रेलवे की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के लिए चुना गया है। जय 1988 बैच की भारतीय रेलवे यातायात की सेवा की अधिकारी है वह दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दे चुकी है। जय सिन्हा वर्मा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार लाहोटी का स्थान लेंगी। जिनका कार्यकाल 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो चुका है।
Answer - (b)
(27) NGT ने BRO को किस राज्य में 1 महीने के भीतर कम से कम 10,000 पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं
(a) चंडीगढ़
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या - NGT एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया है कि राज्य के चमोली जिले में रणनीतिक और परीस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में सिमली से ग्वालदम तक सड़क बनाते समय पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। जिस कारण एनजीटी (NGT) ने सीमा सड़क संगठन को उत्तराखंड में एक सड़क के निर्माण के दौरान पेड़ काटने की ऐवज में पौधारोपण के तहत एक महीने में कम से कम 10 हजार पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं।
Answer - (b)
(28) भारत के किस व्यक्ति को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की गई है ?
(a) रविश कुमार
(b) कोरवी रक्षंद
(c) डॉ. आर रवि कन्नन
(d) उर्जित पटेल
व्याख्या - भारत के डॉ आर. रवि कन्नन को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की गई है । डॉ कन्नन असम के सिलचर स्थित कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के निदेशक है। इन्हें असम में कैंसर उपचार में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है। इससे पूर्व स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए इन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। इनके अलावा यह पुरस्कार अन्य तीन व्यक्तियों को दिया गया है - कोरवी रक्षंद (बांग्लादेश), यूजेनियो लेमोस (तिमोर-लेस्ते) और मिरियम कोरोनेल-फेरर (फिलीपींस)।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना 1958 में की गई थी। इसका नाम फिलिपींस के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर रखा गया। यह एशिया का एक प्रमुख और सर्वोच्च सम्मान है इसे एशिया का नोबेल भी कहा जाता है।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति चंडी प्रसाद भट्ट हैं। जिन्हें यह पुरस्कार सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु 1982 में दिया गया। तथा प्रथम भारतीय व्यक्ति विनोबा भावे हैं । जबकि इससे पूर्व 2019 में रविश कुमार को दिया गया था।
Answer - (c)
(29) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 से हुई।
कथन (R) : यह योजना वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
व्याख्या :- प्रधानमंत्री जनधन योजना वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है । इसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 की थी तथा इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 में हुई। 9 अगस्त 2023 तक जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ से ज्यादा हो गई । बैंकों की जानकारी के अनुसार खातों में से 56 फ़ीसदी खाते महिलाओं के है। कुल 67 फ़ीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में खोले गए हैं तथा इन खातों में जमा राशि 2.023 लाख करोड रुपए से अधिक है।
Answer - (a)
(30) हाल ही में किन्हें ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान "ग्रेड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया गया है?
(a) एस. जयशंकर
(b) निर्मला सीतारमण
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(d) गवर्नर शक्तिकांत दास
व्याख्या - हाल ही में पीएम मोदी को ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान "ग्रेड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया।
Answer - (c)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.